• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

इसलिए नहीं लगाते मल्टीप्लेक्स वाले भोजपुरी फिल्में

    • नरेंद्र सैनी
    • Updated: 05 जनवरी, 2016 01:25 PM
  • 05 जनवरी, 2016 01:25 PM
offline
अक्सर बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय सिनेमा की धमक में भोजपुरी जैसे क्षेत्रीय सिनेमा को नजरअंदाज कर दिया जाता है. मल्टीप्लेक्सेस या बड़े सिनेमाघर भी भोजपुरी फिल्मों को रिलीज करने से बचते हैं, जानिए क्यों

अक्सर बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय सिनेमा की धमक में भोजपुरी जैसे क्षेत्रीय सिनेमा को नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऐसा सिनेमा जिसे हमेशा बी-ग्रेड फिल्मों का कारखाना कहकर खारिज कर दिया जाता है, या ऐसे सितारों की कमी रहना जो बॉलीवुड में लीड में आ सकें. हालांकि रवि किशन इसके अपवाद हो सकते हैं. लेकिन इस बात को नहीं भुलाया जा सकता कि ईस्टर्न यूपी, बिहार और यहां तक कि पंजाब के लुधियाना में एक बड़ा तबका इन फिल्मों को देखता है, और अब दिल्ली में भोजपुरी फिल्मों को देखने वाले दर्शकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

निरहुआ का रहा 2015 में बोलबाला

ऐसे भी लोग हैं जिन्हें अपनी चहेती भाषा में अच्छी फिल्मों का इंतजार रहता है. अगर हम 2015 की हिट भोजपुरी फिल्मों की ओर नजर डालें तो फिल्म वितरक मुख्यतः दो फिल्मों का नाम लेते हैं और दोनों ही निरहुआ की हैः राजा बाबू और पटना से पाकिस्तान. फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर जोगिंदर महाजन बताते हैं, “राजा बाबू 2015 की बड़ी हिट फिल्म रही है, और इसने लगभग 4 करोड़ रु. का कारोबार किया है.”

वे बताते हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा लुधियाना में भी भोजपुरी फिल्मों की अच्छी खासी डिमांड है, और ऑडियंस भी जबकि दिल्ली में पुरानी दिल्ली के सिनेमाघरों जैसे मोती और हंस में ये फिल्में रिलीज होती हैं. हालाकि निरहुआ की अगली फिल्म “आवारा आशिक” मार्च-अप्रैल में रिलीज होगी, जिसे लेकर वितरकों में खासा उत्साह है.

इसलिए नहीं लगतीं दिल्ली में भोजपुरी फिल्में

दिल्ली में उच्च मध्यवर्गीय लोगों में भी भोजपुरी फिल्मों की डिमांड बढ़ रही है. इसका इशारा इस बात से भी मिल जाता है कि अक्सर मल्टीप्लेक्सेस में फोन करके भोजपुरी फिल्मों की रिलीज के बारे में पूछा जाता है लेकिन निराशा ही...

अक्सर बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय सिनेमा की धमक में भोजपुरी जैसे क्षेत्रीय सिनेमा को नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऐसा सिनेमा जिसे हमेशा बी-ग्रेड फिल्मों का कारखाना कहकर खारिज कर दिया जाता है, या ऐसे सितारों की कमी रहना जो बॉलीवुड में लीड में आ सकें. हालांकि रवि किशन इसके अपवाद हो सकते हैं. लेकिन इस बात को नहीं भुलाया जा सकता कि ईस्टर्न यूपी, बिहार और यहां तक कि पंजाब के लुधियाना में एक बड़ा तबका इन फिल्मों को देखता है, और अब दिल्ली में भोजपुरी फिल्मों को देखने वाले दर्शकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

निरहुआ का रहा 2015 में बोलबाला

ऐसे भी लोग हैं जिन्हें अपनी चहेती भाषा में अच्छी फिल्मों का इंतजार रहता है. अगर हम 2015 की हिट भोजपुरी फिल्मों की ओर नजर डालें तो फिल्म वितरक मुख्यतः दो फिल्मों का नाम लेते हैं और दोनों ही निरहुआ की हैः राजा बाबू और पटना से पाकिस्तान. फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर जोगिंदर महाजन बताते हैं, “राजा बाबू 2015 की बड़ी हिट फिल्म रही है, और इसने लगभग 4 करोड़ रु. का कारोबार किया है.”

वे बताते हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा लुधियाना में भी भोजपुरी फिल्मों की अच्छी खासी डिमांड है, और ऑडियंस भी जबकि दिल्ली में पुरानी दिल्ली के सिनेमाघरों जैसे मोती और हंस में ये फिल्में रिलीज होती हैं. हालाकि निरहुआ की अगली फिल्म “आवारा आशिक” मार्च-अप्रैल में रिलीज होगी, जिसे लेकर वितरकों में खासा उत्साह है.

इसलिए नहीं लगतीं दिल्ली में भोजपुरी फिल्में

दिल्ली में उच्च मध्यवर्गीय लोगों में भी भोजपुरी फिल्मों की डिमांड बढ़ रही है. इसका इशारा इस बात से भी मिल जाता है कि अक्सर मल्टीप्लेक्सेस में फोन करके भोजपुरी फिल्मों की रिलीज के बारे में पूछा जाता है लेकिन निराशा ही हाथ लगाती है. एक फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर बताते हैं कि अक्सर भोजपुरी फिल्मों को लेकर इन्कवायरी आती है.

लेकिन मल्टीप्लेक्सेस या बड़े सिनेमाघर भोजपुरी फिल्मों को रिलीज करने से बचते हैं. इसकी बहुत ही हैरान कर देने वाली वजह भी बताई जाती है, “अक्सर ये माना जाता है कि भोजपुरी फिल्म देखने आने वाले दर्शक पान खाकर पीक हॉल में ही मार देते हैं, और हॉल गंदा कर देते हैं. जिस वजह से अच्छे और बड़े सिनेमाघर भोजपुरी फिल्मों को लगाने से कन्नी काट जाते हैं.”

बेशक यह तर्क बहुत अच्छा नहीं है क्योंकि यही ऑडियंस हिंदी फिल्में देखने भी तो सिनेमाघरों में जाता है. ऐसे में सिनेमाघर मालिकों को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि भोजपुरी फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग एनसीआर में तैयार हो चुका है सो उन्हें भोजपुरी की अच्छी फिल्मों अनदेखी करने के बारे में एक बार फिर सोच लेना चाहिए.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲