• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Tiger Shroff बच्चों के लिए सुपरहीरो तो थे ही, कॉमिक्स में आकर पक्का हो गया

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 21 जून, 2020 04:17 PM
  • 21 जून, 2020 04:17 PM
offline
डांस के अलावा अपने स्टंट और एक्शन से दर्शकों कोई तालियां बटोरने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को बच्चों के रूप में अपनी सफलता का राज पता चल गया है और शायद यही वो कारण है कि वो फिल्मों (Films) से निकल कर कॉमिक्स (Comics )की दुनिया में भी आ गए हैं.

दिन भर काम करने के बाद एक वक़्त वो आता है जब मनोरंजन (Entertainment) की दरकार होती है. अब क्यों कि पूरे देश में कोरोना (Coronavirus) है, आदमी सिनेमाघर (Cinemahalls) नहीं जा पा रहा. वो घर में या तो यूट्यूब (Youtube) देख रहा है या फिर अपने काम की चीज के लिए OTT का रुख कर रहा है. बात जब भी मनोरंजन की होगी 'एक्शन' (Action) हम हिंदुस्तानियों की पहली पसंद रहा है. चाहे बात आज की हो या कुछ दशक पहले की मनोरंजन के लिए फिल्मों का सहारा लेने वाले दर्शक ने यही चाहा है कि हीरो पर्दे पर आए हैरतअंगेज स्टंट करे और उसका और गुंडों का मुकाबला कुछ यूं हो कि उन्हें छठी का दूध याद आ जाए. एक हीरो के लिए ये एक पैरामीटर है और बात अगर इस पैरामीटर पर फिट बैठने की हो तो मौजूदा वक्त में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इकलौते ऐसे हीरो हैं जो इस पर पूरी तरह फिट बैठते हैं. टाइगर श्रॉफ को लेकर जो सबसे दिलचस्प बात है वो ये कि जहां उनके फैन युवा विशेषकर लड़कियां और फिटनेस फ्रीक लड़के हैं. तो वहीं ये बच्चों में भी अपनी ज़बरदस्त पकड़ रखते हैं. चाहे वो टाइगर का डांस हो या फिर स्टंट बच्चे इनकी हर एक अदा पर आकर्षित होते हैं. 

आज टाइगर का शुमार उन एक्टर्स में है जिन्हें बच्चे बहुत पसंद करते हैं

टाइगर अपना फैन बेस समझ गए हैं. टाइगर जानते हैं कि अगर इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलना है तो कोई उनसे खुश रहे न रहे बच्चों को उन्हें इग्नोर नहीं करना है. फ़िल्म भले ही यूं ही या ये कहें कि बिना स्टोरी लाइन की हो अगर बच्चा सिनेमाघर आया तो मां पिता या परिजनों का आना स्वाभाविक है जोकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए एक बहुत अच्छी बात है.

बाजार का सिद्धांत 'डिमांड- सप्लाई' पर आधारित है. नियम यही है कि जो दिखता...

दिन भर काम करने के बाद एक वक़्त वो आता है जब मनोरंजन (Entertainment) की दरकार होती है. अब क्यों कि पूरे देश में कोरोना (Coronavirus) है, आदमी सिनेमाघर (Cinemahalls) नहीं जा पा रहा. वो घर में या तो यूट्यूब (Youtube) देख रहा है या फिर अपने काम की चीज के लिए OTT का रुख कर रहा है. बात जब भी मनोरंजन की होगी 'एक्शन' (Action) हम हिंदुस्तानियों की पहली पसंद रहा है. चाहे बात आज की हो या कुछ दशक पहले की मनोरंजन के लिए फिल्मों का सहारा लेने वाले दर्शक ने यही चाहा है कि हीरो पर्दे पर आए हैरतअंगेज स्टंट करे और उसका और गुंडों का मुकाबला कुछ यूं हो कि उन्हें छठी का दूध याद आ जाए. एक हीरो के लिए ये एक पैरामीटर है और बात अगर इस पैरामीटर पर फिट बैठने की हो तो मौजूदा वक्त में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इकलौते ऐसे हीरो हैं जो इस पर पूरी तरह फिट बैठते हैं. टाइगर श्रॉफ को लेकर जो सबसे दिलचस्प बात है वो ये कि जहां उनके फैन युवा विशेषकर लड़कियां और फिटनेस फ्रीक लड़के हैं. तो वहीं ये बच्चों में भी अपनी ज़बरदस्त पकड़ रखते हैं. चाहे वो टाइगर का डांस हो या फिर स्टंट बच्चे इनकी हर एक अदा पर आकर्षित होते हैं. 

आज टाइगर का शुमार उन एक्टर्स में है जिन्हें बच्चे बहुत पसंद करते हैं

टाइगर अपना फैन बेस समझ गए हैं. टाइगर जानते हैं कि अगर इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलना है तो कोई उनसे खुश रहे न रहे बच्चों को उन्हें इग्नोर नहीं करना है. फ़िल्म भले ही यूं ही या ये कहें कि बिना स्टोरी लाइन की हो अगर बच्चा सिनेमाघर आया तो मां पिता या परिजनों का आना स्वाभाविक है जोकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए एक बहुत अच्छी बात है.

बाजार का सिद्धांत 'डिमांड- सप्लाई' पर आधारित है. नियम यही है कि जो दिखता है वही बिकता है. टाइगर इस मामले में औरों को लीड दे रहे हैं और अब वो वक़्त आ गया है जब बच्चों में क्रेज के कारण टाइगर और उनके स्टंट्स पर आधारित कॉमिक्स बाजार पर छाई हैं. टाइगर को लेकर कॉमिक्स छप रही हैं जिन्हें बच्चों द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है.

वो कॉमिक्स जिसमें टाइगर का जिक्र है उसका नाम है 'गॉन केस' इसमें भी टाइगर का अंदाज वही है जैसा हमने उनकी फिल्मों में देखा है. इस कॉमिक्स को गढ़ने वाले राइटर शिव पणिक्कर कहते हैं कि वर्तमान समय में बॉलीवुड में टाइगर इकलौते ऐसे स्टार हैं जिन्हें कॉमिक्स खूब पसंद हैं और वो खुद स्पाइडर मैन के जबरदस्त फैन हैं. स्पाइडर मैन का फैन होना ही वो कारण हैं जिसकेचलते हम टाइगर को इस कॉमिक पात्र की तरह का स्टंट करते देख चुके हैं.

टाइगर श्रॉफ ने कॉमिक्स की दुनिया में भी एंट्री ले ली है

अपने स्टंट को लेकर टाइगर में कितना परफेक्शन है अगर इस बात को गहराई में जाकर समझना हो तो हम उनकी फिल्म 'फ्लाइंग जट' देख सकते हैं फ़िल्म भले ही कैसी भी रही हो बच्चों ने टाइगर के स्टंट को खूब पसंद किया. बात अगर इस फिल्म के बॉलीवुड कलेक्शन की हो तो अगर ये फिल्म ठीक ठाक दिनों तक थियेटर में थी तो इसकी एक बड़ी वजह बच्चे थे जो इसे देखने आए.

अब जबकि टाइगर सिनेमा के पर्दे से निकल कर कॉमिक्स की दुनिया में आ गए हैं तो ये कहना हमारे लिए कहीं से भी गलत नहीं है कि यहां भी वो कमाल करेंगे और सबको लाजवाब करेंगे. बहरहाल, कम ही लोग होते हैं जिन्हें अपना उद्देश्य पता होता है और बात चूंकि टाइगर श्रॉफ की चली है तो बता दें कि उन्हें अपना उद्देश्य पता है.

टाइगर जानते हैं कि एक बार अगर बच्चों को अपने पंजे में जकड़ लिया तो मां बाप भाई बहन सब ख़ुद ही खिंचे चले आएंगे. बाक़ी ये सब हो बस इसलिए रहा है क्योंकि टाइगर ही दिख रहे हैं और बस टाइगर ही बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें -

Sushant Singh Rajput Suicide : क्रोनोलॉजी देखिये फिर समझिये क्या वो वाकई आत्महत्या थी?

Sushant Singh Rajput suicide के बाद उठी आंधी में इन बॉलीवुड स्टार्स ने खोए लाखों फैंस

Lal Bazaar Review: साबित हुआ, क्राइम थ्रिलर को नया मुकाम अजय देवगन ही दे सकते थे


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲