• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Upcoming Hindi Movies in March: फागुन की बयार के बीच एक्शन फिल्मों की बहार

    • आईचौक
    • Updated: 01 मार्च, 2022 04:18 PM
  • 01 मार्च, 2022 04:18 PM
offline
Upcoming Hindi Movies Release in March 2022: कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के करीब है. इसकी वजह से लगाई गईं पाबंदियां धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में इस महीने रिलीज होने जा रही हैं. इनमें स्पोर्ट्स ड्रामा और एक्शन फिल्मों की संख्या ज्यादा है.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से जनवरी-फरवरी में टाली गई ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट मार्च और अप्रैल में निर्धारित की गई है. इस महीने वीकेंड की छुट्टियों के साथ होली जैसा बड़ा त्योहार भी है, जिसमें कमाई के लिहाज से एक सप्ताह का लंबा पीरियड फिल्मों को मिलेगा. ऐसे में मार्च में कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है. इनमें अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड', प्रभास की 'राधे श्याम', अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और राम चरन-एनटीआर जूनियर की फिल्म 'आरआरआर' शामिल है. यदि फिल्म जॉनर के लिहाज से देखा जाए, तो इस महीने सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स ड्रामा और एक्शन फिल्में रिलीज हो रही हैं. वैसे भी एक्शन फिल्में ज्यादातर लोगों की पसंद होती है, इसलिए फिल्म मेकर्स ज्यादातर इस जॉनर की फिल्में बनाने में यकीन रखते हैं. साउथ की फिल्मों की यूएसपी तो एक्शन ही माना जाता है.

 

आइए जानते हैं कि मार्च महीने में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं...

फिल्म- झुंड (Jhund)

रिलीज डेट- 4 मार्च, 2022

जॉनर- स्पोर्ट्स ड्रामा

स्टारकास्ट- अमिताभ बच्चन, आकाश तोसर, रिंकू राजगुरू

डायरेक्टर- नागराज मंजुले

कहां देख सकते हैं- थियेटर

'फैंड्री' और 'सैराट' जैसी मराठी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर नागराज मंजुले इस महीने स्पोर्ट्स ड्रामा 'झुंड' लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म नागपुर के रहने वाले रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन विजय बारसे का किरदार निभा रहे हैं. वो पहली बार एक ऐसे किरदार को करने जा रहे हैं, जो शोषित-वंचित बच्चों का महानायक है. उस शख्स ने अपनी पूरी जिंदगी...

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की वजह से जनवरी-फरवरी में टाली गई ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट मार्च और अप्रैल में निर्धारित की गई है. इस महीने वीकेंड की छुट्टियों के साथ होली जैसा बड़ा त्योहार भी है, जिसमें कमाई के लिहाज से एक सप्ताह का लंबा पीरियड फिल्मों को मिलेगा. ऐसे में मार्च में कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है. इनमें अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड', प्रभास की 'राधे श्याम', अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और राम चरन-एनटीआर जूनियर की फिल्म 'आरआरआर' शामिल है. यदि फिल्म जॉनर के लिहाज से देखा जाए, तो इस महीने सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स ड्रामा और एक्शन फिल्में रिलीज हो रही हैं. वैसे भी एक्शन फिल्में ज्यादातर लोगों की पसंद होती है, इसलिए फिल्म मेकर्स ज्यादातर इस जॉनर की फिल्में बनाने में यकीन रखते हैं. साउथ की फिल्मों की यूएसपी तो एक्शन ही माना जाता है.

 

आइए जानते हैं कि मार्च महीने में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं...

फिल्म- झुंड (Jhund)

रिलीज डेट- 4 मार्च, 2022

जॉनर- स्पोर्ट्स ड्रामा

स्टारकास्ट- अमिताभ बच्चन, आकाश तोसर, रिंकू राजगुरू

डायरेक्टर- नागराज मंजुले

कहां देख सकते हैं- थियेटर

'फैंड्री' और 'सैराट' जैसी मराठी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर नागराज मंजुले इस महीने स्पोर्ट्स ड्रामा 'झुंड' लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म नागपुर के रहने वाले रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन विजय बारसे का किरदार निभा रहे हैं. वो पहली बार एक ऐसे किरदार को करने जा रहे हैं, जो शोषित-वंचित बच्चों का महानायक है. उस शख्स ने अपनी पूरी जिंदगी झुग्गी-बस्ती में रहने वाले दलित और पिछड़े बच्चों के भविष्य को बनाने और संवारने में लगा दिया. इस फिल्म की चर्चा की तीन मुख्य वजहें हैं, पहला अमिताभ बच्चन जैसा दिग्गज कलाकार, दूसरा विजय बारसे जैसा प्रेरणादायी किरदार और तीसरा नागराज मंजुले जैसा बेहतरीन निर्देशक. इन तीनों की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की उम्मीद ज्यादा जताई जा रही हैं.

फिल्म- तुलसीदास जूनियर (Toolsidas Junior)

रिलीज डेट- 4 मार्च, 2022

जॉनर- स्पोर्ट्स ड्रामा

स्टारकास्ट- संजय दत्त, राजीव कपूर, दिलीप ताहिल और वरुण बुद्धदेव

डायरेक्टर- मृदुल गुप्ता

कहां देख सकते हैं- थियेटर

बॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' निर्देशन मृदुल गुप्ता द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर के साथ संजय दत्त और वरुण बुद्धदेव मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म के निर्माता आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार है. फिल्म एक 13 साल के लड़के की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है. इसमें बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव मुख्य किरदार 'तुलसीदास' निभा रहे हैं. वहीं उनके पिता के रोल में राजीव कपूर और स्नूकर के कोच के रोल में संजय दत्त नजर आ रहे हैं. फिल्म को सच्ची घटना पर आधारित बताया गया है. ये राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है.

फिल्म- द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)

रिलीज डेट- 11 मार्च, 2022

जॉनर- मिस्ट्री-थ्रिलर

स्टारकास्ट- मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी और अतुल श्रीवास्तव

डायरेक्टर- विवेक अग्निहोत्री

कहां देख सकते हैं- थियेटर

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर आधारित फिल्म 'द ताशकंत फाइल्स' बनाने वाले फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री अब जम्मू और कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन, आतंकतवाद की स्थापना और सूबे की सियासत पर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लेकर आ रहे हैं. इसमें कश्मीर में आतंकवाद और उसके लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में बात की गई है. कश्मीर में धारा 370 एक बड़ा मुद्द रहा है, जिसे मोदी सरकार ने ख़त्म कर दिया. दावा किया जा रहा है कि फिल्म को देखने के बाद 90 के दशक में हुए कश्मीर विद्रोह और उसके बाद बंदूक की नोक पर कश्मीर पलायन कराए गए हिंदुओं के दर्द को बखूबी समझा जा सकता है.

फिल्म- राधे श्याम (Radhe Shyam)

रिलीज डेट- 11 मार्च, 2022

जॉनर- रोमांटिक ड्रामा

स्टारकास्ट- प्रभास, पूजा हेगड़े, सचिन खेडेकर, कृष्णम राजू, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा और कुणाल रॉय कपूर

डायरेक्टर- राधा कृष्ण कुमार

कहां देख सकते हैं- थियेटर

'बाहुबली' सुपरस्टार प्रभास और साउथ सिनेमा की सनसनी पूजा हेगड़े की पीरियड साइंस-फाई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'राधे श्याम' को राधा कृष्ण कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म को तेलुगू और हिंदी भाषाओं में शूट किया गया है, जिसे प्रभास के होम बैनर गोपीकृष्ण मूवीज, यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह फिल्म अब 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म का संगीत जस्टिन प्रभाकरन द्वारा रचित है, जबकि छायांकन मनोज परमहंस ने किया है. कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने संपादित किया है.

फिल्म- बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)

रिलीज डेट- 18 मार्च 2022

जॉनर- एक्शन-कॉमेडी

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडीज, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी

डायरेक्टर- फरहद सामजी

कहां देख सकते हैं- थियेटर

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के निर्माता साजिद नाडियावाला हैं. इसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन, जैकलीन, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी अहम रोल में हैं. 'बच्चन पांडे' साल 2014 में आई तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है. 'वीरम' में साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार ने लीड रोल किया था. हिंदी रीमेक में उस रोल को अक्षय कर रहे हैं. वो एक गैंगस्टर बने हुए हैं. इसमें अक्षय के अपोजिट अभिनेत्री कृति सेनन हैं, जो कि एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म क्राइम ड्रामा होते हुए भी फैमिली फिल्म नजर आ रही है. इसे एक परिवार की पृष्ठभूमि पर ही बुना गया है.

फिल्म- आरआरआर (RRR)

रिलीज डेट- 25 मार्च, 2022

जॉनर- एक्शन-ड्रामा

स्टारकास्ट- राम चरन, एनटीआर जूनियर, श्रिया सरन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी और रे स्टीवेंसन

डायरेक्टर- एसएस राजामौली

कहां देख सकते हैं- थियेटर

'बाहुबली' फिल्म मेकर एसएस राजामौली की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'आरआरआर' की कहानी ब्रिटिश शासन काल के दौर में स्थापित है. यह भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन की एक काल्पनिक कहानी है. इसमें राम चरन, एनटीआर जूनियर, श्रिया सरन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी, रे स्टीवेंसन जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदारों में हैं. पहले फ़िल्म की 13 अक्टूबर दशहरे के मौक़े पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महाराष्ट्र सर्कल के सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई थी. फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

फिल्म- जलसा (Jalsa)

रिलीज डेट- 18 मार्च, 2022

जॉनर- ड्रामा

स्टारकास्ट- विद्या बालन, शेफाली शाह, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, श्रीकांत यादव, विधात्री बंदी, त्रुशांत इंगलेॉ

डायरेक्टर- सुरेश त्रिवेणी

कहां देख सकते हैं- अमेजन प्राइम वीडियो

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बाद अभिनेत्री विद्या बालन और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की जोड़ी फिल्म 'जलसा' के जरिए दूसरी बार दर्शकों के सामने आने जा रही है. इस फिल्म में पहली बार विद्या बालन और 'दिल्ली क्राइम' फेम एक्ट्रेस शेफाली शाह एक साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म में विद्या बालन एक पत्रकार, तो शेफाली शाह एक कुक का किरदार निभाने जा रही हैं. इसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया. इसे शेयर करते हुए विद्या बालन ने लिखा, "मुस्कान के पीछे असली कहानी छिपी है. 18 मार्च को जलसा रिलीज होगी. मैं बेहद उत्साहित हूं." इसी दिन अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज होने वाली है.

इन हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन, 22 मार्च और द बैटमैन, 4 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही साउथ सिनेमा की डॉन, जेम्स, एथार्ककुम थुनिंधवन और रवि तेजा की फिल्म रामाराव ऑन ड्यूटी भी इसी महीने रिलीज हो रही है. कुल मिलाकार इस महीने फिल्मों की बहार आने वाली है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲