• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

RRR 2 से लेकर Pushpa 2 तक, इन सुपर हिट फिल्मों के सीक्वल का शिद्दत से इंतजार है!

    • आईचौक
    • Updated: 14 नवम्बर, 2022 01:07 PM
  • 14 नवम्बर, 2022 01:07 PM
offline
'बाहुबली' फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सीक्वल का ऐलान कर दिया है. इसी तरह अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' भी अपने टीजर की वजह से चर्चा में है. इसका टीजर हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.

फिल्मों के सीक्वल बनाने का चलन बहुत पुराना है. बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल पर नजर डालें तो सबसे सफल फिल्म मेकर रोहित शेट्टी नजर आते हैं. उनकी दो फिल्म फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही हैं. पहली गोलमाल सीरीज की फिल्में, जिनमें साल 2003 में 'गोलमाल', 2006 में 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड', 2008 में 'गोलमाल रिटर्न', 2010 में 'गोलमाल 3' और 2017 में गोलमाल अगेन रिलीज हुई थी. दूसरी कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की फिल्में हैं. इनमें साल 2011 में रिलीज हुई 'सिंघम', साल 2014 में रिलीज हुई 'सिंघम रिटर्न', साल 2018 में रिलीज हुई 'सिंबा' और साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' शामिल है. रोहित शेट्टी की इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है.

फिल्मों के सीक्वल के इतिहास की यदि बात की जाए तो साल 1935 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'हंटर वाली' का पहली बार सीक्वल बनाया गया था. इस फिल्म में उस दौर की मशहूर स्टंटवूमेन फीयरलेस नाडिया लीड रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद इसका सीक्वल फिल्म 'हंटर वाली की बेटी' साल 1943 में रिलीज हुआ था. ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. इसके बाद सीक्वल फिल्मों पर काम कम हो गया. लेकिन पिछले दो दशकों में सीक्वल फिल्मों का चलन बढ़ा है. साजिद नाडियावाला, फिरोज नाडियाडवा, साजिद खान, रोहित शेट्टी और राकेश रौशन जैसे फिल्म मेकर्स ने इस दिशा में बेहतर काम किया है. इस वक्त 'आरआरआर', 'पुष्पा', 'केजीएफ', 'हेरा फेरी' के सीक्वल की चर्चा है.

आइए उन मेगा बजट सुपरहिट फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनके सीक्वल का लोग शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं...

1. आरआरआर 2 (RRR2)

इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा 'बाहुबली' फिल्म मेकर एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के सीक्वल के बारे में हो रही है. राजामौली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो...

फिल्मों के सीक्वल बनाने का चलन बहुत पुराना है. बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल पर नजर डालें तो सबसे सफल फिल्म मेकर रोहित शेट्टी नजर आते हैं. उनकी दो फिल्म फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही हैं. पहली गोलमाल सीरीज की फिल्में, जिनमें साल 2003 में 'गोलमाल', 2006 में 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड', 2008 में 'गोलमाल रिटर्न', 2010 में 'गोलमाल 3' और 2017 में गोलमाल अगेन रिलीज हुई थी. दूसरी कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की फिल्में हैं. इनमें साल 2011 में रिलीज हुई 'सिंघम', साल 2014 में रिलीज हुई 'सिंघम रिटर्न', साल 2018 में रिलीज हुई 'सिंबा' और साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' शामिल है. रोहित शेट्टी की इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है.

फिल्मों के सीक्वल के इतिहास की यदि बात की जाए तो साल 1935 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'हंटर वाली' का पहली बार सीक्वल बनाया गया था. इस फिल्म में उस दौर की मशहूर स्टंटवूमेन फीयरलेस नाडिया लीड रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद इसका सीक्वल फिल्म 'हंटर वाली की बेटी' साल 1943 में रिलीज हुआ था. ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. इसके बाद सीक्वल फिल्मों पर काम कम हो गया. लेकिन पिछले दो दशकों में सीक्वल फिल्मों का चलन बढ़ा है. साजिद नाडियावाला, फिरोज नाडियाडवा, साजिद खान, रोहित शेट्टी और राकेश रौशन जैसे फिल्म मेकर्स ने इस दिशा में बेहतर काम किया है. इस वक्त 'आरआरआर', 'पुष्पा', 'केजीएफ', 'हेरा फेरी' के सीक्वल की चर्चा है.

आइए उन मेगा बजट सुपरहिट फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनके सीक्वल का लोग शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं...

1. आरआरआर 2 (RRR2)

इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा 'बाहुबली' फिल्म मेकर एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के सीक्वल के बारे में हो रही है. राजामौली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो 'आरआरआर 2' की कहानी पर काम शुरू कर चुके हैं. एक इवेंट में उन्होंने कहा है, ''मेरे पिता जी मेरी सभी फिल्मों के राइटर हैं। हमने RRR 2 के बारे में थोड़ी सी चर्चा की है और वो अभी कहानी पर काम कर रहे हैं.'' जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस पैन इंडिया फिल्म ने दुनियाभर में धमाल मचाया है. 450 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. आरआरआर एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी ब्रिटिश शासन काल के दौर में स्थापित है. यह भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. इसमें राम चरन, एनटीआर जूनियर, श्रिया सरन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी, रे स्टीवेंसन जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी.

2. पुष्पा 2 (Pushpa 2)

कोरोना काल में जब बॉक्स ऑफिस पर सूखा पड़ा था, उस वक्त साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने धमाल मचा दिया था. 180 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 360 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, राव रमेश, सुनील, अनुसूइया भारद्वाज और अजय घोष जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी चंदन तस्करी के आसपास घूमती है, जिसके केंद्र में पुष्पाराज का किरदार है. इस किरदार अल्लू अर्जुन ने निभाया है. जंगल में मजदूरी करने वाले एक अनाथ मजदूर के जरायम की दुनिया की बेताज बादशाह बनने की दास्तान को फिल्म में रोचक अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है. इसके सीक्वल का नाम 'पुष्पा: द रूल' है. इसमें एक नए कलाकार की एंट्री भी कराई गई है. साउथ के मशहूर स्टार थलपति विजय पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. बाकी सभी कलाकार अपने पहले के किरदार में ही रहेंगे.

3. दोस्ताना 2 (Dostana 2)

साल 2008 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल लगातार विवादों में बना हुआ है. इसमें पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन को लीड रोल में कास्ट किया गया था. उनके अपोजिट अभिनेत्री जान्हवी कपूर थी. कार्तिक और जान्हवी ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए. इसकी वजह से बौखलाए करण जौहर ने कार्तिक को कई बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर करवा दिया था. इसमें शाहरुख खान की कंपनी का भी एक प्रोजेक्ट शामिल है. कार्तिक के जाने के बाद करण ने अब उनकी जगह अक्षय कुमार को कास्ट किया है. दोस्तान 2 में अक्षय लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. दूसरे में अक्षय कुमार के साथ लक्ष्य ललवानी और जॉन्हवी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी नवजोत गुलाटी और सुमित अरोड़ा ने लिखी है.

4. हेरा फेरी (Hera Pheri 3)

आइकॉनिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हेरा फेरी' दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की इस फिल्म के तीसरे सीक्वल 'हेरा फेरी 3' पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने खुद इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जा रहा है. हो सकता है कि निर्देशन का जिम्मा भी प्रियदर्शन की जगह किसी दूसरे निर्देशक को दिया जाए. एक इंटरव्यू में फिरोज नाडियाडवाला ने बताया था, ''आपको 'हेरा फेरी 3' बहुत जल्द देखने को मिलेगी. इसमें कार्तिक आर्यन, परेश भाई और सुनील जी ही इस फिल्म का हिस्सा होंगे. कहानी अपनी जगह पर है. हम कुछ नए तौर-तरीकों पर काम कर रहे हैं. किरदारों की मासूमियत को बरकरार रखते हुए इसे दर्शकों के हिसाब से बनाया जाएगा. हम पिछली सक्सेस को हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए हमें अपने कंटेंट, कहानी, स्क्रीनप्ले, करैक्टर्स, तौर-तरीकों आदि के मामले में काफी सावधान रहना होगा.'' बताते चलें 'हेरा फेरी' साल 2000 और 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 में रिलीज हुई थी.

5. ओएमजी 2 (OMG2)

फिल्म 'ओह माय गॉड 2' साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओह माई गॉड का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था. ओह माय गॉड एक हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है, जिसका टाइटल 'द मैन हू स्यूड गॉड' है. फिल्म एक गुजराती व्यवसायी की कहानी है, जो नास्तिक है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह भगवान के अस्तित्व को साबित करने के लिए दरबार में जाता है. कोर्ट रूम ड्रामा ने ईश्वर के अस्तित्व के विचार के पीछे कई तथ्य साबित किए गए हैं. फिल्म ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि धर्म, जाति और अन्य भेदभाव मानव के बनाए हैं. फिल्म के सीक्वल की शूटिंग चल रही है. पहले पार्ट में जहां धार्मिक विसंगतियों को उजागर किया गया है, वहीं दूसरे में देश की शिक्षा प्रणाली में व्याप्त परेशानियों और उनके हल के साथ युवा सपनों को कैसे मंजिल देने में शिक्षा में सुधार की जरूरत है इसका समाधान भी दिया जाएगा. 'ओह माय गॉड 2' में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट किया जा रहा है. लीड रोल में अक्षय कुमार ही नजर आएंगे. हालही में उज्जैन में शूटिंग करते हुए उनको देखा गया था.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲