• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

'शेरशाह' को लेकर करण जौहर का चौंकाने वाला फैसला, क्या शाहरुख का सूर्यास्त होने वाला है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 20 जुलाई, 2021 07:46 PM
  • 20 जुलाई, 2021 07:46 PM
offline
करण जौहर निर्मित फिल्म 'शेरशाह' से शाहरुख खान के बाहर होने का क्या मायना है? तस्दीक हो गयी है कि दर्शकों के अलावा अब प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स का भी खान फैक्टर से दिल भर गया है. जैसे हालात हैं बस कुछ साल, जल्द ही शाहरुख़ खान का सूरज अस्त होने वाला है.

बॉलीवुड में एक दौर वो भी आया जब दर्शकों का अमिताभ, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेंद्र, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना जैसे एक्टर्स से दिल भर गया था. कह सकते हैं यही वो समय था जब सिनेमा में Khan's का उदय हुआ और हमने सलमान, सैफ, शाहरुख, आमिर, फरदीन, अरबाज़ को रुपहले पर्दे पर अपना जलवा बिखेरते देखा. बात सिनेमा में खानों की हो तो जो जलवा शाहरुख खान का था, वो किसी से छुपा नहीं है. अब सवाल ये है कि क्या ये जलवा आज भी वैसा है जैसा पहले था? क्या शाहरुख आज भी उसी मुकाम पर हैं जहां कभी उनकी बादशाहत थी? फैंस इसपर अपने हिसाब से तर्क दे सकते हैं. मगर सच्चाई है 'नहीं.' जैसे समीकरण बॉलीवुड में स्थापित हुए हैं, अब लोगों के अलावा प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स का भी 'SRK Factor' से लोगों का दिल भर चुका है. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे 'शेरशाह' के रूप में हमारे पास माकूल वजहें है. खबर है कि शाहरुख खान फिल्म 'शेरशाह' का हिस्सा नहीं होंगे. असल में हुआ कुछ ये है कि 2020 में ये खबर जोरों पर थी कि धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म शेरशाह में शाहरुख खान लीड कर रहे हैं. अब तस्दीख हो गई है कि इस फ़िल्म में शाहरुख किसी भी प्रकार का कोई रोल नहीं करेंगे.

आखिरकार घोषणा हो ही गई अपकमिंग फिल्म शेरशाह में शाहरुख़ नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड करेंगे

बताते चलें कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित 'शेरशाह' का निर्माण करण जौहर और शब्बीर बॉक्स वाला ने किया है. बीते दिनों ही फ़िल्म का टीजर लांच हुआ है. फ़िल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी. शेरशाह के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसपर यकीन करें तो फ़िल्म वॉर जॉनर की फ़िल्म है. जिसमे 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' लीड रोल कर रहे हैं. फ़िल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं.

अब जबकि पुष्टि हो गई है कि शाहरूख का इस फ़िल्म से...

बॉलीवुड में एक दौर वो भी आया जब दर्शकों का अमिताभ, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेंद्र, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना जैसे एक्टर्स से दिल भर गया था. कह सकते हैं यही वो समय था जब सिनेमा में Khan's का उदय हुआ और हमने सलमान, सैफ, शाहरुख, आमिर, फरदीन, अरबाज़ को रुपहले पर्दे पर अपना जलवा बिखेरते देखा. बात सिनेमा में खानों की हो तो जो जलवा शाहरुख खान का था, वो किसी से छुपा नहीं है. अब सवाल ये है कि क्या ये जलवा आज भी वैसा है जैसा पहले था? क्या शाहरुख आज भी उसी मुकाम पर हैं जहां कभी उनकी बादशाहत थी? फैंस इसपर अपने हिसाब से तर्क दे सकते हैं. मगर सच्चाई है 'नहीं.' जैसे समीकरण बॉलीवुड में स्थापित हुए हैं, अब लोगों के अलावा प्रोड्यूसर डायरेक्टर्स का भी 'SRK Factor' से लोगों का दिल भर चुका है. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे 'शेरशाह' के रूप में हमारे पास माकूल वजहें है. खबर है कि शाहरुख खान फिल्म 'शेरशाह' का हिस्सा नहीं होंगे. असल में हुआ कुछ ये है कि 2020 में ये खबर जोरों पर थी कि धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म शेरशाह में शाहरुख खान लीड कर रहे हैं. अब तस्दीख हो गई है कि इस फ़िल्म में शाहरुख किसी भी प्रकार का कोई रोल नहीं करेंगे.

आखिरकार घोषणा हो ही गई अपकमिंग फिल्म शेरशाह में शाहरुख़ नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड करेंगे

बताते चलें कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित 'शेरशाह' का निर्माण करण जौहर और शब्बीर बॉक्स वाला ने किया है. बीते दिनों ही फ़िल्म का टीजर लांच हुआ है. फ़िल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी. शेरशाह के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसपर यकीन करें तो फ़िल्म वॉर जॉनर की फ़िल्म है. जिसमे 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' लीड रोल कर रहे हैं. फ़िल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं.

अब जबकि पुष्टि हो गई है कि शाहरूख का इस फ़िल्म से कोई नाता नहीं है. सवाल शाहरुख खान की बादशाहत पर भी उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स यही कह रहे हैं कि अब क्योंकि उम्र भी हो गई है, तो शाहरुख को ख़ुद बतौर हीरो पर्दे पर नहीं आना चाहिए. शाहरुख के लिए लोगों का रवैया क्यों बदला है? इस सवाल के जवाब तलाशने के लिए हमें थोड़ा पीछे जाना होगा और उन फिल्मों को देखना होगा जिनमें शाहरुख खान थे.

चूंकि बॉलीवुड या यही कहें कि सिनेमा सिमट कर OTT की स्क्रीन पर आ गया है. इसे भी शाहरुख़ खान के दिन लदने की एक बड़ी वजह माना जा सकता है. ध्यान रहे जिन सितारों को हम OTT की स्क्रीन पर जलवा बिखेरते हुए देख रहे हैं वो शाहरुख़ खान के मुकाबले कहीं ज्यादा फ्रेश हैं. साथ ही जब बात इनकी एक्टिंग की आती है तो एक्टिंग के लिहाज से भी ये लोग शाहरुख़ खान को मात देते हुए नजर आते हैं. 

बहरहाल शाहरुख़ का आने वाला भविष्य कैसा होता है? बादशाह के रूप में मशहूर शाहरुख़ कितने दिनों पर अपनी बादशाहत कायम रख पाते हैं ? सवाल तमाम हैं मगर जिस तरह से अपकमिंग फिल्म शेरशाह से जुडी खबर हमारे सामने आई है तस्दीख हो गयी हैं कि बस अब एक आत दो सालों की बात और है, शाहरुख़ के दिन जल्द ही लदने वाले हैं.

ये भी पढ़ें -

Sonu Sood upcoming movies: सोनू सूद की 'नेकी' का असर उनको मिल रहे फिल्मी प्रोजेक्ट में!

The Kapil Sharma Show: सुमोना की कमी क्या पूरी कर पाएगी कृष्णा-सुदेश की जोड़ी?

Tanishaa Mukerji: 43 साल की उम्र में कुंवारी होने पर कैसे कैसे सवाल होते हैं! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲