• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
इकोनॉमी

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के 50 साल, जानिए भारतीय बैंकिंग की तस्वीर कैसे बदली

    • vinaya.singh.77
    • Updated: 20 जुलाई, 2020 09:03 PM
  • 20 जुलाई, 2020 09:03 PM
offline
1969 में तत्कालीन सरकार द्वारा14 सबसे महत्वपूर्ण बैंकों का राष्ट्रीयकरण (Nationalisation Of Banks In India) किया गया.उसके बाद जैसी स्थितियां बनीं कहा जा सकता है कि भारतीय बैंकिंग सेवाओं(Indian Banking Services) की दिशा में तब एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया था.

समय की एक अच्छी बात होती है कि वह परिवर्तनशील होता है. लेकिन इसे दूसरी तरफ से अगर देखें तो यह गलत बात भी लगती है. आखिर अच्छा समय कौन बदलना चाहता है. खैर आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए और अगर ज्यादा स्पष्ट रूप से कहें तो बैंकिंग (Banking) के लिए ऐतिहासिक रहा है. इसी दिन सन 1969 में सरकार ने 14 सबसे महत्वपूर्ण बैंकों का राष्ट्रीयकरण (Nationalisation Of Banks In India) किया था. दरअसल वह बैंकिंग को जनसामान्य को उपलब्ध कराने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम था जिसने देश के कोने कोने में बैंक शाखाओं का जाल बुन दिया. साधारण से साधारण व्यक्ति की पहुंच में बैंकिंग सेवा उलब्ध हुई और इसकी वजह बैंकों का राष्ट्रीयकरण ही था. अगर देश में सिर्फ निजी क्षेत्र के बैंक रहे होते तो शायद ही उनकी शाखाएं ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में खुली होती और हमारे देश के लगभग दो तिहाई लोग इस सेवा से वंचित रह जाते.

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भारतीय बैंकिंग सेवाओं में एक बड़ा परिवर्तन दिखाई दिया

देश के विकास के लिए बैंकिंग कितनी आवश्यक है, इसपर चर्चा करने की जरुरत नहीं है. लेकिन इस बात का जिक्र जरुरी है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अगर लोगों के पास बचत करने की सुविधा है, उनके पास व्यवसाय और कृषि के लिए कर्ज की सहूलियत है, तो इसके लिए बैंक की उपस्थिति का ही योगदान है. सरकार ने जब बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया तो उसके पीछे यही सोच थी कि बैंक हर आम जन की पहुंच में होने चाहिए. सरकार को जनकल्याण की योजनाओं को लागू करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरत बैंकों की ही थी और बैंकों ने यह काम पिछले 51 वर्षों में बखूबी किया.

लेकिन समय का पहिया घूमकर वापस उसी जगह पहुंच रहा है जहां से यह शुरू हुआ था. आज सरकार फिर से...

समय की एक अच्छी बात होती है कि वह परिवर्तनशील होता है. लेकिन इसे दूसरी तरफ से अगर देखें तो यह गलत बात भी लगती है. आखिर अच्छा समय कौन बदलना चाहता है. खैर आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए और अगर ज्यादा स्पष्ट रूप से कहें तो बैंकिंग (Banking) के लिए ऐतिहासिक रहा है. इसी दिन सन 1969 में सरकार ने 14 सबसे महत्वपूर्ण बैंकों का राष्ट्रीयकरण (Nationalisation Of Banks In India) किया था. दरअसल वह बैंकिंग को जनसामान्य को उपलब्ध कराने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम था जिसने देश के कोने कोने में बैंक शाखाओं का जाल बुन दिया. साधारण से साधारण व्यक्ति की पहुंच में बैंकिंग सेवा उलब्ध हुई और इसकी वजह बैंकों का राष्ट्रीयकरण ही था. अगर देश में सिर्फ निजी क्षेत्र के बैंक रहे होते तो शायद ही उनकी शाखाएं ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में खुली होती और हमारे देश के लगभग दो तिहाई लोग इस सेवा से वंचित रह जाते.

बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भारतीय बैंकिंग सेवाओं में एक बड़ा परिवर्तन दिखाई दिया

देश के विकास के लिए बैंकिंग कितनी आवश्यक है, इसपर चर्चा करने की जरुरत नहीं है. लेकिन इस बात का जिक्र जरुरी है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अगर लोगों के पास बचत करने की सुविधा है, उनके पास व्यवसाय और कृषि के लिए कर्ज की सहूलियत है, तो इसके लिए बैंक की उपस्थिति का ही योगदान है. सरकार ने जब बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया तो उसके पीछे यही सोच थी कि बैंक हर आम जन की पहुंच में होने चाहिए. सरकार को जनकल्याण की योजनाओं को लागू करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरत बैंकों की ही थी और बैंकों ने यह काम पिछले 51 वर्षों में बखूबी किया.

लेकिन समय का पहिया घूमकर वापस उसी जगह पहुंच रहा है जहां से यह शुरू हुआ था. आज सरकार फिर से बैंकों को प्राइवेट करने के बारे में सोच रही है और इसके पीछे जो तर्क दिया जा रहा है वह यह है कि बैंकों की स्थिति लगातार खराब हो रही है और सरकार के पास इनकी सेहत को सुधारने के लिए पैसे नहीं हैं. दरअसल ये सरकारी बैंक सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए कभी काम नहीं करते, ये गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी ऋण देते हैं जिनको कोई भी प्राइवेट बैंक ऋण नहीं देता.

बैंकों की खराब आर्थिक हालत के लिए कौन जिम्मेदार है, शायद आम जनता नहीं समझती हो, लेकिन पढ़े लिखे और समझदार लोगों को इसकी पूरी जानकारी है. जरुरत से ज्यादा दखलंदाजी, बड़े बड़े कारपोरेट घरानों को ऋण देने के लिए दबाव और लोक लुभावन योजनाओं को बैंकों द्वारा लागू कराना इसकी कुछ वजहें हैं. हर सरकार द्वारा ऋण माफ़ी की घोषणा, कर्ज वसूली के लिए सरकारी बैंकों को पूरा अधिकार नहीं दिया जाना और तमाम तरह की रोक टोक भी इन बैंकों को लगातार परेशानी में डालती रहती है.

आजकल जिस तरह से प्राइवेट बैंकों के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है उससे लगता है कि अगर बैंकों को निजी क्षेत्र में दे दिया जाए तो इनकी दशा सुधर जायेगी. लेकिन ऐसा कहने वाले भूल जाते हैं कि पिछले दस सालों में ही दसियों प्राइवेट बैंक डूब चुके हैं और लोगों की जमापूंजी भी इनमें अटक गयी है. जबकि एक भी सरकारी बैंक डूबा नहीं है, अलबत्ता उसको दूसरे बैंक में मिला जरूर दिया गया है और आम जनता की पूंजी इसमें सुरक्षित है. यस बैंक इसका ताजा उदहारण है और इसको बचाने के लिए भी एक सरकारी बैंक को ही आगे लाया गया है.

खैर आज बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस पर सरकारी बैंकों के योगदान को याद करने की जरुरत है जिन्होंने देश के आर्थिक विकास में अपना भरपूर योगदान दिया है. कुछ कमियां भी रही होंगी लेकिन समय के साथ साथ उनमें सुधार भी हुआ है. बहरहाल देश का आमजन आज भी प्राइवेट बैंक से दूर है और आगे भी रहेगा क्योंकि उनके लिए पहला और अंतिम लक्ष्य मुनाफा कमाना ही है और इसीलिए आम जनता के लिए सरकारी बैंक हमेशा आगे रहेंगे.

ये भी पढ़ें -

उद्योगपतियों की कर्ज माफी का झूठ बेनकाब करने का वक्त आ गया है!

कोरोना के बाद EPFO से करोड़ों निकालती जनता पीएम मोदी की दूसरी बड़ी चुनौती है!

Coronavirus: बैंक वालों ने तो राहत के नाम पर सबकी जेब काट ली! 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    Union Budget 2024: बजट में रक्षा क्षेत्र के साथ हुआ न्याय
  • offline
    Online Gaming Industry: सब धान बाईस पसेरी समझकर 28% GST लगा दिया!
  • offline
    कॉफी से अच्छी तो चाय निकली, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग दोनों से एडजस्ट कर लिया!
  • offline
    राहुल का 51 मिनट का भाषण, 51 घंटे से पहले ही अडानी ने लगाई छलांग; 1 दिन में मस्क से दोगुना कमाया
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲