• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Upcoming Hindi Web Series: नवंबर महीने में देखें ये 6 शानदार हिंदी वेब सीरीज

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 02 नवम्बर, 2021 05:09 PM
  • 02 नवम्बर, 2021 05:09 PM
offline
Web Series Releasing in November 2021: नवंबर का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए जहां खुशखबरी लेकर आया है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि अब ज्यादातर फिल्में थियेटर में रिलीज होने के बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी.

सिनेमाघरों के खुलने के बाद सबसे ज्यादा चैलेंज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए शुरु हो गया है. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से थियेटर बंद थे, इसलिए कई बड़ी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज कर दी गईं. उसी तरह बड़े फिल्म मेकर्स कई शानदार वेब सीरीज लेकर आए. लेकिन अब सिनेमाघरों के खुल जाने के बाद एक बार फिर फिल्म मेकर्स की निगाहें और उम्मीदें थियेटर पर ही टिक गई हैं. इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ओरिजनल कंटेंट जुटाना चुनौतीपूर्ण हो चला है. यही वजह है कि इस महीने में बहुत ही कम संख्या में हिंदी वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं. ज्यादातर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में वेब सीरीज रिलीज को तैयार हैं. हालांकि, इस महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बॉलीवुड एक्टर केके मेनन की मशहूर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5' रिलीज होने वाली है, जिसका बेसब्री से इंजतार था.

आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी प्रमुख वेब सीरीज कहां पर स्ट्रीम होने वाली हैं...

नवंबर महीने में बॉक्स ऑफिस पर धमाके बीच ओटीटी पर हिंदी वेब सीरीज की किल्लत साफ नजर आती है.

1. वेब सीरीज- अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर (Akkad Bakkad Rafu Chakkar)

कब रिलीज होगी- 3 नवंबर 2021

कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट- विक्की अरोड़ा, अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन आगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी

डायरेक्टर- राज कौशल

फिल्म एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स एंकर मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज कौशल वेब सीरीज 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' के निर्माता-निर्देशक थे. ये उनकी आखिरी वेब सीरीज थी, क्योंकि जून में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. इस वेब सीरीज की कहानी बैंक फ्रॉड के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इसमें...

सिनेमाघरों के खुलने के बाद सबसे ज्यादा चैलेंज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए शुरु हो गया है. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से थियेटर बंद थे, इसलिए कई बड़ी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज कर दी गईं. उसी तरह बड़े फिल्म मेकर्स कई शानदार वेब सीरीज लेकर आए. लेकिन अब सिनेमाघरों के खुल जाने के बाद एक बार फिर फिल्म मेकर्स की निगाहें और उम्मीदें थियेटर पर ही टिक गई हैं. इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए ओरिजनल कंटेंट जुटाना चुनौतीपूर्ण हो चला है. यही वजह है कि इस महीने में बहुत ही कम संख्या में हिंदी वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही हैं. ज्यादातर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में वेब सीरीज रिलीज को तैयार हैं. हालांकि, इस महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बॉलीवुड एक्टर केके मेनन की मशहूर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5' रिलीज होने वाली है, जिसका बेसब्री से इंजतार था.

आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी प्रमुख वेब सीरीज कहां पर स्ट्रीम होने वाली हैं...

नवंबर महीने में बॉक्स ऑफिस पर धमाके बीच ओटीटी पर हिंदी वेब सीरीज की किल्लत साफ नजर आती है.

1. वेब सीरीज- अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर (Akkad Bakkad Rafu Chakkar)

कब रिलीज होगी- 3 नवंबर 2021

कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट- विक्की अरोड़ा, अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन आगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी

डायरेक्टर- राज कौशल

फिल्म एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स एंकर मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज कौशल वेब सीरीज 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' के निर्माता-निर्देशक थे. ये उनकी आखिरी वेब सीरीज थी, क्योंकि जून में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. इस वेब सीरीज की कहानी बैंक फ्रॉड के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इसमें बेहतर जिंदगी के सपने को पूरा करने के लिए गलत रास्ता अख्तियार करने की रोचक कहानी है. 10 एपिसोड की ये वेब सीरीज 3 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. अमन खान ने इस वेब सीरीज की कहानी लिखी है. यह एक वास्तविक घोटाले की घटना से प्रेरित है. इसका निर्माण रिफ्यूल प्रोडक्शंस ने किया है. इसमें विक्की अरोड़ा लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन आगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं.

2. वेब सीरीज- स्पेशल ऑप्स 1.5 (Special Ops 1.5)

कब रिलीज होगी- 12 नवंबर, 2021

कहां देख सकते हैं- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

स्टारकास्ट- केके मेनन, आफताब शिवदासानी, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी और ऐश्वर्या सुष्मिता

डायरेक्टर- नीरज पांडे

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार की मशहूर वेब सीरीज में से एक 'स्पेशल ऑप्स' का नया सीजन 'स्पेशल ऑप्स 1.5' रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले नीरज पांडे की यह सीरीज 17 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी. इसमें करण टेकर, सना खान, दिव्‍या दत्‍ता, विनय पाठक आदि लीड रोल में थे. यह काफी द‍िलचस्‍प थी और एक आतंकी हमले के इर्दगिर्द घूमती थी. संसद हमले में शामिल एक शख्‍स की खोजबीन विदेश तक की जाती है. केके मेनन रॉ अफसर की भूमिका में होते हैं और वह कई देशों में प्राइवेट एजेंट रखते हैं. हिम्मत सिंह के किरदार के लिए दर्शकों का अपार प्यार पाने वाले अभिनेता केके मेनन इस भूमिका को दोबारा निभाते नजर आएंगे. इसमें केके मेनन के अलावा आफताब शिवदासानी, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी, ऐश्वर्या सुष्मिता, मारिया रयाबोशपका, शिव ज्योति राजपूत, विजय विक्रम सिंह और शांतनु घटक अहम भूमिकाओं में हैं. यह वेब सीरीज 12 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार होने लगेगी.

3. वेब सीरीज- मत्स्‍य कांड

कब रिलीज होगी- 18 नवंबर, 2021

कहां देख सकते हैं- एमएक्स प्लेयर

स्टारकास्ट- रवि दुबे, रवि किशन, जोया अफरोज और पीयूष मिश्रा

डायरेक्टर- अजय भूषण

वेब शो 'मत्स्‍य कांड' एक थ्र‍िलर शो है, जो एमएक्‍स प्‍लेयर पर 18 नवंबर से स्ट्रीम हो रहा है. इसमें टीवी एक्‍टर रवि दुबे के साथ भोजपुरी सुपरस्‍टार रवि किशन और दिग्‍गज एक्‍टर पीयूष मिश्रा भी हैं. सांसद रवि किशन इसमें एक पुलिसवाले के किरदार में हैं, तो रवि दुबे ने 11 तरह के रोल किए हैं. पीयूष मिश्रा बताते हैं कि यह न सिर्फ मनोरंजक है, बल्‍कि‍ इसमें कई ऐसी बातें हैं, जो जिंदगीभर की सीख दे जाती है. जिंदगी को हमेशा दिमाग से जीना चाहिए. रवि दुबे की तारीफ करते हुए पीयूष मिश्रा कहते हैं कि वो बहुत ही टैलेंटेड एक्‍टर हैं. वह सेट पर बड़े अनुशासन के साथ काम करते हैं. इस पर रवि दुबे ने कहा, ''मेरे लिए पीयूष सर और रवि किशन भैया के साथ स्‍क्रीन शेयर करना ही बहुत बड़ी बात है. यदि पीयूष मिश्रा सर ने मेरे लिए ये बातें कही हैं तो मेरा तो आज दिन, महीना और साल सब बन गया है.''

4. वेब सीरीज- ट्रिस्ट विद डेस्टिनी (Tryst With Destiny)

कब रिलीज होगी- 5 नवंबर, 2021

कहां देख सकते हैं- सोनी लिव

स्टारकास्ट- आशीष विद्यार्थी, जयदीप अहलावत, विनीत कुमार और अमित सियाल

डायरेक्टर- प्रशांत नायर

ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर एंथोलॉजी फिल्म ट्रिस्ट विद डेस्टिनी रिलीज होने वाली है. इसमें चार किरदारों की कहानियां साथ चलेंगी. इन कहानियों का प्रतिनिधित्व फिल्म इंडस्ट्री बेहतरीन कलाकार आशीष विद्यार्थी, जयदीप अहलावत, विनीत कुमार और अमित सियाल करेंगे. यह चारों किरदार अपनी किस्मत से जूझते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नायर ने किया है. फिल्म में इन चारों कलाकारों के अलावा पलोमी घोष, कानी कुश्रुति, इश्वाक सिंह, लिलेट दुबे, विक्टर बनर्जी, गीतांजली थापा और सुहासिनी मणिरत्नम अलग-अलग किरदारों में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म का निर्माण दृश्यम फिल्म्स ने किया है.

5. वेब सीरीज- द व्हील ऑफ टाइम (The Wheel Of Time)

कब रिलीज होगी- 19 नवंबर, 2021

कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो

स्टारकास्ट- रोसमंड पाइक, जोशा स्ट्राडोवस्की, मेडेलीन मैडेन, बार्नी हैरिस और डेनियल हेनी लैन

डायरेक्टर- राफे जुडकिंस

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज 'द व्हील ऑफ टाइम' एक फैंटेसी, थ्रिलर और एपिक शो है, जैसे कि गेम्स ऑफ थ्रोंस आपने देखी होगी. यह वेब सीरीज अंग्रजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जा रही है. यह एक नॉवल पर आधारित है. इसे राफे जुडकिंस ने अमलीजामा पहनाया है. इसमें रोसमंड पाइक मुख्य किरदार में नजर आएंगी. रोसमंड पाइक ने लेडी मोइराइन का किरदार निभाया है, जो एक जादूगरनी है. इसी तरह रैंड अल'थोर के किरदार में जोशा स्ट्राडोवस्की, एग्वेन अल'वेरे के रोल में मेडेलीन मैडेन, मैट कॉथॉन के रोल में बार्नी हैरिस, न्यानेव अल'मीरा के रोल में ज़ो रॉबिन्स और डेनियल हेनी लैन मंदरागोरन के रोल में नजर आने वाले हैं. गेम्स ऑफ थ्रोंस जैसी फैंटेसी एपिक वेब सीरीज देखने के शौकीन दर्शकों ये बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है.

6. वेब सीरीज- हॉक आई (Hawkeye)

कब रिलीज होगी- 24 नवंबर, 2021

कहां देख सकते हैं- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

स्टारकास्ट- जेरेमी रेनर और हेली स्टेनफेल्ड

डायरेक्टर- राइस थॉमस, बर्ट और बर्टी

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मार्वल की वेब सीरीज हॉक आई रिलीज हो रही है. इसे अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जा रहा है. इस सुपर हीरो सीरीज में जेरेमी रेनर और हेली स्टेनफेल्ड मुख्य भूमिकाओं में हैं. जेरेमी हॉक आई के रोल में दिखेंगे, वहीं हेली केट बिशप का किरदार निभा रही हैं. अभिनेता जेरेमी रेनर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हॉकआई (क्लिंट बार्टन) की भूमिका निभाते रहे हैं. फिल्म थॉर में कैमियो करने के बाद रेनर द अवेंजर्स, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रॉन और कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर में हॉकआई का अभिनय कर चुके हैं.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲