• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

रहस्यमयी 10 रुपए का सिक्का RBI की वेबसाइट से भी लापता !

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 19 जनवरी, 2018 01:05 PM
  • 19 जनवरी, 2018 01:05 PM
offline
इस वक्त बाजार में 10 रुपए के कुल 14 तरह के सिक्के हैं. भारतीय रिजर्व बैंक नोटिफिकेशन जारी कर के कहा है कि यह सभी 14 सिक्के असली हैं और वैध हैं. यानी कोई भी शख्स 10 रुपए का कोई भी सिक्का लेने से मना नहीं कर सकता है.

दस रुपए का सिक्का जारी होने के बाद से ही चर्चा का विषय रहा है. दरअसल, इन सिक्कों को कई चरणों में जारी किया गया, जिसकी वजह से लोगों के बीच में एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. बाजार में कई तरह के 10 के सिक्के सर्कुलेशन में दिखने लगे. सिक्के अलग-अलग दिखने के कारण लोगों को ये लगने लगा कि कुछ सिक्के नकली हैं. RBI कई बार यह नोटिफिकेशन जारी कर चुका है कि 10 के सभी सिक्के असली हैं. अब भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर 10 रुपए के सिक्के को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

बाजार में चल रहे 14 तरह के सिक्के

इस वक्त बाजार में 10 रुपए के कुल 14 तरह के सिक्के हैं. भारतीय रिजर्व बैंक नोटिफिकेशन जारी कर के कहा है कि यह सभी 14 सिक्के असली हैं और वैध हैं. यानी कोई भी शख्स 10 रुपए का कोई भी सिक्का लेने से मना नहीं कर सकता है. दरअसल, RBI को शिकायत मिली थी कि ट्रेडर 10 रुपए के कुछ सिक्के लेने से मना कर रहे हैं, जिसके चलते बैंक ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है. RBI के अनुसार यह सिक्के भारत सरकार के टकसाल विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. इन्हें देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की थीम के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

ये हैं वो 14 सिक्के

भारतीय रिजर्व बैंक ने इन 14 सिक्कों को अलग-अलग मौकों पर जारी किया था. इनमें अधिकतर सिक्के सामने की तरफ से तो एक जैसे हैं, लेकिन उनके पिछले हिस्से पर अलग-अलग तस्वीर है. नीचे तस्वीर में देखिए वो सभी 14 सिक्के.

1- 29 जून, 2017- श्रीमद राजचंद्र की 150वीं जन्मतिथि

2- 26 अप्रैल, 2017- भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की 125वीं...

दस रुपए का सिक्का जारी होने के बाद से ही चर्चा का विषय रहा है. दरअसल, इन सिक्कों को कई चरणों में जारी किया गया, जिसकी वजह से लोगों के बीच में एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. बाजार में कई तरह के 10 के सिक्के सर्कुलेशन में दिखने लगे. सिक्के अलग-अलग दिखने के कारण लोगों को ये लगने लगा कि कुछ सिक्के नकली हैं. RBI कई बार यह नोटिफिकेशन जारी कर चुका है कि 10 के सभी सिक्के असली हैं. अब भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर 10 रुपए के सिक्के को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

बाजार में चल रहे 14 तरह के सिक्के

इस वक्त बाजार में 10 रुपए के कुल 14 तरह के सिक्के हैं. भारतीय रिजर्व बैंक नोटिफिकेशन जारी कर के कहा है कि यह सभी 14 सिक्के असली हैं और वैध हैं. यानी कोई भी शख्स 10 रुपए का कोई भी सिक्का लेने से मना नहीं कर सकता है. दरअसल, RBI को शिकायत मिली थी कि ट्रेडर 10 रुपए के कुछ सिक्के लेने से मना कर रहे हैं, जिसके चलते बैंक ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है. RBI के अनुसार यह सिक्के भारत सरकार के टकसाल विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. इन्हें देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की थीम के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

ये हैं वो 14 सिक्के

भारतीय रिजर्व बैंक ने इन 14 सिक्कों को अलग-अलग मौकों पर जारी किया था. इनमें अधिकतर सिक्के सामने की तरफ से तो एक जैसे हैं, लेकिन उनके पिछले हिस्से पर अलग-अलग तस्वीर है. नीचे तस्वीर में देखिए वो सभी 14 सिक्के.

1- 29 जून, 2017- श्रीमद राजचंद्र की 150वीं जन्मतिथि

2- 26 अप्रैल, 2017- भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की 125वीं सालगिरह

3- 22 जून, 2016- स्वामी चिन्मययानंद का जन्म शताब्दी

4- 28 जनवरी, 2016- भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती

5- 30 जुलाई, 2015- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

6- 16 अप्रैल, 2015- दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गांधी की वापसी का शताब्दी स्मरणोत्सव

7- 17 जुलाई, 2014- कॉयर बोर्ड की डायमंड (60वीं) जयंती

8- 29 अगस्त, 2013- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की रजत जयंती

9- 14 जून, 2012- भारत की संसद के 60 वर्ष

10- 22 जुलाई, 2011- नई सीरीज के सिक्के जारी हुए

11- 1 अप्रैल, 2010- भारतीया प्लैटिनम जुबली

12- 11 फरवरी, 2010- होमी बाबा जन्मा सताब्दी वर्ष

13- 26 मार्च, 2009- अनेकता में एकता (nity in Diversity)

14- 26 मार्च, 2009- कनेक्टिविटी और सूचना प्रौद्योगिकी

RBI की वेबसाइट से गायब 10 का सिक्का

जहां एक ओर 10 रुपए के कुल 14 तरह के सिक्के अभी तक छापे जा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर 10 रुपए का सिक्का भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट से ही गायब है. आए दिन बाजार में 10 रुपए के नकली सिक्कों की अफवाह उड़ती है और जब कोई भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर इन सिक्कों की सत्यता की पुष्टि करने के लिए आता है तो वहां भी उसे कुछ नहीं मिलता है.

भले ही 10 रुपए के सिक्कों के भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर न होने से सरकार को या भारतीय रिजर्व बैंक को कोई फर्क ना पड़ता हो, लेकिन नकली सिक्कों की अफवाहों की चिंगारी को आग बनाने में यह एक बड़ा रोल अदा करती है. अगर 10 रुपए के सिक्कों की जानकारी लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट से मिल जाए तो शायद अफवाहें भी न फैलें. अंत में सवाल वहीं का वहीं है, कि आखिर रिजर्व बैंक की वेबसाइट से 10 रुपए का सिक्का गायब क्यों है?

ये भी पढ़ें-

क्या है उस दवा में, जिसे खाने की वजह से यूसुफ पठान पर लगा बैन

विराट कोहली जानते हैं रोहित शर्मा की कामयाबी का राज

2017 यदि विराट कोहली के लिए हनीमून पीरियड था, तो 2018...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲