• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सारी हिरोइनों में वो बसती है....

    • आईचौक
    • Updated: 19 जनवरी, 2018 12:18 PM
  • 19 जनवरी, 2018 12:15 PM
offline
गीता 20 साल की थी जब उन्होंने अपने दो बच्चों के साथ ससुराल को छोड़ अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया. दो बच्चों को लेकर पति के घर से निकल पड़ी. फिर जा पहुंची बॉलीवुड. जहां आज उनकी पहचान है.

33 साल की गीता टंडन ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाती हैं, तेज रफ्तार कारें और बाइक चलाती हैं, आग में कूद जाती हैं. और ये सब वो करती हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों के लिए. गीता ने एश्वर्या राय, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा और स्नेहा उलाल जैसी हिरोइनों के लिए बॉडी डबल का रोल किया है. लेकिन गीता की जिंदगी हमेशा ऐसी नहीं थी.

गीता की जिंदगी में एक वो भी समय था जब वो अपने अस्तित्व, अपनी पहचान को पाने के लिए जद्दोजहद कर रही थीं. ससुराल में अपने आत्म सम्मान को वापस पाने के लिए लड़ रही थीं. आज भी जब वो अपने उस समय को याद करती हैं तो सिहर उठती हैं. वो उनकी जिंदगी का एक काला अध्याय था. अब गीता सिर्फ यही आशा करती हैं कि वैसी जिंदगी किसी भी और औरत को कभी न मिले.

गीता ने अपमान की जगह आत्मसम्मान को चुना

गीता 20 साल की थी जब उन्होंने अपने दो बच्चों के साथ ससुराल को छोड़ अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया. गीता कहती हैं- '16 साल की उम्र में मेरी शादी कर दी गई थी. मेरे ससुराल वाले हमेशा मुझे ताने मारते थे. प्रताड़ित करते थे. क्योंकि मैं दहेज लेकर नहीं आई थी. धीरे धीरे ये ताने मारपीट और यौन उत्पीड़न में बदल गए. वो सब एक बुरा सपना था. उस घर में मुझसे नौकरों जैसा व्यवहार किया जाता था. और मेरा पति मुझे मारने पीटने के बहाने खोजा करता था.'

आखिरकार जब गीता से ये सब बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने वो घर छोड़ दिया. वो कहती हैं- 'उस समय मेरी प्राथमिकता सिर्फ अपने बच्चों का पेट करने की थी. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या काम करती हूं. पर हां इतना जरुर था कि मुझे कोई सम्मानजनक काम ही करना था. मैनें पहले से कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी. तो मैंने तय किया कि काम करते करते ही सीख लूंगी. मेरा पहला एसाइनमेंट लद्दाख में शूटिंग का था और इसमें मुझे खुद को आग लगानी थी. उस...

33 साल की गीता टंडन ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाती हैं, तेज रफ्तार कारें और बाइक चलाती हैं, आग में कूद जाती हैं. और ये सब वो करती हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों के लिए. गीता ने एश्वर्या राय, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा और स्नेहा उलाल जैसी हिरोइनों के लिए बॉडी डबल का रोल किया है. लेकिन गीता की जिंदगी हमेशा ऐसी नहीं थी.

गीता की जिंदगी में एक वो भी समय था जब वो अपने अस्तित्व, अपनी पहचान को पाने के लिए जद्दोजहद कर रही थीं. ससुराल में अपने आत्म सम्मान को वापस पाने के लिए लड़ रही थीं. आज भी जब वो अपने उस समय को याद करती हैं तो सिहर उठती हैं. वो उनकी जिंदगी का एक काला अध्याय था. अब गीता सिर्फ यही आशा करती हैं कि वैसी जिंदगी किसी भी और औरत को कभी न मिले.

गीता ने अपमान की जगह आत्मसम्मान को चुना

गीता 20 साल की थी जब उन्होंने अपने दो बच्चों के साथ ससुराल को छोड़ अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया. गीता कहती हैं- '16 साल की उम्र में मेरी शादी कर दी गई थी. मेरे ससुराल वाले हमेशा मुझे ताने मारते थे. प्रताड़ित करते थे. क्योंकि मैं दहेज लेकर नहीं आई थी. धीरे धीरे ये ताने मारपीट और यौन उत्पीड़न में बदल गए. वो सब एक बुरा सपना था. उस घर में मुझसे नौकरों जैसा व्यवहार किया जाता था. और मेरा पति मुझे मारने पीटने के बहाने खोजा करता था.'

आखिरकार जब गीता से ये सब बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने वो घर छोड़ दिया. वो कहती हैं- 'उस समय मेरी प्राथमिकता सिर्फ अपने बच्चों का पेट करने की थी. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या काम करती हूं. पर हां इतना जरुर था कि मुझे कोई सम्मानजनक काम ही करना था. मैनें पहले से कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी. तो मैंने तय किया कि काम करते करते ही सीख लूंगी. मेरा पहला एसाइनमेंट लद्दाख में शूटिंग का था और इसमें मुझे खुद को आग लगानी थी. उस शूट में मैं जल गई थी लेकिन मेरे हौसले नहीं टूटे थे. फिर मुझे इस काम में मजा आने लगा.'

भारत में स्टंट आर्टिस्ट के तौर पर करियर मुट्ठी भर महिलाएं ही चुनती हैं. उनमें से भी ज्यादातर गाड़ियों को हैंडल करने वाले स्टंट करने से मना कर देती हैं. लेकिन गीता को इस बात का गर्व है कि वो कार और बाइक चला सकती हैं. अभी हाल ही में फिल्म जज्बा में उन्होंने ऐश्वर्या राय के लिए स्टंट किया. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि स्टंटवूमन बनना कभी उनकी प्राथमिकता नहीं थी. आज जहां वो हैं वहां पहुंचने में उन्हें 9 साल की कड़ी मेहनत लगी है. लेकिन इसी काम की वजह से अब समाज में उनका सम्मान बढ़ा है. उनके बच्चों के दोस्त उनसे प्रेरणा लेते हैं.

बच्चों को आज वो एक अच्छी जिदगी दे पा रही हैं

लेकिन स्टंटवूमन को फिट और हेल्दी रहना होता है. इसलिए गीता योगा और एक्सरसाइज करने के अलावा अपने खान-पान का खुब ध्यान रखती हैं. गीता बताती हैं- 'किसी भी हिरोइन के बॉडी डबल का रोल करने के लिए हमें हिरोइनों की तरह ही फिट भी रहना होता है. जैसे ही मुझे लगता है कि मेरा पेट थोड़ा बाहर निकल रहा है मैं स्ट्रीक डाइट फॉलो करने लगती हूं. पहले ये काम मेरे लिए सिर्फ पैसे कमाने का जरिया था. लेकिन धीरे धीरे ये मेरा पैशन बन गया.'

अब गीता का एक सपना है. स्टंट डायरेक्टर बनने का. साथ ही वो अपना फिटनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोलना चाहती हैं ताकि लोगों को कम पैसे में फिटनेस की ट्रेनिंग दे सकें.

ये भी पढ़ें-

फ़िल्म लगान का विकेट कीपर तंगहाली से मर गया, मगर बॉलीवुड मदद को न आया

बौने लोगों की असल ज़िंदगी, परेशानियों को शाहरुख खान भला क्या समझेंगे !

सर जो तेरा चकराए... आरडी के 'आरडीएक्स' गाने देंगे सुकून


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲