• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

क्या KGF 2 का टिकट फ्री में भी मिल रहा है, ट्विटर पर बावले क्यों हो रहे हैं लोग?

    • आईचौक
    • Updated: 19 अप्रिल, 2022 06:08 PM
  • 19 अप्रिल, 2022 06:08 PM
offline
एक कंपनी ने यश की केजीएफ़ 2 की सफलता को भुनाने के लिए जबरदस्त आइडिया लगाया है. कंपनी सोशल मीडिया से जुड़ी हाउ और अपने नए यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने के बदले फिल्म का टिकट दे रही है.

यश स्टारर केजीएफ 2 जबरदस्त तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हुई है. कन्नड़-हिंदी समेत पांच भाषाओं में बनी फिल्म ने चार दिन के ओपनिंग वीकेंड में ही 500 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन निकाल लिया है. यहां तक कि अकेले फिल्म के हिंदी वर्जन ने चार दिन में 200 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई से कुछ ही दूर खड़ी नजर आ रही है. कहने की बात नहीं कि केजीएफ 2 सिनेमाघरों से निकलकर कई रूपों में नजर आ रही है. फिल्म से यश के सीन को कॉपी किया जा रहा है. किरदारों और उनके संवादों पर मनोरंजक मीम्स बन रहे हैं. यहां तक कि केजीएफ 2 से बने बज को भुनाने के लिए बिजनेस कैम्पेन भी चलाया जा रहा है.

ट्विटर पर आज केजीएफ 2 के फ्री टिकट की खूब चर्चा है. असल में Free KGF2 Tickets एक देसी सोशल नेटवर्किंग ऐप का बिजनेस कैम्पेन है. Free KGF2 Tickets ट्रेंड में आपको सैकड़ों ट्वीट देखने को मिल जाएंगे, जहां फ्री में टिकट देने से जुड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. असल में इसके पीछे मीम चैट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रणनीतियां हैं. कंपनी ने 15 अप्रैल को यह घोषणा की है कि वह अपने सभी कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं को फिल्म का टिकट फ्री में देगी. लेकिन ट्विटर में जो लोग फिल्म के टिकट को लेकर बावले हो रहे हैं उसकी वजह घोषणा में आगे है.

केजीएफ़ 2 में यश.

किसे और कैसे मिल रहा फ्री टिकट?

असल में कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं के साथ ही कंपनी प्रबंधन ने यह भी घोषणा की है कि मीम चैट डाउनलोड करनेवाले सभी नए यूजर्स को भी यश की केजीएफ 2 का टिकट मिलेगा. मीम चैट ऐप पर सूचना बाकायदा देखी जा सकती है और डाउनलोड के बाद फ्री टिकट को क्लेम किया जा सकता है. ऐप के ट्विटर हैंडल पर भी यश की फिल्म के फ्री टिकट की घोषणा साझा की गई है. असल में कंपनी अपनी तरफ से कर्मचारियों और यूजर्स को...

यश स्टारर केजीएफ 2 जबरदस्त तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हुई है. कन्नड़-हिंदी समेत पांच भाषाओं में बनी फिल्म ने चार दिन के ओपनिंग वीकेंड में ही 500 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन निकाल लिया है. यहां तक कि अकेले फिल्म के हिंदी वर्जन ने चार दिन में 200 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई से कुछ ही दूर खड़ी नजर आ रही है. कहने की बात नहीं कि केजीएफ 2 सिनेमाघरों से निकलकर कई रूपों में नजर आ रही है. फिल्म से यश के सीन को कॉपी किया जा रहा है. किरदारों और उनके संवादों पर मनोरंजक मीम्स बन रहे हैं. यहां तक कि केजीएफ 2 से बने बज को भुनाने के लिए बिजनेस कैम्पेन भी चलाया जा रहा है.

ट्विटर पर आज केजीएफ 2 के फ्री टिकट की खूब चर्चा है. असल में Free KGF2 Tickets एक देसी सोशल नेटवर्किंग ऐप का बिजनेस कैम्पेन है. Free KGF2 Tickets ट्रेंड में आपको सैकड़ों ट्वीट देखने को मिल जाएंगे, जहां फ्री में टिकट देने से जुड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. असल में इसके पीछे मीम चैट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रणनीतियां हैं. कंपनी ने 15 अप्रैल को यह घोषणा की है कि वह अपने सभी कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं को फिल्म का टिकट फ्री में देगी. लेकिन ट्विटर में जो लोग फिल्म के टिकट को लेकर बावले हो रहे हैं उसकी वजह घोषणा में आगे है.

केजीएफ़ 2 में यश.

किसे और कैसे मिल रहा फ्री टिकट?

असल में कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं के साथ ही कंपनी प्रबंधन ने यह भी घोषणा की है कि मीम चैट डाउनलोड करनेवाले सभी नए यूजर्स को भी यश की केजीएफ 2 का टिकट मिलेगा. मीम चैट ऐप पर सूचना बाकायदा देखी जा सकती है और डाउनलोड के बाद फ्री टिकट को क्लेम किया जा सकता है. ऐप के ट्विटर हैंडल पर भी यश की फिल्म के फ्री टिकट की घोषणा साझा की गई है. असल में कंपनी अपनी तरफ से कर्मचारियों और यूजर्स को फ्री में टिकट दे रही है. कहने की बात नहीं कि कैम्पेन की वजह से कंपनी यश की लोकप्रियता को भुना रही है. निश्चित ही कैम्पेन से उसे नए सब्सक्राइबर्स मिलेंगे. कितने सब्सक्राइबर मिलेंगे इसकी जानकारी दो एक दो दिन बाद सही तरीके से पता चलेगी.

जिन्होंने फिल्म देख ली, जता रहे अफसोस

केजीएफ 2 का टिकट फ्री में मिलने की वजह से कई यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक यूजर ने लिखा- यार ये मूवी तो मैं कबसे देखने का वेट कर रहा था और अब तो इसकी फ्री टिकट्स भी मिल रही है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- फ्री में टिकट देने की जो घोषणा हुई है वह वास्तव में बहुत अच्छा कार्य है. हम उन्हें (फ्री टिकट देने वाली कंपनी) सैल्यूट करते हैं. एक और ने लिखा- इस मूवी ने सबको फेल कर दिया. एक बेहतरीन फिल्म, अब तो यह फ्री में भी उपलब्ध है. वहीं कुछ लोग इस बात पर अफ़सोस भी जता रहे हैं कि उन्होंने फायदेमंद मौके को गंवा दिया. इसलिए कि उन्होंने इस तरह के ऑफर की घोषणा से पहले ही फिल्म खुद के पैसे से टिकट खरीदकर देख ली थी.

क्या है मीमचैट ऐप?

मीमचैट मनोरंजन के लिए एक सोशल ऐप है. यहां यूजर्स को अलग अलग विषयों के मजेदार मीम बनाने का विकल्प मिलता है. मीम के बदले पैसे कमाने का भी मौका मिलता है. यूजर को चैट के लिए मीम चैट बोर्ड का भी ऑप्शन मिलता है. मीम चैट ऐप पूरी तरह से स्वदेशी ऐप है. कंपनी ने पिछले साल लाखों डॉलर का इन्वेस्ट हासिल किया था. मीम चैट को आत्म निर्भर ऐप इनोवेशन चैलेन्ज में बेस्ट ऐप का अवॉर्ड भी मिला था. ऐप साल 2019 में लॉन्च किया गया था. इसे भारतीय युवा एंटरप्रेन्योर्स ने तैयार किया है. तरण चानना और काइल फर्नांडीज ने मिलकर डेवलप किया था. दोनों दोस्त हैं.

प्लेस्टोर पर इसे पांच मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. यहां 59 हजार रिव्यूज हैं और यूजर्स ने 4.6 रेट किया है. मीमचैट पर करीब पचास लाख से ज्यादा मीम्स हैं. मीमचैट ऑल्ट बालाजी, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेयर्स का पार्टनर भी है. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲