• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

नागिन डांस किसी की शादी कैसे तुड़वा सकता है !

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 17 नवम्बर, 2019 01:46 PM
  • 17 नवम्बर, 2019 01:46 PM
offline
ऐसा पहली बार नहीं है जब नागिन डांस की वजह से किसी दुल्हन ने शादी तोड़ी हो. दो साल पहले भी एक दुल्हन ने शादी तोड़ी थी और दोष nagin dance पर मढ़ दिया था. अब बताइए कि ऐसा क्या है नागिन डांस में कि उसे लेकर शादी ही तोड़ दी जाए.

शादी का सीज़न आ चुका है, लोग बारातों में शिरकत कर जमकर नाच गा रहे हैं. लेकिन क्या आपने ऐसी कोई बारात देखी है जिसमें nagin dance न हो? हो ही नहीं सकता क्योकि बारात और नागिन डांस एक दूसरे के लिए ही बने हैं. जीजा-साले तो जेब में रूमाल भी खासतौर पर इसी dance के लिए रखते हैं. क्योंकि नागिन तो तभी नाचेगी जब बीन बजेगी. बारात में नाचने वाले लोग जिस डांस को करके खुद को पूर्ण महसूस करते हैं वो नागिन डांस ही है. हमारी संस्कृति का हिस्सा है ये डांस. और इस डांस के बारे में अगर कोई बुरा बोलता है तो अच्छा नहीं लगता. एक खबर पढ़कर बड़ा अजीब लगा.

नागिन डांस और खुशी का सीधा संबंध है, फिर नागिन डांस शादी कैसे तुड़वा सकता है (सांकेतिक तस्वीर)

लखीमपुर खीरी की बात है. यहां एक दुल्हन ने शादी महज इसलिए तोड़ दी क्योंकि दुल्हा दिल खोलकर nagin dance कर रहा था. बारात आई, लड़के वाले हॉल के अंदर पहुंचे और दुल्हे के दोस्त उसे डीजे पर लेजाकर डांस करने लगे. जो बड़ा स्वाभाविक है. शादी की खुशी में लोग ऐसा करते ही हैं. लड़के को डांस बहुत पसंद होगा तभी तो जब लड़कीवाले उसे वहां से लाने गए तो बहस हो गई. खैर वरमाला की रस्म की गई. लेकिन दुल्हे का मन नहीं भरा था क्योंकि नागिन डांस करना रह गया था. बस वरमाला होते ही दुल्हा फिर डीजे फ्लोर पर पहुंच गया और लहरा लहरा कर नागिन डांस करने लगा. अपने दुल्हे का नागिन की तरह बलखाना दुल्हन को रास नहीं आया. और वो शादी तोड़कर चली गई.

दुल्हे और उसके घरवालों ने दुल्हन को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. बहुत से लोग टेलेंट की कद्र करना नहीं जानते. उसे क्या पता कितनी मेहनत के बाद कोई नागिन डांस में निपुण हो पाता है. और वैसे भी नांगिन डांस सीधे-सीधे व्यक्ति की खुशी से जुड़ा होता है. जो ज्यादा खुश होगा वही नागिन डांस...

शादी का सीज़न आ चुका है, लोग बारातों में शिरकत कर जमकर नाच गा रहे हैं. लेकिन क्या आपने ऐसी कोई बारात देखी है जिसमें nagin dance न हो? हो ही नहीं सकता क्योकि बारात और नागिन डांस एक दूसरे के लिए ही बने हैं. जीजा-साले तो जेब में रूमाल भी खासतौर पर इसी dance के लिए रखते हैं. क्योंकि नागिन तो तभी नाचेगी जब बीन बजेगी. बारात में नाचने वाले लोग जिस डांस को करके खुद को पूर्ण महसूस करते हैं वो नागिन डांस ही है. हमारी संस्कृति का हिस्सा है ये डांस. और इस डांस के बारे में अगर कोई बुरा बोलता है तो अच्छा नहीं लगता. एक खबर पढ़कर बड़ा अजीब लगा.

नागिन डांस और खुशी का सीधा संबंध है, फिर नागिन डांस शादी कैसे तुड़वा सकता है (सांकेतिक तस्वीर)

लखीमपुर खीरी की बात है. यहां एक दुल्हन ने शादी महज इसलिए तोड़ दी क्योंकि दुल्हा दिल खोलकर nagin dance कर रहा था. बारात आई, लड़के वाले हॉल के अंदर पहुंचे और दुल्हे के दोस्त उसे डीजे पर लेजाकर डांस करने लगे. जो बड़ा स्वाभाविक है. शादी की खुशी में लोग ऐसा करते ही हैं. लड़के को डांस बहुत पसंद होगा तभी तो जब लड़कीवाले उसे वहां से लाने गए तो बहस हो गई. खैर वरमाला की रस्म की गई. लेकिन दुल्हे का मन नहीं भरा था क्योंकि नागिन डांस करना रह गया था. बस वरमाला होते ही दुल्हा फिर डीजे फ्लोर पर पहुंच गया और लहरा लहरा कर नागिन डांस करने लगा. अपने दुल्हे का नागिन की तरह बलखाना दुल्हन को रास नहीं आया. और वो शादी तोड़कर चली गई.

दुल्हे और उसके घरवालों ने दुल्हन को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. बहुत से लोग टेलेंट की कद्र करना नहीं जानते. उसे क्या पता कितनी मेहनत के बाद कोई नागिन डांस में निपुण हो पाता है. और वैसे भी नांगिन डांस सीधे-सीधे व्यक्ति की खुशी से जुड़ा होता है. जो ज्यादा खुश होगा वही नागिन डांस करेगा. खैर, पुलिस को बुलाया गया और आपसी सहमति से शादी तोड़ दी गई. लड़केवालों ने लेन देन का सामान लौटा दिया. और खाने और सजावट का खर्चा देने की बात भी की.

ऐसा पहली बार नहीं है जब नागिन डांस की वजह से किसी दुल्हन ने शादी तोड़ी हो. दो साल पहले भी शाहजहांपुर की एक दुल्हन ने भी शादी तोड़ी थी और दोष नागिन डांस पर मढ़ दिया था. अब बताइए कि ऐसा क्या है nagin dance में कि उसे लेकर शादी ही तोड़ दी जाए. अगर कोई व्यक्ति नागिन डांस करके जमीन पर लोट रहा है तो समझ लीजिए कि गलती नागिन की नहीं बल्कि शराब की है. वरना सधे हुए स्टेप्स से नागिन डांस करने वालों की भी कमी नहीं है. बहुत नजाकत और शालीनता से भी नागिन डांस किए जाते हैं.

देखिए नाचने वाले अगर शराब पीकर नाचेंगे तो दोष नागिन डांस का नहीं बल्कि शराब का है. इसलिए दोषी नागिन डांस नहीं बल्कि शराब है. नागिन डांस हमारी संस्कृति है और संस्कृति पर आंच तो हम आने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें-

 पति से पिटने वाली आधी महिलाएं 'कबीर सिंह' को अच्छा मानती हैं!

...तो साबित हुआ, महिलाएं बिना पति के ज्यादा खुश रहती हैं

Tiktok ने दिखा दिया कि भारतीय नारी पति के लिए कुछ भी कर सकती है




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲