• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

गुलजार का जन्मदिन मना रहे कुछ फैंस के जश्न से तौबा !

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 18 अगस्त, 2020 08:48 PM
  • 18 अगस्त, 2020 08:48 PM
offline
आज गुलज़ार (Gulzar Birthday) का बर्थडे है. गुलज़ार साहब के नाम पर सोशल मीडिया पर ट्रक मार्का अनाप शनाप कविताएं और शायरियां (Gulzar Poetry) पोस्ट करना पाप नहीं महापाप है. लोग नहीं जानते कि फैन और फॉलोइंग के नाम पर वो गुलज़ार साहब के साथ ऐसा बहुत कुछ कर रहे हैं जो कहीं न कहीं उनकी आत्मा को कचोटता होगा.

साल 2009 एक फ़िल्म आई थी. नाम था न्यूयॉर्क. फ़िल्म कैसी थी? इससे कोई मतलब नहीं है. मतलब जिस बात से है वो है फ़िल्म का एक गाना. गाना जिसके बोल थे कि 'तूने जो न कहा, मैं वो सुनता रहा. खामखा बेवजह ख्वाब बुनता रहा.' वाक़ई बड़ा जानदार गाना है ये. आज भी रात में छत पर बैठ कर सुन लो तो पुराने ज़ख्म हरे हो जाते हैं. बड़े गहरे अर्थ छिपे हैं इस गाने में. छत पर बैठकर सुनने के अलावा गाना भले ही कहीं फिट बैठे या न बैठे लेकिन जब 'गुलज़ार' साहब जैसी शख्सियत का बर्थ डे (Gulzar Birthday) हो तो ये गाना वक़्त की ज़रूरत बन जाता है और वहीं बैठता है जहां इसे बैठना चाहिए. सोशल मीडिया के इस दौर में जब क्रांति करने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) से लेकर फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) हों और कॉपी पेस्ट धड़ल्ले से चल रहा हो आप या हम गुलज़ार का नाम लगाकर कहीं भी कुछ भी, बड़ी ही आसानी के साथ चेप सकते हैं. अच्छा चूंकि पेस्ट किये गए उस कूड़े में गुलज़ार का नाम लगा ही हुआ है तो बहुतेरे आएंगे जो कहेंगे वआआह दद्दा! क्या ख़ूब कह गए दद्दा ! एकदम सही कह गए गुलज़ार दद्दा. कोई महिला भी अगर गुलज़ार के नाम पर ये कूड़ा अपने सोशल मीडिया एकाउंट से परोस दे तो भी कमेंट यही होंगे और वआआह दीदी, सहमत दीदी के कीचड़ से उसका कमेंट बॉक्स भर जाएगा.

देखो भइया जैसे हर पीली चीज सोना नहीं होती. वैसे ही लिखा हुआ हर 4 लाइनर, 4 लाइनर, 6 लाइनर, 8 लाइनर गुलज़ार का नहीं होता. मुझे तो लगता है कि मारे मुहब्बत के जो कष्ट सोशल मीडिया के 'लिखन्तु' गुलज़ार साहब को दे रहे हैं गुलज़ार साहब भी सोचते होंगे क्या यार इससे अच्छा तो मैं पेंटर बन जाता कम से कम इतना दुख तो न होता.

नहीं मतलब ख़ुद सोचिए जब ये लाइन जिसमें लेखक की कल्पना है कि 'अलगनी पर सूखती फटी टीशर्ट का बारिश की बूंदों से भीग जाना, क़ुदरत का दुनिया को तोहफ़ा है.' जैसी लाइनें या फिर वो पंक्ति जिसमें कहा गया हो 'चलती है आंधी, बहता है पानी! आ डार्लिंग लेके चलूं तुझे...

साल 2009 एक फ़िल्म आई थी. नाम था न्यूयॉर्क. फ़िल्म कैसी थी? इससे कोई मतलब नहीं है. मतलब जिस बात से है वो है फ़िल्म का एक गाना. गाना जिसके बोल थे कि 'तूने जो न कहा, मैं वो सुनता रहा. खामखा बेवजह ख्वाब बुनता रहा.' वाक़ई बड़ा जानदार गाना है ये. आज भी रात में छत पर बैठ कर सुन लो तो पुराने ज़ख्म हरे हो जाते हैं. बड़े गहरे अर्थ छिपे हैं इस गाने में. छत पर बैठकर सुनने के अलावा गाना भले ही कहीं फिट बैठे या न बैठे लेकिन जब 'गुलज़ार' साहब जैसी शख्सियत का बर्थ डे (Gulzar Birthday) हो तो ये गाना वक़्त की ज़रूरत बन जाता है और वहीं बैठता है जहां इसे बैठना चाहिए. सोशल मीडिया के इस दौर में जब क्रांति करने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) से लेकर फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) हों और कॉपी पेस्ट धड़ल्ले से चल रहा हो आप या हम गुलज़ार का नाम लगाकर कहीं भी कुछ भी, बड़ी ही आसानी के साथ चेप सकते हैं. अच्छा चूंकि पेस्ट किये गए उस कूड़े में गुलज़ार का नाम लगा ही हुआ है तो बहुतेरे आएंगे जो कहेंगे वआआह दद्दा! क्या ख़ूब कह गए दद्दा ! एकदम सही कह गए गुलज़ार दद्दा. कोई महिला भी अगर गुलज़ार के नाम पर ये कूड़ा अपने सोशल मीडिया एकाउंट से परोस दे तो भी कमेंट यही होंगे और वआआह दीदी, सहमत दीदी के कीचड़ से उसका कमेंट बॉक्स भर जाएगा.

देखो भइया जैसे हर पीली चीज सोना नहीं होती. वैसे ही लिखा हुआ हर 4 लाइनर, 4 लाइनर, 6 लाइनर, 8 लाइनर गुलज़ार का नहीं होता. मुझे तो लगता है कि मारे मुहब्बत के जो कष्ट सोशल मीडिया के 'लिखन्तु' गुलज़ार साहब को दे रहे हैं गुलज़ार साहब भी सोचते होंगे क्या यार इससे अच्छा तो मैं पेंटर बन जाता कम से कम इतना दुख तो न होता.

नहीं मतलब ख़ुद सोचिए जब ये लाइन जिसमें लेखक की कल्पना है कि 'अलगनी पर सूखती फटी टीशर्ट का बारिश की बूंदों से भीग जाना, क़ुदरत का दुनिया को तोहफ़ा है.' जैसी लाइनें या फिर वो पंक्ति जिसमें कहा गया हो 'चलती है आंधी, बहता है पानी! आ डार्लिंग लेके चलूं तुझे डिनर पे, खिलाऊंगा अफगानी बिरयानी.' जैसी रचनाएं गुलज़ार साहब के पास गुलज़ार के नाम से जाती होंगी तो आखिर क्या बीतती होगी उनपर. मुझे तो लगता है इंसान के पास जितनी तरह की भावनाएं होती हैं गुलज़ार साहब की वो सारी भावनाएं आहत हो जाती होंगी.

गुलज़ार साहब क्या किसी की भी रचनाओं की टांग अगर तोड़ी जाए तो उस आदमी का आहत होना स्वाभाविक है

मुझे मितरों ने कई व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा है. मुझे शेरो शायरी और कविताओं का शौक है तो 5- 6 ग्रुप इसी को समर्पित हैं. हर रोज़ कोई न कोई कूड़ा आता है जिसमें रिटेन बाय गुलज़ार लिखा होता है. अब तो आदत हो गयी है वरना जब नया नया व्हाट्सएप पर आया था तो महसूस होता था 'अच्छा ये भी गुलज़ार ने लिखा है!' मतलब एक दिन मैं भी गुलज़ार नहीं तो फिर गुलज़ार जैसा बन जाऊंगा.

वो दिन है और आज का दिन है न तो बाबा मरे और न ही बैल बंटे. मैं गुलजार नहीं बना और गुलज़ार साहब के नाम पर इतना कूड़ा ऑलरेडी पढ़ लिया है कि अब हिम्मत भी नहीं होती कि गुलज़ार साहब जैसा बनूं.

देखिए साहब मैं कोई सोशल रिफॉर्मर नहीं हूं. मैं इस बात से भली भांति परिचित हूं कि मेरे किसी को कुछ कह देने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन फिर भी अपने दिल की तसल्ली के लिए मैं केवल और केवल एक बात कहूंगा जो चीज गुलज़ार ने कभी लिखी नहीं या ये कहें कि जिसे कभी उन्होंने अपनी मेज पर पड़ी रफ कॉपी तक में नहीं लिखा उसे उनके नाम से पोस्ट करना गुनाह है. दो गुना है. तीन गुना है. एक बुजुर्ग आदमी यूं भी तमाम तरह की चिंताओं से घिरा रहता है ऐसे में यदि हम ट्रक मार्का शायरियों को गुलजार के नाम से पोस्ट कर रहे हैं साफ है कि हम सीधे तौर पर गुलजार साहब को ही कष्ट दे रहे हैं.

मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं उन नज़्मों को पढ़कर, उन कविताओं/ शेरों को सुनकर गुलजार साहब की रूह तक थर्रा जाती होगी फिर जब वो ये देखते होंगे कि ये रिटेन बाय गुलज़ार है तो उनकी भी स्थिति काटो तो खून नहीं वाली होती होगी.

सोशल मीडिया के इस काल में सभी को फेमस होना है. सब चाहते हैं कि अगला व्यक्ति उसे बुद्धिजीवी माने लेकिन अगर उसके लिए हमें गुलज़ार जैसे व्यक्ति के नाम का सहारा लेना पड़े तो ये किसी भी एंगल से अच्छी बात नहीं है. नैतिकता के नाते न सही मगर उम्र का तकाजा यही कहता है कि हम गुलज़ार साहब की रचनात्मकता का सही सम्मान करें.

अंत में हम बस ये कहकर अपनी बातों पर फुल स्टॉप लगाना चाहेंगे कि 'आज "गुलज़ार" का बड्डे है.' सबसे अच्छी बात ये है कि इसे गुलज़ार ने नहीं लिखा है. बिल्कुल नहीं लिखा है. कत्तई नहीं लिखा है. मॉरल ऑफ द स्टोरी ये है कि फैंस ने 'गुलज़ार' के नाम पर इतनी चिरांद की है कि उनके 'गुलज़ार' का गुल मुरझा गया है और उसके आस पास कांटे निकल आए हैं जिसकी वजह से वो ज़ार - ज़ार रो रहा है. ख़ैर आपको बर्थडे मुबारक को गुलज़ार साहब. जीवन में कष्ट लगे रहते हैं ईश्वर आपको हौसला दे इन कष्टों से पार निकलने का.

ये भी पढ़ें -

गणेश-कृष्ण को अपमानित करने वाली दो घटनाओं और उस पर हुई कार्रवाई का सच

आजादी का मतलब खूब समझ में आ गया इस बार...

पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबर का हिस्सा देने का फैसला क्यों अधूरा है, जानिए...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲