• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक, अगले साल डेब्यू के लिए तैयार ये बॉलीवुड किड्स

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 21 अगस्त, 2021 10:41 PM
  • 21 अगस्त, 2021 09:40 PM
offline
स्टार बनने के सपने को पूरा करने के लिए हर साल कोई न कोई नया टैलेंट फिल्म इंडस्ट्री में आता है. बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों को उतना मौका तो नहीं मिल पाता, लेकिन स्टार किड्स आसानी से लॉन्च कर दिए जाते हैं. इनमें कुछ अपने टैलेंट की बदौलत आगे बढ़ जाते हैं, तो कुछ फैमिली का नाम भी खराब कर देते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में समानता और बराबरी की चाहे जितनी बातें की जाएं, लेकिन सच तो यही है कि यहां भाई-भतीजावाद की जड़े बहुत गहरी हैं. पूरे देश से सैकड़ों की संख्या में हर साल युवा एक्टर-एक्ट्रेस बनने का सपना लिए मुंबई आते हैं, लेकिन उनमें बहुत कम किस्मतवाले होते हैं, जिनको मौका मिल पाता है. दूसरी तरफ फिल्मी सितारों के बच्चों की ग्रूमिंग बचपन से ही ऐसे की जाती है कि बड़े होकर वो फिल्मी दुनिया में खुद फिट कर सके. इसके लिए उनकी फिटनेस से लेकर हेयरस्टाइल तक पर काम किया जाता है. इसके अलावा ग्लैमरस और चकाचौंध भरी दुनिया में पैदा होने वाले एक्टर और एक्ट्रेस के बच्चे भी अक्सर इन चीजों से इतने प्रभावित रहते हैं कि खुद ही एक्टिंग को अपना करियर बना लेते हैं. लॉन्चिंग में उनके पैरेट्स मदद भी करते हैं.

वर्तमान में सारा अली खान और अनन्या पांडे से लेकर जान्हवी कपूर तक, बॉलीवुड स्टार्स की अगली जनेरेशन के ये सितारे पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ये युवा कलाकार पहले से ही अपने मशहूर माता-पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. हालांकि अभी कुछ स्टार किड्स हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में लगे हैं. इनको भले ही अपना बड़ा ब्रेक नहीं मिला हो, लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले से ही हजारों फॉलोअर्स हो चुके हैं और कुछ के फैन पेज भी हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पहले से ही सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी हुई हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इसी तरह श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.

अगले साल डेब्यू के लिए तैयार हैं ये बॉलीवुड किड्स...

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और सैफ अली खान के बेटे...

फिल्म इंडस्ट्री में समानता और बराबरी की चाहे जितनी बातें की जाएं, लेकिन सच तो यही है कि यहां भाई-भतीजावाद की जड़े बहुत गहरी हैं. पूरे देश से सैकड़ों की संख्या में हर साल युवा एक्टर-एक्ट्रेस बनने का सपना लिए मुंबई आते हैं, लेकिन उनमें बहुत कम किस्मतवाले होते हैं, जिनको मौका मिल पाता है. दूसरी तरफ फिल्मी सितारों के बच्चों की ग्रूमिंग बचपन से ही ऐसे की जाती है कि बड़े होकर वो फिल्मी दुनिया में खुद फिट कर सके. इसके लिए उनकी फिटनेस से लेकर हेयरस्टाइल तक पर काम किया जाता है. इसके अलावा ग्लैमरस और चकाचौंध भरी दुनिया में पैदा होने वाले एक्टर और एक्ट्रेस के बच्चे भी अक्सर इन चीजों से इतने प्रभावित रहते हैं कि खुद ही एक्टिंग को अपना करियर बना लेते हैं. लॉन्चिंग में उनके पैरेट्स मदद भी करते हैं.

वर्तमान में सारा अली खान और अनन्या पांडे से लेकर जान्हवी कपूर तक, बॉलीवुड स्टार्स की अगली जनेरेशन के ये सितारे पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ये युवा कलाकार पहले से ही अपने मशहूर माता-पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. हालांकि अभी कुछ स्टार किड्स हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में लगे हैं. इनको भले ही अपना बड़ा ब्रेक नहीं मिला हो, लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले से ही हजारों फॉलोअर्स हो चुके हैं और कुछ के फैन पेज भी हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पहले से ही सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी हुई हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. इसी तरह श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.

अगले साल डेब्यू के लिए तैयार हैं ये बॉलीवुड किड्स...

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.

1. किड्स- सुहाना खान

स्टार- शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का नाम बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स की फेहरिस्त में सबसे उपर है. वो फिल्मों में आने से पहले ही मशहूर हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से वायरल होती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. एक शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में काम भी कर चुकी हैं. सुहाना न्यूयॉर्क में पढ़ाई के साथ एक्टिंग भी सीख रही हैं. उनके डेब्यू का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है.

2. किड्स- खुशी कपूर

स्टार- श्रीदेवी और बोनी कपूर

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की दूसरी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी बड़ी बहन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पहले से ही फिल्मों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही है. खुशी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एडमिशन ले लिया है. वो एक्टिंग कोर्स करने के लिए न्यूयॉर्क गई हुई हैं. सुहाना खान की तरह खुशी कपूर भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं. बिकनी में अक्सर उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

3. किड्स- आर्यन खान

स्टार- शाहरुख खान

जैसा बाप, वैसा बेटा. शाहरुख खान के हमशक्ल से लगने वाले उनके बड़े बेटे आर्यन खान का एटीट्यूड देखकर तो ऐसे लगता है कि वो अपने पिता से भी आगे निकलेंगे. आर्यन ने अमेरिका से ग्रेजुएशन किया है और वहां वो फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे थे. इसी साल उनका कोर्स पूरा हुआ है, जिसमें डिग्री ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन शामिल है. आर्यन ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से पढ़ाई की है. उनको करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.

4. किड्स- पलोमा ढिल्लों

स्टार- पूनम ढिल्‍लों

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्‍लों की बेटी पलोमा ठकेरिया ढिल्लों भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. 22 साल की पलोमा अभी मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. वो अपनी मां पूनम की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं. अपनी मां पूनम के काफी क्लोज हैं. दोनों की अक्सर एक दूसरे के साथ फोटो को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. पलोमा की डांसिंग के साथ फैशन सेंस भी काफी अच्छा है. वह बहुत जल्द बॉलीवु़ड डेब्यू करने वाली हैं.

5. किड्स- शनाया कपूर

स्टार- संजय कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. वो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'पति पत्‍नी और वो' फेम एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहुत ही अजीज दोस्त हैं और उनके नक्शेकदम पर चलने को बेकरार हैं. शनाया कपूर ने पिछले साल पेरिस में Le Bal से अपनी शुरुआत की थी, जो एक फैशन और सोशल इवेंट है. इसमें 16 से लेकर 22 साल तक की लड़कियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲