• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Yaara review: इन 5 वजहों से देखने लायक है विद्युत जामवाल, श्रुति हसन की फ़िल्म

    • आईचौक
    • Updated: 30 जुलाई, 2020 01:13 AM
  • 30 जुलाई, 2020 01:13 AM
offline
तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) की फ़िल्म यारा (Yaara) में विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), श्रुति हसन (Shruti Haasan), अमित साद (Amit Sadh), विजय वर्मा (Vijay Varma), केनी बासुमातरी और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) प्रमुख भूमिका है. दोस्ती, प्यार और दुश्मनी पर आधारित यह क्राइम थ्रिलर फ़िल्म इन 5 वजहों से देखने लायक है.

ओटीटी प्लैटफॉर्म Zee5 पर एक अच्छी फ़िल्म आई है. नाम है यारा (Yaara). यह फ़िल्म देखने लायक क्यों है, इसकी कई वजहे हैं. एक तो यह तिग्मांशु धूलिया की फ़िल्म है, ऊपर से ऐक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ ही श्रुति हसन का ग्लैमर भी. इसके बाद अमित साद और विजय वर्मा जैसे डिजिटल स्टार, जिनके काम को दुनिया ने कुछ वर्षों के दौरान इतना सराहा है कि शब्द कम पड़ जाए. इतना ही नहीं, इसमें संजय मिश्रा भी हैं, जिनकी अदाकारी देखने के लिए एक विशेष दर्शक वर्ग पलकें बिछाए रहता है. इन सबके साथ असम के कलाकार केनी बासुमातरी भी हैं. इन सभी स्टारकास्ट को लेकर तिग्मांशु धूलिया ने प्यार, दोस्ती-दुश्मनी के सांचे में एक ऐसा क्राइम-थ्रिलर ड्रामा बनाया है, जिसे दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था.

यारा फ़िल्म की सबसे खास बात ये है कि आखिरकार यह 5 साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो रही है. साल 2011 में आई फ्रेंच फ़िल्म A Gang Story की ऑफिशियल हिंदी रीमेक यारा 5 साल से बनकर तैयार थी, लेकिन इसे थिएटर में रिलीज करने के लिए कोई डिस्ट्रिब्यूटर ही नहीं मिला. आखिरकार कोरोना संकट के कारण 30 जुलाई को इस फिल्म को Zee5 पर रिलीज करनेे का मुुुुुुहूर्त निकला. Tigmanshu Dhulia Films और Azure Entertainment के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में विद्युत जामवाल फागुन, श्रुति हसन सुकन्या, अमित साद मितवा, विजय वर्मा रिजवान, केनी बासुमातरी बहादुर और संजय मिश्रा चमन की भूमिका निभा रहे हैं. भारत-नेपाल बॉर्डर के आसपास पले चार दोस्त किस तरह जुर्म की दुनिया में कदम रखते हैं और किस तरह आपसी प्रतिद्वंदिता में इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदलती है, यही कहानी है यारा की, जिसे बेहतरीन निर्देशक तिग्मांशु धूलिया अपने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं. ये पांच वजहें हैं, जिसके कारण यारा फ़िल्म खास लगती है और इसे जी5 पर देखा जा सकता है.

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल यारा में इश्क फरमाते दिखेंगे

दुनिया विद्युत जामवाल को एक्शन स्टार के रूप में जानती हैं. विद्युत की ज्यादातर...

ओटीटी प्लैटफॉर्म Zee5 पर एक अच्छी फ़िल्म आई है. नाम है यारा (Yaara). यह फ़िल्म देखने लायक क्यों है, इसकी कई वजहे हैं. एक तो यह तिग्मांशु धूलिया की फ़िल्म है, ऊपर से ऐक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ ही श्रुति हसन का ग्लैमर भी. इसके बाद अमित साद और विजय वर्मा जैसे डिजिटल स्टार, जिनके काम को दुनिया ने कुछ वर्षों के दौरान इतना सराहा है कि शब्द कम पड़ जाए. इतना ही नहीं, इसमें संजय मिश्रा भी हैं, जिनकी अदाकारी देखने के लिए एक विशेष दर्शक वर्ग पलकें बिछाए रहता है. इन सबके साथ असम के कलाकार केनी बासुमातरी भी हैं. इन सभी स्टारकास्ट को लेकर तिग्मांशु धूलिया ने प्यार, दोस्ती-दुश्मनी के सांचे में एक ऐसा क्राइम-थ्रिलर ड्रामा बनाया है, जिसे दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था.

यारा फ़िल्म की सबसे खास बात ये है कि आखिरकार यह 5 साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो रही है. साल 2011 में आई फ्रेंच फ़िल्म A Gang Story की ऑफिशियल हिंदी रीमेक यारा 5 साल से बनकर तैयार थी, लेकिन इसे थिएटर में रिलीज करने के लिए कोई डिस्ट्रिब्यूटर ही नहीं मिला. आखिरकार कोरोना संकट के कारण 30 जुलाई को इस फिल्म को Zee5 पर रिलीज करनेे का मुुुुुुहूर्त निकला. Tigmanshu Dhulia Films और Azure Entertainment के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में विद्युत जामवाल फागुन, श्रुति हसन सुकन्या, अमित साद मितवा, विजय वर्मा रिजवान, केनी बासुमातरी बहादुर और संजय मिश्रा चमन की भूमिका निभा रहे हैं. भारत-नेपाल बॉर्डर के आसपास पले चार दोस्त किस तरह जुर्म की दुनिया में कदम रखते हैं और किस तरह आपसी प्रतिद्वंदिता में इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदलती है, यही कहानी है यारा की, जिसे बेहतरीन निर्देशक तिग्मांशु धूलिया अपने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं. ये पांच वजहें हैं, जिसके कारण यारा फ़िल्म खास लगती है और इसे जी5 पर देखा जा सकता है.

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल यारा में इश्क फरमाते दिखेंगे

दुनिया विद्युत जामवाल को एक्शन स्टार के रूप में जानती हैं. विद्युत की ज्यादातर फ़िल्में देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत होती है, जिसमें वह देश को आतंकियों के चंगुल से बचाते दिखते हैं और बदमाशों को सबक सिखाना उसका मुख्य काम होता है. ऐसी गिनी चुनी फ़िल्म है, जिसमें गुड लुकिंग विद्युत जामवाल किसी हीरोइन से इश्क फरमाते दिखते हैं. यारा फ़िल्म में विद्युत जामवाल श्रुति हसन के साथ गाना गाते और इश्क की वादियों में प्यार की पींगे पढ़ाते दिखेंगे. यारा फ़िल्म के गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री देख दर्शकों ने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

श्रुति हसन की बॉलीवुड वापसी

श्रुति हसन तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं और हिंदी फ़िल्मों में भी वह कभी-कभार दिखती रहती हैं. अब यारा फिल्म से श्रुति हसन की बॉलीवुड वापसी हो रही है. इससे पहले साल 2017 में आई फ़िल्म बहन होगी तेरी में श्रुति हसन दिखी थीं. साल 2009 में लक फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली श्रुति हसन ने रमैया वस्तावैया, डी-डे, गब्बर इज बैक, दिल तो बच्चा है जी, वेलकम बैक और रॉकी हैंडसम जैसी हिंदी फ़िल्में की हैं. यारा फ़िल्म में श्रुति हसन और विद्युत जामवाल की केमिस्ट्री देखने लायक है.

तिग्मांशु धूलिया का एक और धमाका

हासिल, साहेब बीबी और गैंगस्टर सीरीज, पान सिंह तोमर जैसी फ़िल्में बना चुके तिग्मांशू धूलिया की फ़िल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है. बीते 20 वर्षों के दौरान एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में तिग्मांशु धूलिया ने जो कर दिखाया है, वैसा बिरले ही कर पाते हैं. तिग्मांशू यारा फ़िल्म में 4 दोस्तों की फ्रेंच स्टोरी को भारतीय परिवेश में कैसे पेश कर रहे हैं, दर्शकों में इस बात की सबसे ज्यादा उत्सुकता थी. फ़िल्म की कहानी जिस तरह प्यार-तकरार और दोस्ती के इर्द गिर्द घूम रही है, उसे तिग्मांशु धूलिया के सिनेमाई अंदाज में देखने के लिए आप निश्चित ही बेकरार होंगे.

अमित साद और विजय वर्मा के साथ ही संजय मिश्रा की तिकड़ी कमाल

यारा फ़िल्म 4 दोस्तों की कहानी है. हालांकि इन चारों में विद्युत जामवाल को छोड़ जिन स्टार्स से लोगों की उम्मीदें जुड़ी हैं, वो हैं विजय वर्मा और अमित साद. अमित साद तो डिजिटल प्लैटफॉर्म के सुपरस्टार बन गए हैं, वह जिस भी वेब सीरीज में नजर आते हैं, वह हिट होती है. वहीं विजय वर्मा की बात करें तो गली बॉय फ़िल्म के साथ ही बीते दिनों जी5 फ़िल्म बमफाड़ और नेटफ्लिक्स वेब सीरीज She में उनकी अदाकारी देख दुनिया कायल हो गई है. इन दोनों के साथ ही संजय मिश्रा को पुराने अंदाज में देखने के लिए यारा फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा था.

भोपाल में नेपाल और पिक्चराइजेशन गजब

यारा फ़िल्म की झलक देखकर एक चीज पर दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान जा रहा था, वह है पिक्चराइजेशन. तिग्मांशु धूलिया ने 1970 के भारत-नेपाल बॉर्डर को कैमरे में कैद करने के लिए तरह-तरह के कलर्स का बखूबी इस्तेमाल किया है, जो को दर्शकों के लिए कुछ खास देखने लायक है. भारत-नेपाल बॉर्डर की कहानी को तिग्मांशु धूलिया ने भोपाल में शूट किया है. Clinton Cerejo का बैकग्राउंड स्कोर भी इस फ़िल्म को खास बनाने में अहम है. तो बस कुछ घंटे और, यारा फ़िल्म आपके सामने होगी और आप उसे देख पाएंगे.




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲