सलमान न केवल भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी हैं बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग पुरी दुनिया में फैली हुई है. अगर हम सलमान की फिल्मों का हिसाब देखें तो उनकी सारी हालिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किया हैं. इसी साल फोर्ब्स ने सलमान को दुनिया के 20 सबसे बड़े कमाई वाले अभिनेता भी घोषित किया है.
जहां एक तरफ बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स मुंबई में बड़े-बड़े फ्लैट्स और बंगले में रहते हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के टॉप स्टार सलमान खान बचपन से गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रह रहे हैं. जिस घर में सलमान अपने पूरे परिवार- मां, बाप, भाई बहनों के साथ पले बढ़े उसी घर को उन्होंने छोड़ने का मन बना लिया है.
| बचपन से सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ गैलैक्सी आपार्टमेंट में ही रहते हैं |
खबरों की मानें तो सलमान खान ने बांद्रा के लिंकिंग रोड पर एक बिल्डिंग खरीदी है जिसका नाम है ‘लिटिल स्टार’. इस बिल्डिंग में फिलहाल रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है. जैसे ही काम खत्म होगा वहां इंटीरियर डेकोरेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा और सलमान वहां रहने चले जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के साथ इस नए घर में उनकी मां सलमा खान, हेलेन और पिता सलीम खान भी शिफ्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने कर दिया है अपनी शादी की तारीख का खुलासा...
हालांकि...
सलमान न केवल भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी हैं बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग पुरी दुनिया में फैली हुई है. अगर हम सलमान की फिल्मों का हिसाब देखें तो उनकी सारी हालिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किया हैं. इसी साल फोर्ब्स ने सलमान को दुनिया के 20 सबसे बड़े कमाई वाले अभिनेता भी घोषित किया है.
जहां एक तरफ बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स मुंबई में बड़े-बड़े फ्लैट्स और बंगले में रहते हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के टॉप स्टार सलमान खान बचपन से गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रह रहे हैं. जिस घर में सलमान अपने पूरे परिवार- मां, बाप, भाई बहनों के साथ पले बढ़े उसी घर को उन्होंने छोड़ने का मन बना लिया है.
| बचपन से सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ गैलैक्सी आपार्टमेंट में ही रहते हैं |
खबरों की मानें तो सलमान खान ने बांद्रा के लिंकिंग रोड पर एक बिल्डिंग खरीदी है जिसका नाम है ‘लिटिल स्टार’. इस बिल्डिंग में फिलहाल रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है. जैसे ही काम खत्म होगा वहां इंटीरियर डेकोरेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा और सलमान वहां रहने चले जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के साथ इस नए घर में उनकी मां सलमा खान, हेलेन और पिता सलीम खान भी शिफ्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने कर दिया है अपनी शादी की तारीख का खुलासा...
हालांकि एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि सारे बड़े स्टार्स बड़े बंगलों में रहते हैं आप अपने लिए भी आलीशान घर क्यों नहीं बनवाते, तो सलमान ने कहा था मैं और मेरे दो कुत्तों के लिये इतना बड़ा घर काफी है.
| माता-पिता और बहनों के साथ सलमान खान के घर की तस्वीर |
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के नए आशियाने में जल्द ही शिफ्ट होने की खबर के बाद ये कयास लगाना भी शुरू हो गया है कि क्या सलमान रोमानियाई सुंदरी यूलिया वंतूर से जल्द की शादी के मूड में हैं. न तो सलमान ने इस शादी की खबर का कभी खंडन किया और न ही लूलिया ने कभी इंकार किया. हालांकि सलमान खान का नाम पहले भी बॉलीवुड के कई बड़े और नामचीन एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है. कहा ये जा रहा है कि सलमान यूलिया के साथ शादी करके अपने नए वैवाहिक जीवन कू शुरुआत इसी नए घर से करेंगें.
हाल ही में बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं जैसे रणवीर सिंह, आलिया भट, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर ने भी अपने पैतृक निवास को छोड़कर नए घर में शिफ्ट किया है.
ये भी पढ़ें- अगली ईद पर भी आएगी सलमान की एक और ब्लॉकबस्टर, जानिए कौन सी?
दबंग खान अपने नए घर में शिफ्ट तो जरूर होंगे, पर गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर को नहीं बेचेंगे क्योंकि ये घर पूरे खान परिवार के लिए अब तक काफी लकी रहा है. बस उम्मीद करते हैं कि सलमान का नया घर उनके लिए लकी साबित हो और उनके फैन्स को भी भविष्य में सलमान से लगातार मनोरंजन का फुल डोज़ मिलता रहे.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.