• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Rashmi Rocket Movie: एथलीट बैकग्राउंड वाली फिल्मों के लिए आदर्श है तापसी पन्नू

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 15 अक्टूबर, 2021 05:46 PM
  • 15 अक्टूबर, 2021 03:45 PM
offline
'कारवां' फिल्म फेम डायरेक्टर आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म (Sports Drama Movie) 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) गुजरात की एथलीट रश्मी के किरदार में नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी हर फिल्म की हीरो होती हैं. वो ज्यादातर महिला प्रधान फिल्मों में काम करने के लिए ही जानी जाती हैं. फिल्म 'पिंक' से लेकर 'मुल्क' तक, उनकी हर फिल्म में उनका रोल सबसे ज्यादा प्रभावी होता है. इस वक्त तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. उनकी ये स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आज से (15 अक्टूबर) स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में तापसी गुजरात की एक एथलीट रश्मि की भूमिका में हैं, जो नेशनल लेवल पर खेलकर देश का सिर गर्व से ऊंचा करने का सपना देखती है. लेकिन हाई टेस्टोस्टेरोन लेवल के कारण उसको खेल में बैन कर दिया जाता है. अपना सम्मान और पहचान वापस पाने के लिए वो एथलेटिक्स संघ से भिड़ जाती है. 'रश्मि रॉकेट' एक एथलीट के संघर्षों की सच्ची कहानी है.

'कारवां' फिल्म फेम डायरेक्टर आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के प्रमोशन के लिए तापसी पन्नू कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंची थीं. सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर इस शो के प्रोमो की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा को तापसी को चिढ़ाते हुए दिखाया गया है, जो कि कई फिल्मों में एथलीट के किरदार में नजर आ चुकी हैं. इसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा कहते हैं, ''तापसी ने काफी सारी फिल्में की हैं, जिन में वो एथलीट बनी हैं. सूरमा और मनमर्जियां में हॉकी प्लेयर, सांड की आंख में राइफल शूटिंग प्लेयर के रोल में नजर आई थीं. तापसी की अपकमिंग बायोपिक फिल्म एक क्रिकेट प्लेयर की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म रश्मि रॉकेट में भी एथलीट बनी हैं. तो आपने एक्टिंग का कोर्स किया है या पीटी उषा का कोर्स किया है?''

स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक एथलीट की भूमिका निभाई...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी हर फिल्म की हीरो होती हैं. वो ज्यादातर महिला प्रधान फिल्मों में काम करने के लिए ही जानी जाती हैं. फिल्म 'पिंक' से लेकर 'मुल्क' तक, उनकी हर फिल्म में उनका रोल सबसे ज्यादा प्रभावी होता है. इस वक्त तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. उनकी ये स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आज से (15 अक्टूबर) स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में तापसी गुजरात की एक एथलीट रश्मि की भूमिका में हैं, जो नेशनल लेवल पर खेलकर देश का सिर गर्व से ऊंचा करने का सपना देखती है. लेकिन हाई टेस्टोस्टेरोन लेवल के कारण उसको खेल में बैन कर दिया जाता है. अपना सम्मान और पहचान वापस पाने के लिए वो एथलेटिक्स संघ से भिड़ जाती है. 'रश्मि रॉकेट' एक एथलीट के संघर्षों की सच्ची कहानी है.

'कारवां' फिल्म फेम डायरेक्टर आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के प्रमोशन के लिए तापसी पन्नू कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंची थीं. सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर इस शो के प्रोमो की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा को तापसी को चिढ़ाते हुए दिखाया गया है, जो कि कई फिल्मों में एथलीट के किरदार में नजर आ चुकी हैं. इसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा कहते हैं, ''तापसी ने काफी सारी फिल्में की हैं, जिन में वो एथलीट बनी हैं. सूरमा और मनमर्जियां में हॉकी प्लेयर, सांड की आंख में राइफल शूटिंग प्लेयर के रोल में नजर आई थीं. तापसी की अपकमिंग बायोपिक फिल्म एक क्रिकेट प्लेयर की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म रश्मि रॉकेट में भी एथलीट बनी हैं. तो आपने एक्टिंग का कोर्स किया है या पीटी उषा का कोर्स किया है?''

स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक एथलीट की भूमिका निभाई है.

वैसे कपिल ने तापसी से ये बातें भले ही मजाक में कही हो, लेकिन इनमें सच्चाई तो है. क्योंकि तापसी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' से पहले वास्तव में तीन फिल्मों में एथलीट का किरदार निभा चुकी हैं. आने वाले वक्त में एक क्रिकेटर की बायोपिक में भी लीड रोल करने वाली हैं. 'रश्मि रॉकेट' से पहले वो फिल्म सूरमा, मनमर्जियां और सांड की आंख में हॉकी प्लेयर और शूटर के रोल में नजर आ चुकी हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि तीनों फिल्मों में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई है. बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. शायद यही वजह है कि तापसी को एक के बाद एक स्पोर्ट्स पर्सन के रोल ऑफर हुए हैं. आने वाले वक्त में भी उनको स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्मों में देखा जा सकता है. क्योंकि बॉलीवुड की रीत रही है, जो कलाकार जिस किरदार में हिट हो जाए, उसे वैसे ही ऑफर भी दिए जाते हैं.

आइए जानते हैं, तापसी पन्नू की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्मों के बारे में...

1. सूरमा (Soorma)

स्पोर्ट्स- हॉकी

कब रिलीज हुई- साल 2018

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 48 करोड़ रुपए

नेशनल हॉकी प्लेयर रह चुके संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'सूरमा' साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें संदीप सिंह का किरदार पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ ने निभाया था. तापसी पन्नू के किरदार के नाम हरप्रीत कौन है, जो एक हॉकी प्लेयर है. इस फिल्म में दिलजीत और तापसी एक-दूसरे के अपोजिट हैं. इस फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए तापसी पन्नू ने फ्लिकर सिंह के नाम से मशहूर हॉकी टीम के एक्स कैप्टन संदीप सिंह से ट्रेनिंग ली थी. तापसी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अपने किरदार में जान डाल दी है. लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई. यही वजह है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स का 31 करोड़ रुपए बजट लगा था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 48 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

2. सांड की आंख (Saand Ki Aankh)

स्पोर्ट्स- शूटिंग

कब रिलीज हुई- साल 2019

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 31 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जोहरी गांव में रहने वाली दो नेशनल लेवल की शूटर्स दादी के जीवन पर आधारित फिल्म सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म सांड की आंख दो ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो समाज में फैली लिंगभेद की रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का काम करती हैं. पारिवारिक और सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए ये दोनों महिलाएं अपने परिवार, गांव और देश का नाम रोशन करती हैं. इसके बाद दुनियाभर में शूटर्स दादी के नाम से पॉपुलर होती हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर शूटर दादी चंद्रों तोमर और तापसी पन्नू प्रकाशी तोमर के किरदार में हैं. इस फिल्म की ट्रेनिंग के लिए दोनों एक्ट्रेस जोहरी गांव में जाकर शूटर्स दादी के साथ रही थीं. उनके साथ घर-गृहस्थी के काम से लेकर शूटिंग ट्रेनिंग तक किया था. इस फिल्म में प्रकाशी तोमर के किरदार में तापसी खूब जमी हैं.

3. मनमर्जियां (Manmarziyaan)

स्पोर्ट्स- हॉकी

कब रिलीज हुई- साल 2018

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 41 करोड़ रुपए

आनंद एल राय के प्रोडक्शन और फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म मनमर्जियां को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. इसमें तापसी पन्नू के साथ उरी फेम एक्टर विकी कौशल और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. वैसे तो फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित है, लेकिन तापसी ने इसमें भी एक हॉकी प्लेयर का किरदार निभाया है. मनमर्जियां फिल्म सूरमा के बाद बनी थी, इसलिए इस रोल को करने में तापसी को कोई दिक्कत नहीं हुई थी. इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस का कहना था, ''यह एक अनोखा संयोग था कि मैंने एक फिल्म के लिए जो सीखा, वह भी मेरी अगली फिल्म की तैयारी का हिस्सा था. मैंने फ़्लिकर सिंह (संदीप) के मार्गदर्शन में हॉकी खेलना सीखा, लेकिन मैंने फिल्म 'मनमर्जियां' में भी उस सीखा इस्तेमाल किया. इसमें मैं एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रहा हूं जो एक स्पोर्ट्स शॉप चलाती है और अपने माता-पिता से हॉकी सीखती है. यह एक ऐसा किरदार है जिससे अमृतसर की हर लड़की पहचान लेगी.''

4. शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu)

स्पोर्ट्स- क्रिकेट

फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग खत्म होते ही तापसी ने अपनी अगली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारियां शुरू कर दी थीं. यह महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक फिल्म है. इसमें तापसी को मिताली के रोल में देखा जाएगा. जैसा कि तापसी अपनी हर फिल्म के लिए खूब मेहनत करती हैं और इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग भी लेती है. इस फिल्म के लिए भी वो कोच नूशीन अल खदीर से ट्रेनिंग ले रही है. फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं, जिन्होंने हालही में नेटफ्लिक्स के लिए एंथलॉजी सीरिज रे का निर्देशन किया था. उनसे पहले राहुल ढोलकियां को ये जिम्मा दिया गया था, लेकिन मेकर्स से उनकी बात नहीं बन पाई तो उन्होंने छोड़ दिया. तापसी ने क्रिकेट ट्रेनिंग की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी, जिसमें वो बल्ला थामे शॉट लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं. उन्होंने लिखा है. ''और, गेंद और बल्ले के साथ रोमांस शुरू हो चुका है. सफ़र लम्बा है, लेकिन शुरुआत अच्छी हो तो समझिए आधा काम हो गया. यह एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है.''

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲