• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Upcoming movies & web series: इस हफ्ते वेब सीरीज और फ़िल्मों के नाम पर नएपन के दीदार होंगे

    • आईचौक
    • Updated: 07 सितम्बर, 2020 05:52 PM
  • 07 सितम्बर, 2020 05:52 PM
offline
इस हफ्ते आपके लिए मनोरंजन के खजाने से बेहद दिलचस्प और अनोखी वेब सीरीज और फ़िल्म (Upcoming Film and web series) आ रही है. 9 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर हॉस्टेजेज 2 (Hostages 2) वेब सीरीज, 9 को ही नेटफ्लिक्स पर कार्गो फिल्म (Cargo Film) और 10 को अमेजन प्राइम वीडियो पर वकालत फ्रॉम होम (Wakaalat from home) वेब सीरीज रिलीज हो रही है.

कोरोना संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है और संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है. ऐसे में भले अनलॉक के अलग-अलग फेज में आपके लिए मार्केट, मेट्रो समेत तमाम तरह की सुविधाओं के दरवाजे खोले जा रहे हैं, लेकिन आपके मनोरंजन का साधन अगले कुछ महीनों तक मोबाइल, लैपटॉप और ओटीटी प्लैटफॉर्म ही रहेगा, जहां आप घर बैठे नई-नई फ़िल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे. हम आपको नियमित तौर पर आने वाली नई वेब सीरीज और फ़िल्मों की जानकारी देने के साथ ही नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, एरोस नाउ, एमएक्स प्लेयर और वूट समेत अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाले मनोरंजक माध्यमों के बारे में बताते ही रहते हैं. इसी कड़ी में हम आपके लिए इस हफ्ते यानी 7 से 14 सितंबर के बीच रिलीज होने वाली फ़िल्मों और वेब सीरीज की जानकारी देने वाले हैं, जो कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार पर आने वाली हैं.

इस हफ्ते बुधवार यानी 9 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रोनित रॉय, दिव्या दत्ता समेत अन्य कलाकारों से सजी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हॉस्टेजेज 2 रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसका पहला सीजन इतना जबरदस्त था कि लोगों में दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. 9 सितंबर को ही नेटफ्लिक्स पर विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी की साइंस फिक्शन फ़िल्म कार्गो रिलीज हो रही है. इसके बाद 10 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर एक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा वेब सीरीज वकालत फ्रॉम होम रिलीज हो रही है. वकालत फ्रॉम होम में सुमित व्यास, निधि सिंह, कुब्रा सैत और गोपाल दत्त प्रमुख भूमिका में हैं. 11 सितंबर को जी5 पर टिकी टाका नाम की फ़िल्म रिलीज हो रही है, जिसमें परमब्रत चट्टोपाध्याय और रिताभरी चक्रवर्ती समेत अन्य कलाकार है. इसके साथ ही ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई भारतीय भाषाओं की फ़िल्में समेत इंग्लिश फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फ़िल्मों और वेब सीरीज की खास बातें.

कोरोना संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है और संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है. ऐसे में भले अनलॉक के अलग-अलग फेज में आपके लिए मार्केट, मेट्रो समेत तमाम तरह की सुविधाओं के दरवाजे खोले जा रहे हैं, लेकिन आपके मनोरंजन का साधन अगले कुछ महीनों तक मोबाइल, लैपटॉप और ओटीटी प्लैटफॉर्म ही रहेगा, जहां आप घर बैठे नई-नई फ़िल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे. हम आपको नियमित तौर पर आने वाली नई वेब सीरीज और फ़िल्मों की जानकारी देने के साथ ही नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, एरोस नाउ, एमएक्स प्लेयर और वूट समेत अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाले मनोरंजक माध्यमों के बारे में बताते ही रहते हैं. इसी कड़ी में हम आपके लिए इस हफ्ते यानी 7 से 14 सितंबर के बीच रिलीज होने वाली फ़िल्मों और वेब सीरीज की जानकारी देने वाले हैं, जो कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार पर आने वाली हैं.

इस हफ्ते बुधवार यानी 9 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रोनित रॉय, दिव्या दत्ता समेत अन्य कलाकारों से सजी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हॉस्टेजेज 2 रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसका पहला सीजन इतना जबरदस्त था कि लोगों में दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. 9 सितंबर को ही नेटफ्लिक्स पर विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी की साइंस फिक्शन फ़िल्म कार्गो रिलीज हो रही है. इसके बाद 10 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर एक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा वेब सीरीज वकालत फ्रॉम होम रिलीज हो रही है. वकालत फ्रॉम होम में सुमित व्यास, निधि सिंह, कुब्रा सैत और गोपाल दत्त प्रमुख भूमिका में हैं. 11 सितंबर को जी5 पर टिकी टाका नाम की फ़िल्म रिलीज हो रही है, जिसमें परमब्रत चट्टोपाध्याय और रिताभरी चक्रवर्ती समेत अन्य कलाकार है. इसके साथ ही ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई भारतीय भाषाओं की फ़िल्में समेत इंग्लिश फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फ़िल्मों और वेब सीरीज की खास बातें.

रोनित रॉय की Hostages 2 डिज्नी हॉटस्टार पर

इस हफ्ते बुधवार यानी 10 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बेहद पॉप्युलर वेब सीरीज हॉस्टेजेज 2 रिलीज हो रही है. रोनित रॉय की प्रमुख भूमिका वाली इस वेब सीरीज का पहला सीजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसे फेमस डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने निर्देशित किया था. अब हॉस्टेजेज 2 भी सुधीर मिश्रा के ही नेतृत्व में बनी है, जिसे डायरेक्ट किया है सचिन ममता कृष्णन ने. हॉस्टेजेज 2 में रोनित रॉय के साथ ही कंवलजीत सिंह, दिव्या दत्ता, डीनो मोरिया, शिबानी दांडेकर, श्वेता बासु, अमित सियाल, दिलीप ताहिल, सूर्या शर्मा, अशीम गुलाटी, अनंग्शा बिश्वास और मोहन कपूर प्रमुख भूमिका में हैं. हॉस्टेजेज 2 में जिस कलाकार को लोग मिस करने वाले हैं, वह हैं टिस्का चोपड़ा. हॉस्टेजेज 2 की खास बात ये है कि इस वेब सीरीज में डीनो मोरिया विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे दुनिया पहली बार देखने वाली है. इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए एसपी पृथ्वी सिंह (रोनित रॉय) सीएम हांडा (दिलीप ताहिल) को तो किडनैप कर लेता है, लेकिन उसके बाद जिस तरह के उसपर मुसीबतें आती हैं और गैंग्सटर के साथ ही राजनीतिक चाल सामने आती है, उससे कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं. हॉस्टेजेज का पहला सीजन जहां खत्म हुआ था, वहां से आगे क्या होगा, इसे देखने को दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता थी और इसी वजह से हॉस्टेजेज सीजन 2 इस हफ्ते की सबसे खास रिलीज है.

नेटफ्लिक्स पर विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी की फ़िल्म Cargo

नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते एक बेहद रोचक फ़िल्म कार्गो रिलीज हो रही है, जिसकी कहानी भले आपको अभी थोड़ी अजीब लगे, लेकिन जब 9 सितंबर को आप यह फ़िल्म देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे कि बेहद सीमित कलाकारों को लेकर बनी कार्गो बाकी फ़िल्मों से कितनी अलग है. विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी की प्रमुख भूमिका वाली फ़िल्म कार्गो को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है और इस फ़िल्म से अनुराग कश्यप बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. कार्गो साइंस फिक्शन फ़िल्म है, जिसमें विक्रांत मेसी प्रहस्थ नामक राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं, जो धरती से आने वाले मृत लोगों की मेमरी मिटाता है. वहीं श्वेता त्रिपाठी युविष्का शेखर नामक किरदार निभा रही हैं, जो प्रहस्थ की असिस्टेंट है. यह फ़िल्म एक सवाल और उसका जवाब पेश करती है. सवाल ये है कि आखिरकार मरने के बाद मनुष्य के शरीर का क्या होता है, क्या स्वर्ग या नरक नाम की कोई जगह है भी या नहीं? प्रहस्थ इसका जवाब देता है कि मरने के बाद मनुष्य का शरीर रिसाइकल होता है और स्वर्ग या नरक जैसी बातें सत्य से परे हैं. यह फ़िल्म बेहद अलग है, जिसे देख आप हंसेगे और सोचेंगे कि क्रिएटिविटी कभी-कभी अजीब जरूर हो सकती है, लेकिन उसमें भी प्यार और भावना होती है.

अमेजन प्राइम वीडियो पर Wakaalat From Home में हंसी का ओवरडोज

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस हफ्ते गुरुवार यानी 10 सितंबर को बेहद फनी वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है, जिसका नाम है वकालत फ्रॉम होम. नाम सुनकर आपको सही ही लगा है कि जिस तरह आप घर से बैठकर ऑफिस का काम सकते हैं, उसी तरह जूम, गूगल मीट या व्हॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिये अदालत और वकालत के काम भी किए जा सकते हैं. सुमित व्यास, निधि सिंह, कुब्रा सैत, गोपाल दत्त और मिकेश की प्रमुख भूमिका वाली वेब सीरीज वकालत फ्रॉम होम की सबसे खास बात ये है कि 10 एपिसोड वाली यह पूरी वेब सीरीज लॉकडाउन के दौरान जूम कॉल पर शूट हुई है, जिसमें सारे कलाकार अपने घर बैठे-बैठे शूट कर रहे हैं. अनुभव पल के लिखे इस कॉमेडी ड्रामे को मशहूर डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज की कहानी कुछ इस तरह की है कि राधिका (निधि सिंह) और सुजीन (सुमित व्यास) का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है तो वह एक-दूसरे को तलाक देने की सोचते हैं और फिर दोनों के वकील कुब्रा सैत और गोपाल दत्त ऑलनाइन अदालत की कार्रवाई शुरू करते हैं. इस वेब सीरीज के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि इस पूरी सीरीज में कॉमेडी और जबरदस्त डायलॉग्स की भरमार है.




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲