• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Ketki Chitale कौन हैं जिन्हें पोस्ट में सिर्फ 'पवार' लिखने भर के बाद भेजा गया जेल!

    • आईचौक
    • Updated: 15 मई, 2022 08:31 PM
  • 15 मई, 2022 08:31 PM
offline
महाराष्ट्र में टीवी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketki Chitale) को कथित रूप से शरद पवार पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. जबकि एक्ट्रेस की पोस्ट में महज पवार शब्द लिखा है. आइए जानते हैं केतकी कौन हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति में एक 29 साल की एक्ट्रेस को लेकर तूफ़ान मचा हुआ है. असल में हुआ यह कि एक्ट्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ और वरिष्ठ नेता शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट लिख दिया. पोस्ट पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. शिकायतें हुईं और विवादित मानते हुए की गई कार्रवाई मेमन एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर 18 मई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. एक्ट्रेस का नाम केतकी चितले है. महाराष्ट्र पुलिस ने उनपर कुल पांच केस थोपे हैं. असल में केतकी की सोशल पोस्ट में इस्तेमाल कुछ शब्दों पर आपत्ति है. महाराष्ट्र में हाल फिलहाल यह किसी अभिनेत्री पर दूसरी बड़ी कार्रवाई है. केतकी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर बीएमसी ने कार्रवाई की थी. बीएमसी की सत्ता में शिवसेना ही काबिज है. माना जा रहा था कि कार्रवाई की वजह उद्धव के खिलाफ कंगना के बयान थे.

इधर, केतकी के साथ ही एक और कार्रवाई महाराष्ट्र में हुई है. 23 साल की एक फार्मेसी स्टूडेंट को भी शरद पवार पर आपत्तिजनक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया. खैर केतकी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान दिख रहा है. हालांकि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शरद पवार को लेकर एक्ट्रेस की आलोचना की. उन्होंने पोस्ट में लिखे विचार को लेकर कहा- महाराष्ट्र की संस्कृति में ऐसे लेखन की जगह नहीं है. राज्य में शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार है. उनके गठबंधन में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी शामिल है. पिछले कई हफ़्तों से महाराष्ट्र में अलग-अलग मुद्दों को लेकर राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है.

केतकी चितले. फोटो- केतकी के इन्स्टाग्राम से साभार. से

टीवी का मशहूर नाम हैं केतकी चितले

पुणे में जन्मी केतकी चितले मराठी मनोरंजन जगत का मशहूर नाम...

महाराष्ट्र की राजनीति में एक 29 साल की एक्ट्रेस को लेकर तूफ़ान मचा हुआ है. असल में हुआ यह कि एक्ट्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ और वरिष्ठ नेता शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट लिख दिया. पोस्ट पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. शिकायतें हुईं और विवादित मानते हुए की गई कार्रवाई मेमन एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर 18 मई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. एक्ट्रेस का नाम केतकी चितले है. महाराष्ट्र पुलिस ने उनपर कुल पांच केस थोपे हैं. असल में केतकी की सोशल पोस्ट में इस्तेमाल कुछ शब्दों पर आपत्ति है. महाराष्ट्र में हाल फिलहाल यह किसी अभिनेत्री पर दूसरी बड़ी कार्रवाई है. केतकी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर बीएमसी ने कार्रवाई की थी. बीएमसी की सत्ता में शिवसेना ही काबिज है. माना जा रहा था कि कार्रवाई की वजह उद्धव के खिलाफ कंगना के बयान थे.

इधर, केतकी के साथ ही एक और कार्रवाई महाराष्ट्र में हुई है. 23 साल की एक फार्मेसी स्टूडेंट को भी शरद पवार पर आपत्तिजनक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया. खैर केतकी की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान दिख रहा है. हालांकि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शरद पवार को लेकर एक्ट्रेस की आलोचना की. उन्होंने पोस्ट में लिखे विचार को लेकर कहा- महाराष्ट्र की संस्कृति में ऐसे लेखन की जगह नहीं है. राज्य में शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार है. उनके गठबंधन में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी शामिल है. पिछले कई हफ़्तों से महाराष्ट्र में अलग-अलग मुद्दों को लेकर राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है.

केतकी चितले. फोटो- केतकी के इन्स्टाग्राम से साभार. से

टीवी का मशहूर नाम हैं केतकी चितले

पुणे में जन्मी केतकी चितले मराठी मनोरंजन जगत का मशहूर नाम हैं. उन्हें हिंदी के तमाम दर्शक भी पहचानते हैं. केतकी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर सक्रियता देखी जा सकती है. अभिनय संसार में मात्र 29 साल की उम्र तक उन्होंने ठीक ठाक मुकाम हासिल कर लिया है. उन्हें हिंदी सीरियल सास बिना ससुराल, मराठी के आंबट गोड और तुझं माझं ब्रेकअप से खूब प्रसिद्धि मिली. कुछ रिपोर्ट्स में उनके फिल्म में भी काम करने की बात हो रही है. इसमें कोई शक नहीं कि केतकी को जो भी बड़ी शोहरत मिली है अबतक वह टीवी से है. एक्ट्रेस का दावा है कि वो मिर्गी को लेकर जनजागरुकता के लिए भी काम करती हैं और उन्होंने एक्स्पेट एपिलेप्सी नाम का एक संगठन भी बनाया है.

केतकी के बिग बॉस मराठी में भी जाने की चर्चा थी

पिछले साल बिग बॉस मराठी के सीजन 3 में एक कंटेस्टेंट के रूप में केतकी के शामिल होने की चर्चाएं थीं. यह रियलिटी शो दिग्गज अभिनेता निर्देशक महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था. शो के ऑन एयर होने से पहले तमाम रिपोर्ट्स में केतकी को लेकर दावे तो किए जा रहे थे मगर बाद में यह गलत निकला. टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुद केतकी ने बताया था कि वह बिग बॉस मराठी में नहीं जा रही और जो कुछ भी कहा जा रहा है वह कोरी बकवास भर है.

पवार का नाम नहीं लिया, केतकी को लेकर हलचल

केतकी ने जो सोशल पोस्ट साझा की थी वह मराठी में है. एक्ट्रेस ने किसी एडवोकेट नितिन भावे को क्रेडिट देते कुछ पंक्तियाँ साखा की थीं. हालांकि पोस्ट में सीधे-सीधे शरद पवार का नाम नहीं था. बस "पवार" शब्द लिखा था. शिकायतकर्ताओं की मानें तो यह असल में शरद पवार के ही खिलाफ मानहानिपूर्ण विचार था. सोशल मीडिया पर भी मामले को लेकर पक्ष विपक्ष में खूब चर्चा हुई.

कई लोगों ने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी को महाराष्ट्र सरकार की हिप्पोक्रेसी करार दिया और बताया कि यह जानबूझ कर की गई कार्रवाई है. जबकि पोस्ट शरद पवार के लिए था ही नहीं. "पवार" लिखने भर से कैसे मान लिया गया कि यह शरद पवार के खिलाफ दुर्भावना से लिखी गई है. हालांकि ट्विटर पर ही तमाम पवार और ब्राह्मण शब्दों का जिस तरह इस्तेमाल किया गया है उसे लेकर एक्ट्रेस को गलत मां रहे हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲