• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Akshay Kumar की कंट्रोवर्सी के बावजूद IMDb पर सम्राट पृथ्वीराज के लिए जबरदस्त उत्साह!

    • आईचौक
    • Updated: 03 जून, 2022 10:29 PM
  • 03 जून, 2022 10:29 PM
offline
सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर बनी फिल्म को लेकर आईएमडीबी की रेटिंग उत्साहजनक है. पहले ही दिन जिस तरह से लोगों ने फिल्म को रेट किया है उससे अक्षय की फिल्म को लेकर बने वर्ड ऑफ़ माउथ को समझा जा सकता है.

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी सम्राट पृथ्वीराज हर जगह चर्चा में है. सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. चर्चाओं में फिल्म का विरोध भी हो रहा है और समर्थन भी. विरोध की एक वजह तो अक्षय कुमार का सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका में होना भी है. पृथ्वीराज 25-26 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त कर चुके थे, मगर उनकी भूमिका में उम्रदराज अक्षय को लोग पचा नहीं पा रहे. खैर, अच्छी बात यह है कि सम्राट पृथ्वीराज रिलीज होने के बाद तारीफ़ करने वालों की कमी नहीं है और इसका एक सबूत IMDb पर भी नजर आ रहा है.

खबर लिखे जाने तक IMDb पर रजिस्टर्ड यूजर्स ने 10 में से 8.8 रेट किया है. यह करीब 10 हजार रजिस्टर्ड यूजर्स के रेट का नतीजा है. इसे बहुत शानदार माना जा सकता है. फिल्म का आज पहला ही दिन है. बहुत संभावना है कि IMDb की रेटिंग और बढ़े. वैसे IMDb रेटिंग किसी फिल्म की सफलता का पैमाना नहीं होता. मगर जब बड़े पैमाने पर रेटिंग दिखती है तो उसे लेकर बने वर्ड ऑफ़ माउथ को समझने में आसानी होती है. IMDb की रेटिंग से पता चल रहा है कि अक्षय की फिल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ काफी बेहतर है.

संजय दत्त काका कन्ह की भूमिका में हैं.

यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. इसे दुनियाभर में करीब 4900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यशराज फिल्म्स ने पहली बार सम्राट पृथ्वीराज के रूप में किसी पीरियड ड्रामा में हाथ आजमाया है. इससे पहले बैनर ने कोई फिल्म नहीं बनाई थी. हालांकि बैनर ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं और फिल्म इंडस्ट्री को शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार भी दिए हैं.

सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के अपोजिट मानुषी छिल्लर हैं. मानुषी ने संयोगिता की दमदार भूमिका निभाई है. संजय दत्त ने काका कन्ह, सूनू...

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी सम्राट पृथ्वीराज हर जगह चर्चा में है. सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. चर्चाओं में फिल्म का विरोध भी हो रहा है और समर्थन भी. विरोध की एक वजह तो अक्षय कुमार का सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका में होना भी है. पृथ्वीराज 25-26 साल की उम्र में वीरगति को प्राप्त कर चुके थे, मगर उनकी भूमिका में उम्रदराज अक्षय को लोग पचा नहीं पा रहे. खैर, अच्छी बात यह है कि सम्राट पृथ्वीराज रिलीज होने के बाद तारीफ़ करने वालों की कमी नहीं है और इसका एक सबूत IMDb पर भी नजर आ रहा है.

खबर लिखे जाने तक IMDb पर रजिस्टर्ड यूजर्स ने 10 में से 8.8 रेट किया है. यह करीब 10 हजार रजिस्टर्ड यूजर्स के रेट का नतीजा है. इसे बहुत शानदार माना जा सकता है. फिल्म का आज पहला ही दिन है. बहुत संभावना है कि IMDb की रेटिंग और बढ़े. वैसे IMDb रेटिंग किसी फिल्म की सफलता का पैमाना नहीं होता. मगर जब बड़े पैमाने पर रेटिंग दिखती है तो उसे लेकर बने वर्ड ऑफ़ माउथ को समझने में आसानी होती है. IMDb की रेटिंग से पता चल रहा है कि अक्षय की फिल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ काफी बेहतर है.

संजय दत्त काका कन्ह की भूमिका में हैं.

यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. इसे दुनियाभर में करीब 4900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यशराज फिल्म्स ने पहली बार सम्राट पृथ्वीराज के रूप में किसी पीरियड ड्रामा में हाथ आजमाया है. इससे पहले बैनर ने कोई फिल्म नहीं बनाई थी. हालांकि बैनर ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं और फिल्म इंडस्ट्री को शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार भी दिए हैं.

सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के अपोजिट मानुषी छिल्लर हैं. मानुषी ने संयोगिता की दमदार भूमिका निभाई है. संजय दत्त ने काका कन्ह, सूनू सूद ने चंद बरदाई, मानव विज ने मोहम्मद गोरी, आशुतोष राणा ने जयचंद्र, ललित तिवारी ने अनंगपाल तोमर और गोविंद पांडे ने पजवान कछवाहा की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दिखाती है. मात्र 26 साल की आयु तक उन्होंने कई युद्ध जीते और भारत के सबसे बड़े भूभाग पर राज करने वाले आख़िरी हिंदू राजा थे. उनकी राजधानी राजस्थान के अजमेर में थी. दिल्ली भी उन्हीं के राज्य का हिस्सा था.

परदे पर जिंदा हो गए इतिहास में भुला दिए गए नायक

थानेसर की निर्णायक जंग में पराजित होने से पहले पृथ्वीराज, गोरी को हराकर जीवनदान दे चुके थे. रासो वगैरह में तो कहा जाता है कि पृथ्वीराज ने गोरी को कई मर्तबा हराया था. निर्णायक जंग में गोरी का साथ कुछ भारतीय राजाओं ने दिया कन्नौज का राजा जयचंद सबसे अहम है. युद्ध के बाद पृथ्वीराज की मौत कैसे हुई इतिहासकार एकमत नहीं हैं. लेकिन रासो में साफ बताया गया है कि गोरी पृथ्वीराज को बंदी बनाकर अपने साथ ले गया था. सम्राट की आंखें फोड़ दी गई थीं. हालांकि पृथ्वीराज शब्दभेदी तीर चलाना जानते थे और उन्होंने गोरी को मार दिया था.

पृथ्वीराज की मौत के बाद गोरी ने कन्नौज को भी तहस नहस कर दिया था. दिल्ली की गद्दी पर उसने अपने गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक को बैठाया था. इसके बाद भारत पर विदेशी आक्रमणकारियों की हुकूमत का एक अंतहीन सिलसिला चला जो भारत की आजादी तक कायम रहा.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲