• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

चेतन भगत की सुशांत के नाम पर फायरिंग, गोली अनुपमा से होते हुए विधु को लगी!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 22 जुलाई, 2020 02:32 PM
  • 22 जुलाई, 2020 02:32 PM
offline
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म दिल बेचारा के रिव्यू (Dil Bechara review) को लेकर आगाह करते हुए चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया है कि विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने कैसे उन्हें 3 इडियट्स फिल्म की स्क्रिप्ट से जुड़े विवाद के दौरान आत्महत्या (Suicide) के लिए मजबूर किया था.

बातों से बातें निकलती हैं और फिर इतनी बातें हो जाती हैं कि कभी कभार नौबत विवाद तक आ जाती है. विवाद, जिसका सामना हाल फिलहाल में कई बेस्ट सेलर किताबों के राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) और मशहूर फ़िल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) दोनों को ही करना पड़ रहा है. दरअसल इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) के चलते खुदकुशी (Suicide) करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death) के बाद इंडिस्ट्री में जो बातों का दौर शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर बीतते दिन के साथ कुछ नए किस्से हैं. कुछ नई बातें हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara Release) रिलीज होने वाली है तो चेतन भगत ने तमाम क्रिटिक्स को वक बड़ा ही चुभता हुआ ट्वीट किया. ट्वीट कड़वा था जो विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी और फ़िल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) को चुभ गया उन्होंने उसका रिप्लाई किया और इसके बाद ट्वीट- ट्वीट में माहौल कुछ इतना ज्यादा गर्म हो गया कि चेतन ने आरोप लगा दिए कि अनुपमा के पति और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने उनको कुछ इस हद तक बुली किया था कि उन्होंने आत्महत्या (Suicide) करने के बारे में सोच लिया था.

चेतन भगत और विधु विनोद चोपड़ा के बीच एक जरा सी बात ने गहरी खाई का निर्माण कर दिया है

चेतन ने लिखा कि सुशांत की आखिरी फ़िल्म इस सप्ताह रिलीज हो रही है. मैं कुछ खास किस्म के क्रिटिक्स को बताना चाहूंगा कि वो पूरे होश ओ हवास में और संभलकर इस फ़िल्म का रिव्यू दें. कुछ भी उल्टा सीधा न लिखें. ईमानदार रहें और संभलकर लिखें. इस दौरान अपनी भद्दी ट्रिक्स का इस्तेमाल करने से परहेज़...

बातों से बातें निकलती हैं और फिर इतनी बातें हो जाती हैं कि कभी कभार नौबत विवाद तक आ जाती है. विवाद, जिसका सामना हाल फिलहाल में कई बेस्ट सेलर किताबों के राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) और मशहूर फ़िल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) दोनों को ही करना पड़ रहा है. दरअसल इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) के चलते खुदकुशी (Suicide) करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death) के बाद इंडिस्ट्री में जो बातों का दौर शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर बीतते दिन के साथ कुछ नए किस्से हैं. कुछ नई बातें हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara Release) रिलीज होने वाली है तो चेतन भगत ने तमाम क्रिटिक्स को वक बड़ा ही चुभता हुआ ट्वीट किया. ट्वीट कड़वा था जो विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी और फ़िल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) को चुभ गया उन्होंने उसका रिप्लाई किया और इसके बाद ट्वीट- ट्वीट में माहौल कुछ इतना ज्यादा गर्म हो गया कि चेतन ने आरोप लगा दिए कि अनुपमा के पति और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने उनको कुछ इस हद तक बुली किया था कि उन्होंने आत्महत्या (Suicide) करने के बारे में सोच लिया था.

चेतन भगत और विधु विनोद चोपड़ा के बीच एक जरा सी बात ने गहरी खाई का निर्माण कर दिया है

चेतन ने लिखा कि सुशांत की आखिरी फ़िल्म इस सप्ताह रिलीज हो रही है. मैं कुछ खास किस्म के क्रिटिक्स को बताना चाहूंगा कि वो पूरे होश ओ हवास में और संभलकर इस फ़िल्म का रिव्यू दें. कुछ भी उल्टा सीधा न लिखें. ईमानदार रहें और संभलकर लिखें. इस दौरान अपनी भद्दी ट्रिक्स का इस्तेमाल करने से परहेज़ करें आप लोगों ने बहुतों की ज़िंदगी बर्बाद की है. अब रुक जाएं. हम सब देखेंगे.

जैसा कि हम बता चुके हैं विधु की पत्नी अनुपमा को चेतन का ये अंदाज बुरा लगा और उन्होंने चेतन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रिप्लाई दिया कि 'हर बार जब आप सोचते हैं कि इंसान की सोच समझ का स्तर इससे ज्यादा नीचे नहीं गिरेगा, मगर अफसोस वो गिर जाता है.

अनुपमा ने चेतन को कड़वी दवा दी जिसका जायका उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और इस बातचीत में उन्होंने फौरन ही अनुपमा के पति विधु विनोद चोपड़ा को घसीटकर अपना पक्ष मजबूत करना चाहा. चेतन ने लिखा कि मैम, जब आपके पति ने मुझे सबके सामने धमकाया था, और बिना किसी शर्म के मेरा सारा क्रेडिट ले लिया था, मेरे पूछे जाने पर भी मुझे फ़िल्म 3 इडियट्स में क्रेडिट देने से इंकार कर दिया था और मुझे सुसाइड तक करने के लिए मजबूर कर दिया था, उस समय आप केवल तमाशबीन थीं . आखिर उस समय आपकी सोच समझ का स्तर कहां था.

चेतन द्वारा कही इस बात को सिनेमा के फैंस ने भी जायज ठहराया है और कहा है कि ये इंडस्ट्री की रीत है यहां चोरी खूब होती है और डंके की चोट पर होती है और जब कोई उसे लोगों को बताता है या अधिकार के रूप में क्रेडिट मांगता है तो उसे आंखें दिखाई जाती हैं और कई बार लोगों की जान तक पर बन आती है.

वहीं इस मामले में एक वर्ग वो भी सामने आया है जो इसे ओछी पब्लिसिटी बता रहा है और कह रहा है कि मृत सुशांत के कंधे पर बंदूक रखकर चेतन भगत केवल और केवल अपना फायदा देख रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि इससे एक बज पैदा होगा जो उन्हें मीडिया में जगह देगा.

फ़िल्म थ्री इडियट्स और विधु विनोद चोपड़ा को लेकर फ़िल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी सामने आए हैं और उन्होंने खुल कर विधु का समर्थन किया है. हीरानी ने कहा है कि भगत को कांट्रेक्ट के हिसाब से उनका क्रेडिट दिया गया था.

कांट्रेक्ट में इस बात का जिक्र है कि फ़िल्म के रोलिंग क्रेडिट में चेतन को क्रेडिट दिया जाएगा जो कि फ़िल्म के अंत में आता है. वो झूठ बोल रहे हैं जब वो ये कहते हैं कि उनका नाम जूनियर आर्टिस्ट के बाद आता है. आप मुझ पर यक़ीन करने के लिए फ़िल्म देख सकते हैं.

ध्यान रहे कि हीरानी 2010 में ही इस फ़िल्म में क्रेडिट को लेकर अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं. तो चेतन की बातों में कितना सच है और कितना झूठ इसका फैसला वक़्त करेगा मगर जो ये वेवजह का विवाद चला है साफ़ है कि इसमें बातों ने अहम किरदार अदा किया है और अब एक बार फिर बॉलीवुड के अंदर चल रही कैट फाइट हमारे सामने है.

विवाद से इतना तो साफ़ है कि बॉलीवुड में कोई किसी से काम नहीं है जब जिसका मौका आएगा वो उसका भरपूर फायदा उठाएगा और अपने को लाइम लाइट में लाएगा. फ़िलहाल लाइम लाइट में चोपड़ा और भगत दोनों हैं और दर्शक बस चुपचाप बॉलीवुड की गन्दगी देख रहा है.

ये भी पढ़ें -

Sushant Singh Rajput death: डॉक्टर ने Bipolar Disorder का नाम लेकर नई बहस खड़ी कर दी

सुशांत की आखिरी फिल्मी निशानी 'दिल बेचारा' का इंतेजार इसी हफ्ते खत्म होगा

Kangna Ranaut ने बॉलीवुड को चुनौती दी है, उसका जवाब शायद ही कोई दे पाए 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲