• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Shershah Movie: इन 4 लोगों के करिअर में टर्निंग पॉइंट साबित होगी 'शेरशाह'

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 13 अगस्त, 2021 07:30 PM
  • 13 अगस्त, 2021 07:20 PM
offline
धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म 'शेरशाह' का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, शताफ फिगर, मीर सरवर, पवन चोपड़ा और शताफ फिगार जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कारगिल वॉर के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए सच्चे देशभक्त कैप्टन विक्रम बत्रा को सच्ची श्रद्धाजंलि दी गई है, जिन्होंने साल 1999 में दुश्मन मुल्क पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी बहादुरी और बलिदान ने पाक सेना और आतंकियों के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी जीवन गाथा फिल्म 'शेरशाह' में अनोखे अंदाज में बखूबी दिखाई गई है.

फिल्म 'शेरशाह' के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसे लगातार पसंद कर रहे हैं. फिल्म समीक्षकों ने भी मजबूत सकारात्मक समीक्षा दी है. इसकी कहानी से लेकर पटकथा तक, अभिनय से लेकर निर्देशन तक, सबकुछ इतना बेहतरीन है कि किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलता. यदि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती, तो यकीन कीजिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना चुकी होती. वैसे भी ऐसी एक्शन ड्रामा वॉर फिल्में देखने का आनंद थियेटर में कई गुना बढ़ जाता है. इसके अलावा ये फिल्म कई लोगों के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाली है.

आइए जानते हैं कि फिल्म से जुड़े किन 4 लोगों के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित होगी 'शेरशाह'...

फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जबरदस्त अभिनय किया है.

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्टर

करण जौहर कैंप के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से शुरू की थी. बॉलीवुड में उनको पहला ब्रेक फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से मिला था, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्म हंसी तो फंसी, एक विलन, ब्रदर्स, जबरिया...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कारगिल वॉर के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए सच्चे देशभक्त कैप्टन विक्रम बत्रा को सच्ची श्रद्धाजंलि दी गई है, जिन्होंने साल 1999 में दुश्मन मुल्क पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी बहादुरी और बलिदान ने पाक सेना और आतंकियों के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी जीवन गाथा फिल्म 'शेरशाह' में अनोखे अंदाज में बखूबी दिखाई गई है.

फिल्म 'शेरशाह' के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसे लगातार पसंद कर रहे हैं. फिल्म समीक्षकों ने भी मजबूत सकारात्मक समीक्षा दी है. इसकी कहानी से लेकर पटकथा तक, अभिनय से लेकर निर्देशन तक, सबकुछ इतना बेहतरीन है कि किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलता. यदि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती, तो यकीन कीजिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना चुकी होती. वैसे भी ऐसी एक्शन ड्रामा वॉर फिल्में देखने का आनंद थियेटर में कई गुना बढ़ जाता है. इसके अलावा ये फिल्म कई लोगों के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाली है.

आइए जानते हैं कि फिल्म से जुड़े किन 4 लोगों के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित होगी 'शेरशाह'...

फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जबरदस्त अभिनय किया है.

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्टर

करण जौहर कैंप के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से शुरू की थी. बॉलीवुड में उनको पहला ब्रेक फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से मिला था, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसके बाद फिल्म हंसी तो फंसी, एक विलन, ब्रदर्स, जबरिया जोड़ी और मरजावां जैसी फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी खास उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाए. लेकिन फिल्म शेरशाह ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के सुस्त करियर को एक नई रफ्तार दे दी है. उन्होंने इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार जिस संजिदगी के साथ निभाया है, हर कोई उनके अभिनय की तारीफ कर रहा है.

इस फिल्म की वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा के गर्दिश में चल रहे सितारे बुलंदियों को छू सकते हैं. सिद्धार्थ ने शेरशाह से जैसी उम्मीद की थी, उन्हें रिटर्न में वो मिल गया है, 'एक बेहतरीन आगाज'. पूरी फिल्म विक्रम बत्रा पर बनी है और इस रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चार चांद लगा दिए हैं. ऐसी अदाकारी कि आप इसे एक्टिंग नहीं असल जिंदगी कहेंगे. ऐसा जुनून कि आप इसे कलाकार नहीं असल फौजी कहेंगे. ये सब सिद्धार्थ ने कर दिखाया है. कोई बहुत देशभक्ति वाले डायलॉग नहीं मिले हैं, लेकिन कम में भी कमाल कर गए हैं. जितने शानदार फौजी लगे हैं, उतने बेहतरीन प्रेमी के किरदार में दिखे हैं.

2. कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस

फिल्म 'शेरशाह' में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कैप्टन विक्रम बत्रा की लेडी लव डिंपल चीमा का किरदार निभाया है. चूंकि कैप्टन बत्रा की जिंदगी में उनकी लव लाइफ काफी अहम रही है, इसलिए डिंपल चीमा का रोल भी बहुत महत्वपूर्ण है. डिंपल ने अपने प्यार की खातिर पूरे जीवन शादी नहीं की है. वो आज भी खुद को कैप्टन बत्रा की पत्नी मानती हैं. ऐसे में इस रोल को जिस शिद्दत के साथ निभाया जाना चाहिए, कियारा ने उसी तरह इस किरदार को जिया है. एक भोली भाली बेहद सुंदर सी सिख लड़की के किरदार में वो बहुत आकर्षक लगी है. इस फिल्म से यकीनन कियारा के करियर को बूस्ट मिलने वाला है.

3. विष्णु वर्धन, निर्देशक

साउथ फिल्म मेकर विष्णु वर्धन ने फिल्म शेरशाह के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इससे पहले उन्होंने तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'बिल्ला' और 'आरामबम' का निर्देशन किया था. शेरशाह भले ही उनकी पहली हिंदी फिल्म हो, लेकिन विष्णु वर्धन ने निर्देशन पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखी. खासकर, वॉर सीन जहां भी हैं, उसे देखकर दर्शकों की आंखें चौड़ी हो जाती हैं. लगता है कि वास्तविक युद्ध के दृश्य हैं. फिल्म का एक प्लस पॉइंट यह भी है कि उन्होंने कहानी में प्रामाणिकता बनाए रखी है. चाहे वह युद्ध के दौरान इस्तेमाल की गई गालियां हों या फिर प्रेम प्रसंग के दृश्य, हर जगह वास्तविकता का ध्यान रखा गया है. विष्णु वर्धन ने बॉलीवुड में धमाकेदार आगाज किया है, ऐसे में उनका सफर सुखद रहने वाला है.

4. करण जौहर, प्रोड्यूसर

फिल्म 'शेरशाह' का प्रोडक्शन काश एंटरटेनमेंट के साथ धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. धर्मा प्रोडक्शंस करण जौहर की कंपनी है. इस कंपनी ने इससे पहले आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'राजी' और अक्षय कुमार के साथ 'केसरी' जैसी देशभक्ति फिल्में बनाई थीं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन उसके बाद सुशांत राजपूत केस और कोरोना की वजह से करण जौहर बैकफुट पर चले गए थे. लेकिन शेरशाह की शानदार सफलता के बाद करण और उनके प्रोडक्शन कंपनी के लिए नए रास्ते खुल गए हैं. आने वाले दिनों में हम और भी देशभक्ति फिल्में देख सकते हैं.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲