• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

बजट, जेटली, मिडिल क्‍लास और उम्‍मीदें...

    • आईचौक
    • Updated: 01 फरवरी, 2018 01:08 PM
  • 01 फरवरी, 2018 10:39 AM
offline
अपने बजट भाषण में अरुण जेटली ने किसानों और छात्रों को तो खूब लुभाया है, बिटक्वाइन के खिलाफ कार्यवाही. साथ ही साथ इम्पोर्टेड मोबाइल महंगे.

अरुण जेटली ने अपना बजट पेश कर दिया है. सरकार ने कई अहम घोषणाएं की हैं. अब देखना ये है कि जनता को ये बजट कितना पसंद आया.

सेंसेक्स में आई 438 अंकों की भारी गिरावट...

12:46 PM: मोबाइल फोन्स में कस्टम ड्यूटी बढ़ी. इम्पोर्टेड मोबाइल फोन्स और टीवी महंगे होंगे. मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी की गई.

12:43 PM: 40 हजार रुपए तक का मेडिकल बिल टैक्स फ्री होगा..बुजुर्गों को एफडी आरडी में राहत, बैंक डिपोजिट से होने वाली आय पर छूट 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई..लिस्टेड इक्विटी को टैक्स नेट में लाने का प्रस्ताव, 1 लाख से ज्यादा के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा...

12:42 PM: नोटबंदी से 1000 करोड़ का टैक्स आया...जो कंपनियां फॉर्मर प्रोड्यूसिंग कंपनियों के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें 5 साल के लिए सतप्रतिशत टैक्स की छूट. जिनका टर्नओवर 100 करोड़ तक है...स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40 हजार रुपए की.इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं.

12:40 PM: सरकार का घाटा 5.59 लाख करोड़ रुपए...अप्रत्यक्ष करों में 18.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी...डारेक्ट टैक्स में 12.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी...इनकम टैक्स से 90 हजार करोड़ की कमाई हुई...

12:39 PM: पर्सनल टैक्स एक्जेम्पशन लिमिट में कोई बदलाव नहीं. सीनियर सिटिजन हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 50 हजार तक का क्लेम कर सकते हैं. एमपी की सैलरी निर्धारित करने को लेकर नियम बनेगा, 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था...

12:35 PM: डायरेक्ट टैक्स में 12.6% की बढ़त हुई. 2017-18 में 19.25 लाख नए करदाता बने. 100 करोड़ टर्नओवर वाली कृषि...

अरुण जेटली ने अपना बजट पेश कर दिया है. सरकार ने कई अहम घोषणाएं की हैं. अब देखना ये है कि जनता को ये बजट कितना पसंद आया.

सेंसेक्स में आई 438 अंकों की भारी गिरावट...

12:46 PM: मोबाइल फोन्स में कस्टम ड्यूटी बढ़ी. इम्पोर्टेड मोबाइल फोन्स और टीवी महंगे होंगे. मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी की गई.

12:43 PM: 40 हजार रुपए तक का मेडिकल बिल टैक्स फ्री होगा..बुजुर्गों को एफडी आरडी में राहत, बैंक डिपोजिट से होने वाली आय पर छूट 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई..लिस्टेड इक्विटी को टैक्स नेट में लाने का प्रस्ताव, 1 लाख से ज्यादा के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा...

12:42 PM: नोटबंदी से 1000 करोड़ का टैक्स आया...जो कंपनियां फॉर्मर प्रोड्यूसिंग कंपनियों के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें 5 साल के लिए सतप्रतिशत टैक्स की छूट. जिनका टर्नओवर 100 करोड़ तक है...स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 40 हजार रुपए की.इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं.

12:40 PM: सरकार का घाटा 5.59 लाख करोड़ रुपए...अप्रत्यक्ष करों में 18.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी...डारेक्ट टैक्स में 12.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी...इनकम टैक्स से 90 हजार करोड़ की कमाई हुई...

12:39 PM: पर्सनल टैक्स एक्जेम्पशन लिमिट में कोई बदलाव नहीं. सीनियर सिटिजन हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 50 हजार तक का क्लेम कर सकते हैं. एमपी की सैलरी निर्धारित करने को लेकर नियम बनेगा, 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था...

12:35 PM: डायरेक्ट टैक्स में 12.6% की बढ़त हुई. 2017-18 में 19.25 लाख नए करदाता बने. 100 करोड़ टर्नओवर वाली कृषि कंपनियां टैक्स में नहीं. नोटबंदी से करीब 100 करोड़ ज्यादा टैक्स मिला.

12:30 PM: एमपी की सैलरी निर्धारित करने को लेकर नियम बनेगा, 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था.सरकार का घाटा 5.59 लाख करोड़ रुपए.अप्रत्यक्ष करों में 18.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी.डारेक्ट टैक्स में 12.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी.इनकम टैक्स से 90 हजार करोड़ की कमाई हुई.नोटबंदी से 1000 करोड़ का टैक्स आया.जो कंपनियां फॉर्मर प्रोड्यूसिंग कंपनियों के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उन्हें 5 साल के लिए सतप्रतिशत टैक्स की छूट. जिनका टर्नओवर 100 करोड़ तक है.

12:24 PM: उपराष्ट्रपति को 4 लाख रुपए वेतन मिलेगा...राज्यपाल को 3.5 लाख रुपए वेतन मिलेगा...

12:21 PM: कई सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का विलय किया जाएगा..ओएनजीसी का विनेवेश किया जाएगा। 2017-18 में सबसे अधिक विनिवेश का प्रस्ताव था..उम्मीद है कि 1 लाख करोड़ रुपए विनिवेश से प्राप्त होंगे..आरबीआई की पॉलिसी को बदला जाएगा, जिससे डिपोजिटरी एक्ट में संशोधन किया जाएगा...राष्ट्रपति को 5 लाख वेतन दिया जाएगा...

12:19 PM: सशक्त सेनाओं की क्षमता को बढ़ाने के लिए डिफेंस सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर को भी अनुमति दी जाएगी..2018 के लिए एक डिफेंस नीति बनाई जाएगी, जिससे सेनाओं को अधिक लाभ मिल सकेगा..सरकार ने 372 ऐसे बिजसने रिफॉर्म मेजर हैं, जिन्हें एक मिशन की तरह पूरा किया जाएगा..

12:21 PM: कई सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों का विलय किया जाएगा..ओएनजीसी का विनेवेश किया जाएगा। 2017-18 में सबसे अधिक विनिवेश का प्रस्ताव था..उम्मीद है कि 1 लाख करोड़ रुपए विनिवेश से प्राप्त होंगे..आरबीआई की पॉलिसी को बदला जाएगा, जिससे डिपोजिटरी एक्ट में संशोधन किया जाएगा...राष्ट्रपति को 5 लाख वेतन दिया जाएगा...

12:19 PM: सशक्त सेनाओं की क्षमता को बढ़ाने के लिए डिफेंस सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर को भी अनुमति दी जाएगी..2018 के लिए एक डिफेंस नीति बनाई जाएगी, जिससे सेनाओं को अधिक लाभ मिल सकेगा..सरकार ने 372 ऐसे बिजसने रिफॉर्म मेजर हैं, जिन्हें एक मिशन की तरह पूरा किया जाएगा..

12:10 PM: नई तकनीक देने के संबंध में स्वदेशी स्तर पर 5जी की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जो चेन्नई से शुरू भी हो चुकी है.

12:09 PM:1 लाख ग्राम पंचायतों को और मजबूत किया जाएगा. 2.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड, 5 लाख वाईफाई स्लॉट दिए जाएंगे, 5000 करोंड़ रुपए का आवंटन..

12:08 PM: 900 से भी ज्यादा हवाई जहाज खरीदे जाएंगे...3डी प्रिंटिंग जैसी सुविधाएं मेक इन इंडिया के तहत शुरू की जाएंगी..

12:05 PM: एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास 120 एयरपोर्ट है, जिसे 5 गुना तक बढ़ाया जाएगा.

12:01 PM: मुंबई लोकल के लिए 11 हजार करोड़ रुपए का बजट..40 हजार करोड़ खर्च करके एलिवेटेड कोरिडोर बनेगा..मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की नींव रखी जा चुकी है..उड़ान पहल से देश के अधिक से अधिक लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया की जाएगी.. छोटे शहरों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा। हवाई चप्पल पहनने वाले नागरिक भी अब हवाई जहाज की यात्रा कर सकेंगे..

12:00 PM: रेल पर 1.48 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, नई तकनीक ला रहे हैं, बड़े रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगेंगे, सभी ट्रेनों में सीसीटीवी, वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.

 

11:43 AM: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 2 लाख तक का इंश्योरेंस मिलेगा. इसके लिए केवल 12 रुपए प्रति माह वो लोग देते हैं. 

11:43 AM: बायो एग्रो रिसोर्सेस पर आधारित एक योजना होगी जिससे गोबर से बायोगैस को बनाया जा सके. 

11:40 AM: टीबी सबसे ज्यादा लोगों की जान लेता है और मेरी सरकार ने ये फैसला किया है कि इसके लिए आवंटन को और बढ़ाया जाएगा. हर परिवार को 500 रुपए मिलेंगे. साथ ही हेल्थ केयर की शिक्षा अच्छी दी जाए इसके लिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और ये सुनिष्चिट किया जाएगा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो.  

11:39 AM: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के अधीन गरीबों को केवल 30 हजार रुपए इलाज के लिए दिए जाते हैं. अब सरकार ने ये सुनिष्चित किया है कि एक नैशनल हेल्थ केयर प्रोटेक्शन शुरू हो जिसमें 10 करोड़ परिवार यानि 50 करोड़ लाभकारी लोग होंगे. इसके तहत लगभग 5 लाख रुपए प्रति परिवार के आधार पर लोगों को पैसे मिल सकें. ये प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए होगी.   

11:38 AM: विशेष तौर पर ये सुनिष्चित करने की जरूरत है कि लोगों को दवाइयां मुफ्त मिल सकें. 

11:37 AM: हेल्थ सेक्टर के बारे में बात... केवल स्वस्थ्य भारत ही समृद्ध भारत हो सकता है. इसलिए आयुष्मान भारत प्रोग्राम आया है. इसके लिए हेल्थ के लिए प्राइमरी सेकंड्री सिस्टम और हेल्थ पॉलिसी को मिशन के रूप में अपना रहे हैं. 

11:35 AM: 2022 तक 1 लाख करोड़ रुपए इसके लिए खर्च करने का इरादा है. 

11:33 AM: स्वास्थ, शिक्षा और सोशल प्रोटेक्शन के लिए गरीबों के लिए सरकार ने एक व्यापक प्रोग्राम तैयार किया है ताकि जो भी अनाथ बच्चे हैं उनको विषेश सहायता मिले. अब हमने जो कोशिश की है उसके हिसाब से 20 लाख बच्चों को स्कूल भेजा जाएगा. ये वो हैं जो अभी तक स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. अब अध्यापकों के लिए खास ट्रेनिंग होगी और तकनीक में और विकास करने की जरूरत है. डिजिटल पोर्टल दीक्षांत टीचर्स के लिए बनाया है. अब 2022 तक हर ब्लॉक को 50% जनजातीय बच्चों को एकलव्य योजना के तहत नए स्कूल खोले जाएंगे और वहां की स्थानीय व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा. 

11:32 AM: 51 लाख नए ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनेंगे. 

11:32 AM: 14.34 लाख करोड़ रुपए 2018-19 में सिर्फ लाइवलीहुड बढ़ाने के लिए सरकार खर्च करेगी. 

11:29 AM: शहरी क्षेत्रों में 37 लाख नए घरों के लिए बजट.  

11:29 AM: अगले वित्तीय वर्ष में दो करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य है.  

11:28 AM: चार करोड़ घरों को बिना किसी शुल्क के बिजली से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए चार हजार करोड़ आवंटित किए जा रहे हैं. ये प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत होगा. 

11:27 AM: अब सरकार ऊज्वला योजना के तहत आठ करोड़ महिलाओं को गैस देगी.  

11:25 AM: वायुप्रदूषण जहां दिल्ली और आस-पास के लिए समस्या है उसके लिए खास स्कीम शुरू की गई है. 

11:24 AM: सौर्य ऊर्जा का अधिकतम लाभ उठाया जा सके, इसलिए आवष्यक कदम उठाए जा सकें. क्लस्टर मॉडल में बहुत फायदा होगा. फिशरी, एनिमल हसबेंड्री और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड उसके लिए 10 हज़ार करोड़ रुपए आवंटित कर दी गई है. 

11:23 AM: गरीबों के लिए मुफ्त डायलेसिस सुविधा. बांस ग्रीन गोल्ड कहलाता है और ये हमने सोचा है कि 1290 करोड़ रुपए बैंबू सेक्टर के लिए आवंटित किए हैं. 

11:22 AM: फूड प्रोसेसिंग सेक्टर 8% प्रति साल के हिसाब से बढ़ रहा है. किसानों के लिए MSP (मिनिमम सेलिंग प्राइस) बढ़ाया.500 करोड़ रुपए किसानों के लिए आवंटित किए हैं. 1400 करोड़ रुपए कृषि संसाधन योजना के लिए.

11:13 AM: कृषि को लाभकारी बनाने के लिए उनकी लागत से 50 प्रतिशत अधिक यानि लागत से डेढ़ गुना ज्यादा दाम मिले. सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. ये ऐतिहासिक निणर्य किसान भाइयों की आय दोगुनी होगी.

11:11 AM: हमारा जोर ईज ऑफ लिविंग पर रहेगा.

11:09 AM: भाजपा सरकार देश के आम नागरिक के जीवन को बेहतर करने की कोशिश कर रही है.

11:07 AM: बाजार में नकदी कम हुई है. जीएसटी आने के बाद संग्रह में बढ़त हुई है. इस बजट में कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के ऊपर विशेष रूप से बल दिया है. अब ये सोचा जा रहा है कि जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो वो शिक्षा के लिए बेहतर हो.

11:05 AM: भाजपा सरकार के पहले तीन साल में 7.5% ग्रोथ हुई है. भारतीय अर्थव्यवस्था अब 2.5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बन चुकी है जो दुनिया में सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

11:05 AM: वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच शुरू की...

वित्त मंत्री: एक समय था जब भ्रष्टाचार शिष्टाचार का अंग बन गया था आज हमारे नागरिक इमानदारी का जीवन जी रहे हैं.

11:03 AM: वित्त मंत्री भाषण देने के लिए तैयार..

11:00 AM: संसद की कार्यवाही शुरू...

10:50 AM: सस्ते-महंगे के लिए घबराने की जरूरत नहीं है, जीएसटी का मतलब ये है कि बजट में सिर्फ पेट्रोल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के टैक्स में बदलाव हो सकता है. इसके अलावा, किसी में नहीं.

10:48 AM: बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है.

10:29 AM: अब से कुछ ही देर में अरुण जेटली जी संसद में बजट पेश करेंगें. जेटली जी से इस बजट में कई सारी उम्मीदें लगाई गई हैं और हर बार की तरह इस बार भी आम आदमी का ये सवाल है कि आखिर जेटली जी क्या लेकर आएंगे अपने पिटारे में उनके लिए.

10:20 AM: भले ही अभी बजट आने में समय हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने बजट पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. ये प्रतिक्रियाएं देखकर लगता है जैसे इस साल भी बजट हर साल की तरह ही होगा.

 

 

 

ये भी पढ़ें-

इस तरह बर्बाद किया जा रहा है हमारा टैक्स का पैसा...

'आम' बजट नहीं - ये वाला 2019 के लिए मोदी सरकार का चुनाव मैनिफेस्टो होगा!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲