• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

The Batman Review: अब तक की बेस्ट 'बैटमैन' फिल्म बता रहे हैं लोग!

    • आईचौक
    • Updated: 04 मार्च, 2022 08:37 PM
  • 04 मार्च, 2022 08:37 PM
offline
The Batman Review in Hindi: सुपर हीरो वाली फिल्मों को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. हॉलीवुड में ऐसी फिल्में बड़ी संख्या में बनाई जाती हैं, लेकिन इन सबके बीच 'बैटमैन' की बात निराली है. वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें रॉबर्ट पैटिनसन बैटमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं.

सुपर हीरो 'बैटमैन' एक काल्पनिक किरदार है. डीसी कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक बुक्स में इस किरदार को गढ़ा गया था. लेकिन बाद में लोगों के बीच लोकप्रियता को देखते हुए इस सुपर हीरो के किरदार को सिनेमा में भी दिखाया गया. इसे सबसे पहले बॉब केन और बिल फिंगर द्वारा निर्मित सीरियल फिल्मों में देखा गया, जो कि साल 1940 में रिलीज हुई थीं. इसके बाद साल 1966 में फिल्म 'बैटमैन' बनाई गई, जिसके जरिए ये किरदार ज्यादा मशहूर हो गया. लोगों के बीच बढ़ते क्रेज को देखते हुए साल 1980 में वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने 'बैटमैन' फ्रेंचाइजी की फिल्मों का निर्माण शुरू कर दिया. इसी कड़ी में मैट रीव्स द्वारा निर्देशित हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'द बैटमैन' को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया है. इसमें रूस शामिल नहीं है. यूक्रेन के खिलाफ उसके सैन्य अभियान से नाराज वॉर्नर ब्रदर्स ने वहां अपनी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा रखी है. इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन, सेलीना काइल, पॉल डानो, कॉलिन फेरेल, जॉन तर्तुरो और जेफ्री राइट जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं.

फिल्म 'द बैटमैन' के सुपर हीरो को हिंदुस्तान में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. यही वजह है कि फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस लेकर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. ट्विटर पर लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. इसे अब तक की सबसे बेहतरीन बैटमैन मूवी बता रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं अभी भी रो रही हूं, हैरान हूं. इस फिल्म को देखने का अवसर देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हूं. बैटमैन को देखने के लिए मुझे न्यूयॉर्क भेजने के लिए वार्नर ब्रदर्स का धन्यवाद! बेहतरीन फिल्म. इसे जरूर देखा जाना चाहिए.'' एक दूसरे यूजर लिखते हैं, ''यह अब तक कि सबसे बेहतरीन बैटमैन फिल्म है. यदि आप कॉमेडी के साथ एक्शन पसंद करते हैं, तो मैं गारंटी देता हूं कि आप इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहेंगे. इसे देखने के बाद कभी निराश नहीं होंगे. इसे 10 में से 10 नंबर देता हूं.'' एक दर्शक ने लिखा है, ''रॉबर्ट पैटिनसन ने बैटमैन के रोल में कमाल का काम किया है. एमवीपी के किरदार में पॉल डानो ने दिल जीत लिया है.''

सुपर हीरो 'बैटमैन' एक काल्पनिक किरदार है. डीसी कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक बुक्स में इस किरदार को गढ़ा गया था. लेकिन बाद में लोगों के बीच लोकप्रियता को देखते हुए इस सुपर हीरो के किरदार को सिनेमा में भी दिखाया गया. इसे सबसे पहले बॉब केन और बिल फिंगर द्वारा निर्मित सीरियल फिल्मों में देखा गया, जो कि साल 1940 में रिलीज हुई थीं. इसके बाद साल 1966 में फिल्म 'बैटमैन' बनाई गई, जिसके जरिए ये किरदार ज्यादा मशहूर हो गया. लोगों के बीच बढ़ते क्रेज को देखते हुए साल 1980 में वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने 'बैटमैन' फ्रेंचाइजी की फिल्मों का निर्माण शुरू कर दिया. इसी कड़ी में मैट रीव्स द्वारा निर्देशित हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'द बैटमैन' को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया है. इसमें रूस शामिल नहीं है. यूक्रेन के खिलाफ उसके सैन्य अभियान से नाराज वॉर्नर ब्रदर्स ने वहां अपनी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा रखी है. इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन, सेलीना काइल, पॉल डानो, कॉलिन फेरेल, जॉन तर्तुरो और जेफ्री राइट जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं.

फिल्म 'द बैटमैन' के सुपर हीरो को हिंदुस्तान में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. यही वजह है कि फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस लेकर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. ट्विटर पर लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. इसे अब तक की सबसे बेहतरीन बैटमैन मूवी बता रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं अभी भी रो रही हूं, हैरान हूं. इस फिल्म को देखने का अवसर देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हूं. बैटमैन को देखने के लिए मुझे न्यूयॉर्क भेजने के लिए वार्नर ब्रदर्स का धन्यवाद! बेहतरीन फिल्म. इसे जरूर देखा जाना चाहिए.'' एक दूसरे यूजर लिखते हैं, ''यह अब तक कि सबसे बेहतरीन बैटमैन फिल्म है. यदि आप कॉमेडी के साथ एक्शन पसंद करते हैं, तो मैं गारंटी देता हूं कि आप इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहेंगे. इसे देखने के बाद कभी निराश नहीं होंगे. इसे 10 में से 10 नंबर देता हूं.'' एक दर्शक ने लिखा है, ''रॉबर्ट पैटिनसन ने बैटमैन के रोल में कमाल का काम किया है. एमवीपी के किरदार में पॉल डानो ने दिल जीत लिया है.''

ट्विटर पर फिल्म 'द बैटमैन' के बारे में लोग क्या लिख रहे हैं...

कुछ फिल्म समीक्षकों की राय भी फिल्म के बारे में जान लेते हैं...

देसीमार्टिनी के लिए सुबोध मिश्र लिखते हैं, ''मैट रीव्स का बैटमैन, इस पॉपुलर सुपरहीरो कैरेक्टर का सबसे सादा, सबसे ज्यादा जूझता, सबसे तबाह और सबसे बेहतरीन डिटेक्टिव वर्ज़न है. रॉबर्ट पैटिन्सन का बैटमैन जब अपना सूट उतारकर अपनी पीठ आपकी तरफ करता है, तो वो सब साफ़ दिखता है, जो बीते दो सालों में उसने अपने शहर, अपने गॉथम को साफ़ रखने के लिए झेला है. फिल्म के पहले सीक्वेंस में ही साफ़ हो जाता है कि ये अभी तक की फिल्मों में दिखा गॉथम नहीं है, ये बहुत अलग है. इस गॉथम में बस स्क्रीन पर कलर टोन बदल देने से आने वाला ग्रे-शेड नहीं है; बल्कि इसकी इमारतें भी पुरानी-जर्जर और दीवारों में अपराध की बू लिए हैं. फिल्म बैटमैन को बिलकुल नए सांचे में ढालती है.''

आजतक.इन के लिए केतन मिश्रा लिखते हैं, ''द बैटमैन अच्छी, पकड़ बनाये रखने वाली फ़िल्म है. स्लो बर्न है इसलिये कहीं-कहीं जी करता है कि फ़ोन निकालकर नोटिफ़िकेश चेक कर लिये जाएं, लेकिन फिर अगले ही मौके पर कहानी तेज़ी से आगे बढ़ने लगती है. बैटमैन का भौकाल लौट आया है और नोलन वाले बैटमैन को टक्कर देता मालूम दे रहा है. ओटीटी पर आने का इंतज़ार न करते हुए फ़िल्म बड़ी स्क्रीन पर देखी जाए तो बेहतर होगा. आईमैक्स, सोने पर सुहागा माना जाए. जिस तरह की भीड़ आज देखने को मिली और जिस तरह से तालियां बज रही थीं, आने वाले दिनों में द बैटमैन भीड़ खींचती देखी जायेगी. बैटमैन के किरदार में रॉबर्ट पैटिनसन बेहतरीन एक्टिंग की है.''

नवभारत टाइम्स के लिए रौनक कटेचा लिखते हैं, ''फिल्म बैटमैन में एक्शन काफी संघटित और एक तय अंतराल पर होता है, जिसमें घूंसे वाली मारपीट, विस्फोट और ड्रामेटिक अंदाज में कार चेज़ का सीन शामिल है और सब कुछ छोटी-छोटे टुकड़ों में दिखाया गया है, इसलिए यह ज्यादा असरदार नहीं बन पाता. रनटाइम लंबा है और कोई कॉमिक सीन बीच में नहीं और पूरी फिल्म में डार्कनेस फैला है, लेकिन हम शिकायत नहीं कर रहे हैं. बड़े खुलासे होने से पहले ऐसे कई सस्पेंस हैं जो आपको थामे रखते हैं. रॉबर्ट पैटिसन बैटमैन के किरदार में असरदार हैं. वह बैटमैन के सूट में काफी फुर्तीले और पावरफुल नजर आते हैं. ज़ोए क्रावित्ज़ निराश नहीं करती है, जो खुद को कैटवुमन अवतार में शानदार तरीके से ढाल लेती हैं. कॉलिन फैरेल को पेंगुइन के रूप में पहचान पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन वह ही एक ऐसे किरदार हैं जो फिल्म में थोड़ी कॉमिडी से थोड़ी राहत देते हैं. औसत फिल्म है.''


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲