• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Upcoming Hindi Web Series: मोहब्बत के महीने में कीजिए 'माधुरी' का दीदार

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 02 फरवरी, 2022 12:45 PM
  • 02 फरवरी, 2022 12:45 PM
offline
साल का दूसरा महीना प्रेमी जोड़ों के लिए हमेशा अहम होता है. इस महीने प्यार के इजहार के लिए कई खास दिन होते हैं. उसी तरह इस बार फरवरी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए खास हैं, क्योंकि इस महीने कई बड़े सुपरस्टार्स की वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं.

ओवर द टॉप यानी ओटीटी की दुनिया के लिए नए साल का दूसरा महीना बहुत खास रहने वाले हैं. साल 2022 के फरवरी महीने में न सिर्फ शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई नामी स्टार की वेब सीरीज भी स्ट्रीम होने जा रही है. इनमें बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से लेकर एक्शन सुपरस्टार अजय देवगन का नाम शामिल है. इसके अलावा डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का भी ओटीटी डेब्यू होने जा रहा है, तो दीपिका पादुकोण की भी पहली फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ओरिजनल कंटेंट की जंग में एक बार फिर अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का क्रेज बढ़ा है, क्योंकि नए साल के पहले ही महीने इस पर कई शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के पहला ओटीटी शो 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट' भी स्ट्रीम हुआ है.

आइए जानते हैं कि फरवरी महीने में कौन-कौन सी वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं...

1. वेब सीरीज- द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder)

रिलीज डेट- 4 फरवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

स्टारकास्ट- प्रतीक गांधी, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, एमे वाघ, जतिन गोस्वामी और शशांक अरोड़ा

डायरेक्टर- तिग्मांशु धूलिया

हॉटस्टार स्पेशल्स के तहत बनी वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' पूर्व भारतीय डिप्लोमैट विकास स्वरूप के पॉलिटिल थ्रिलर नॉवल 'सिक्स सस्पेक्ट्स' का स्क्रीन अडेप्टेशन है. विकास स्वरूप के नॉवल 'क्यू एंड ए' पर 'स्लमडॉग मिलियनर' जैसी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन चुकी है. इस सीरीज का निर्माण अजय देवगन ने, तो सह-निर्माण प्रीति विनय पाठक ने किया है. इसमें प्रतीक गांधी, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा और शशांक अरोड़ा के साथ रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, एमे वाघ,...

ओवर द टॉप यानी ओटीटी की दुनिया के लिए नए साल का दूसरा महीना बहुत खास रहने वाले हैं. साल 2022 के फरवरी महीने में न सिर्फ शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई नामी स्टार की वेब सीरीज भी स्ट्रीम होने जा रही है. इनमें बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से लेकर एक्शन सुपरस्टार अजय देवगन का नाम शामिल है. इसके अलावा डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का भी ओटीटी डेब्यू होने जा रहा है, तो दीपिका पादुकोण की भी पहली फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ओरिजनल कंटेंट की जंग में एक बार फिर अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का क्रेज बढ़ा है, क्योंकि नए साल के पहले ही महीने इस पर कई शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के पहला ओटीटी शो 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट' भी स्ट्रीम हुआ है.

आइए जानते हैं कि फरवरी महीने में कौन-कौन सी वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं...

1. वेब सीरीज- द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder)

रिलीज डेट- 4 फरवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

स्टारकास्ट- प्रतीक गांधी, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, एमे वाघ, जतिन गोस्वामी और शशांक अरोड़ा

डायरेक्टर- तिग्मांशु धूलिया

हॉटस्टार स्पेशल्स के तहत बनी वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' पूर्व भारतीय डिप्लोमैट विकास स्वरूप के पॉलिटिल थ्रिलर नॉवल 'सिक्स सस्पेक्ट्स' का स्क्रीन अडेप्टेशन है. विकास स्वरूप के नॉवल 'क्यू एंड ए' पर 'स्लमडॉग मिलियनर' जैसी ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन चुकी है. इस सीरीज का निर्माण अजय देवगन ने, तो सह-निर्माण प्रीति विनय पाठक ने किया है. इसमें प्रतीक गांधी, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा और शशांक अरोड़ा के साथ रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, एमे वाघ, जतिन गोस्वामी और पाओली दाम अहम भूमिकाओं में हैं. वेब सीरीज का स्क्रीनप्ले तिग्मांशु धुलिया, विजय मौर्य और पुनीत शर्मा का है.

2. वेब सीरीज- मिथ्या

रिलीज डेट- 11 फरवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5

स्टारकास्ट- हुमा कुरैशी, अवंतिका दासानी, परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी

डायरेक्टर- रोहन सिप्पी

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की ओरिजनल वेब सीरीज 'मिथ्या' के जरिए अपने जमाने की मशहूर अदाकारा भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी डिजिटल डेब्यू करनी जा रही हैं. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में हुमा कुरैशी और अवंतिका दासानी की मुख्य भूमिका के साथ परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी अहम किरदार में नज़र आएंगे. माना जा रहा है कि ये वेब सीरीज साल 2019 के ब्रिटिश शो 'चीट' से प्रेरित है. दार्जिलिंग में में शूट हुई इस सीरीज में हिंदी साहित्य की प्रोफेसर जूही यानी हुमा और उनकी छात्रा रिया यानी अवंतिका के बीच साइकोलॉजिकल वॉर दिखाया जाएगा. इसके बारे में सीरीज के निर्देशक रोहन सिप्पी का कहना है, "मिथ्या एक पल्पी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जो मानव दिमाग में उतरती है. उम्मीद है कि यह आपको झकझोर कर रख देगी, दिमाग हिल जाएगा और सीरीज आपको उत्साहित कर देगी.''

3. वेब सीरीज- रॉकेट बॉयज

रिलीज डेट- 4 फरवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी-लिव

स्टारकास्ट- जिम सरभ, रेजिना कैसेंड्रा, रजित कपूर, अर्जुन राधाकृष्णन और इश्वाक सिंह

डायरेक्टर- अभय पन्नू

ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी-लिव पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है, जिसका निर्देशन अभय पन्नू ने किया है. फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी, रॉय कपूर फिल्म्स और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा बनाए गए इस शो में जिम सरभ, रेजिना कैसेंड्रा और इश्वाक सिंह लीड रोल में हैं. वेब सीरीज में होमी भाभा के रोल में जिम सरभ, विक्रम साराभाई के रोल में इश्वाक सिंह, मृणालिनी साराभाई के रोल में रेजिना कैसेंड्रा, जवाहर लाल नेहरू के रोल में रजित कपूर, एपीजे अब्दुल कलाम के रोल में अर्जुन राधाकृष्णन नजर आ रहे हैं. इसका ट्रेलर हालही में लॉन्च किया गया था.

4. वेब सीरीज- रक्तांचल

रिलीज डेट- 11 फरवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- एमएक्स प्लेयर

स्टारकास्ट- निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, सौंदर्या शर्मा, आशीष विद्यार्थी, दयाशंकर पांडेय, चितरंजन त्रिपाठी और रोंजिनी चक्रवर्ती

डायरेक्टर- रीतम श्रीवास्तव

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस वक्त सियासी माहौल बहुत गरम है. ऐसे में एमएक्स प्लेयर की बहुचर्चित वेब सीरीज 'रक्तांचल' का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है. यह एक क्राइम-पॉलिटिकल सीरीज है, जिसकी पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल इलाका है. इसकी कहानी गैंगस्टर से नेता बने बाहुबली और बदले के लिए उसके सामने खड़े पढ़े-लिखे युवा की है. इसे पूर्वांचल की वास्तविक राजनीति से प्रेरित बताया जाता रहा है. इसमें निकितन धीर, क्रांति प्रकाश झा, आशीष विद्यार्थी के साथ करण पटेल और माही गिल भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज के नए सीजन में रणनीति से राजनीति तक का सफर दिखाया जाना है.

5. वेब सीरीज- द फेम गेम

रिलीज डेट- 25 फरवरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

स्टारकास्ट- माधुरी दीक्षित, मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी

डायरेक्टर- बिजॉय नाम्बियार और करिश्मा कोहली

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द फेम गेम' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज का नाम पहले फाइंडिंग अनामिका था, लेकिन बाद में टाइटल चेंज कर दिया गया. इस सीरीज का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार और करिश्मा कोहली ने किया है, जबकि नेटफ्लिक्स के लिए करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है. वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित के साथ मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसकी कहानी एक बॉलीवुड आइकन अनामिका आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके पास सब है, लेकिन सुख-चैन नहीं है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲