• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Upcoming Movies in July 2022: रणबीर और किच्चा की टक्कर के बीच होगी फिल्मों की बरसात

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 02 जुलाई, 2022 10:09 PM
  • 02 जुलाई, 2022 10:09 PM
offline
फिल्मों की कमाई के लिहाज जून का महीना मई के मुकाबले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बेहतरीन नहीं रहा है. वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' को यदि अपवाद मान लिया जाए तो कोई भी बॉलीवुड की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है. जून के मुकाबले जुलाई में ज्यादा फिल्में रिलीज हो रही हैं.

पूरे देश में मानसून की आवक हो चुकी है. तपती गरमी से राहत मिलने के साथ ही इस महीने फिल्मों की भी बरसात होने वाली है. जून जहां 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'जुगजुग जियो' जैसी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, वहीं जुलाई में 'विक्रांत रोणा', 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट', 'कार्तिकेय 2' 'खुदा हाफिज 2', 'फोन भूत', 'शाबाश मिठू', 'हिट', 'जुदा होके भी', 'शमशेरा', 'एक विलन रिटर्न' और 'गुड लक जेरी' जैसी फिल्में रिलीज को तैयार हैं. निश्चित तौर पर इन फिल्मों के बेहतर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को राहत मिलने वाली है. क्योंकि पिछले दो महीने के दौरान महज एक ही हिंदी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर रही है, वरना ज्यादातर फिल्में अपनी लागत निकालने के लिए भी तरस गई हैं. बॉलीवुड को अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन निराशा हाथ लगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इस महीने रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा, किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा और जॉन अब्राहम की फिल्म एक विलन रिटर्न रिलीज हो रही है, जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं.

आइए जानते हैं कि जुलाई महीने में कौन-कौन सी फिल्में थियेटर में रिलीज हो रही हैं...

1. रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

रिलीज डेट- 1 जुलाई

फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म रॉकेट साइंटिस्ट नम्बी नारायणन की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. नम्बी नारायणन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिक थे, जिन्हें देश से गद्दारी करने के झूठे आरोपों में फंसाया गया था. 26 साल की लंबी लड़ाई और पुलिस-प्रशासन से लोहा लेने के बाद साल 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने उनको बेगुनाह बताया था. इस फिल्म...

पूरे देश में मानसून की आवक हो चुकी है. तपती गरमी से राहत मिलने के साथ ही इस महीने फिल्मों की भी बरसात होने वाली है. जून जहां 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'जुगजुग जियो' जैसी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, वहीं जुलाई में 'विक्रांत रोणा', 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट', 'कार्तिकेय 2' 'खुदा हाफिज 2', 'फोन भूत', 'शाबाश मिठू', 'हिट', 'जुदा होके भी', 'शमशेरा', 'एक विलन रिटर्न' और 'गुड लक जेरी' जैसी फिल्में रिलीज को तैयार हैं. निश्चित तौर पर इन फिल्मों के बेहतर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को राहत मिलने वाली है. क्योंकि पिछले दो महीने के दौरान महज एक ही हिंदी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर रही है, वरना ज्यादातर फिल्में अपनी लागत निकालने के लिए भी तरस गई हैं. बॉलीवुड को अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन निराशा हाथ लगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इस महीने रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा, किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा और जॉन अब्राहम की फिल्म एक विलन रिटर्न रिलीज हो रही है, जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं.

आइए जानते हैं कि जुलाई महीने में कौन-कौन सी फिल्में थियेटर में रिलीज हो रही हैं...

1. रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

रिलीज डेट- 1 जुलाई

फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म रॉकेट साइंटिस्ट नम्बी नारायणन की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. नम्बी नारायणन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिक थे, जिन्हें देश से गद्दारी करने के झूठे आरोपों में फंसाया गया था. 26 साल की लंबी लड़ाई और पुलिस-प्रशासन से लोहा लेने के बाद साल 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने उनको बेगुनाह बताया था. इस फिल्म में आर माधवन साइंटिस्ट नंबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. उनके साथ सिमरन, रजित कपूर, गुलशन ग्रोवर और कार्तिक कुमार भी अहम रोल में हैं. शाहरुख खान और सूर्या गेस्ट अपीरियंस में हैं. फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए है.

2. राष्ट्र कवच ओम (Rashtra Kavach Om)

रिलीज डेट- 1 जुलाई

कपिल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' में आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा और प्रकाश राज लीड रोल में हैं. फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' का नाम पहले 'ओम: द बैटल विदिन' था, लेकिन बाद में राष्ट्रवादी फ्लेवर देने के लिए नाम बदल दिया गया है. इस एक्शन फिल्म में भयंकर एक्शन सीक्वेंस के बीच देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी गई है. फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. फिल्म में गद्दारी के आरोप के बीच राष्ट्रभक्ति की भावना को दिखाया गया है, जिसमें एक पिता और बेटे की भावुक दास्तान भी है. हालांकि, कमजोर कहानी की वजह से फिल्म बेदम नजर आ जाती है.

3. खुदा हाफिज 2: अग्निपरिक्षा (Khuda Haafiz 2)

रिलीज डेट- 8 जुलाई

साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल 'खुदा हाफिज 2: अग्निपरिक्षा' 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय नजर आने वाली हैं. फिल्म की कहानी पहले पार्ट की कहानी से जुड़ी हुई है. पहले में विद्युत का किरदार जहां अपनी पत्नी की तलाश में भटकता रहता है, वहीं सीक्वल में वो अपनी बेटी को खोजता हुआ देश दुनिया के चक्कर लगाता नजर आएगा. उसकी बेटी को एक इंटरनेशनल गैंग किडनैप कर लेता है. उसे आजाद कराने के लिए पिता मौत से भी टक्कर लेने के लिए तैयार रहता है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

4. शाबाश मिठू (Shabaash Mithu)

रिलीज डेट- 15 जुलाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान 'मिताली राज' की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में पुरुष प्रधान खेल में अपनी जगह बनाने वाली मिताली राज के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के संघर्ष को दिखाया गया है. मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल का करियर रहा है. उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एकदिवसीय मैच में 10000 से अधिक रन बनाए हैं. मिताली ने हालही में सन्यास लिया है. इस फिल्म में उनका किरदार तापसी पन्नू निभा रही हैं. इससे पहले वो रश्मी रॉकेट जैसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म कर चुकी हैं. शाबाश मिठू श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित है.

5. शमशेरा (Shamshera)

रिलीज डेट- 22 जुलाई

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, आशुतोष राणा, रोनित रॉय और सौरभ शुक्ला अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी गुलाम भारत के काजा में स्थापित है. सन 1800 के आसपास अंग्रेजों का जुल्म चरम पर था. अंग्रेजों के खिलाफ उस वक्त एक डकैत ने बगावत किया था, जिसका नाम शमशेरा था. इस किरदार को रणबीर कपूर ने निभाया है. उनके सामने खलनायक की भूमिका में संजय दत्त हैं. उनका किरदार दारोगा शुद्ध सिंह का लुक केजीएफ 2 में उनके किरदार अधीरा से मिलता-जुलता है. 150 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हालही में रिलीज में किया गया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया है.

6. विक्रांत रोणा (Vikrant Rona)

रिलीज डेट- 28 जुलाई

अनुप भंडारी के निर्देशन में बनी कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोणा' 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, अंग्रेजी के साथ ही कई विदेशी भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को हिंदी पट्टी में सलमान खान प्रेजेंट कर रहे हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी एसकेएफ के बैनर तले फिल्म को रिलीज किया जाएगा. वहीं, साउथ में जी स्टूडियोज और किच्चा क्रिएशंस इसे प्रेजेंट कर रहा है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है. इसमें वर्ल्डक्लास विजुअल इफेक्ट्स के साथ रोमांचक कहानी पेश की गई है. फिल्म में किच्चा सुदीप ने एक पुलिस अफसर का रोल किया है. उनके किरदार में फिल्म 'दबंग' के चुलबुल पांडे की झलक दिखती है.

7. एक विलन रिटर्न (Ek Villain Returns)

रिलीज डेट- 29 जुलाई

साल 2014 में रिलीज हुई सिद्धार्थ कपूर, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'एक विलेन' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था और अब आठ साल बाद एक बार फिर मोहित 'एक विलन' का सीक्वल 'एक विलन रिटर्न्स' लेकर आ रहे हैं. फिल्म के सीक्वल में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. आज ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इसमें बताया जाता है कि आठ साल पहले विलेन की कहानी शुरू हुई थी, आपलोगों को लगता था कि ये कहानी खत्म हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है विलेन वापस आ गया है. वह उन लड़कियों को निशाना बनाता है, जो एकतरफा प्यार करती हैं. ये विलेन टूटे दिलों का मसीहा बनने आया है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲