• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सनी लियोन: एक हसीना, कई अफसाने

    • नरेंद्र सैनी
    • Updated: 23 अप्रिल, 2016 12:22 PM
  • 23 अप्रिल, 2016 12:22 PM
offline
एक रियलिटी शो से भारत में कदम रखने वाली सनी लियोन ने पांच साल के कम समय में हर वह काम कर डाला जो किसी भी भारतीय सितारे का ताउम्र का ख्वाब होता है. सनी अब एक नए अवतार नजर आने वाली हैं जो उनकी पहले की छवि से बिल्कुल अलग है. अब वे लेखक बन गई हैं.

साल 2011 में सनी लियोन ने भारत में एक रियलिटी शो के लिए कदम रखा और उसके बाद से उनके कदम पीछे नहीं हटे हैं. उन्होंने हिट सांग दिए, हिट फिल्में दीं और टीवी पर हिट शो दिए और पांच साल के कम समय में हर वह काम कर डाला जो किसी भी भारतीय सितारे का ताउम्र का ख्वाब होता है. सनी अब एक नए अवतार नजर आने जा रही हैं जो उनकी पहले की छवि से बिल्कुल जुदा है. अब वे लेखक बन गई हैं.

अच्छे वाले 'स्वीट ड्रीम्स'

सनी लेखिका बन चुकी हैं, और अपनी सेक्स अपील का इस्तेमाल वे लोगों में अरमान जगाने के लिए करेंगी. जगरनॉट पब्लिकेशन ने उन्हें अपने नामी लेखकों की लिस्ट में जगह दी है, और एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिये उनकी आगामी किताब 'स्वीट ड्रीम्स' की प्रत्येक कहानी रात को 10 बजे रिलीज की जाएगी. इसमें 12 कहानियां होंगी जिनमें दर्शकों को बांधे रखने वाला फैक्टर मौजूद रहेगा. इश्क से लेकर सेक्स तक, सब कुछ. लेकिन जहीन अंदाज में.

 कहानी लिखेंगी सनी लियोन

वैसे, 34 वर्षीया सनी की लोकप्रियता को गूगल सर्च के जरिये आंका जा सकता है, या फिर मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहने से भी उनकी अहमियत समझ में आ जाती है. यही नहीं, शाहरुख खान का रईस मे सनी को लेना भी कोई छोटी बात नहीं है, और दिखाता है कि बॉलीवुड में उनकी स्वीकार्यता बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- तो क्या सनी लियोन छुड़वा पाएंगी ये बुरी आदत?

2013 में पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी सनी के...

साल 2011 में सनी लियोन ने भारत में एक रियलिटी शो के लिए कदम रखा और उसके बाद से उनके कदम पीछे नहीं हटे हैं. उन्होंने हिट सांग दिए, हिट फिल्में दीं और टीवी पर हिट शो दिए और पांच साल के कम समय में हर वह काम कर डाला जो किसी भी भारतीय सितारे का ताउम्र का ख्वाब होता है. सनी अब एक नए अवतार नजर आने जा रही हैं जो उनकी पहले की छवि से बिल्कुल जुदा है. अब वे लेखक बन गई हैं.

अच्छे वाले 'स्वीट ड्रीम्स'

सनी लेखिका बन चुकी हैं, और अपनी सेक्स अपील का इस्तेमाल वे लोगों में अरमान जगाने के लिए करेंगी. जगरनॉट पब्लिकेशन ने उन्हें अपने नामी लेखकों की लिस्ट में जगह दी है, और एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिये उनकी आगामी किताब 'स्वीट ड्रीम्स' की प्रत्येक कहानी रात को 10 बजे रिलीज की जाएगी. इसमें 12 कहानियां होंगी जिनमें दर्शकों को बांधे रखने वाला फैक्टर मौजूद रहेगा. इश्क से लेकर सेक्स तक, सब कुछ. लेकिन जहीन अंदाज में.

 कहानी लिखेंगी सनी लियोन

वैसे, 34 वर्षीया सनी की लोकप्रियता को गूगल सर्च के जरिये आंका जा सकता है, या फिर मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहने से भी उनकी अहमियत समझ में आ जाती है. यही नहीं, शाहरुख खान का रईस मे सनी को लेना भी कोई छोटी बात नहीं है, और दिखाता है कि बॉलीवुड में उनकी स्वीकार्यता बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- तो क्या सनी लियोन छुड़वा पाएंगी ये बुरी आदत?

2013 में पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी सनी के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. सनी का एक और पक्ष भी है जो अब समय के साथ तेजी से सामने आ रहा है. वह है आन्ट्रप्रेन्योरशिप का. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि उन्होंने अमेरिका में सनलस्ट पिक्चर नाम से पोर्न फिल्में बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस खोला हुआ है. लेकिन अब वे भारत में भी तरह-तरह के बिजनेस में हाथ आजमाने जा रही हैं, आइए जानते हैं ये क्या हैः

फिटनेस का हॉट कारोबार

सितंबर 2015 में सनी लियोन ने फिटनेस गुरु मिकी मेहता के साथ मिलकर सुपर हॉट सनी मॉर्निंग्स नाम से फिटनेस डीवीडी लॉन्च की थी. इस डीवीडी के जरिये सनी ने परफेक्ट बॉडी पाने के लिए कुछ टेक्नीक्स सिखाई थीं, और वह भी अपने हॉट अंदाज में. उन्होंने इसमें आसान और ऐसी एक्सरसाइज सिखाईं जिन्हें कहीं भी अंजाम दिया जा सकता है.

 सनी की फिटनेस डीवीडी

खुशबू जो दीवाना बना दे

​जिस तरह हर सुपरस्टार का एक ख्वाब होता है कि उसके नाम पर एक परफ्यूम हो, उसी तरह सनी ने भी एक दिन इस परफ्यूम के बारे में सोचा और इस ख्वाब को 'लस्ट बाय सनी लियोनी' के साथ पूरा किया उन्होंने मैन और विमन के लिए परफ्यूम और डियो की एक पूरी रेंज उतारी. इस कारोबार के भविष्य में और बढ़ने की उम्मीद है. वैसे वे इशारा कर चुकी हैं कि वे और आगे भी जाएंगी.

यह भी पढ़ें- जानें कौन करता है इरॉटिक फिल्मों में काम 

सनी लियोन का 'लस्ट' परफ्यूम

अपनी क्रिकेट टीम

कोई भी भारतीय क्रिकेट से खुमार से अछूता नहीं है. फिर सनी लियोन इससे कैसे बची रह सकती थीं. वे भी इसकी गिरफ्त में आ चुकी हैं. उन्होंने कहा था, 'भारत के लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं और मैं इस खेल को लेकर प्यार के साथ बड़ी हुई हूं. जब से मैं भारत आई हूं इस खेल से जुड़ने के बारे में सोचती आई हूं.' वे इसस भी जुड़ चुकी हैं. उन्होंने टेलीविजन रियलिटी क्रिकेट शो बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) की टीम चेन्नै स्वैगर्स में इन्वेस्ट किया और इसकी मालकिन बन बैठीं. उनकी वजह से उनकी टीम का अलग ही जलवा है.

बॉलीवुड की हॉट प्रोड्यूसर

वे फिल्ममेकिंग में भी हाथ आजमाने जा रही हैं. वे प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही हैं. उनका प्रोडक्शन हाउस एक ड्रामा थ्रिलर बना रहा है. जिसके बारे में उन्होंने कुछ समय पहले कहा था, 'हम फिल्म की शूटिंग जुलाई-अगस्त में शुरू करेंगे और यह एक ड्रामा-थ्रिलर होगा.' फिल्म में वे ऐक्टिंग भी करेंगी. अगर खबरों पर यकीन किया जाए तो वे एक सुपरहीरो मूवी पर भी काम कर रही हैं. उनका इरादा कुछ हटकर फिल्में बनाने का है, जो कहानी और विषय के मामले में थोड़ी अलग हो.

यह भी पढ़ें- सनी लियोन को चुनौती दे रही है ये पोर्न स्टार

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲