• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

श्वेता बच्चन के एक्टिंग डेब्यू में इतना समय क्यों लग गया?

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 22 मई, 2018 04:32 PM
  • 22 मई, 2018 04:32 PM
offline
ये लीक्ड तस्वीरें आखों को बहुत सुकून देने वाली लगती हैं. और इन्हें देखकर बस यही बात जेहन में आती है कि जो आज हो रहा है, काश वो बहुत पहले हो गया होता. काश, श्वेता बच्चन को भी हम किसी फिल्म में देख पाते.

इस वक्त वो नाम इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहा है जिसे शायद काफी पहले हो जाना चाहिए था. 'श्वेता बच्चन नंदा' वो नाम जो जितना खास है उतना ही अनसुना. खास इसलिए कि वो महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी हैं, और अनसुना इसलिए क्योंकि एक मशहूर फिल्म अभिनेता की बेटी की जिंदगी बिल्कुल भी फिल्मी नहीं है.

इंटरनेट पर ट्रेंड इसलिए कर रही हैं श्वेता क्योंकि वो अपने पिता के साथ पर्दे पर दिखाई दे रही हैं. जाहिर है हर कोई आश्चर्य में है कि श्वेता बच्चन नंदा, कैसे अपने पिता के साथ एक्टिंग कर रही हैं, जबकि उन्होंने तो कभी एक्टिंग की ही नहीं. दरअसल ये फोटो किसी फिल्म का नहीं है बल्कि एक विज्ञापन का है. अमिताभ बच्चन कल्याण ज्वैलर्स के ग्लोबल अंबैसडर हैं और ये भी कल्याण ज्वैलर्स का ही विज्ञापन है जिसमें इस बार वो अपनी बेटी के साथ दिखाई देने वाले हैं. अब तक अमिताभ के साथ कल्याण ज्वैलर्स के एड में उनकी पत्नी जया बच्चन को ही देखा गया था, लेकिन इस बार बेटी हैं.

ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं

बहुत पसंद की जा रही हैं ये तस्वीरें

निसंदेह इन पिता-पुत्री की जोड़ी को एकसाथ स्क्रीन पर देखना हर किसी को पसंद आएगा. कारण बहुत से हैं- एक तो श्वेता पहले कभी फिल्मों या विज्ञापनों में देखी नहीं गईं, तो वो हर किसी के लिए एक नया चेहरा होंगी. और दूसरा अमिताभ भले ही अभिषेक के साथ कई बार स्क्रीन पर दिखे होंगो, लेकिन ये पहला मौका होगा जब अमिताभ अपनी बेटी के साथ दर्शकों के सामने होंगे. तीसरा, पूरा देश जानना चाहेगा कि सदी के महानायक की बेटी कैसी एक्टिंग करती होगी. खैर, ये जानने के लिए अभी वक्त है क्योंकि ये विज्ञापन जुलाई में ऑन एयर होगा.

इस वक्त वो नाम इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहा है जिसे शायद काफी पहले हो जाना चाहिए था. 'श्वेता बच्चन नंदा' वो नाम जो जितना खास है उतना ही अनसुना. खास इसलिए कि वो महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी हैं, और अनसुना इसलिए क्योंकि एक मशहूर फिल्म अभिनेता की बेटी की जिंदगी बिल्कुल भी फिल्मी नहीं है.

इंटरनेट पर ट्रेंड इसलिए कर रही हैं श्वेता क्योंकि वो अपने पिता के साथ पर्दे पर दिखाई दे रही हैं. जाहिर है हर कोई आश्चर्य में है कि श्वेता बच्चन नंदा, कैसे अपने पिता के साथ एक्टिंग कर रही हैं, जबकि उन्होंने तो कभी एक्टिंग की ही नहीं. दरअसल ये फोटो किसी फिल्म का नहीं है बल्कि एक विज्ञापन का है. अमिताभ बच्चन कल्याण ज्वैलर्स के ग्लोबल अंबैसडर हैं और ये भी कल्याण ज्वैलर्स का ही विज्ञापन है जिसमें इस बार वो अपनी बेटी के साथ दिखाई देने वाले हैं. अब तक अमिताभ के साथ कल्याण ज्वैलर्स के एड में उनकी पत्नी जया बच्चन को ही देखा गया था, लेकिन इस बार बेटी हैं.

ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं

बहुत पसंद की जा रही हैं ये तस्वीरें

निसंदेह इन पिता-पुत्री की जोड़ी को एकसाथ स्क्रीन पर देखना हर किसी को पसंद आएगा. कारण बहुत से हैं- एक तो श्वेता पहले कभी फिल्मों या विज्ञापनों में देखी नहीं गईं, तो वो हर किसी के लिए एक नया चेहरा होंगी. और दूसरा अमिताभ भले ही अभिषेक के साथ कई बार स्क्रीन पर दिखे होंगो, लेकिन ये पहला मौका होगा जब अमिताभ अपनी बेटी के साथ दर्शकों के सामने होंगे. तीसरा, पूरा देश जानना चाहेगा कि सदी के महानायक की बेटी कैसी एक्टिंग करती होगी. खैर, ये जानने के लिए अभी वक्त है क्योंकि ये विज्ञापन जुलाई में ऑन एयर होगा.

लेकिन फिर भी ये लीक्ड तस्वीरें आखों को बहुत सुकून देने वाली लगती हैं. और इन्हें देखकर बस यही बात जेहन में आती है कि जो आज हो रहा है, काश वो बहुत पहले हो गया होता. काश, श्वेता बच्चन को भी हम किसी फिल्म में देख पाते. और जब ये बात जेहन में आती है तो बरबस ही दिमाग में कई सवाल कौंधते हैं कि आखिर क्यों अमिताभ और जया ने नहीं चाहा कि उनकी बेटी भी फिल्मों में अपना करियर बनाए, जबकि वो दोनों इस इंडस्ट्री के माने हुए कलाकार हैं.

क्यों बेटियों के लिए अच्छा नहीं है फिल्मों में आना

सुना तो यही था कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर दोनों नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें. फिल्मी दुनिया के दरवाजे इनके बेटों के लिए खुले थे पर बेटियों के लिए नहीं. और हां, जो उन्होंने चाहा वो उन्होंने किया भी. बहुत जल्दी बेटियों की शादी कर दी गई. 1997 में जब श्वेता की शादी हुई तो वो केवल 23 साल की थीं. अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी के लिए वो जीवन चुना जो कोई भी बाप चुनता है. बड़े बिजनेस मैन से शादी, पैसा, नाम और आराम. उधर ऋषि कपूर ने भी रिद्दिमा कपूर की शादी एक बिजनेस मैन से कर दी जबकि सलमान खान ने तो रिद्दिमा को लॉन्च करने के लिए ऑफर भी किया था. ऋषि और अमिताभ दोनों ने इंडस्ट्री को करीब से देखा है, शायद वो इसे अपनी बेटियों के लिए सही न समझते हों इसलिए उन्हें हमेशा इंडस्ट्री से दूर ही रखा गया.

श्वेता का फिल्मों में न आना क्या उनकी खुद की पसंद था?

एक बार एक अखबार में श्वेता बच्चन ने ये साफ भी किया कि 'उनका फिल्मों में न आना उनकी अपनी पसंद है, उनके पिता ने उन्हें अपना करियर खुद चुनने की आजादी दी है. फिल्मों में न आने का कारण उन्होंने यह बताया कि इसके लिए काफी टेलेंटेड होने की जरूरत होती है, जो वो नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने नाटक और सिंगिग में भाग लिया था, लेकिन वो उसमें बहुत कुछ अच्छा नहीं कर पाईं. एक बार स्कूल के प्ले में भाग लेते वक्त उनकी कॉस्ट्यूम खराब हो गई तो वो नर्वस हो गईं और स्टेज पर अपनी लाइनें भूल गईं, जो उनके लिए काफी शर्मिंदा करने वाली बात थी.'

पर पता नहीं क्यों श्वेता की बताई इन वजहों पर यकीन करने का कभी भी मन नहीं किया. कारण बहुत साधारण सा है. एक बच्चे को जब सिंगिग और एक्टिंग का शौक होता है, तभी वो उसमें भाग लेता है (कोई जबरदस्ती श्वेता से ये सब नहीं करवाता होगा), दूसरी बात टैलेंटेड होने की तो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की औलाद टैलेंटेड नहीं हो सकती, इसका तो सवाल ही नहीं उठता. तीसरी और सबसे जरूरी बात, जब तक श्वेता अपने करियर और जीवन के बारे में संजीदा हो पातीं, उनकी शादी करा दी गई.

लेकिन ये बातें तो कुछ और ही कह रही हैं

इसमें कोई शक नहीं कि श्वेता बच्चन भी टेलेंटेड हैं, बस उन्हें मौका नहीं दिया गया. और जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने उसे स्वीकार किया, क्योंकि तब वो अपने पिता के साथ नहीं बल्कि पति के साथ थीं. बहुत से उदाहरण हैं जो बताते हैं कि श्वेता बच्चन का रुझान किस तरफ है. श्वेता ने अपनी पढ़ाई स्विटजरलैंड से की और वहां कुछ समय उन्होंने CNN के साथ पत्रकार के रूप में काम भी किया था. 2007 में एनडीटीवी प्रोफिट ने उन्हें एक शो 'नेक्स्ट जेन' करने का ऑफर दिया था जो उन्होंने स्वीकार किया. वो स्टाइलिश हैं, कई बार रैंप वॉक कर चुकी हैं. और मॉडलिंग कर चुकी हैं. श्वेता ने हाल ही में अपनी अपकमिंग बुक की अनाउंसमेंट भी किया है. इसके साथ ही वो अपने क्लोज सर्किल में डिजाइनर के तौर पर भी जानी जाती हैं. इतने सारे टेलेंट हैं, और वो कहती हैं कि वो टेलेंटेड नहीं...कोई यकीन करेगा?

श्वेता का डांस टेलेंट यहां देखिए-

निसंदेह अमिताभ अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं. लेकिन नारी सशक्तिकरण की फिल्मों में एक्टिंग करना और उसे अपने जीवन में उतारना दो अलग-अलग बातें हैं. हालांकि हम ये नहीं कहते कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें रोका, लेकिन हां इसे मुंह भी नहीं मोड़ सकते कि अगर अमिताभ चाहते तो श्वेता भी एक जानी मानी अभिनेत्री होतीं. आज अमिताभ और उनकी बेटी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, कल वो विज्ञापन भी सुपर हिट होगा, फक्र तो उन्हें भी होगा. लेकिन अब जाकर उनके साथ काम करना कहीं अमिताभ का गिल्ट तो नहीं? जो भी हो, लेकिन उम्मीद है कि श्वेता सिर्फ इस विज्ञापन तक सीमित न रहें.

अक्सर हमने देखा है कि जो लोग अपने जीवन में अपने सपने पूरे नहीं कर पाते, वो अक्सर अपने बच्चों में वो सपने खोजने लगते हैं, और उन्हें पूरा करने के लिए जी जीन लगा देते हैं. श्वेता भी अपने बेटी नव्या नवेली के लिए वैसी ही मेहनत करती दिख रही हैं. कल नव्या तो जरूर सुपर स्टार बनेगी, क्योंकि उसके साथ वो मां है, जो एक बेहतरीन कलाकार भी हो सकती थी.

ये भी पढ़ें- 

एक फॉलोअर की कीमत कोई जाने न जाने, अमिताभ जरूर जानते हैं !

चुप रहने वाले महानायक से बोलने वाला खलनायक अच्छा !

नील चिरैया पर नाराज होता एंग्री ओल्‍ड 'विजय'


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲