• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

Lockdown 4.0 में बस अनुशासनहीनता ही लॉक रहेगी!

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 16 मई, 2020 01:12 PM
  • 16 मई, 2020 01:12 PM
offline
राष्ट्र के नाम दिए अपने सम्बोधन में पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस बात पर बल दिया कि लॉक डाउन 4 (Lockdown 4.0) नए रंग में रहेगा यानी इसमें जनता को तमाम तरह की छूट मिलेगी बस उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का प्रयोग करना होगा और साथ ही मास्क का इस्तेमाल भी.

कोरोना (Coronavirus) से लड़ाई लम्बी चलेगी. जान और माल के खतरों से बचने के लिए कोई भी देश एक-दो महीनें से ज्यादा घरों में कैद नहीं रह सकता. सबको वायरस से तो बचना ही है, भुखमरी (Hunger) से भी बचना है. आर्थिक पहिये को इतने दिन नहीं रोका जा सकता कि वो जाम हो जाये. हांलाकि अभी ना भारत के स्तर पर और न वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से कोविड 19 पर काबू नहीं पाया गया है. लेकिन जिन्दगी को पटरी पर लाना भी जरुरी है. इसलिए अन्य देशों की तरह भारत भी लॉकडाउन (Lockdown 4.0) की बंदिशों को बेहद हलका करके जिन्दगी और आम दिनचर्या को धीरे-धीरे पटरी पर लाना चाह रहा है. लॉकडाउन फोर भी लागू होना है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये स्पष्ट कर दिया है. लेकिन ये नाममात्र का लॉकडाउन होगा और अनुशासनहीता को जरुर लॉक रखेगा. सरकारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवायेगा. सोशल डिसटेंसिंग को लागू रखेगा. मौत हो, शादी हो धार्मिक, राजनीति या सामाजिक कार्यक्रम हो, कहीं भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं मिलेगी.

तीसरे लॉकडाउन को आखिरी समझये. चौथा लॉकडाउन आपको मात्र अनुशासन और एहतियातों से बांधे रखेगा. अपके आनुशासन की डोर प्रशासन के हाथ मे रहे, अनुशासनहीनता कर कोई सोशल डिसटेंसिंग नहीं तोड़े, इस अहम बातों के लिए किसी हद तक सामान्य जन-जीवन को लॉकडाउन चार का नाम दिया गया है. हांलाकि पूरी तरह से सामान्य दिनचर्या अभी भी इसलिए नजर नहीं आयेगी क्योंकि तमाम पाबंदिया अभी भी लागू रहेंगी.

लॉक डाउन 4 में जनता को यात्रा जैसी कई छूट दी जाएंगी मगर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा

शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक आयोजनों की बहाली के लिए अभी भी कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं तैयार की गई है. कुछ एहतियातों और पाबंदियों के साथ पब्लिक मॉल और सैलून इत्यादि भी लॉकडाउन फोर में बहाल हो...

कोरोना (Coronavirus) से लड़ाई लम्बी चलेगी. जान और माल के खतरों से बचने के लिए कोई भी देश एक-दो महीनें से ज्यादा घरों में कैद नहीं रह सकता. सबको वायरस से तो बचना ही है, भुखमरी (Hunger) से भी बचना है. आर्थिक पहिये को इतने दिन नहीं रोका जा सकता कि वो जाम हो जाये. हांलाकि अभी ना भारत के स्तर पर और न वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से कोविड 19 पर काबू नहीं पाया गया है. लेकिन जिन्दगी को पटरी पर लाना भी जरुरी है. इसलिए अन्य देशों की तरह भारत भी लॉकडाउन (Lockdown 4.0) की बंदिशों को बेहद हलका करके जिन्दगी और आम दिनचर्या को धीरे-धीरे पटरी पर लाना चाह रहा है. लॉकडाउन फोर भी लागू होना है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये स्पष्ट कर दिया है. लेकिन ये नाममात्र का लॉकडाउन होगा और अनुशासनहीता को जरुर लॉक रखेगा. सरकारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवायेगा. सोशल डिसटेंसिंग को लागू रखेगा. मौत हो, शादी हो धार्मिक, राजनीति या सामाजिक कार्यक्रम हो, कहीं भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं मिलेगी.

तीसरे लॉकडाउन को आखिरी समझये. चौथा लॉकडाउन आपको मात्र अनुशासन और एहतियातों से बांधे रखेगा. अपके आनुशासन की डोर प्रशासन के हाथ मे रहे, अनुशासनहीनता कर कोई सोशल डिसटेंसिंग नहीं तोड़े, इस अहम बातों के लिए किसी हद तक सामान्य जन-जीवन को लॉकडाउन चार का नाम दिया गया है. हांलाकि पूरी तरह से सामान्य दिनचर्या अभी भी इसलिए नजर नहीं आयेगी क्योंकि तमाम पाबंदिया अभी भी लागू रहेंगी.

लॉक डाउन 4 में जनता को यात्रा जैसी कई छूट दी जाएंगी मगर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा

शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक आयोजनों की बहाली के लिए अभी भी कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं तैयार की गई है. कुछ एहतियातों और पाबंदियों के साथ पब्लिक मॉल और सैलून इत्यादि भी लॉकडाउन फोर में बहाल हो सकते हैं.मोबाइल, पंखे, कूलर, एसी, नजर के चश्में इत्यादि जैसी तमाम जरुरत के सामान की दुकानों और निर्माण इत्यदि को शुरु करने की इजाजत मिलने की पूरी संभावना है.

सरकारी कार्यालय खुल ही चुके है. प्राइविट सेक्टर के कार्यालयों को खोलने की छूट तीसरे लॉकडाउन में मिल ही चुकी थी. फैक्ट्रियों और कल कारखानों को शुरु करना और मजदूरों की काम पर वापसी की रणनीति बड़ी चुनौती बन रही है. वक्त के साथ लॉकडाउन की सख्तियां कम करने का मुख्य उद्देश्य ये है कि अर्थव्यवस्था का पहिया जाम ना हो, धीरे-धीरे पुनः चले.

कोविड 19 महामारी है. ये बड़ी समस्या है. जान और माल का दुश्मन कोरोना वायरस भूख से भी मार सकता है. बीमारी से बचने के उपाय के साथ सरकारों ने अब भूख से बचने के उपायों पर काम शुरु कर दिया है. हांलाकि चुनौतियां बहुत हैं. एक तरफ कुआं है और एक तरफ खाई. वायरस से जिन्दगी बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी है और भुखमरी से बचने के लिए लॉकडाउन को खत्म करना जरूरी है. इसलिए सरकार ने कुएं और खाई के बीच बचाव का रास्ता खोजा है.

एकदम से लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा से भगदड़ सा हानिकारक माहौल पैदा ना हो इसलिए लॉकडाउन अपने शाब्दिक अर्थ से अलग होगा. इसका असर संपूर्ण बंदी के रूप में नहीं बल्कि अनुशासनहीता को ये बंधक बनाये रहेगा. सामान्य दिनचर्या और काम काज सरकारी गाइड लाइन खासकर सोशल डिसटेंसिंग के अनुशासन से जुड़ी रहेगी. ख़ैर माना ये जा रहा है कि 17 मई के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बजाय घटने लगे और आहिस्ता आहिस्ता सब कुछ ठीक होने लगे तो लॉकडाउन 4 लास्ट एक्जाम 4u साबित होगा.

ये भी पढ़ें -

PM Modi का 'आत्मनिर्भता अभियान' बेरोजगारी बर्दाश्त करने का नया बहाना तो नहीं?

मौत की आहट में ज़िंदगी खोजेगी मोदी-योगी की जोड़ी

Lockdown में सरकार ने ट्रेन तो चला दी है मगर मुसीबत बाहें फैलाए सामने खड़ी है

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲