• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

Tiktok ने दिखा दिया कि भारतीय नारी पति के लिए कुछ भी कर सकती है

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 15 मई, 2019 11:00 AM
  • 15 मई, 2019 11:00 AM
offline
TikTok पर ऐसे बहुत से महत्वाकांक्षी युवक मौजूद हैं जो खुद को तो हीरो समझते ही हैं, साथ ही अपनी पत्नियों को वीडियो में साथ लेकर उन्हें अपनी हीरोइन के रूप में दिखा भी रहे हैं.

आज के जमाने में टिक टॉक का एप हर उस व्यक्ति के मोबाइल में इंन्स्टॉल्ड है जो खुद को छोटा मोटा शाहरुख खान और करीना कपूर तो समझता ही है. भारत की छिपी हुई प्रतिभाएं कहीं दब कर रह गई होती जो ये टिकटॉक न होता. लेकिन इससे भी ज्यादा इस टिकटॉक के जरिए और भी बहुत कुछ पता चलता है. जैसे कि हमारे देश की लड़कियां कितनी बोल्ड हैं, हमारे देश के बच्चे कितने शरारती हैं और हमारे देश के पति और पत्नियों के बीच कितना प्रेम है. और कभी कभी तो ये भी पता चलता है कि हमारे देश की पत्नियां अपने पति के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं.

अब अगर TikTok के जरिए एक व्यक्ति अपना सो कॉल्ड टेलेंट दुनिया को दिखा रहा है तो उसे भला कोई रोक नहीं सकता. लेकिन ज्यादा लाइक्स और वाहवाही बटोरने के लिए उसे एक prop चाहिए. और एक सामान्य से दिखने वाले व्यक्ति के लिए उसकी पत्नी से बेहतरीन prop और क्या हो सकता है. TikTok पर ऐसे बहुत से महत्वाकांक्षी युवक मौजूद हैं जो खुद को तो हीरो समझते ही हैं, साथ ही अपनी पत्नियों को वीडियो में साथ लेकर उन्हें अपनी हीरोइन के रूप में दिखा भी रहे हैं. और कर क्या रहे हैं...सिर्फ फिल्मी गानों पर डांस.

पति पत्नी तो बहुत हैं टिक टॉक पर लेकिन इनके जैसे नहीं

पति को डांस का शौक रहा होगा वो TikTok पर निकाल रहा है, और पत्नी को भी जबरदस्ती नचवा रहा है. अब भला भारतीय नारी अपने पति का आदेश कैसे टाल सकती है, तो वो भी पति का साथ दे रही है. लेकिन पत्नी का चेहरा, उसके भाव साफ-साफ बता रहे हैं कि वो इसमें कितनी रुचि ले रही है.

देखिए इस वीडियो को जो इस समय सिर्फ TikTok पर ही नहीं बल्कि हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. कान्हा राम नाम के इस TikTok यूजर के ज्यादातर वीडियो पत्नी के साथ हैं जहां वो अपने जमाने के गानों...

आज के जमाने में टिक टॉक का एप हर उस व्यक्ति के मोबाइल में इंन्स्टॉल्ड है जो खुद को छोटा मोटा शाहरुख खान और करीना कपूर तो समझता ही है. भारत की छिपी हुई प्रतिभाएं कहीं दब कर रह गई होती जो ये टिकटॉक न होता. लेकिन इससे भी ज्यादा इस टिकटॉक के जरिए और भी बहुत कुछ पता चलता है. जैसे कि हमारे देश की लड़कियां कितनी बोल्ड हैं, हमारे देश के बच्चे कितने शरारती हैं और हमारे देश के पति और पत्नियों के बीच कितना प्रेम है. और कभी कभी तो ये भी पता चलता है कि हमारे देश की पत्नियां अपने पति के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं.

अब अगर TikTok के जरिए एक व्यक्ति अपना सो कॉल्ड टेलेंट दुनिया को दिखा रहा है तो उसे भला कोई रोक नहीं सकता. लेकिन ज्यादा लाइक्स और वाहवाही बटोरने के लिए उसे एक prop चाहिए. और एक सामान्य से दिखने वाले व्यक्ति के लिए उसकी पत्नी से बेहतरीन prop और क्या हो सकता है. TikTok पर ऐसे बहुत से महत्वाकांक्षी युवक मौजूद हैं जो खुद को तो हीरो समझते ही हैं, साथ ही अपनी पत्नियों को वीडियो में साथ लेकर उन्हें अपनी हीरोइन के रूप में दिखा भी रहे हैं. और कर क्या रहे हैं...सिर्फ फिल्मी गानों पर डांस.

पति पत्नी तो बहुत हैं टिक टॉक पर लेकिन इनके जैसे नहीं

पति को डांस का शौक रहा होगा वो TikTok पर निकाल रहा है, और पत्नी को भी जबरदस्ती नचवा रहा है. अब भला भारतीय नारी अपने पति का आदेश कैसे टाल सकती है, तो वो भी पति का साथ दे रही है. लेकिन पत्नी का चेहरा, उसके भाव साफ-साफ बता रहे हैं कि वो इसमें कितनी रुचि ले रही है.

देखिए इस वीडियो को जो इस समय सिर्फ TikTok पर ही नहीं बल्कि हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. कान्हा राम नाम के इस TikTok यूजर के ज्यादातर वीडियो पत्नी के साथ हैं जहां वो अपने जमाने के गानों पर पत्नी के साथ नाचता दिख रहा है. कमाल तो ये है कि इनके करीब 127 हजार फॉलोअर्स भी हैं. जो इन्हें पसंद करते हैं.

लेकिन अफसोस ये है कि TikTok पर ये अकेल नहीं हैं. एक दक्षिण भारतीय कपल भी इन्हीं की तरह है जहां पति पत्नी दक्षिण भारतीय गीतों पर नाच रहे हैं. यहां भी पत्नी की स्थिति वही है जो कान्हाराम की पत्नी की थी. इनका एक ही ध्येय लगता है कि पति खुश रहे बस, लोग मजाक भी बनाएं तो सह लेंगी.

इन वीडियो को देखकर आम जन का अच्छा खासा मनोरंजन हो जाता है. और इन्हें दूसरे गाने पर नाचने की प्रेरणा मिल जाती है. और ये सिलसिला यूं ही चलता रहता है. लोग इनके डांस को देखकर इनकी आलोचना भी करते हैं लेकिन मजाल है कि ये रुकते हों.

लेकिन ये सब देखते हुए एक बात तो समझ आती है कि महत्वाकांक्षी पति टिकटॉक पर अपनी साधी-साधी पत्नियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको नहीं लगता तो ये देख लीजिए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि शादी से पहले पत्नी कैसी थी और शादी के बाद कैसी हो गई. लेकिन बेचारी पत्नियों का वीडियो बनाते वक्त उन्हें बताया तक नहीं गया कि उन्हें शूट किया जा रहा है.

लेकिन टिकटॉपर आपको हर तरीके के लोग मिलेंगे. अब उन्हें भी देखिए जो अपनी मर्जी से इस एप पर खूब वीडियो बना रहे हैं और उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है.

हां पति-पत्नी दोनों चाहते हैं तो बनिए टिकटॉक स्टार्स. किसने रोका है. लेकिन पत्नियों को prop की तरह इस्तेमाल करने वाले पतियों को देखकर आश्चर्य होता है कि एक तरफ तो हमारा समाज अपनी पत्नियों को लेकर कितना रिजर्व रहता है. पत्नी को रास्ते में कोई घूर के देख तो ले कैसे आग बबूला हो जाता है. पत्नी को घर की इज्जत कहता है. लेकिन टिकटॉक पर अपनी ही पत्नियों का मजाक उड़वाया जा रहा है. ऐसे लोगों के अजीब वीडियो देखकर लगता है कि ये समाज क्या वास्तव में वही समाज है जिसकी हम चर्चा करते आए हैं. या फिर टिकटॉक ने लोगों के सोचने का नजरिया एकदम बदल दिया है.

ये भी पढ़ें-

टिकटॉक बैन होने से मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि...

टिकटॉक से बड़ा गुनाहगार तो बच निकला...

आखिर क्यों बैन कर दिए जाते हैं वायरल एप्स?








इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲