• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

Vikas Dubey ने वही किया जो माफिया का प्रमोशन पाने के लिए एक गुंडा करता है

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 09 जुलाई, 2020 06:33 PM
  • 09 जुलाई, 2020 06:33 PM
offline
Vikas Dubey arrested in Ujjain: कानपुर में जो हरकत विकास दुबे ने यूपी पुलिस (UP Police) के साथ की और जैसे इस वारदात में 8 पुलिस वाले शहीद हुए साफ़ है कि ये जो कुछ भी हुआ एक राजनितिक संरक्षण के तहत हुआ और विकास दुबे का इरादा माफिया सरगना बनने का था.

कानून और सरकार सब पवेलियन मे होंगे. मैदान में बस दो टीमें होंगी, गुंडे और पुलिस. बहुत हो चुका. अब यहां मामला जज्बाती हो चुका है. पेशे की अस्मिता का सवाल है इसलिए अब किसी के हुक्म और मार्गदर्शन की कोई जरुरत नहीं. पुलिस अब उन गुंडों से चुन-चुन कर हिसाब लेगी जिन गुंडों के रहनुमा सियातदां हैं. जैसा की पूर्वांचल के माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के साथ हुआ था. शुक्ला और उसके पूरे गैंग का पुलिस ने सफाया कर दिया था. पुलिस को मार कर बच निकलना गुंडों की गुंडई का प्रमोशन समझा जाता है. ऐसे दुस्साहस के बाद गुंडा, गुंडा नहीं कहलाता माफिया सरगना की पदोन्नति में प्रवेश करता है. एक राज्य मंत्री को थाने में मार कर विकास दुबे (Vikas Dubey) की दबंगई का विकास हुआ था. कानून के रक्षकों के बीच में कानून तोड़ कर भी कानून की गिरफ्त से वो बच निकला. उसका दबदबा या ख़ौफ था या खाकी और खादी के बीच बेहतरीन सामंजस्य, जो भी हो उसके खिलाफ पुलिस ने भी गवाही नहीं दी. लिहाजा बुलंद हौसलों वाले इस अपराधी ने इस बार पुलिस (ttar Pradesh Police) का ही नरसंहार कर जरायम की दुनिया में टॉप रैंकिग में पंहुचने का मंसूबा तैयार कर लिया. लेकिन शायद दुबे ये भूल गया कि पुलिस के दो रूप या दो चेहरे होते हैं.

मान लीजिए पुलिस तंत्र में भ्रष्टाचारी और घर के भेदी हैं. लेकिन ये भी मानना पड़ेगा कि ईमानदार, जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और जांबाज पुलिस का भी अस्तित्व बचा है. ऐसी पुलिस के दिल में प्रतिशोध की ज्वाला जल रही है. ये ज्वाला अपराधियों की लंका में आग लगाने के मूड मे दिख रही है. पुलिस नरसंहार के चंद घंटों मे ही विकास के किलानुमा महल को ताश के पत्तों की तरह ढहा देने से यही लग रहा है कि विकास दुबे और उसके जैसे अपराधियों के विनाश का समय अब शुरू हो गया है. हफ्तेभर में विकास के पांच साथी मारे जा चुके हैं. और उज्जैन से विकास दुबे भी पकड़ा गया है.

घर खोदने से ये भी लगा कि कानून के रक्षक जांबाज़ों ने हाथ बांधने की पेचीदगी वाले कानून के वरकों को फिलहाल ताक़ पर रख दिया है. खादी की शह और संरक्षण...

कानून और सरकार सब पवेलियन मे होंगे. मैदान में बस दो टीमें होंगी, गुंडे और पुलिस. बहुत हो चुका. अब यहां मामला जज्बाती हो चुका है. पेशे की अस्मिता का सवाल है इसलिए अब किसी के हुक्म और मार्गदर्शन की कोई जरुरत नहीं. पुलिस अब उन गुंडों से चुन-चुन कर हिसाब लेगी जिन गुंडों के रहनुमा सियातदां हैं. जैसा की पूर्वांचल के माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के साथ हुआ था. शुक्ला और उसके पूरे गैंग का पुलिस ने सफाया कर दिया था. पुलिस को मार कर बच निकलना गुंडों की गुंडई का प्रमोशन समझा जाता है. ऐसे दुस्साहस के बाद गुंडा, गुंडा नहीं कहलाता माफिया सरगना की पदोन्नति में प्रवेश करता है. एक राज्य मंत्री को थाने में मार कर विकास दुबे (Vikas Dubey) की दबंगई का विकास हुआ था. कानून के रक्षकों के बीच में कानून तोड़ कर भी कानून की गिरफ्त से वो बच निकला. उसका दबदबा या ख़ौफ था या खाकी और खादी के बीच बेहतरीन सामंजस्य, जो भी हो उसके खिलाफ पुलिस ने भी गवाही नहीं दी. लिहाजा बुलंद हौसलों वाले इस अपराधी ने इस बार पुलिस (ttar Pradesh Police) का ही नरसंहार कर जरायम की दुनिया में टॉप रैंकिग में पंहुचने का मंसूबा तैयार कर लिया. लेकिन शायद दुबे ये भूल गया कि पुलिस के दो रूप या दो चेहरे होते हैं.

मान लीजिए पुलिस तंत्र में भ्रष्टाचारी और घर के भेदी हैं. लेकिन ये भी मानना पड़ेगा कि ईमानदार, जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और जांबाज पुलिस का भी अस्तित्व बचा है. ऐसी पुलिस के दिल में प्रतिशोध की ज्वाला जल रही है. ये ज्वाला अपराधियों की लंका में आग लगाने के मूड मे दिख रही है. पुलिस नरसंहार के चंद घंटों मे ही विकास के किलानुमा महल को ताश के पत्तों की तरह ढहा देने से यही लग रहा है कि विकास दुबे और उसके जैसे अपराधियों के विनाश का समय अब शुरू हो गया है. हफ्तेभर में विकास के पांच साथी मारे जा चुके हैं. और उज्जैन से विकास दुबे भी पकड़ा गया है.

घर खोदने से ये भी लगा कि कानून के रक्षक जांबाज़ों ने हाथ बांधने की पेचीदगी वाले कानून के वरकों को फिलहाल ताक़ पर रख दिया है. खादी की शह और संरक्षण में खाक़ी को हलके मे लेने वाले आतंकी किस्म के शातिर गुंडों, दाग़ी ख़ाकी और खादी का गठजोड़ रहता है. इसलिए सरकारों के दबाव में पुलिस चाह कर भी कुछ अपराधियों का कुछ बिगाड़ नहीं पाती. जिसका नतीजा कानपुर में सबने देखा. जिसके बाद पुलिस का ईमानदार चेहरा गुस्से में लाल है.

विकास दुबे ने पुलिस को चुनौती दी है और पुलिस ने भी इससे लड़ने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है

 

लगता है आरपार की लड़ाई में रुकाववट बनी कानून की पेचिदगियों की फिक्र नहीं की जायेगी. हुकुमतों-सियासतों के बिना किसी दबाव में पुलिस अब फ्री हैंड काम करेगी. अपने साथियों की शहादत का इंतेक़ाम लेने के लिए पुलिस जोश, जज़्बे, गुस्से और जुनून के साथ ईमानदार ख़ाकी की ताकत का अहसास दिला सकती है. कानपुर में आतंकी विकास दुबे और उसके गैंग ने जो दुस्साहस किया है उसका नतीजा अब पूरी गुंडा बिरादरी को भुगतना होगा.

भीड़ की घटनाओं को छोड़ दीजिए तो इतिहास गवाह है जब भी किसी बड़े से बड़े अपराधी ने भी पुलिस की हत्या की तब इसके इंतेकाम के घेरे में वो अपराधी एनकाउंटर में मारा गया बल्कि तमाम गुंडे मवालियों की शामत आ गई. पूरब के मशहूर और कुख्यात माफिया श्री प्रकाश शुक्ला ने भी पुलिस वाले की हत्या कर अपने इनकाउंटर को दावत दी थी. और यहां तो एक नहीं, दो नहीं तीन नहीं आठ पुलिस कर्मियों/पुलिस अफसरों को विकास और उसके गुर्गों ने मौत के घाट उतार दिया.

आगे की फिल्म की कहानी का प्लॉट एक्शन से भरपूर हो सकता है. क़यामत से क़यामत तक. क़यामत की शुरुआत आठ पुलिसकर्मियों की शहादत से हुई है. अंजान में असुरों का वध होगा. पूरी कहानी में कोई मामूली किरदार नहीं है. लेकिन एक को छोड़कर सभी बड़े-बड़े किरदारों का अब रोल शून्य जैसा रहेगा. कानून और सरकार मूक दर्शक की भूमिका मे होगी. भ्रष्ट सियासी नेताओं, पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ की पोल भी खुलेगी. ये सब खलनायक की भूमिका में साइड कैरेक्टर में होंगे.

ईमानदार पुलिस तब्क़े और अपराधियों में युद्ध कहानी का आधार होगा. कानून और सरकार का रोल यहां ना के बराबर होगा. कानून की रक्षक ईमानदार पुलिस ना तो कानून की पेचिदियों में कैद होंगे ना सरकार के दबाव की कठपुतलियों की तरह काम करेंगे. वो अपने घर के भेदियों यानी भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की भी लंका ढहायेगी.

जब ईमानदार पुलिस अपराध के कीड़ों पर फागिंग करेगी तो तमाम सरकारों, राजनीतिक दलों, राजनेताओं, जन प्रतिनिधियों और भ्रष्ट पुलिस के सयाह चेहरों पर जमा सफेद मोम पिघल जायेगा. सियासी संरक्षण के मजबूत कवच और मोटी खाल लाले शातिल अपराधी विकास दुबे और उसके गैंग ने पुलिस वालों को ही शहीद नहीं किया है. कानून के रखवाली करने वाले जांबाज और ईमानदार पुलिस की अस्मिता को चुनौती दी है. पुलिस के इकबाल की हत्या की है.

दुस्साहसी अपराधियों ने संदेश देने की कोशिश की है कि भष्टाचार की धारा में बह कर हमारे अधिनस्थ आ जाओ, हमसे और हमारे आक़ा राजनेताओं से बिना डरे मेरी तरफ कभी आंख उठाकर मत देखना. इस बेखौफ बदमाश ने शेर के मुंह में हाथ डाला है. इसे इसकी सजा नहीं मिली तो मान लीजिएगा कि अपराध की शहनशाहत का दौर शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें -

Kanpur Kand करने वाले Vikas Dubey ने उन्हीं को डसा जिन्होंने उसे भस्मासुर बनाया

योगी आदित्यनाथ के लिए सबक- अपराध एनकाउंटर से खत्म नहीं होता

कौन है विकास दुबे, जो यूपी के 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर बच निकला

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲