• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

राहुल गांधी के लिए बिहार के बाद कुछ दिन का रेस्ट फिर नया राज्य, नए संघर्ष, नयी पनौती!

    • सिद्धार्थ अरोड़ा सहर
    • Updated: 14 नवम्बर, 2020 10:50 AM
  • 14 नवम्बर, 2020 10:48 AM
offline
राहुल गांधी को लेकर भी एक महागठबंधन बन रहा है. तमाम विपक्षी नेता भारतीय राजनीति के इस राजकुमार से सोशल डिस्टेंसिंग रखना चाह रहे हैं. देश के सियासी मानचित्र पर नजर डाली जाए, तो पता चलेगा कि कई इलाके राहुल गांधी के लिए 'no go' जोन बन गए हैं.

बिहार चुनावों के नतीजों के बाद खबर आई है कि ममता (Mamata Banderjee) दीदी ने 'राजकुमार गांधी' को बंगाल (Bengal) में बैन करने का फैसला लिया है और बाकी कांगी समर्थकों को इलेक्शन तक बिना वीसा राज्य में घुसने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. दिल्ली विपक्ष के बीच दहशत का तीसरा नाम राहुल रखने की बात चल रही है. उधर 'गहलोत' (Ashok gehlot) वाले चाचा भी राहुल जी की तरफ हाथ जोड़ बिनती कर रहे हैं और सुर में गा रहे हैं 'न आना इस देस लाडो' और लाडो शर्म से लाल हुआ जा रहा है. 

और क्या चल रहा है का जवाब फॉग से बदलकर 'विपक्ष की रूह कंपाई चल रही है' किया जा चुका है. अखिलेस अंकल (Akhilesh yadav) ने कांगियों से आजीवन सोशल डिस्टेंसिंग रखने का फैसला किया है. राहुल जी को सामने से आता देख वो सायकल छोड़ गन्ने के खेत में इधर-उधर निकल जाते हैं. भारत की हवाओं में भय तैर रहा है. भूकंप आने की बात सच थी, राजकुमार गांधी जब गठबंधन करते हैं तब विपक्षी पार्टियों के घर भूकंप आता और कुर्सी टूट जाती है.

बिहार में राहुल गांधी के कारण तेजस्वी यादव का पूरा प्लान चौपट हो गया

डर का 'लाजवाब' माहौल है

तेजस्वी बालक मत्थे पर दायां हाथ धरे पॉटी पोज़ में बैठे बाएं हाथ से लालटेन जला रहे हैं, बुझा रहे हैं फिर जला रहे हैं पर लालटेन इतनी ज्यादा लाल और जली है कि आसानी से बुझ भी नहीं रही. 

पार्टी-पार्टी ख़ौफ़ की भभूत बट रही है

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अगले आईपीएल में मुम्बई भारतीयों की टीम में राहुल चहर से राहुल जी को रिप्लेस करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.

सूत्रों के हवाले ये भी ख़बर मिली है कि राहुल जी को क़तर ओमान जैसे 'सेफ' देशों में फिकवाने की बात हो रही है क्योंकि वहां इलेक्शन नहीं होते. दोलैंड...

बिहार चुनावों के नतीजों के बाद खबर आई है कि ममता (Mamata Banderjee) दीदी ने 'राजकुमार गांधी' को बंगाल (Bengal) में बैन करने का फैसला लिया है और बाकी कांगी समर्थकों को इलेक्शन तक बिना वीसा राज्य में घुसने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है. दिल्ली विपक्ष के बीच दहशत का तीसरा नाम राहुल रखने की बात चल रही है. उधर 'गहलोत' (Ashok gehlot) वाले चाचा भी राहुल जी की तरफ हाथ जोड़ बिनती कर रहे हैं और सुर में गा रहे हैं 'न आना इस देस लाडो' और लाडो शर्म से लाल हुआ जा रहा है. 

और क्या चल रहा है का जवाब फॉग से बदलकर 'विपक्ष की रूह कंपाई चल रही है' किया जा चुका है. अखिलेस अंकल (Akhilesh yadav) ने कांगियों से आजीवन सोशल डिस्टेंसिंग रखने का फैसला किया है. राहुल जी को सामने से आता देख वो सायकल छोड़ गन्ने के खेत में इधर-उधर निकल जाते हैं. भारत की हवाओं में भय तैर रहा है. भूकंप आने की बात सच थी, राजकुमार गांधी जब गठबंधन करते हैं तब विपक्षी पार्टियों के घर भूकंप आता और कुर्सी टूट जाती है.

बिहार में राहुल गांधी के कारण तेजस्वी यादव का पूरा प्लान चौपट हो गया

डर का 'लाजवाब' माहौल है

तेजस्वी बालक मत्थे पर दायां हाथ धरे पॉटी पोज़ में बैठे बाएं हाथ से लालटेन जला रहे हैं, बुझा रहे हैं फिर जला रहे हैं पर लालटेन इतनी ज्यादा लाल और जली है कि आसानी से बुझ भी नहीं रही. 

पार्टी-पार्टी ख़ौफ़ की भभूत बट रही है

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अगले आईपीएल में मुम्बई भारतीयों की टीम में राहुल चहर से राहुल जी को रिप्लेस करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.

सूत्रों के हवाले ये भी ख़बर मिली है कि राहुल जी को क़तर ओमान जैसे 'सेफ' देशों में फिकवाने की बात हो रही है क्योंकि वहां इलेक्शन नहीं होते. दोलैंड ट्रम्प ने भी बताया कि वो जब भारत आए थे तब ग़लती से दो बार राजकुमार गांधी से हाथ मिला बैठे, उन्होंने सेनिटाइजर पीने के बाद सीनेट से ये गुज़ारिश की है कि शुद्ध मन से दोबारा इलेक्शन कराए जाएं. अंत में हमारे सांबा-दाता से सूचना मिली है कि मोदी जी प्लान कर रहे हैं कि किसी तरह राजकुमार को चीन की दीवार के पीछे के रास्ते से छी-जिंग-पिंग-बॉल के रसोड़े में गिरवा दें, वहीं अमि-शा का सजेशन है कि पहले जेबकतरे इमरान के गले में बेताल की तरह लटकाना बेहतर है.

इसी बीच लश्कर के आतंकियों ने वॉर्निंग (हाथ जोड़कर) दी है कि 'कश्मीर की तरफ से मनहूस मारे को न भेजना, इधर हमारा 'मात्र 90 दिन में आतंकी बनाओ वर्ना पैसे वापस' वाला कोर्स चलता है. हम बता रहे हैं न भेजना, कहे देते हैं सच्ची वर्ना अपना मत्था फोड़ लेंगे और पाप चढ़ेगा तुम पे, जी हां.' मोदी-शा ये सुन निर्दयी निर्लज्जों की तरह हीहीहीही हांस रहे हैं. उधर राजकुमार का रो-रो के बुरा हाल है. उनका स्टेटमेंट है कि 'कोई मुझे like नहीं करता, कोई मुझे 'हग' भी नहीं करता.'

ये सुन राजमाता सोनिया देवी भावुक हो गयी हैं और उन्हें कस के जकड़ लिया है. वहीं अफवाह ये भी है कि पास बैठे नीली पगड़ी वाले कटप्पा मनमोहन मामा फुसफुसाए हैं कि 'बेटा तुझे कोई क्यों हग करे, तू खुद ही हर स्टेट में इतना हग...'

मगर ठीक उसी वक़्त राजमाता द्वारा शोले बरसाती निगाहों से घूरा गया है और पलक झपकते रिमोट उठा म्यूट बटन भी दबाया गया है. हमें ये भी ख़बर मिली है कि राजमाता इटेलियन थिन क्रस्ट 'पंजा' साइज़ पिज़्ज़ा पर हरी धनिया चटनी लगाकर राजकुमार को देते हुए बोली हैं कि ;ले खा ले मेरे लाल, न-न रो मत, कुछ नहीं हुआ, समझ ले बिहार में चींटी मर गयी बस चींटी मर गयी, तू उदास न हो मेरे भोलू, अभी चार-छः स्टेट्स और पड़ी हैं रेहड़ मारने को, तू फिकर न कर, ये गन्दे लोग हैं.

मैं तुझे नेक्स्ट टाइम कचरा करने के लिए पंजाब और फिर छत्तीसगढ़ भेजूंगी, तू वहां जाकर खेल लियो, ठीक है? हंस दे मेरा बेटा, तू रोने लगता है तो मेरे चर्च का पोप हिलने लगता है. तू यहां बैठकर आराम से पिज़्ज़ा खा, मैं अभी आती हूं नानी के यहां से, उधर मेरी 'इटली' ठंडी हो रही है.

ये भी पढ़ें -

Bihar Elections Results: विजेता को लेकर इतनी देरी क्यों हुई?

Bihar Results: सत्ता विरोधी लहर में नीतीश झुलसे, BJP साफ बच निकली

नीतीश कुमार भी उद्धव ठाकरे की तरह बेवफा न बन जाएं... 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲