• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

माफिया को हीरो बनाना कब छोड़ेगा बॉलीवुड ?

    • शुभम गुप्ता
    • Updated: 21 जून, 2017 07:48 PM
  • 21 जून, 2017 07:48 PM
offline
आजकल फिल्मों में डॉन को ऐसे दिखाया जाता है जैसे उसने कभी कोई गुनाह ही नहीं किया, मानो लोगों के लिए वो एक मिसाल हों.

बॉलीवुड में हमेशा से ही रियल डॉन पर फिल्में बनती आई हैं. हर फिल्म में डॉन को एक हीरो की तरह बताया गया है. क्या हमारे देश में रियल हीरो की कमी है ? क्या उनपर फिल्म नहीं बन सकती ? क्या उनपर फिल्म बनाकर पैसा नहीं कमाया जा सकता ? मगर पता नहीं क्यों हमारे देश में बॉलीवुड में निर्देशकों को गुंडों को हीरो बनाने में मजा आता है. इन फिल्मों में डॉन को ऐसे दिखाया जाता है जैसे उसने कभी कोई गुनाह ही नहीं किया. वो जिसे जान से मरता है भले के लिए मरता है. फिल्म में वास्तविक दुनिया के डॉन को पर्दे पर कुछ ऐसा दिखाया जाता है मानो लोगों के लिए वो एक मिसाल हों, कि आप भी ऐसा कर सकते हैं.

हाल ही में श्रद्धा कपूर की फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है. इस फिल्म का नाम है 'हसीना पारकर'. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर दाऊद की बहन का किरदार निभा रही हैं. मगर फिल्म में ऐसे दिखाया गया है जैसे हसीना पारकर एक महान महिला रही हो. जरा फिल्म के डायलॉग को सुनिए- 88 केसेस दर्ज मगर हाजिरी सिर्फ के बार, कोई उन्हें गॉड मदर कहता है तो कोई आपा.

हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं श्रद्धा कपूर

यानी अब तक तो दाऊद पर फिल्में बनती थीं, उसे हीरो के तौर पर दिखाया जाता था मगर अब बॉलीवुड ने उसकी बहन को भी ढूंढ निकाला है. अब फिल्म में हसीना पारकर के चरित्र का गुणगान किया जाएगा. दिखाया जायेगा की उन पर अत्याचार हुए तब वो डॉन बनीं.

इससे पहले 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में अजय देवगन ने हाजी मस्तान का किरदार पर्दे पर निभाया था. इस फिल्म में अजय को गरीबों का रखवाला दिखाया गया. हाजी मस्तान के किरदार को ऐसे दिखाया गया जैसे उसने अपनी जीवन में कभी गुनाह किया ही न हो.

इसी फिल्म के अगले पार्ट में अक्षय कुमार ने दाऊद अब्राहिम का किरदार निभाया. इस फिल्म का पहला ही सीन शारजाह कप की...

बॉलीवुड में हमेशा से ही रियल डॉन पर फिल्में बनती आई हैं. हर फिल्म में डॉन को एक हीरो की तरह बताया गया है. क्या हमारे देश में रियल हीरो की कमी है ? क्या उनपर फिल्म नहीं बन सकती ? क्या उनपर फिल्म बनाकर पैसा नहीं कमाया जा सकता ? मगर पता नहीं क्यों हमारे देश में बॉलीवुड में निर्देशकों को गुंडों को हीरो बनाने में मजा आता है. इन फिल्मों में डॉन को ऐसे दिखाया जाता है जैसे उसने कभी कोई गुनाह ही नहीं किया. वो जिसे जान से मरता है भले के लिए मरता है. फिल्म में वास्तविक दुनिया के डॉन को पर्दे पर कुछ ऐसा दिखाया जाता है मानो लोगों के लिए वो एक मिसाल हों, कि आप भी ऐसा कर सकते हैं.

हाल ही में श्रद्धा कपूर की फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है. इस फिल्म का नाम है 'हसीना पारकर'. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर दाऊद की बहन का किरदार निभा रही हैं. मगर फिल्म में ऐसे दिखाया गया है जैसे हसीना पारकर एक महान महिला रही हो. जरा फिल्म के डायलॉग को सुनिए- 88 केसेस दर्ज मगर हाजिरी सिर्फ के बार, कोई उन्हें गॉड मदर कहता है तो कोई आपा.

हसीना पारकर का किरदार निभा रही हैं श्रद्धा कपूर

यानी अब तक तो दाऊद पर फिल्में बनती थीं, उसे हीरो के तौर पर दिखाया जाता था मगर अब बॉलीवुड ने उसकी बहन को भी ढूंढ निकाला है. अब फिल्म में हसीना पारकर के चरित्र का गुणगान किया जाएगा. दिखाया जायेगा की उन पर अत्याचार हुए तब वो डॉन बनीं.

इससे पहले 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में अजय देवगन ने हाजी मस्तान का किरदार पर्दे पर निभाया था. इस फिल्म में अजय को गरीबों का रखवाला दिखाया गया. हाजी मस्तान के किरदार को ऐसे दिखाया गया जैसे उसने अपनी जीवन में कभी गुनाह किया ही न हो.

इसी फिल्म के अगले पार्ट में अक्षय कुमार ने दाऊद अब्राहिम का किरदार निभाया. इस फिल्म का पहला ही सीन शारजाह कप की याद दिलाता है. जब दाऊद को स्टेडियम में देखा गया था. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार क्रिकेट के स्टेडियम में बैठे होते हैं और उनकी मर्ज़ी पर ही सब कुछ तय होता है.

'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में अजय देवगन और अक्षय कुमार

हाल ही में आई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में शाहरुख ने एक गुजरती डॉन का किरदार निभाया. एक ऐसा डॉन जो शराब का धंधा एक ऐसे स्टेट में करता है जहां शराबबंदी है. ये किरदार गुजरती डॉन अब्दुल लतीफ़ से काफी मिलता जुलता भी है. मगर फिल्म में शाहरुख ने डॉन को ऐसे दिखाया मानो वो सुपरहीरो हो.

'रईस' में शहरुख खान बने थे गुजरात के डॉनवहीं अर्जुन रामपाल अपनी आने वाली फिल्म 'डैडी' में मंबई के मशहूर गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में दगड़ी चॉल से राजनीति तक का अरुण गवली का पूरा सफर दिखाया गया है.

गवली के किरदार में हैं अर्जुन रामपाल

हालांकि गवली नहीं चाहते थे कि उनकी बायोपिक फिल्म बने. पर वो इसी बता पर अपनी फिल्म के लिए तैयार हुए कि उन्हें इस फिल्म में किसी हीरो की तरह ना दिखाया जाए, बस जैसे वो हैं वैसा ही दिखाया जाए. मगर ट्रेलर देख कर आप समझ सकते है कि फिल्म में वो ही हीरो हैं. ट्रेलर के अंत में वो कोर्ट में कहते है मैं निर्दोष हूं. आशिम अहलूवालिया की ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है.

तो कुल मिलाकर बॉलीवुड के लिए रियल डॉन ही सबसे ज्यादा मह्त्व रखते है, बजाय रियल हीरो के.

ये भी पढ़ें-

फिल्म बनाने से पहले बॉलीवुड कुछ सोचता भी है!'

बीवी पास चाहिए तो घर में संडास चाहिए'

ज्‍यादती !!! टैक्‍स फ्री के लायक फिल्‍म को ए सर्टिफिकेट दे दिया



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲