• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Top Gun Movie Public Review: 'टॉप गन: मेवरिक' के रूप में 36 साल बाद भी बरकरार है टॉम क्रूज का क्रेज़

    • आईचौक
    • Updated: 27 मई, 2022 07:09 PM
  • 27 मई, 2022 05:59 PM
offline
साल 1986 में रिलीज हुई टोनी स्कॉट निर्देशित टॉम क्रूज स्टारर एक्‍शन फिल्‍म 'टॉप गन' की सीक्वल 'टॉप गन: मेवरिक' (Top Gun Maverick) दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

36 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी फिल्म का सीक्वल रिलीज हो और उसके प्रति दीवानगी वैसी ही देखने को मिले, जैसे कि पहले पार्ट के वक्त थी, तो उस फिल्म के प्रभाव के बारे में सोचा जा सकता है. दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच एक पीढ़ी का अंतर है, लेकिन आज की पीढ़ी को फिल्म उसी तरह लुभा रही है, जैसे कि पहले को लुभाया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं टॉम क्रूज स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' (Top Gun Maverick) के बारे में, जो दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसका पहला पार्ट साल 1986 में रिलीज हुआ था. जोसेफ कोसिन्स्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा माइल्‍स टेलर, जेनिफर कोनेली, मोनिका बारबारो, वाल किल्मर और जॉन हैम जैसे हॉलीवुड के कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्माण जेरी ब्रकहाइमर ने किया है, जबकि कहानी पीटर क्रेग, जस्टिन मार्क्स, एडरेन क्रूबग, एरिक वॉरेन सिंगर और क्रिस्टोफर मैकक्वारी ने लिखी है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोग फिल्म को एक्शन, रोमांच और रफ्तार का अद्भुत कॉकटेल बता रहे हैं.

फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' में एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज पीट 'मेवरिक' मिशेल के किरदार में हैं, जो कि एक जांबाज पायलट है. फिल्म के पहले पार्ट में भी उन्होंने यही किरदार निभाया था, लेकिन तब उनकी उम्र 20 साल की थी. अब 50 वर्ष की उम्र में वो एक बार उसी किरदार में हैं, लेकिन उनका काम बदल गया है. उनकी एक गलती की वजह से 30 साल बाद उन्‍हें नेवी ट्रेनिंग प्रोग्राम 'टॉप गन' में बतौर इंस्‍ट्रक्‍टर भेजा जाता है. यहां उनका काम पायलट को ट्रेनिंग देना है. ट्रेनिंग पायलट्स की टीम में लेफ्ट‍िनेंट ब्रैडली ब्रैडशॉ भी हैं, जिनको 'रूस्‍टर' के नाम से बुलाया जाता है. इस किरदार को एक्टर माइल्‍स टेलर ने निभाया है. रूस्टर मेवरिक के दिवंगत दोस्‍त गूज का बेटा है. गूज को पिछले पार्ट में देखा गया था, जिनकी एक दर्दनाक हवाई हादसे में मौत हो जाती है. इसके लिए मेवरिक खुद को जिम्मेदार मानता है. गूज का बेटा भी मेवरिक को अपने पिता की मौत की वजह मानता है. इस वजह से दोनों के रिश्ते तल्ख रहते हैं. जेनिफर कोनेली फिल्‍म में पेनी के रोल में हैं, जो कि एक बार में काम करती है. उसके साथ मेवरिक...

36 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी फिल्म का सीक्वल रिलीज हो और उसके प्रति दीवानगी वैसी ही देखने को मिले, जैसे कि पहले पार्ट के वक्त थी, तो उस फिल्म के प्रभाव के बारे में सोचा जा सकता है. दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच एक पीढ़ी का अंतर है, लेकिन आज की पीढ़ी को फिल्म उसी तरह लुभा रही है, जैसे कि पहले को लुभाया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं टॉम क्रूज स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' (Top Gun Maverick) के बारे में, जो दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसका पहला पार्ट साल 1986 में रिलीज हुआ था. जोसेफ कोसिन्स्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा माइल्‍स टेलर, जेनिफर कोनेली, मोनिका बारबारो, वाल किल्मर और जॉन हैम जैसे हॉलीवुड के कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म का निर्माण जेरी ब्रकहाइमर ने किया है, जबकि कहानी पीटर क्रेग, जस्टिन मार्क्स, एडरेन क्रूबग, एरिक वॉरेन सिंगर और क्रिस्टोफर मैकक्वारी ने लिखी है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोग फिल्म को एक्शन, रोमांच और रफ्तार का अद्भुत कॉकटेल बता रहे हैं.

फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' में एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज पीट 'मेवरिक' मिशेल के किरदार में हैं, जो कि एक जांबाज पायलट है. फिल्म के पहले पार्ट में भी उन्होंने यही किरदार निभाया था, लेकिन तब उनकी उम्र 20 साल की थी. अब 50 वर्ष की उम्र में वो एक बार उसी किरदार में हैं, लेकिन उनका काम बदल गया है. उनकी एक गलती की वजह से 30 साल बाद उन्‍हें नेवी ट्रेनिंग प्रोग्राम 'टॉप गन' में बतौर इंस्‍ट्रक्‍टर भेजा जाता है. यहां उनका काम पायलट को ट्रेनिंग देना है. ट्रेनिंग पायलट्स की टीम में लेफ्ट‍िनेंट ब्रैडली ब्रैडशॉ भी हैं, जिनको 'रूस्‍टर' के नाम से बुलाया जाता है. इस किरदार को एक्टर माइल्‍स टेलर ने निभाया है. रूस्टर मेवरिक के दिवंगत दोस्‍त गूज का बेटा है. गूज को पिछले पार्ट में देखा गया था, जिनकी एक दर्दनाक हवाई हादसे में मौत हो जाती है. इसके लिए मेवरिक खुद को जिम्मेदार मानता है. गूज का बेटा भी मेवरिक को अपने पिता की मौत की वजह मानता है. इस वजह से दोनों के रिश्ते तल्ख रहते हैं. जेनिफर कोनेली फिल्‍म में पेनी के रोल में हैं, जो कि एक बार में काम करती है. उसके साथ मेवरिक का रोमांस चलता रहता है.

'इस वीकएंड देखने के लिए ये बेहतरीन फिल्म है'

'टॉप गन: मेवरिक' फिल्म समीक्षकों के कसौटी पर भी खरी उतरी है. अमर उजाला में फिल्म पत्रकार पंकज शुक्ल लिखते हैं, ''फिल्म की कहानी इसकी जान है. इसकी पटकथा का विस्तार आपको आखिर तक बांधे रखता है. ये फिल्म हर उस इंसान को देखनी बहुत जरूरी है जिसे लगता है वह मिडलाइफ क्राइसिस से गुजर रहा है. जमाना एक्शन फिल्मों का है. फिल्म बताती है कि यदि आपके पास अच्छी कहानी हो, इस पर कमाल की पटकथा लिख सकने वाले लोग हों और फिर इस कल्पना को परदे पर हू ब हू उतार देने वाली टीम हो तो आप अब भी टॉम क्रूज के साथ चमत्कार कर सकते हैं. फिल्म 'टॉप गन: मैवरिक' को देखना एक दिलचस्प अनुभव है. बड़े परदे पर आसमान पर जो कुछ घटते दिखाया जाता है, वह अविश्वसनीय दिखता है, लेकिन टॉम क्रूज हैं तो सब मुमकिन है. उन्होंने अपनी विरासत इसी तरह के सिनेमा से बनाई है. मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की पिछली फिल्म से दुखी दर्शकों के लिए भी रोमांच, रफ्तार और जिंदादिली की कहानी का बढ़िया तोहफा है. फिल्म के हीरो भले टॉम क्रूज हों, लेकिन इस फिल्म को ये बेहतरीन अंदाज देने का पूरा क्रेडिट इसके निर्देशक जोसेफ कोसिन्स्की को जाता है. सिनेमैटोग्राफी, स्पेशल इफेक्ट्स सब शानदार हैं. इसे मिस मत करिएगा. इस वीकएंड के लिए ये एक बेहतरीन फिल्म है.''

'रोमांचकारी-रोंगटे खड़े करने वाले एक्शन सीक्वेंस'

दैनिक जागरण में स्मिता श्रीवास्‍तव लिखती हैं, ''टोनी स्कॉट ने अपेक्षाकृत कम बजट में 'टॉप गन' में आकाश में विमान की कलाबाजियां और नौसेना की कार्यप्रणाली को रोमांचक तरीके से चित्रित किया था. वहीं जोसेफ कोसिंस्की द्वारा निर्देशित 'टाप गन: मेवरिक' आधुनिक तकनीक और वीएफएक्‍स की वजह से आकर्षक है. हालांकि इन वर्षों में भले ही कई चीजें बदल गई लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी मेवरिक में युवाओं वाली ऊर्जा है. वह तेज गति से भाग सकता है. किसी भी तरह का विमान उड़ाने में सक्षम है. एक दृश्‍य में मुश्किल में फंसे मेवरिक और रूस्‍टर पुराने विमान में एकसाथ हैं. रूस्‍टर पुराने विमान को लेकर अचंभित है. वहीं मेवरिक उसे सहजता के साथ उड़ा रहा है. यहां यह बताने की कोशिश की गई है कि नई चीजों के आने से पुरानी चीजों की अहमियत खत्‍म नहीं हो जाती. अनुभव और नई सोच चीजों को बेहतर बनाते हैं. फिल्‍म के एक्शन सीक्वेंस रोमांचकारी और रोंगटे खड़े करने वाले हैं. मूल फिल्म का हिट गाना 'टेक माई ब्रीथ अवे' आज भी यादगार है. इस बार फिल्‍म में लेडी गागा का गाना 'होल्ड माई हैंड' है जो उतना प्रभावी नहीं बन पाया है.''

सोशल मीडिया पर जबरदस्त सकारात्मक समीक्षा

फिल्म समीक्षकों के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म की बहुत तारीफ कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ''फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' एक अविश्वसनीय फिल्म है. ऐसा कैमरा वर्क बहुत ही कम फिल्मों में देखने को मिला है. टॉम क्रूज ने उम्र के इस पड़ाव में भी बेहतरीन स्टंट किया है. एक्शन के साथ इमोशन से भी लबरेज ये फिल्म मेरी आशा से भी बढ़कर निकली है. फिल्म का सीक्वल इसके ओरिजनल से बेहतर है.'' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ''अभी फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' देखी. फिल्म ने भावुक कर दिया. अभी तक इमोशनल हूं. ये इस साल की सबसे बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी. यदि आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा, तो समझिए कि बहुत कुछ मिस कर दिया. टॉम क्रूज अपनी फिल्मों को लेकर किस तरह से जुनूनी हैं, इस फिल्म को देखने के बाद ही समझ में आता है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल करने वाली है.'' विल मार्टिनेज लिखते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. ये टॉम क्रूज का अभी तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. जेनिफर कोनेली के साथ उनकी केमेस्ट्री शानदार लगी है.''

वास्तविकता के इतने करीब है टॉम की फिल्म

बताते चलें कि 'टॉप गन' फिल्म यूएस नेवी फाइटर वेपन्स स्कूल पर आधारित थी. इसकी स्थापना 1960 में वियतनाम में हवाई युद्ध हारने के बाद की गई थी, ताकि अमेरिकी नौसेना और वायुसेना को कुशल पायलट्स मिल सके, जो किसी भी परिस्थिति में दुश्मन से निपटने में सक्षम रहें. इस फिल्म को बनाने में अमेरिकी सरकार ने भी फिल्म मेकर्स की मदद की थी. बताया जाता है कि पेंटागन ने 1.8 मिलियन डॉलर की फीस लेने के बाद अपने वॉर प्लेन, एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, रनवे आदि इस्तेमाल की अनुमति दी थी. इससे पहले मेकर्स को फिल्म की स्क्रिप्ट पेंटागन को सौंपनी पड़ी थी, ताकि उसमें आवश्यक संशोधन किया जा सके, जो कि यूएस आर्मी की सकारात्मक छवि लोगों के सामने पेश कर सके. इस फिल्म की जबरदस्त की लोकप्रियता का फायदा यूएस नेवी ने भी उठाया था. फिल्म को देखने के बाद बड़ी संख्या में युवा नेवी ज्वाइन करने के लिए आगे आए थे. उस वक्त भर्ती होने के लिए आने वाले युवाओं में 90 फीसदी का यही कहना होता था कि उन्होंने फिल्म देखने के बाद नेवी ज्वाइन करने का फैसला लिया है. फिल्म ने नेवी की नौकरी को ग्लैमराइज कर दिया. यह बात भी बहुत कम लोग जानते हैं कि टॉम क्रूज ने सभी वॉर प्लेन खुद उड़ाए हैं. वो फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर उड़ाना जानते हैं. उनके पास पायलट का लाइसेंस है.

फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' के बारे में सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय...

देखिए फिल्म का ट्रेलर...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲