• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

भतीजे अखिलेश को बुआ मायावती की नायाब ईदी, बशर्ते वो स्‍वीकार कर लें

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 05 जून, 2019 04:41 PM
  • 05 जून, 2019 04:41 PM
offline
बसपा सुप्रीमाे मायावती ने सपा-बसपा गठबंधन को तोड़कर अखिलेश यादव को और कमजोर कर दिया है. लेकिन, इसके बावजूद मायावती ने जाते-जाते अखिलेश को कुछ ऐसे सबक दिए हैं, जिनका फायदा उठाकर वे राजनीति में अपनी वापसी कर सकते हैं.

सचमुच, ये ईदी नायाब और बेशक़ीमती है. मुंह बोली बुआ मायावती ने अपने भतीजे अखिलेश यादव को सही वक्त और मौक़े पर एक बड़े सबक़ की ईदी दी है. दूसरों से जुड़ने से पहले अपनों से ना टूटने की नसीहत दी है. खुद का परिवार तोड़कर दूसरे के परिवार से जुड़ने के नुकसान से वाक़िफ किया है. अपने खून के रिश्तों से, जड़ों से और शाखाओं से जुड़े रहने का अप्रत्यक्ष ज्ञान बेशकीमती ईदी है.

जो अपने परिवार के रिश्तों को धैर्य, संयम और समझौते की क़ूबत से बचा लेगा वो ही नये रिश्ते बनाने के काबिल है.

अखिलेश यादव कमजोर पड़ गये हैं. जनाधार में भी, सीटों में भी और पिता-चाचा के सपोर्ट में भी. स्वार्थ के पहियों से चलने वाली सियासत कमजोर से दूरी बना ले तो ताज्जुब की बात नहीं. ऐसे में बसपा कमजोर सपा से गठबंधन के रिश्ते का बोझ क्यों ढोयेगी ! भतीजे अखिलेश से अलग होने के लिए मुंहबोली बुआ मायावती ने सही समय चुना.

हार की जिम्मेदारी सपा के सिर रखकर मायावती ने अखिलेश से किनारा कर लिया है

इम्तिहान में पास होने के लिए त्याग और संयम में विजय प्राप्त करने के जश्न को ही ईद कहते है.

ईद से पहले रमजान के रोज़े संयम, त्याग और धैर्य सिखाते हैं. सियासत मे भी ये खूबियां जरूरी हैं. अखिलेश यादव में धैर्य और सयम होता...समझौते का माद्दा होता तो उनके चाचा और पिता उनकी ताकत होते. वो पूरी तरह से साथ होते तो शायद सपा का बेस वोट बैंक नहीं खिसकता.

राजनीतिक रिश्ता तोड़कर बसपा सुप्रीमो बुआ मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सियासी दूरी बनाकर ईदी रूपी बड़ी सीख दी है.

अखिलेश यादव अपनी बुआ की इस अप्रत्यक्ष नसीहत का पालन कर लें तो शायद सबकुछ ठीक हो जाए. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव और पिता मुलायम सिंह यादव से खून का रिश्ता ही नहीं बलेकि ये लोग उनके राजनीतिक...

सचमुच, ये ईदी नायाब और बेशक़ीमती है. मुंह बोली बुआ मायावती ने अपने भतीजे अखिलेश यादव को सही वक्त और मौक़े पर एक बड़े सबक़ की ईदी दी है. दूसरों से जुड़ने से पहले अपनों से ना टूटने की नसीहत दी है. खुद का परिवार तोड़कर दूसरे के परिवार से जुड़ने के नुकसान से वाक़िफ किया है. अपने खून के रिश्तों से, जड़ों से और शाखाओं से जुड़े रहने का अप्रत्यक्ष ज्ञान बेशकीमती ईदी है.

जो अपने परिवार के रिश्तों को धैर्य, संयम और समझौते की क़ूबत से बचा लेगा वो ही नये रिश्ते बनाने के काबिल है.

अखिलेश यादव कमजोर पड़ गये हैं. जनाधार में भी, सीटों में भी और पिता-चाचा के सपोर्ट में भी. स्वार्थ के पहियों से चलने वाली सियासत कमजोर से दूरी बना ले तो ताज्जुब की बात नहीं. ऐसे में बसपा कमजोर सपा से गठबंधन के रिश्ते का बोझ क्यों ढोयेगी ! भतीजे अखिलेश से अलग होने के लिए मुंहबोली बुआ मायावती ने सही समय चुना.

हार की जिम्मेदारी सपा के सिर रखकर मायावती ने अखिलेश से किनारा कर लिया है

इम्तिहान में पास होने के लिए त्याग और संयम में विजय प्राप्त करने के जश्न को ही ईद कहते है.

ईद से पहले रमजान के रोज़े संयम, त्याग और धैर्य सिखाते हैं. सियासत मे भी ये खूबियां जरूरी हैं. अखिलेश यादव में धैर्य और सयम होता...समझौते का माद्दा होता तो उनके चाचा और पिता उनकी ताकत होते. वो पूरी तरह से साथ होते तो शायद सपा का बेस वोट बैंक नहीं खिसकता.

राजनीतिक रिश्ता तोड़कर बसपा सुप्रीमो बुआ मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सियासी दूरी बनाकर ईदी रूपी बड़ी सीख दी है.

अखिलेश यादव अपनी बुआ की इस अप्रत्यक्ष नसीहत का पालन कर लें तो शायद सबकुछ ठीक हो जाए. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव और पिता मुलायम सिंह यादव से खून का रिश्ता ही नहीं बलेकि ये लोग उनके राजनीतिक गुरु भी हैं. पिता की गुजारिश मानकर चाचा की घर वापसी करवाकर अखिलेश यादव उनको सम्मान देकर टूटे रिश्तों को जोड़ सकते हैं. पार्टी का बिखरा जनाधार समेट सकते हैं.

मुलायमवादी और शिवपालवादी एकबार फिर समाजवादियों को एक छतरी के नीचे आकर समाजवादी पार्टी को मजबूत कर सकते हैं.

ईद की चांद रात वाले दिन सपा से किनारा करने वाले बसपा के तल्ख़ फैसले को अखिलेश यादव बुआ मायावती की ईदी समझें. ये कड़वी ईदी अपनों से जुड़ने की मिठास का सबब बन सकती है. और फिर सख्त वख्त वाले रोजों का दौर खत्म करके खुशियों के द्वार पर सफलताएं दस्तक दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

मायावती की मानें तो यादव वोटरों ने करवा दिया सपा-बसपा का ब्रेकअप!

मिशन नया भारत: नरेंद्र मोदी सरकार में सबसे अहम जिम्‍मेदारी अमित शाह को ही!

मोदी कैबिनेट के गठन में आगामी विधानसभा चुनावों का गणित दिखाई दे रहा है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲