• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Tadap Movie: सुनील शेट्टी के बेटे अहान जैसे स्टार किड्स की सफलता की असली वजह क्या है?

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 08 दिसम्बर, 2021 05:19 PM
  • 08 दिसम्बर, 2021 05:19 PM
offline
Tadap Box Office Collection: बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. इस फिल्म ने महज चार दिन में 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके हैरान कर दिया है. फिल्म में अहान के अभिनय की तारीफ हो रही है.

बॉलीवुड में जब भी कोई स्टार किड्स लॉन्च होता है, तो फिल्म मेकर्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगता है. अक्सर कहा जाता है कि ज्यादातर बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के बच्चों को ही मौका देते हैं. ऐसा आरोप करण जौहर पर खूब लगा है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तो पूरे देश में नेपोटिज्म के खिलाफ एक मूवमेंट चला था. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इसके खिलाफ लोगों ने आवाज बुलंद की थी. ये सच है कि फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद होता है, लेकिन इन आरोपों के बीच हमें टैलेंट को खारिज नहीं करना चाहिए. क्योंकि कई स्टार किड्स लॉन्च तो अपने माता-पिता के रसूख या पैरवी से हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया है.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी टाइगर श्रॉफ की तरह अपने पिता के सच्चे सपूत साबित हुए हैं.

इस फेहरिस्त में एक नया नाम बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का जुड़ गया है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'तड़प' से अहान शेट्टी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसके निर्देशक मिलन लुथरिया है. मिलन ने इससे पहले 'टैक्सी नंबर 9211', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'दी डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. 'तड़प' साल 2018 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'RX 100' का हिंदी रीमेक है, साउथ के स्टार कार्तिकेय गुम्मकोंडा और पायल राजपूत ने लीड रोल किया था. तेलुगू फिल्म की तरह उसका हिंदी रीमेक भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इस फिल्म में अहान शेट्टी के अभिनय की भी बहुत तारीफ हो रही है. फिल्म में ईशाना के किरदार में अहान गजब के लग रहे हैं. स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति उनके पिता की याद दिला जाती है.

अहान शेट्टी...

बॉलीवुड में जब भी कोई स्टार किड्स लॉन्च होता है, तो फिल्म मेकर्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगता है. अक्सर कहा जाता है कि ज्यादातर बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के बच्चों को ही मौका देते हैं. ऐसा आरोप करण जौहर पर खूब लगा है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तो पूरे देश में नेपोटिज्म के खिलाफ एक मूवमेंट चला था. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इसके खिलाफ लोगों ने आवाज बुलंद की थी. ये सच है कि फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद होता है, लेकिन इन आरोपों के बीच हमें टैलेंट को खारिज नहीं करना चाहिए. क्योंकि कई स्टार किड्स लॉन्च तो अपने माता-पिता के रसूख या पैरवी से हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया है.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी टाइगर श्रॉफ की तरह अपने पिता के सच्चे सपूत साबित हुए हैं.

इस फेहरिस्त में एक नया नाम बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का जुड़ गया है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'तड़प' से अहान शेट्टी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसके निर्देशक मिलन लुथरिया है. मिलन ने इससे पहले 'टैक्सी नंबर 9211', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'दी डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. 'तड़प' साल 2018 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'RX 100' का हिंदी रीमेक है, साउथ के स्टार कार्तिकेय गुम्मकोंडा और पायल राजपूत ने लीड रोल किया था. तेलुगू फिल्म की तरह उसका हिंदी रीमेक भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इस फिल्म में अहान शेट्टी के अभिनय की भी बहुत तारीफ हो रही है. फिल्म में ईशाना के किरदार में अहान गजब के लग रहे हैं. स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति उनके पिता की याद दिला जाती है.

अहान शेट्टी में भले ही अपने पिता सुनील शेट्टी का अक्स दिखता हो, लेकिन उनके अभिनय में ताजगी नजर आती है. डायलॉग डिलवरी दमदार और बॉडी लैंग्वेज बहुत ही सहज दिखता है. हर सीन में शामिल भाव उनके चेहरे से झलकता है. यही वजह है कि फिल्म समीक्षकों द्वारा बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की मौजूदगी के बीच फिल्म 'तड़प' ने महज चार दिन में 15 करोड़ रुपए की कमाई करके ये साबित कर दिया है कि इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके पीछे अहान शेट्टी के अभिनय के साथ ही उनकी अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ सिजलिंग केमिस्ट्री भी एक बड़ी वजह है. वरना कोरोना काल में इतनी कमाई करना बॉलीवुड फिल्मों के लिए टेढ़ी खीर है.

फिल्म 'तड़प' ने ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को 4.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन (शनिवार) 4.12 करोड़ रुपए और तीसरे दिन (रविवार) 5.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इस तरह रिलीज के बाद महज तीन दिन में फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई कर ली. इसके बाद सोमवार को 50 फीसदी की गिरावट जरूर हुई, लेकिन वीक डेज होने बावजूद फिल्म ने कमाई की रफ्तार कायम रखी. फिल्म ने चौथे दिन 2.25 करोड़ जुटा लिए. इस तरह अभी तक फिल्म की कुल कमाई 15.25 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो कि बहुत ही बड़ा नंबर है. इस फिल्म के मुकाबले अक्षय की 'सूर्यवंशी' ने इन्हीं दिनों में कुल 2 करोड़ 30 लाख की कमाई की है. 'सूर्यवंशी' ने शुक्रवार (Day 29) 36 लाख, शनिवार (Day 30) को 66 लाख और रविवार (Day 31) को एक करोड़ रुपए की कमाई की है.

अब सवाल ये उठता है कि स्टार किड्स की सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह क्या है? क्योंकि फिल्म में काम दिलाना एक बात है और उस फिल्म को हिट करना दूसरी बात है. यदि ऐसा नहीं होता तो आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन सुपरस्टार होते. उनको शुरूआती फिल्मों पिता की वजह से काम मिला, लेकिन अभिनय में धार नहीं होने की वजह से धीरे-धीरे वो फिल्मों से दूर होते चले गए. ऐसे ही कई स्टारकिड्स लॉन्च हुए, लेकिन उनमें टैलेंट और मेहनत की कमी थी, इसलिए फ्लॉप हो गए. इसमें उदय चोपड़ा का नाम भी अहम है. उदय यश चोपड़ा के बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई है. उनको हीरो बनाने के लिए यशराज बैनर ने बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं बन पाए. कई फिल्मों एक्टिंग करने के बाद फाइनली वो खुद ही फिल्मों से बाहर होते चले गए.

वहीं, कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पिता से भी ज्यादा नाम कमाया है. इनमें सलमान खान, संजय दत्त, अजय देवगन, सन्नी देओल, एकता कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ और रितिक रौशन जैसे सितारों का नाम शामिल किया जा सकता है. ये सभी सितारे आज एक कामयाब अभिनेता हैं. फिल्में इनके नाम से चलती हैं. इन सभी सितारों में टैलेंट तो है, लेकिन इन्होंने मेहनत भी बहुत किया है. वैसे भी फिल्मी परिवार में पैदा होने की वजह से स्टार किड्स बचपन से ही ऐसे माहौल में पलते हैं कि उनको बड़े होकर फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करने का सपना होता है. कुछ स्टार्स अपने बच्चों को बचपन से ही ऐसा तैयार करते हैं कि उनको एक्टर या एक्ट्रेस बनाना होता है. इसलिए उनको बचपन से ही एक्टिंग, एक्शन, वेपन ट्रेनिंग, मार्शल आर्ट्स और हिंदी डिक्शन की ट्रेनिंग दी जाती है. यही ट्रेनिंग उनको बड़े होने के बाद अपने करियर में काम आती है.

जैसे कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने भी अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है. उसके बाद उन्होंने भी अलग-अलग एक्सपर्ट से एक्टिंग, एक्शन, वेपन ट्रेनिंग, मार्शल आर्ट्स, गिटार और हिंदी डिक्शन जैसे तमाम पहलुओं की तालीम ली है. इसके साथ ही जिम में जमकर पसीना भी बहाया है. यही वजह है कि आज उनकी बॉडी की तरह एक्टिंग भी शानदार लग रही है. एक इंटरव्यू में अहान ने कहा था, ''मेरे पापा कहते आए हैं कि एक बार को आप एक अच्छे एक्टर के रूप में भले न पहचाने जाओ, लेकिन एक अच्छे इंसान के रूप में जरूर पहचाने जाना. मैं उसी तरह से जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं. जहां तक फिल्मों से संबंधित राय देने की बात है, तो वो इससे संबंधित कोई सलाह नहीं देते हैं. मुझे मेरे अनुसार काम करने देते हैं. वे चाहते हैं कि मैं अपनी गलतियां करूं और फिर उसके हिसाब से ही सीखूं, ताकि मजबूत बन सकूं.''

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲