• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

हसरत है मैं भी सर्वशक्तिमान सरकारी पत्रकार बनूं...

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 17 मई, 2022 04:42 PM
  • 17 मई, 2022 04:42 PM
offline
वर्तमान में जैसे हालात हैं मीडिया बस किसी भी सूरत में अपने को सरकार के नजदीक दिखाना चाहता है. सचमुच बहुत मुश्किल है सरकार का सबसे ख़ास पत्रकार बनना. क्योंकि इस रेस में किसी की किसी से कम रफ्तार नहीं है. मैं सबसे आगे कैसे निकलूं?

मैंने सपना देखा- एक बड़े राजनीतिक दल का सबसे बड़ा नेता चुनाव हारने पर रो रहा है. मैं उससे कह रहा हूं कि रोइए मत, हार-जीत तो लगी ही रहती है. कल आप सत्ता में थे, अब विपक्षी नेता की भूमिका निभाइयेगा. जो अब सरकार बनाएंगे कल वो विपक्ष में थे. सियासत का यही चक्र है. रोते-रोते चुनाव हारने वाले नेता ने मुझे जवाब दिया- मुझे न चुनाव हारने का और न सत्ता जाने का ज्यादा दुख है. मैं तो दूसरी वजह से रो रहा हूं. मैंने पूछा कौन सी वजह ? नेता बोला- जो अपने थे अब पराए हो जाएंगे. कल मैं सत्ता में था तो आप जैसे पत्रकार अपने खैरख्वाह थे, मुझे महिमा मंडित करते थे और विपक्ष की आलोचना करते थे. अब मैं सत्ता में नहीं रहु़ंगा तो आप मुझे बुरा-भला लिखेंगे, मेरी ख़ूब आलोचना करेंगे. कल आपको मुझमें ख़ूबियां दिखती थीं, अब आपकी नज़र में मुझमें कीड़े पड़ जाएंगे.

पत्रकारों का यही प्रयास है कि कैसे भी करके वो सरकार के नजदीक आ जाएं

मैंने कहां सच कह रहे हैं. अब तो आप विपक्षी नेता हो जाएंगे, सत्ता पर सवाल उठाएंगे. आपके पास मुझे ज्यादा देर तक खड़ा होना भी गवारा नहीं होगा. आइंदा जब आप सत्ता को घेरने का दुस्साहस करेंगे तो आपको सबक सिखाने आऊंगा. सत्ता पक्ष की तरफ से जब विपक्ष को घेरने वाले सवालों की फेहरिस्त मुझे मिलेगी तो आपको और आपकी पार्टी को घेरने चला आऊंगा.

विपक्ष के ख़िलाफ माहौल बनाऊंगा. और विपक्ष पर सवालों के पर्दे से सत्ता के ऐब छिपाऊंगा. सत्ता की ख़ामियो को छोड़कर विपक्ष की कमियों की सुर्खियों से अख़बार सजाऊंगा. टीवी पर हैडलाइन और टीवी डिबेट में आपके पिछले शासन के घोटालों का शोर मचाऊंगा. मैं ठहरा सरकारी पत्रकार. आप सत्ता में थे तो आपके थे,अब दूसरा सत्ता में होगा तो हम उसके हो जाएंगे.

मेरा सपना है कि एक दिन सत्ता की तारीफें करने वाला सबसे...

मैंने सपना देखा- एक बड़े राजनीतिक दल का सबसे बड़ा नेता चुनाव हारने पर रो रहा है. मैं उससे कह रहा हूं कि रोइए मत, हार-जीत तो लगी ही रहती है. कल आप सत्ता में थे, अब विपक्षी नेता की भूमिका निभाइयेगा. जो अब सरकार बनाएंगे कल वो विपक्ष में थे. सियासत का यही चक्र है. रोते-रोते चुनाव हारने वाले नेता ने मुझे जवाब दिया- मुझे न चुनाव हारने का और न सत्ता जाने का ज्यादा दुख है. मैं तो दूसरी वजह से रो रहा हूं. मैंने पूछा कौन सी वजह ? नेता बोला- जो अपने थे अब पराए हो जाएंगे. कल मैं सत्ता में था तो आप जैसे पत्रकार अपने खैरख्वाह थे, मुझे महिमा मंडित करते थे और विपक्ष की आलोचना करते थे. अब मैं सत्ता में नहीं रहु़ंगा तो आप मुझे बुरा-भला लिखेंगे, मेरी ख़ूब आलोचना करेंगे. कल आपको मुझमें ख़ूबियां दिखती थीं, अब आपकी नज़र में मुझमें कीड़े पड़ जाएंगे.

पत्रकारों का यही प्रयास है कि कैसे भी करके वो सरकार के नजदीक आ जाएं

मैंने कहां सच कह रहे हैं. अब तो आप विपक्षी नेता हो जाएंगे, सत्ता पर सवाल उठाएंगे. आपके पास मुझे ज्यादा देर तक खड़ा होना भी गवारा नहीं होगा. आइंदा जब आप सत्ता को घेरने का दुस्साहस करेंगे तो आपको सबक सिखाने आऊंगा. सत्ता पक्ष की तरफ से जब विपक्ष को घेरने वाले सवालों की फेहरिस्त मुझे मिलेगी तो आपको और आपकी पार्टी को घेरने चला आऊंगा.

विपक्ष के ख़िलाफ माहौल बनाऊंगा. और विपक्ष पर सवालों के पर्दे से सत्ता के ऐब छिपाऊंगा. सत्ता की ख़ामियो को छोड़कर विपक्ष की कमियों की सुर्खियों से अख़बार सजाऊंगा. टीवी पर हैडलाइन और टीवी डिबेट में आपके पिछले शासन के घोटालों का शोर मचाऊंगा. मैं ठहरा सरकारी पत्रकार. आप सत्ता में थे तो आपके थे,अब दूसरा सत्ता में होगा तो हम उसके हो जाएंगे.

मेरा सपना है कि एक दिन सत्ता की तारीफें करने वाला सबसे बड़ा सरकारी पत्रकार कहलाऊंगा. मुझे बहुत बड़ा पत्रकार बनने की हसरत है. कांग्रेस की सरकार थी तो ख़ुद को बड़ा वाला धर्मनिरपेक्ष बना लिया था, गांधी परिवार की तारीफ लिखता था. यूपीए वन में तो थोड़ा-थोड़ा कम्युनिस्ट भी था. भाजपा सत्ता में आई तो संघ की विचारधारा अपना ली.

मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थे तो मुलायमवादी प्लस समाजवादी था. बसपा की सरकार आई तो बहुजन समाज पर अटूट विश्वास हो गया, बहन मायावती के हाथ से सत्ता गई तो समाजवादी कम अखिलेशवादी हो गया. यूपी में भाजपा की सरकार आई तो अब लगता है कि योगी आदित्यनाथ जी से अच्छा, कुशल और गुड गवर्नेस देने वाला कोई मुख्यमंत्री न कभी था और न कभी हो सकता है.

हार के ग़म में रो रहे नेता जी मेरी बातें सुनकर मुस्कुराने लगे थे. मैंने आगे उनसे कहा की मेरी हसरत है कि आने वाले वक्त में जब भी कोई पार्टी हारे तो उस पार्टी का सबसे बड़ा नेता आपकी तरह ही रोए. हर हारा हुआ नेता रो-रो कर यही कहे कि मुझे सत्ता न मिलने का या हारने का इतना दुख नहीं जितना दुख इस बात का है कि अब सबसे बड़े सरकारी पत्रकार (यानी मैं) उसकी झूठी तारीफ नहीं झूठी आलोचनाओं से अपना क़लम घिसेगा.

गुफ्तगू अंतिम दौर में पंहुचा चुकी थी. जिस सत्ताधारी नेता के सानिध्य में पिछले पांच साल से था उसका साथ छोड़ने का समय आ गया था. अंदर ही अंदर विचार बदल रहे थे और ऊपर-ऊपर गिरगिट की तरह मेरा रंग बदलता जा रहा था. ताज़ी सत्ता की हरियाली के रंग में रंग जाने के लिए बेचैन था.

दूर कहीं नई सत्ता के शंखनाद की तरफ मैं खिंचता जा रहा था. जिस दिशा भागा उसी रास्ते इतने सारे गिरगिट भागते दिखे कि लगा गिरगिटों की मैराथन हो रही है. कैसे बनुंगा मैं सबसे बड़ा सरकारी पत्रकार!नींद खुली और सपना टूटा तो देखा कि मैं पसीने-पसीने था.

सचमुच बहुत मुश्किल है सरकार का सबसे ख़ास पत्रकार बनना. क्योंकि इस रेस में किसी की किसी से कम रफ्तार नहीं है. मैं सबसे आगे कैसे निकलूं?

ये भी पढ़ें -

तो तेलुगु सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार जूनियर एनटीआर हैं?

Ketki Chitale कौन हैं जिन्हें पोस्ट में सिर्फ 'पवार' लिखने भर के बाद भेजा गया जेल!

गुटखा खाने के शाही स्वैग में कैंसर सिर आंखों पर है तो ये हावड़ा ब्रिज क्या चीज है! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲