• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

'नयनतारा' से 'नागा चैतन्य' तक, इन 5 फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार साउथ के सितारे

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 02 अप्रिल, 2022 09:53 PM
  • 02 अप्रिल, 2022 09:53 PM
offline
South Stars Bollywood Debut in 2022: अपनी फिल्मों के जरिए पैन इंडिया तहलका मचाने के बाद साउथ सिनेमा के सितारे अब बॉलीवुड की फिल्मों में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इन कलाकारों में नयनतारा, नागा चैतन्य, विजय सेतुपति, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का नाम प्रमुख है.

साउथ सिनेमा के सितारों की पूरे देश में तूती बोल रही है. फिल्म 'बाहुबली' के बाद जिस तरह से पैन इंडिया साउथ की फिल्मों ने अपना जलवा दिखाया, दर्शकों का सिनेमा देखने का स्वाद ही बदल दिया. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेहतरीन अभिनेता की रहस्मयी मौत होने के बाद नेपोटिज्म के आरोपों के बाद जिस तरह से बॉलीवुड का बहिष्कार शुरू हुआ, उसने साउथ की फिल्मों के लिए नए अवसर प्रदान कर दिए. इसी वजह से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पहली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया.

इस फिल्म ने कोरोना काल में भी बॉक्स ऑफिस पर केवल हिंदी वर्जन के जरिए 106 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसके बाद रिलीज हुई राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने रही सही कसर पूरी कर दी है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद महज 6 दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस वक्त साउथ सिनेमा की लोकप्रियता और बॉलीवुड के बहिष्कार के बीच साउथ के कई सितारे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर का क्या हश्र क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

आइए साउथ सिनेमा के उन सितारों के बारे में जानते हैं, जो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं...

1. नयनतारा (Nayanthara)

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म- लायन

साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं एक्ट्रेस नयनतारा बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. वह एटली कुमार की आने वाली फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान होंगे. शाहरुख अभी अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसे पूरा करने के बाद वो नई फिल्म 'लायन (Lion)' की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन...

साउथ सिनेमा के सितारों की पूरे देश में तूती बोल रही है. फिल्म 'बाहुबली' के बाद जिस तरह से पैन इंडिया साउथ की फिल्मों ने अपना जलवा दिखाया, दर्शकों का सिनेमा देखने का स्वाद ही बदल दिया. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेहतरीन अभिनेता की रहस्मयी मौत होने के बाद नेपोटिज्म के आरोपों के बाद जिस तरह से बॉलीवुड का बहिष्कार शुरू हुआ, उसने साउथ की फिल्मों के लिए नए अवसर प्रदान कर दिए. इसी वजह से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पहली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया.

इस फिल्म ने कोरोना काल में भी बॉक्स ऑफिस पर केवल हिंदी वर्जन के जरिए 106 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसके बाद रिलीज हुई राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने रही सही कसर पूरी कर दी है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद महज 6 दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस वक्त साउथ सिनेमा की लोकप्रियता और बॉलीवुड के बहिष्कार के बीच साउथ के कई सितारे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर का क्या हश्र क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

आइए साउथ सिनेमा के उन सितारों के बारे में जानते हैं, जो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं...

1. नयनतारा (Nayanthara)

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म- लायन

साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं एक्ट्रेस नयनतारा बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. वह एटली कुमार की आने वाली फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान होंगे. शाहरुख अभी अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसे पूरा करने के बाद वो नई फिल्म 'लायन (Lion)' की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा. इसमें शाहरुख और नयनतारा के साथ ही सुदीप किच्छा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं. नयनतारा साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो कि मुख्य रूप से तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने 'चंद्रमुखी', 'गजनी', 'श्री राम राज्यम' और 'पुथिया नियमम' जैसी बड़ी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है.

2. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म- मिशन मजनू

कन्नड़ सिनेमा की सनसनी रश्मिका मंदाना को अक्सर सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश के रूप में जाना जाता है. अल्लू अर्जुन के साथ आई उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने पैन इंडिया बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया है. इसके बाद से ही उनकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. यही वजह है कि एक्ट्रेस ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. अब वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दो बड़ी फिल्में साइन की हैं. इसमें पहली फिल्म एक स्पाई-थ्रिलर 'मिशन मजनू' है. बिग बी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं किया गया है. 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के साथ शारिब हाशमी, परमीत सेठी, अनंत महादेवन और कुमुद मिश्रा भी अहम रोल में है. ये अवार्ड विनिंग विज्ञापन फिल्ममेकर शांतनु बागची की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी.

3. विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi)

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म- मुंबईकर

विजय सेतुपति कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उनके पास पहले से ही एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह बहुत जल्द आने वाली हिंदी फिल्म 'मुंबईकर' के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'मनागरम' की हिंदी रीमेक है. इसे संतोष सिवन द्वारा निर्देशित, लिखित, संपादित और निर्मित किया गया है. इस एक्शन फिल्म में विक्रांत मैसी, तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा, रणवीर शौरी और सचिन खेड़कर प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जा चुका है. इस फिल्म में 'स्लमडॉग मिलेनियर' और 'गली ब्वॉय' के बाद मुंबई को एक नए अंदाज में देखने का मौका मिलने वाला है. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही फिल्म मैरी क्रिसमस में विजय सेतुपति बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ काम कर रहे हैं. हालही में इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है.

4. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda)

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म- लाइगर

साल 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह आपको जरूर याद होगी. यह तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी. इसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अर्जुन रेड्डी का किरदार निभाया था. ये फिल्म साउथ में खूब चली थी. यही विजय देवरकोंडा अब बहुत जल्द बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ एक्शन-ड्रामा फिल्म 'लाइगर' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म फरहान अख्तर की तूफान की तरह बॉक्सिंग पर आधारित है. धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर द्वारा निर्मित और पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे कलाकार शामिल हैं. विजय देवरकोंडा को मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी पहली तेलुगू फिल्म नुव्विला (2011) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उनको तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रिलीज के बाद लोकप्रियता हासिल हुई थी.

5. नागा चैतन्य (Naga Chaitanya)

बॉलीवुड डेब्यू फिल्म- लाल सिंह चड्ढा

साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. आमिर ने खुद नागा चैतन्य को कॉल करके फिल्म ऑफर की थी. फिल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. इसके डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं. फिल्म में नागा आमिर के दोस्त बने हैं. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री को देखते हुए उनके बीच फिल्माए गए सीक्वेंस बढ़ा दिए गए हैं. नागा हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुए तलाक के बाद ज्यादा चर्चा में आए थे. दोनों ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. 6 अक्टूबर 2021 को दोनों की शादी के 4 साल पूरे होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही दोनों अलग हो गए. नागा के पिता नागार्जुन अक्किनेनी साउथ सिनेमा के मशहूर सितारे हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲