• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

RRR movie के Dosti song में नजर आई बाहुबली की आत्मा, 1 गाने के लिए 5 राज्यों के सिंगर साथ आए

    • आईचौक
    • Updated: 01 अगस्त, 2021 01:06 PM
  • 01 अगस्त, 2021 01:06 PM
offline
RRR Dosti song: किसी फ़िल्मी म्यूजिक वीडियो के लिए दोस्ती ट्रैक में एक अलग तरह का प्रयोग देखा जा सकता है. इसमें म्यूजिशियन, सभी सिंगर्स, कोरस आर्टिस्ट को फीचर किया गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की भी धमाकेदार एंट्री है.

बाहुबली के दो हिस्सों के रूप में कालजयी सिनेमा बनाने वाले एसएस राजमौली की आने वाली फिल्म RRR का पहला ट्रैक रिलीज हो चुका है. ट्रैक का नाम दोस्ती है- Dosti music video. इसे टीसीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. पांच भाषाओं में गाने को बनाया गया है. भारतीय सिनेमा में संभवत: ये पहला मौका है जब एक ही फ़िल्मी ट्रैक के लिए पांच अलग-अलग राज्यों के सिंगर्स एक साथ आए हैं. सभी गानों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक साथ रिलीज किया गया. हिंदी ट्रैक को अमित त्रिवेदी लीड कर रहे हैं. उनके साथ अन्य चार सिंगर्स को भी दोस्ती के म्यूजिक वीडियो में देखा-सुना जा सकता है.

RRR के दोस्ती ट्रैक को यहां सुना जा सकता है:-

RRR के दोस्ती ट्रैक में और क्या ख़ास है?

RRR में स्वतंत्रता संग्राम की जंग में बिगुल फूकने वाले दो क्रांतिकारियों की कहानी को दिखाया जाएगा. स्वाभाविक रूप से दोनों फिल्म की कहानी में दोस्त के रूप में नजर आने वाले हैं. जो ट्रैक रिलीज किया गया है वो इसी थीम और सब्जेक्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. एमएमके के संगीत निर्देशन में ट्रैक वाकई बहुत एनर्जेटिक बन पड़ा है और बाहुबली के जोशीले गानों की याद दिलाता है. दोस्ती के वीडियो के लिए ख़ास तरह के "फायरी" सेट का इस्तेमाल किया गया है. किसी फ़िल्मी म्यूजिक वीडियो के लिए दोस्ती ट्रैक में एक अलग तरह का प्रयोग देखा जा सकता है. इसमें म्यूजिशियन, सभी सिंगर्स, कोरस आर्टिस्ट को फीचर किया गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की भी धमाकेदार एंट्री है. दोस्ती ट्रैक पांच मिनट का है. गीत और ट्यून काफी दिलचस्प तो है ही प्रेजेंटेशन भी काफी आकर्षक नजर आ रहा है.

दोस्ती ट्रैक रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. RRR के मेकर्स एक पर एक फिल्म से जुड़े वीडियो रिलीज कर रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म का...

बाहुबली के दो हिस्सों के रूप में कालजयी सिनेमा बनाने वाले एसएस राजमौली की आने वाली फिल्म RRR का पहला ट्रैक रिलीज हो चुका है. ट्रैक का नाम दोस्ती है- Dosti music video. इसे टीसीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. पांच भाषाओं में गाने को बनाया गया है. भारतीय सिनेमा में संभवत: ये पहला मौका है जब एक ही फ़िल्मी ट्रैक के लिए पांच अलग-अलग राज्यों के सिंगर्स एक साथ आए हैं. सभी गानों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक साथ रिलीज किया गया. हिंदी ट्रैक को अमित त्रिवेदी लीड कर रहे हैं. उनके साथ अन्य चार सिंगर्स को भी दोस्ती के म्यूजिक वीडियो में देखा-सुना जा सकता है.

RRR के दोस्ती ट्रैक को यहां सुना जा सकता है:-

RRR के दोस्ती ट्रैक में और क्या ख़ास है?

RRR में स्वतंत्रता संग्राम की जंग में बिगुल फूकने वाले दो क्रांतिकारियों की कहानी को दिखाया जाएगा. स्वाभाविक रूप से दोनों फिल्म की कहानी में दोस्त के रूप में नजर आने वाले हैं. जो ट्रैक रिलीज किया गया है वो इसी थीम और सब्जेक्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. एमएमके के संगीत निर्देशन में ट्रैक वाकई बहुत एनर्जेटिक बन पड़ा है और बाहुबली के जोशीले गानों की याद दिलाता है. दोस्ती के वीडियो के लिए ख़ास तरह के "फायरी" सेट का इस्तेमाल किया गया है. किसी फ़िल्मी म्यूजिक वीडियो के लिए दोस्ती ट्रैक में एक अलग तरह का प्रयोग देखा जा सकता है. इसमें म्यूजिशियन, सभी सिंगर्स, कोरस आर्टिस्ट को फीचर किया गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर की भी धमाकेदार एंट्री है. दोस्ती ट्रैक पांच मिनट का है. गीत और ट्यून काफी दिलचस्प तो है ही प्रेजेंटेशन भी काफी आकर्षक नजर आ रहा है.

दोस्ती ट्रैक रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. RRR के मेकर्स एक पर एक फिल्म से जुड़े वीडियो रिलीज कर रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म का मेकिंग वीडियो भी सामने आया था. प्रोजेक्ट के अहम किरदारों का लुक वीडियो सामने आ चुका है.

क्या है RRR की कहानी?

RRR यानी रुद्रम रणम रुधिरम. इसे कई भाषाओं में बनाया गया है. फिल्म दशहरा वीकएंड के मौके पर 13 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी 1920 के दौर में ब्रिटिश इंडिया की है. इसमें अंग्रेजों के खिलाफ दो स्वतंत्रता सेनानियों सीताराम राजू और कोमारम भीम की बहादुरी को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी बाहुबली लिखने वाले के विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी है. रामचरण और एनटीआर के अलावा अलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. RRR के जरिए आलिया भट्ट दक्षिण के सिनेमा में डेब्यू करेंगी.

RRR बाहुबली द कॉनक्लूजन के करीब चार साल बाद आ रही राजमौली की पहली फिल्म है. इसे बहुत बड़े स्केल पर बनाया गया है. प्रभाष स्टारर बाहुबली ब्लॉकबस्टर थी.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲