• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

दिसंबर के पहले हफ्ते में एक और स्टारपुत्र आ रहा है, Twitter पर लोगों का तड़पना स्वाभाविक!

    • आईचौक
    • Updated: 22 नवम्बर, 2021 02:01 PM
  • 22 नवम्बर, 2021 02:01 PM
offline
बेटी आथिया के बाद सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी एक्शन रोमांटिक ड्रामा तड़प (Tadap) अगले महीने रिलीज होगी.

बॉलीवुड में नए सितारों की खेप लॉन्च के लिए तैयार है. अभी हाल ही में खबर आई थी कि जोया अख्तर नेटफ्लिक्स के लिए आर्चिज कॉमिक्स का बॉलीवुड वर्जन बनाएंगी. इसके जरिए अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा लॉन्च होंगे. अगस्त्य के साथ ही साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी लॉन्च की जाएंगी. अगस्त्य, सुहाना, खुशी के अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान समेत सितारों के कई और बेटे-बेटी कतार में हैं. इन स्टारकिड्स की लॉन्चिंग बाद की बात है. जिसे नेपोटिज्म पर बहस करना है करे, मगर फिलहाल एक स्टारपुत्र सिनेमाघरों में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है.

यह स्टारपुत्र  कोई और नहीं 90 के दशक के एक्शन स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं. वे अपने पिता के नक़्शे कदम पर एक्शन स्टार बनने के लिए निकल पड़े हैं. उनकी फिल्म "तड़प" अगले महीने 3 दिसंबर को रिलीज होगी. तड़प रोमांटिक एक्शन ड्रामा है. इसमें अहान के अपोजिट तारा सुतारिया हैं. फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है. मिलन को आमतौर पर रोमांटिक एक्शन फिल्मों के लिए ही याद किया जाता है. तड़प का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर साजिद नाडियाडवाला का बैनर कर रहा है. याद रहे- नाडियाडवाला ने सुनील शेट्टी को लेकर 1993 में एक्शन एंटरटेनर "वक्त हमारा है" बनाई थी. तब अहान पैदा भी नहीं हुए थे.

पिता सुनील शेट्टी की तरह अहान भी एक्शन स्टार के रूप में डेब्यू करने जा रहे हैं.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान को पहली फिल्म कैसे मिली?

साजिद-सुनील के पुराने दोस्त हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि अहान को फिल्म इसी वजह से मिली है. अहान का दावा है कि इसके लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा है. वे मानते हैं उन्हें सिर्फ स्टार पुत्र होने की वजह से फिल्म नहीं...

बॉलीवुड में नए सितारों की खेप लॉन्च के लिए तैयार है. अभी हाल ही में खबर आई थी कि जोया अख्तर नेटफ्लिक्स के लिए आर्चिज कॉमिक्स का बॉलीवुड वर्जन बनाएंगी. इसके जरिए अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा लॉन्च होंगे. अगस्त्य के साथ ही साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी लॉन्च की जाएंगी. अगस्त्य, सुहाना, खुशी के अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान समेत सितारों के कई और बेटे-बेटी कतार में हैं. इन स्टारकिड्स की लॉन्चिंग बाद की बात है. जिसे नेपोटिज्म पर बहस करना है करे, मगर फिलहाल एक स्टारपुत्र सिनेमाघरों में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है.

यह स्टारपुत्र  कोई और नहीं 90 के दशक के एक्शन स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं. वे अपने पिता के नक़्शे कदम पर एक्शन स्टार बनने के लिए निकल पड़े हैं. उनकी फिल्म "तड़प" अगले महीने 3 दिसंबर को रिलीज होगी. तड़प रोमांटिक एक्शन ड्रामा है. इसमें अहान के अपोजिट तारा सुतारिया हैं. फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है. मिलन को आमतौर पर रोमांटिक एक्शन फिल्मों के लिए ही याद किया जाता है. तड़प का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर साजिद नाडियाडवाला का बैनर कर रहा है. याद रहे- नाडियाडवाला ने सुनील शेट्टी को लेकर 1993 में एक्शन एंटरटेनर "वक्त हमारा है" बनाई थी. तब अहान पैदा भी नहीं हुए थे.

पिता सुनील शेट्टी की तरह अहान भी एक्शन स्टार के रूप में डेब्यू करने जा रहे हैं.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान को पहली फिल्म कैसे मिली?

साजिद-सुनील के पुराने दोस्त हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि अहान को फिल्म इसी वजह से मिली है. अहान का दावा है कि इसके लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा है. वे मानते हैं उन्हें सिर्फ स्टार पुत्र होने की वजह से फिल्म नहीं मिली बल्कि प्रतिभा की वजह से तड़प में काम हासिल किया. अहान के मुताबिक़ वे 11 साल की उम्र से ही एक्शन स्टार बनना चाहते थे. हालांकि एक्टर बनने का ख्वाब उन्होंने 2014 तक दबाए रखा. इसी साल ग्रैजुएट होने के बाद उन्होंने पूरे तरह से तय कर लिया कि अब तो एक्टर ही बनना है. यह फैसला लेने के बाद उन्होंने कई साल एक्टिंग की बारीकियां सीखीं. एक्शन और डांस का प्रशिक्षण लिया.

एक्टर बनने के लिए उनकी ट्रेनिंग का दौर करीब-करीब 11-12 साल तक का रहा. तमाम चीजों के साथ हिंदी उच्चारण पर भी काम किया. कुछ इंटरव्यूज में अहान ने बताया भी है कि साजिद 'सर' ने उनके एक्शन और डांस के वीडियो देखें थे. कुछ ऑडिशन टेप भी मंगाकर देखा. साजिद को अहान में प्रतिभा दिखी और उन्होंने भविष्य के सितारे को साल 2016 में ही एक कॉन्ट्रेक्ट के साथ जोड़ लिया. जब साजिद ने तड़प बनाने का प्लान किया तो मेन बोर्ड पर अहान को ले लिया. फिल्म तड़प में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.

अहान की तड़प रीमेक है, हिंदी में दोहरा पाएगी करिश्मा

हकीकत में तड़प ओरिजिनल मूवी नहीं बल्कि साल 2018 में आई तेलुगू मूवी RX 100 की बॉलीवुड रीमेक है. मूल फिल्म में कार्तिकेय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. RX 100 बहुत लो बजट में बनी थी मगर फिल्म ने युवा दर्शकों को खूब आकर्षित किया था और लागत के मुकाबले कई गुना ज्यादा कमाई कर ट्रेड विश्लेषकों को हैरान कर दिया था. अब हिंदी रीमेक में अहान के साथ तड़प को दर्शक किस तरह लेते हैं यह तो बाद की बात है. मगर रिलीज की तारीखें नजदीक आते ही अहान और फिल्म पर चर्चा बढ़ती दिख रही है.

ट्विटर पर अहान ट्रेंड कर रहे हैं. अहान की उम्र 25 साल है. वे सुनील और माना शेट्टी की दूसरी संतान हैं. बड़ी बहन आथिया पहले ही बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं हालांकि उन्हें अभी भी कामयाबी का इंतज़ार है. अहान को स्पोर्ट्स पसंद है. खासकर फुटबाल. उन्हें बी-टाउन के एक्टर्स के साथ कई बार चैरिटी मैचों में हिस्सा लेते देखा जा चुका है. सुनील शेट्टी के बेटे ने सबसे ज्यादा सुर्खियां लव लाइफ की वजह से बटोरी ली हैं. अहान, तानिया श्राफ के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने कभी अपने प्यार को छिपाया नहीं. दोनों ने खुलकर प्यार का इजहार किया. सुनील शेट्टी से भी इस बारे में सवाल हुए हैं. एक बार उन्होंने बेटे के रिलेशनशिप पर मुहर लगाते हुए ईटी टाइम्स से कहा था-"मैं अहान की गर्लफ्रेंड को प्यार करता हूं."

स्वाभाविक है कि एक्शन स्टार के रूप में पिता के जूते में पैर डाल चुके अहान के काम पर लोगों की नजर होगी. कामयाबी तो भविष्य में जनता जनार्दन तय करेगी. वैसे तड़प के ट्रेलर में वे कुछ अच्छे एक्शन करते नजर आ हैं. ट्रेलर नीचे देख सकते हैं.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲