• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

पद्मावती के विरोध की आड़ में कत्ल, भयानक शुरूआत हो चुकी है

    • कमलेश सिंह
    • Updated: 24 नवम्बर, 2017 04:58 PM
  • 24 नवम्बर, 2017 04:58 PM
offline
नाहरगढ़ किले में मिली लाश आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है. पद्मावती के नाम पर सिर्फ भ्रम फैलाया गया था जिसकी तस्वीर अब साफ हो चुकी है. इस साजिश को अब क्‍या कहेंगे ?

जयपुर के नाहरगढ़ किले में 40 साल के चेतन कुमार सैनी की लाश टंगी हुई मिली. शुरुआत में इसे सुसाइड यानी आत्महत्या का मामला माना जा रहा था. लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है कि ये आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है. शुरुआती रिपोर्टों में इस घटना को राज्य में चल रहे पद्मावती विरोध के साथ जोड़ दिया गया था. इस बात की संभावना इसलिए भी थी जताई गई थी क्योंकि घटनास्थल के आस-पास के पत्थरों पर कोयले से पद्मावती लिखा हुआ था. और फिल्म का विरोध करने वाले ऐसा कर सकते हैं इसमें किसी को कोई शक नहीं.

लेकिन जांच के बाद मामला कुछ और ही दिख रहा है. पत्थरों पर लिखे वो मैसेज पद्मावती के फिल्मकारों के लिए नहीं बल्कि पद्मावती का विरोध करने वालों के लिए था. एक पत्थर पर लिखा था- "हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते पद्मावती." ये मैसेज पद्मावती फिल्म के विरोध में था क्योंकि इसमें राजपूतों के पौराणिक कहानियों की चहेती पद्मावती का नाम लिया गया था.

पत्थरों पर लिखे संदेश

मीडिया ने भी इसी पत्थर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. लेकिन वहां पर 10 से ज्यादा जगहों पर इसी तरह के मैसेज लिखे हुए...

जयपुर के नाहरगढ़ किले में 40 साल के चेतन कुमार सैनी की लाश टंगी हुई मिली. शुरुआत में इसे सुसाइड यानी आत्महत्या का मामला माना जा रहा था. लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है कि ये आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है. शुरुआती रिपोर्टों में इस घटना को राज्य में चल रहे पद्मावती विरोध के साथ जोड़ दिया गया था. इस बात की संभावना इसलिए भी थी जताई गई थी क्योंकि घटनास्थल के आस-पास के पत्थरों पर कोयले से पद्मावती लिखा हुआ था. और फिल्म का विरोध करने वाले ऐसा कर सकते हैं इसमें किसी को कोई शक नहीं.

लेकिन जांच के बाद मामला कुछ और ही दिख रहा है. पत्थरों पर लिखे वो मैसेज पद्मावती के फिल्मकारों के लिए नहीं बल्कि पद्मावती का विरोध करने वालों के लिए था. एक पत्थर पर लिखा था- "हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते पद्मावती." ये मैसेज पद्मावती फिल्म के विरोध में था क्योंकि इसमें राजपूतों के पौराणिक कहानियों की चहेती पद्मावती का नाम लिया गया था.

पत्थरों पर लिखे संदेश

मीडिया ने भी इसी पत्थर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. लेकिन वहां पर 10 से ज्यादा जगहों पर इसी तरह के मैसेज लिखे हुए थे. देखिए उनमें से कुछ पत्थरों पर क्या लिखा हुआ था:

पद्मावती का विरोध करने वालों, हम किले से सिर्फ पुतले नहीं लटकाते

ये पद्मावती के विरोध में पुतले जलाने वालों पर ताना मारा गया था. इसमें सबसे पहला नाम करणी सेना का ही है.

दो और जगहों पर चेतन तांत्रिक का नाम लिखा है. एक जगह, तांत्रिक. और दूसरी जगह, चेतन तांत्रिक मारा गया.

घटना को सांप्रदायिक एंगल देने की भी कोशश की गई

चेतन तांत्रिक मारा गया. इस मैसेज से साफ है कि चेतन तांत्रिक को मारने वाले इस घटना को आत्महत्या के रूप में पेश होने नहीं देना चाहते थे.

लेकिन पिक्चर अभी बाकी है. एक अन्य मैसेज में मामले को सांप्रदायिक रंग देने का भी भरपूर प्रयास किया गया है. इसलिए ही इस मैसेज को ऐसे लिखा गया है जैसे उसे पढ़कर लगे कि किसी मुसलमान ने लिखा हो.

इसकी बानगी देखिए-

हर काफिर का ये हाल होगा.

जो काफिर को मारेगा, अल्लाह को प्यारा होगा.

ऐसे कम-से-कम तीन स्लोगन हैं जिसमें काफिर शब्द का प्रयोग किया गया है. और दो में अल्लाह का उल्लेख है.

 

आखिर ये साजिश कौन कर रहा है ? इसका मकसद क्‍या है ? देश अभी जिस तनावपूर्ण बहस से जूझ रहा है, उसमें ये खुराफात आखिर किस मंसूबे से की गई है ?

ये भी पढ़ें-

आम आदमी से विलेन, और विलेन से बेचारा बनने तक का सफर

पंजाब में हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं की हत्याएं बड़ी साजिश का संकेत

लेखनी! अब वो बस आत्महत्या करना चाहती है...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲