• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Upcoming Web Series & Movies in January: इस महीने रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

    • आईचौक
    • Updated: 05 जनवरी, 2022 09:13 AM
  • 02 जनवरी, 2022 05:20 PM
offline
नए साल 2022 की शुरूआत के साथ ही कई बड़े बजट की फिल्में जैसे आरआरआर, पृथ्वीराज और राधे श्याम थियेटर में रिलीज के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही कैम्पस डायरीज, कौन बनेगा शेखावटी और ये काली-काली आंखें जैसी वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली हैं.

साल 2022 की शुरूआत हो चुकी है. पिछले साल की तरह ये साल भी कोरोना के भय के बीच शुरू हुआ है. साल 2021 के पहले छह महीने हिंदुस्तान के लिए बहुत मुश्किलों भरा रहा है. पिछले साल फरवरी से मई के बीच कोरोना की त्रासदी ने बहुत जान-माल का नुकसान किया, लेकिन जून के बाद जब हालात सुधरे तो लगा कि अब सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा. कोरोना प्रोटोकाल के तहत लगी पाबंदियां जब हटनी शुरू हुईं, तो धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी नॉर्मल होने लगीं. इसी कड़ी में लॉकडाउन में बंद सिनेमाघरों को भी खोल दिया गया. इसके बाद बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स के चेहरे खिल गए. एक के बाद एक छोटी-बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान शुरू कर दिया गया. पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' और 'सूर्यवंशी' से लेकर रणवीर सिंह की फिल्म '83' तक कई बड़ी फिल्में थियेटर में रिलीज हुईं.

बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज के बीच हॉलीवुड की फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' और साउथ सिने इंडस्ट्री की फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इन फिल्मों की कमाई ने उन लोगों की आंखें खोल दी, जिनको लगता था कि कोरोना काल में फिल्में बेहतर नहीं कर सकती हैं. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने महज 10 दिन में 200 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड कायम कर दिया. उसी तरह फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन करके हैरान कर दिया है. इन दोनों फिल्मों की कमाई से उत्साहित फिल्म मेकर्स अभी खुश हो रही थे कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने हर किसी को सहमने पर मजबूर कर दिया है. जिस तरह से ओमीक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाला वक्त फिल्म इंडस्ट्री के लिए कठिन रहने वाला है.

आइए जानते हैं कि इस महीने जनवरी में थियेटर और ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं...

साल 2022 की शुरूआत हो चुकी है. पिछले साल की तरह ये साल भी कोरोना के भय के बीच शुरू हुआ है. साल 2021 के पहले छह महीने हिंदुस्तान के लिए बहुत मुश्किलों भरा रहा है. पिछले साल फरवरी से मई के बीच कोरोना की त्रासदी ने बहुत जान-माल का नुकसान किया, लेकिन जून के बाद जब हालात सुधरे तो लगा कि अब सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा. कोरोना प्रोटोकाल के तहत लगी पाबंदियां जब हटनी शुरू हुईं, तो धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी नॉर्मल होने लगीं. इसी कड़ी में लॉकडाउन में बंद सिनेमाघरों को भी खोल दिया गया. इसके बाद बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स के चेहरे खिल गए. एक के बाद एक छोटी-बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान शुरू कर दिया गया. पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' और 'सूर्यवंशी' से लेकर रणवीर सिंह की फिल्म '83' तक कई बड़ी फिल्में थियेटर में रिलीज हुईं.

बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज के बीच हॉलीवुड की फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' और साउथ सिने इंडस्ट्री की फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इन फिल्मों की कमाई ने उन लोगों की आंखें खोल दी, जिनको लगता था कि कोरोना काल में फिल्में बेहतर नहीं कर सकती हैं. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने महज 10 दिन में 200 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड कायम कर दिया. उसी तरह फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन करके हैरान कर दिया है. इन दोनों फिल्मों की कमाई से उत्साहित फिल्म मेकर्स अभी खुश हो रही थे कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने हर किसी को सहमने पर मजबूर कर दिया है. जिस तरह से ओमीक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाला वक्त फिल्म इंडस्ट्री के लिए कठिन रहने वाला है.

आइए जानते हैं कि इस महीने जनवरी में थियेटर और ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं...

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए फिल्म जर्सी की रिलीज तो टल गई, लेकिन ये फिल्में इस महीने रिलीज को तैयार हैं.

1. फिल्म- आरआरआर

रिलीज डेट- 7 जनवरी, 2022

कहां देख सकते हैं- सिनेमा हॉल

स्टारकास्ट- राम चरन, एनटीआर जूनियर, श्रिया सरन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी और रे स्टीवेंसन

डायरेक्टर- एसएस राजामौली

आरआरआर एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी ब्रिटिश शासन काल के दौर में स्थापित है. यह भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. इसमें राम चरन, एनटीआर जूनियर, श्रिया सरन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी, रे स्टीवेंसन जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदारों में हैं. पहले फ़िल्म की 13 अक्टूबर दशहरे के मौक़े पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महाराष्ट्र सर्कल के सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई थी. फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

2. फिल्म- राधे श्याम

कहां देख सकते हैं- सिनेमा हॉल

रिलीज डेट- 14 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- प्रभास, पूजा हेगड़े, सचिन खेडेकर, कृष्णम राजू, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा और कुणाल रॉय कपूर

डायरेक्टर- राधा कृष्ण कुमार

'बाहुबली' सुपरस्टार प्रभास और साउथ सिनेमा की सनसनी पूजा हेगड़े की पीरियड साइंस-फाई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' को राधा कृष्ण कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म को तेलुगू और हिंदी भाषाओं में शूट किया गया है, जिसे प्रभास के होम बैनर गोपीकृष्ण मूवीज, यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज की जाएगी. फिल्म का संगीत जस्टिन प्रभाकरन द्वारा रचित है, जबकि छायांकन मनोज परमहंस ने किया है और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने इसे संपादित किया है.

3. फिल्म- पृथ्वीराज

कहां देख सकते हैं- सिनेमा हॉल

रिलीज डेट- 21 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद

डायरेक्टर- चंद्र प्रकाश द्विवेदी

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' की कहानी हिंदुस्तान के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के राजकवि चंदबरदाई की किताब 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है. इस कविता की रचना 12वीं सदी में चन्द्रबरदाई ने की थी. उन्होंने पृथ्वीराज चौहान को संबोधित करते हुए लिखा था, ''चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान!'' यहां सुल्तान यानी मोहम्मद गोरी का जिक्र किया गया है, जिसने धोखे से सम्राट को कैद कर लिया था. गोरी को 16 बार युद्ध में हराने वाले पृथ्वीराज ने उसे हर बार माफ किया था. लेकिन 17वीं बार उसने कन्नौज के राजा जयचंद की मदद से सम्राट को पराजित कर दिया था. लेकिन गोरी की कैद में रहते हुए सम्राट ने चंदरबरदाई की मदद से सिंहासन पर मौजूद सुल्तान को तीर मारकर मौत की नींद सुला दिया था.

4. फिल्म- अटैक

कहां देख सकते हैं- सिनेमा हॉल

रिलीज डेट- 28 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नाडीज

डायरेक्टर- लक्ष्य राज आनंद

फिल्म 'अटैक' की कहानी में अभिनेता जॉन अब्राहम के किरदार को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से एक सिपाही के रूप में तैयार किया गया है, जो अपना सब कुछ खोने के बाद इस देश के लिए खुद को समर्पित कर देता है. फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर लिखी गई है. फिल्म का निर्देशन मशहूर राइटर लक्ष्य राज आनंद ने किया है. इस फिल्म की कहानी को लिखने में जॉन ने भी सहयोग किया है. फिल्म का प्रोडक्शन जयंतीलाल गढ़ा और अजय कपूर ने जॉन के साथ मिलकर किया है. जॉन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा था, "जिस वाकये ने देश को घुटने पर ला दिया, वो कहानी आपको जानने के लिए मिलेगी अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर. फिल्म अटैक अगले साल 26 जनवरी के मौके पर दुनियाभर में रिलीज होगी."

5. वेब सीरीज- कैम्पस डायरीज

कहां देख सकते हैं- एमएक्स प्लेयर

रिलीज डेट- 7 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोरे, सलोनी गौर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और सृष्टि गांगुली रिंदानी

डायरेक्टर- प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव

वेब सीरीज 'कैम्पस डायरीज' में एक यूनिवर्सिटी के पांच स्टूडेंट्स का नए जमाने का ड्रामा दिखाया गया है. लेकिन यह आम कॉलेज ड्रामा की तरह नहीं है. इस अनोखे यूथ ड्रामा में ऐसे मुद्दों को दिखाया और सुलझाया गया है, जिसके बारे में बहुत कम बात की जाती है, जैसे रैगिंग, सामाजिक हैसियत के आधार पर भेदभाव, एकतरफा प्यार की कहानियां, बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का उपयोग और कड़वे रिश्ते. यह आपकी पर्सनैलिटी को बदल देंगे और और आपकी मुलाकात एक असली दुनिया से करवाएंगे. इस सीरीज में हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोरे, सलोनी गौर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और सृष्टि गांगुली रिंदानी जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इसे प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने बनाया है. सभी एपिसोड 7 जनवरी को एक्सक्लूसिव रूप से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होंगे.

6. वेब सीरीज- कौन बनेगा शेखावाटी

कहां देख सकते हैं- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रिलीज डेट- 7 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- नसीरुद्दीन शाह, रघुवीर यादव, लारा दत्ता और कृतिका कामरा

डायरेक्टर- निखिल आडवाणी

राजस्थान के उत्तर-पूर्व भाग में स्थित एक अर्ध-शुष्क ऐतिहासिक क्षेत्र के नाम पर इस सीरीज का नाम 'कौन बनेगा शेखावाटी' रखा गया है. इस शो की कहानी एक मूर्ख राजा और उसकी चार बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में नसीरुद्दीन पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि लारा दत्ता, कृतिका कामरा और अन्या सिंह उनकी बेटियों के रूप में दिखाई देंगी, जो अपनी पारिवारिक परंपराओं के साथ-साथ आधुनिक समय का सामना करने की कोशिश करते हुए एक खतरनाक यात्रा का सामना करती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज की कहानी साल 2015 में आई मराठी फैमिली ड्रामा 'राजवाडे एंड संस' के तर्ज पर है, जिसमें चार चचेरे भाइयों की कहानी सुनाई गई है, जो अपने परिवार के परंपराओं के साथ-साथ मॉडर्न टाइम से निपटने की कोशिश करते हुए एक खतरनाक यात्रा पर निकल पड़ते हैं.

7. वेब सीरीज- ये काली काली आंखें

कहां देख सकते हैं- नेटफ्लिक्स

रिलीज डेट- 14 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- वरुण बडोला, सौरभ शुक्ला, बिजेंद्र काला, श्वेता त्रिपठी, ताहिर राज भसीन, अरुणोदय सिंह और आंचल सिंह

डायरेक्टर- निखिल आडवाणी

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' में वरुण बडोला, सौरभ शुक्ला, बिजेंद्र काला, श्वेता त्रिपठी, ताहिर राज भसीन, अरुणोदय सिंह और आंचल सिंह अहम किरदारों में हैं. 'ये काली काली आंखें' वेब सीरीज 70 के दशक के बॉलीवुड के स्वर्ण युग की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह संघर्षरत फिल्म निर्देशक शंकर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीरीज में ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी एक-दूसरे के अपोजिट दिखेंगे. वेब सीरीज में डाई-हार्ड रोमांटिक व्यक्ति की भूमिका निभा रहे ताहिर मिर्जापुर फेम इस चर्चित एक्ट्रेस के साथ अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं.

8. फिल्म- गहराइयां

कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो

रिलीज डेट- 25 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर

डायरेक्टर- शकुन बत्रा

शकुन बत्रा की जूस्का फिल्म्स के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म 'गहराइयां' एक रिलेशनशिप ड्रामा है. इसकी कहानी जटिल आधुनिक रिश्तों, एडल्टिंग और किसी की जिंदगी के रास्ते पर नियंत्रण रखने में गहरे डूबी हुई है. गहराइयां में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. उनके साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जनवरी से 240 से ज्यादा देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲