• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

संजय दत्‍त पर बनी फिल्‍म 'संजू' की पहली झलक सुपरहिट होने का इशारा है

    • सिद्धार्थ हुसैन
    • Updated: 24 अप्रिल, 2018 03:20 PM
  • 24 अप्रिल, 2018 03:20 PM
offline
अपनी आंखो पर यकीन नहीं कर पाएंगे, जब रणबीर कपूर को संजय दत्त के किरदार में देखेंगे. टीजर फिल्म की सफलता की कहानी साफ बयां कर रहा है.

आखिरकार रिलीज हुआ रणबीर कपूर की फिल्म "संजू"  का पहला टीज़र. इस फिल्म को लेकर उत्सुकता ज़बरदस्त है, अस्सी और नब्बे के सुपर स्टार संजय दत्त के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर. टीज़र का पहला शॉट है जेल से बाहर निकलते रणबीर कपूर, जो हुबहू संजय दत्त दिख रहे हैं. 

संजय दत्त या रणबीर कपूर?

टीज़र में रणबीर कपूर संजय दत्त के छह गेटअप में नजर आते हैं. टीन एज से लेकर पच्चास से साल से ऊपर के मेकअप में  संजय दत्त का अंदाज़, संजय की चाल और हुबहू वैसी मुस्कुराहट या कहें आज के सुपर स्टार रणबीर कपूर ने पर्दे पर उन्हें पूरी तरह से उतार दिया है.

कम उम्र में लंबे बाल रखने से लेकर छोटे बाल और दाढ़ी वाले संजय दत्त, जेल से बाहर निकलकर अपने फैन्स को हाथ हिलाकर प्यार का इज़हार करनेवाले संजय दत्त, हर रंग को दर्शाया है रणबीर कपूर ने.

फिल्म के डेब्यू से लेकर उनके सारे लुक्स एक ही फ्रेम में

पहले खबरें थीं फिल्म का नाम "दत्त" होगा, लेकिन अब फिल्म का नाम "संजू" है. इस फिल्म को लेकर उत्सुक्ता इसलिये भी बहुत है क्योंकि संजय दत्त की जिंदगी किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं है. जिंदगी की पहली रिलीज "रॉकी" के पहले मां नर्गिस दत्त का देहांत, फिर ड्रग्स का एडिक्शन, फिल्मों में सफलता, फिर डाउन फ़ॉल, ड्रग्स से बाहर निकलना और एक बार फिर करियर की उचाइंयो को छूना. लेकिन जिंदगी फिर करवट लेती है और संजय दत्त जेल जाते हैं.

देखिए टीज़र :

टीज़र में एक लाइन है "मेरी जिंदगी सांप सीढ़ी का खेल है". 308 गर्लफ़्रेंड और एक AK 57,...

आखिरकार रिलीज हुआ रणबीर कपूर की फिल्म "संजू"  का पहला टीज़र. इस फिल्म को लेकर उत्सुकता ज़बरदस्त है, अस्सी और नब्बे के सुपर स्टार संजय दत्त के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर. टीज़र का पहला शॉट है जेल से बाहर निकलते रणबीर कपूर, जो हुबहू संजय दत्त दिख रहे हैं. 

संजय दत्त या रणबीर कपूर?

टीज़र में रणबीर कपूर संजय दत्त के छह गेटअप में नजर आते हैं. टीन एज से लेकर पच्चास से साल से ऊपर के मेकअप में  संजय दत्त का अंदाज़, संजय की चाल और हुबहू वैसी मुस्कुराहट या कहें आज के सुपर स्टार रणबीर कपूर ने पर्दे पर उन्हें पूरी तरह से उतार दिया है.

कम उम्र में लंबे बाल रखने से लेकर छोटे बाल और दाढ़ी वाले संजय दत्त, जेल से बाहर निकलकर अपने फैन्स को हाथ हिलाकर प्यार का इज़हार करनेवाले संजय दत्त, हर रंग को दर्शाया है रणबीर कपूर ने.

फिल्म के डेब्यू से लेकर उनके सारे लुक्स एक ही फ्रेम में

पहले खबरें थीं फिल्म का नाम "दत्त" होगा, लेकिन अब फिल्म का नाम "संजू" है. इस फिल्म को लेकर उत्सुक्ता इसलिये भी बहुत है क्योंकि संजय दत्त की जिंदगी किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं है. जिंदगी की पहली रिलीज "रॉकी" के पहले मां नर्गिस दत्त का देहांत, फिर ड्रग्स का एडिक्शन, फिल्मों में सफलता, फिर डाउन फ़ॉल, ड्रग्स से बाहर निकलना और एक बार फिर करियर की उचाइंयो को छूना. लेकिन जिंदगी फिर करवट लेती है और संजय दत्त जेल जाते हैं.

देखिए टीज़र :

टीज़र में एक लाइन है "मेरी जिंदगी सांप सीढ़ी का खेल है". 308 गर्लफ़्रेंड और एक AK 57, गर्लफ़्रेंड 308 रही ये सब पहली बार जानेंगे लेकिन जेल जाने की वजह से सब वाक़िफ़ हैं. टीज़र में संजय दत्त के अलग रंग तो हैं लेकिन उनसे जुड़े लोगों को फिलहाल नहीं दिखाया है, जैसे पिता सुनील दत्त या मां नर्गिस दत्त के किरदारों को आगे के ट्रेलर्स में दिखाया जायेगा.

फिल्म "संजू" में एक स्टार की जिंदगी में क्या क्या घटित होता है वो सब तो है ही, लेकिन पिता और पुत्र के रिश्तों में किस क़िस्म से उतार चढ़ाव रहे इस बात पर सबसे ज्याद ज़ोर दिया है निर्देशक राजू हीरानी ने. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के रोल में हैं परेश रावल और मां नर्गिस दत्त के रोल में हैं मनीषा कोइराला.

नरगिस के किरदार में मनीषा कोइराला

सोनम कपूर भी रोमांटिक एंगिल में नजर आएंगी. रणबीर कपूर और संजय दत्त के फैन्स तो फिल्म देखना चाहेंगे साथ ही, निर्देशक राजू हीरानी जिनकी हर फिल्म अबतक सुपर हिट है उनका भी इम्तिहान है. मज़े की बात है राजू हीरानी की पहली और दूसरी फिल्म मुन्ना भाई सीरीज के हीरो संजय दत्त थे, लेकिन इस बार कहानी संजय दत्त की है और हीरो रणबीर कपूर हैं.

राजू हीरानी के डायरेक्शन के सभी कायल हैं

पर्सनल लाइफ़ में रणबीर संजय दत्त के फ़ैन हैं और ये संजू बाबा की ख़्वाहिश थी कि उनका रोल रणबीर निभाएं, टीज़र तो एंटरटेनिंग है और नॉर्मल टीज़र से अलग भी है. संजय दत्त के उम्र के अलग-अलग पढ़ाव तो दिखाये हैं लेकिन हर जगह रणबीर का किरदार सूत्रधार की तरह फिल्म की कहानी बता रहा है. रणबीर ने वाकई संजय दत्त की नक़ल नहीं की बल्कि हर तरह से संजय दत्त लगे हैं. जिससे फिल्म के प्रति उत्सुक्ता और ज्यादा पैदा होती है. बताया गया है फिल्म में गाने भी हैं लेकिन संजय दत्त की पुरानी फिल्मों के गाने नहीं होंगे बल्कि नए गाने हैं जो फिल्म की लय के साथ जाते हैं.

संजय दत्त चाहते थे कि रणबीर ही उनकी बायोपिक करें

फिलहाल टीजर देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग दिखाने वाली है. राजू हीरानी का डायरेक्शन और रणबीर कपूर की एक्टिंग ही नहीं, फिल्म में मनीषा कोइराला भी अरसे के बाद दर्शकों के सामने होंगी जो संजय दत्त की मां नरगिस का रोल अदा कर रही हैं. देखना वास्तव में दिलचस्प होगा कि रणबीर संजय दत्त के साथ कितना न्याय कर पाते हैं. पर एक बात तो तय है, लगातार फ्लॉप का मुंह देखने के बाद रणबीर कपूर के अच्छे दिन आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

क्यों रणबीर कपूर के लिए चैलेंज साबित होगी संजय दत्त की बायोपिक

कॉमेडियन्स जो हीरो भी बने

बॉक्स ऑफिस पर होगी 7 फिल्मों में कांटे की टक्कर!



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲