• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

भांजे कृष्णा के शो की जगह कपिल के शो में क्यों गए गोविंदा?

    • आईचौक
    • Updated: 26 जून, 2016 04:31 PM
  • 26 जून, 2016 04:31 PM
offline
बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए अपने भांजे कृष्णा के शो की जगह क्यों चुना कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, जानिए वजह?

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. आखिर कपिल शर्मा के चर्चित कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बंद होने के पीछे सबसे अहम कारण कृष्णा ही थे. पहले कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ ने ही कलर्स चैनल और कपिल के बीच मनमुटाव की शुरुआत करवाई थी.

इसके बाद आखिरकार जब कपिल ने कलर्स से अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करने का फैसला किया तो उसी समय और लगभग उसी थीम और नाम के साथ कृष्णा कॉमेडी नाइट्स लाइव लेकर हाजिर हो गए. लेकिन इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता यहीं नहीं थमीं और अप्रैल में सोनी चैनल पर अपना नया कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के साथ हाजिर हुए कपिल और कृष्णा के बीच टीआरपी की जंग जारी रही.

इन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा इस कदर जारी है कि दोनों के शो पर आने वाले मेहमानों को लेकर भी खींचतान मची रहती है. हाल ही में कृष्णा के शो के जज सिंगर मीका सिंह के कपिल के शो में जाने और कपिल के शो को बेस्ट कॉमेडी शो बताने के बाद नाराज कलर्स चैनल ने मीका को नोटिस तक जारी कर दिया था. अब इस कड़ी में ताजा विवाद कृष्णा के मामा और बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर गोविंदा को लेकर खड़ा हुआ है.

दरअसल गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो पर तो गए लेकिन अपने भांजे कृष्णा के शो पर नहीं. अपने ही भांजे के शो पर गोविंदा के न जाने से तो सुर्खियां तो बननी ही थी, और वो बनी भी. तो आखिर क्यों गोविंदा अपने भांजे के शो में न जाकर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में गए? 

भांजे कृष्णा के शो में न जाकर कपिल के शो में क्यों गए गोविंदा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए कपिल के शो में पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना भी थी. 26 जून को प्रसारित होने वाले कपिल के शो के इस एपिसोड की शूटिंग में गोविंदा ने जमकर मस्ती की. लेकिन अपने भांजे कृष्णा...

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. आखिर कपिल शर्मा के चर्चित कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बंद होने के पीछे सबसे अहम कारण कृष्णा ही थे. पहले कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ ने ही कलर्स चैनल और कपिल के बीच मनमुटाव की शुरुआत करवाई थी.

इसके बाद आखिरकार जब कपिल ने कलर्स से अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करने का फैसला किया तो उसी समय और लगभग उसी थीम और नाम के साथ कृष्णा कॉमेडी नाइट्स लाइव लेकर हाजिर हो गए. लेकिन इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता यहीं नहीं थमीं और अप्रैल में सोनी चैनल पर अपना नया कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के साथ हाजिर हुए कपिल और कृष्णा के बीच टीआरपी की जंग जारी रही.

इन दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा इस कदर जारी है कि दोनों के शो पर आने वाले मेहमानों को लेकर भी खींचतान मची रहती है. हाल ही में कृष्णा के शो के जज सिंगर मीका सिंह के कपिल के शो में जाने और कपिल के शो को बेस्ट कॉमेडी शो बताने के बाद नाराज कलर्स चैनल ने मीका को नोटिस तक जारी कर दिया था. अब इस कड़ी में ताजा विवाद कृष्णा के मामा और बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर गोविंदा को लेकर खड़ा हुआ है.

दरअसल गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो पर तो गए लेकिन अपने भांजे कृष्णा के शो पर नहीं. अपने ही भांजे के शो पर गोविंदा के न जाने से तो सुर्खियां तो बननी ही थी, और वो बनी भी. तो आखिर क्यों गोविंदा अपने भांजे के शो में न जाकर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में गए? 

भांजे कृष्णा के शो में न जाकर कपिल के शो में क्यों गए गोविंदा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए कपिल के शो में पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना भी थी. 26 जून को प्रसारित होने वाले कपिल के शो के इस एपिसोड की शूटिंग में गोविंदा ने जमकर मस्ती की. लेकिन अपने भांजे कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स लाइव में न जाकर कपिल के शो में जाने के गोविंदा के फैसले पर सवाल उठने लगे.

गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए भांजे कृष्णा के शो की जगह कपिल के शो पर गए

इस बारे में जब कृष्णा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह गोविंदा के इस फैसले से हैरान हैं. कृष्णा ने कहा, 'हमारे डेट्स किसी भी तरह से मैच नहीं हो रहे थे. मैंने उन्हें चार दिन पहले फिर से मैसेज किया, लेकिन मुझे ये जानकर झटका लगा कि वह बुधवार को अपनी पत्नी के साथ कपिल के शो पर शूटिंग कर रहे थे. मैं भौचक्का रह गया, क्योंकि मैंने उनसे अपने भांजे को सपोर्ट करने की उम्मीद की थी.'   

अपना मजाक उड़ाए जाने से कृष्णा से नाराज हैं गोविंदा?

तो आखिर गोविंदा कृष्णा के शो में क्यों नहीं गए? दरअसल इसकी वजह गोविंदा की कृष्णा द्वारा अपने शो में उनका मजाक उड़ाए जाने की नाराजगी है. इस बात की जानकारी खुद कृष्णा ने दी है, 'मैंने अपने शो में एक मजाक किया था, 'मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा है', जोकि उन्हें अच्छा नहीं लगा. मैंने उन्हें ये बताने की कोशिश की इसे बुरे सेंस में नहीं कहा गया था. वास्तव में उन्हें मामा कहने से मेरा स्टेट्स बढ़ता है.  यह बिल्कुल भी अपमानजनक नहीं था. मुझे गोविंदा के भांजा के तौर पर संबोधित किए जाने पर कोई हिचक नहीं है, ये मेरी दूसरी पहचान की तरह है. एक स्टार किसी भी शो में जाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन एक परिवार होने नाते मैंने उनसे पहले मेरे शो पर आने की उम्मीद की थी. अब वह एक सुपरस्टार की तरह व्यवहार कर रहे हैं मेरे ची ची मामा की तरह नहीं.'

कृष्णा ने माना है कि मामा गोविंदा उनका मजाक उड़ाए जाने से नाराज हैं

खुद पर बनाए जोक से कृष्णा से नाराज गोविंदा ने कहा, 'कृष्णा टीवी पर दूसरों को अपमानित करके पैसे कमा रहा है. मैं 'मामा रखा है' वाली बात से बहुत अपसेट था और घर पर उसे जवाब तलब किया. मैंने उससे कहा कि वह ऐसे बयानों से दूर रहे जोकि अपमानजनक हो सकते हैं. लेकिन सुनीता ने मुझे कहा कि मैं उसे काम करने दूं और मुझे इस बात का पछतावा है कि वह कैसे पैसे कमा रहा है. मैंन अपने बारे में अच्छी, बुरी और बेकार चीजें सुनता रहा हूं लेकिन ये कष्टप्रद है कि परिवार का एक सदस्य निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा है. यह अस्वीकार्य है. मैं अब उस पर और भरोसा नहीं कर सकता हूं.'

गोविंदा ने कहा, 'मैंने देखा है कि कृष्णा ने कैसे सलमान और शाहरुख खान का मजाक उड़ाया. वह बहुत सम्मानिक है. वह आदमी के 'अच्छे' वक्त का सम्मान करता है कलाकार का नहीं. शायद, मैं उसके शो पर तब जाऊं जब मेररा वक्त अच्छा हो. मैं अपने नेचर को किसी शो के फॉर्मेट के लिए अचानक बदल नहीं सकता.'

ये  पहली बार नहीं है कि कृष्णा के कॉमेडी शो में सिलेब्स पर किए जाने वाले जोक पर विवाद हुआ हो. इससे पहले कृष्णा के शो में अपनी फिल्म हाउसफुल-3 के प्रमोशन के दौरान लीजा हेडेन का मजाक उड़ाए जाने पर अक्षय कुमार भड़क गए थे.

भले ही कृष्णा सिलेब्रिटीज का मजाक उड़ाकर अब तक अपनी कॉमेडी की दुकान चलाते आए हों लेकिन उनका ये तरीका खुद उनके ही मामा को रास नहीं आया और उन्होंने उनके शो से ही किनारा कर लिया. शायद मामा गोविंदा की नाराजगी से कृष्णा को कॉमेडी के नाम पर स्टार्स के ऊपर मजाक न बनाने की कुछ सीख मिले!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲