हिंदुस्तान के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर लॉन्च कर दिया गया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान का किरदार कर रहे हैं. उनके साथ संजय दत्त, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें पृथ्वीराज चौहान के अदम्य साहस और वीरता की गौरवगाथा दिखाई जाएगी.
फिल्म 'पृथ्वीराज' के 1 मिनट 22 सेकेंड के टीजर में पूरी फिल्म की एक छोटी सी झलक मिल गई है. इससे इतना तो साफ हो गया है कि ये फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली बेहतरीन फिल्मों की सूची में शुमार होने वाली है. टीजर में अक्षय कुमार अपने साथी सैनिकों के साथ संग्राम के मैदान में कवच पहने हुए युद्ध करते हुए दिखाई दे रहे हैं. युद्ध मैदान में खड़े अभिनेता संजय दत्त का योद्धा लुक भी दमदार लग रहा है. इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता की भूमिका निभाते हुए बहुत ही खूबसूरज नजर आ रही हैं.
टीजर की शुरूआत बहादुर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और शौर्य के परिचय के साथ होता है. वायसओवर के लिए जरिए बोला जाता है, ''जिसके पीछे 100 सेना, 100 सामंत, वतन और वचन के लिए सिर कटाने के लिए तैयार हो, वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है. सभी सलामी के लिए तैयार हों, हिंदुस्तान का शेर आ रहा है.'' इसके बाद टीजर के अंत में पृथ्वीराज चौहान की...
हिंदुस्तान के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर लॉन्च कर दिया गया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान का किरदार कर रहे हैं. उनके साथ संजय दत्त, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है. फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें पृथ्वीराज चौहान के अदम्य साहस और वीरता की गौरवगाथा दिखाई जाएगी.
फिल्म 'पृथ्वीराज' के 1 मिनट 22 सेकेंड के टीजर में पूरी फिल्म की एक छोटी सी झलक मिल गई है. इससे इतना तो साफ हो गया है कि ये फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली बेहतरीन फिल्मों की सूची में शुमार होने वाली है. टीजर में अक्षय कुमार अपने साथी सैनिकों के साथ संग्राम के मैदान में कवच पहने हुए युद्ध करते हुए दिखाई दे रहे हैं. युद्ध मैदान में खड़े अभिनेता संजय दत्त का योद्धा लुक भी दमदार लग रहा है. इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता की भूमिका निभाते हुए बहुत ही खूबसूरज नजर आ रही हैं.
टीजर की शुरूआत बहादुर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और शौर्य के परिचय के साथ होता है. वायसओवर के लिए जरिए बोला जाता है, ''जिसके पीछे 100 सेना, 100 सामंत, वतन और वचन के लिए सिर कटाने के लिए तैयार हो, वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है. सभी सलामी के लिए तैयार हों, हिंदुस्तान का शेर आ रहा है.'' इसके बाद टीजर के अंत में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार की आवाज आती है. इसमें वो कहते हैं, ''धर्म के लिए जिया हूं, धर्म के लिए मरूंगा''. धर्म की बात आते ही यह भी साफ हो जाता है कि फिल्म के मेकर्स वर्तमान में देश में उद्वेलित हो रही भावनाओं को भजाना चाहते हैं.
देखिए फिल्म 'पृथ्वीराज' का धांसू टीजर
पृथ्वीराज और चंदबरदाई
फिल्म 'पृथ्वीराज' की कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के राजकवि चंदबरदाई की किताब 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है. उनकी एक रचना 'मत चुके चौहान' आज भी बहुत लोकप्रिय है. इस कविता की रचना 12वीं सदी में चन्द्रबरदाई ने की थी. उन्होंने पृथ्वीराज चौहान को संबोधित करते हुए लिखा था, ''चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान!'' यहां सुल्तान यानी मोहम्मद गोरी का जिक्र किया गया है, जिसने धोखे से सम्राट को कैद कर लिया था. गोरी को 16 बार युद्ध में हराने वाले पृथ्वीराज ने उसे हर बार माफ किया था. लेकिन 17वीं बार उसने राजा जयचंद की मदद से सम्राट को पराजित कर दिया था.
निर्देशन और संगीत
मेडिकल की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्देशन कर रहे हैं. डॉक्टर साहब को मशहूर टीवी सीरियल 'चाणक्य' के लिए जाना जाता है. इसके बाद उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई भारत-पाक बंटवारे पर आधारित फिल्म 'पिंजर' का भी निर्देशन किया था. पौराणिक किरदारों के फिल्मांकन में इनको महारथ हासिल है, शायद ही वजह है कि यशराज और अक्षय कुमार ने उनके निर्देशन पर भरोसा जताया है. फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय का संगीत सुनने को मिलेगा.संचित-अंचित द्वारा बनाया गया बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की थीम के हिसाब से सटीक लग रहा है. वीएफएक्स का इस्तेमाल भी बारीकी से किया गया है.
किरदार और कलाकार
फिल्म 'पृथ्वीराज' में सशक्त, वीर दिलावर, रणकौशल, महान योद्धा और दयालु सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आएंगे. फिल्म में उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार साल 2017 मिस वर्ल्ड चुनी गई मानुषी छिल्लर निभा रही है, जो इस फ़िल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में सोनू सूद राजकवि चंदबरदाई के किरदार में दिखेंगे. फिल्म के मुख्य खलनायक यानी मुहम्मद गौरी का किरदार मानव विज निभा रहे हैं. अभिनेता संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका अदा कर रहे हैं. इनके अलावा आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में हैं. फिल्म में साक्षी तंवर और ललित तिवारी जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम किरदारों में हैं.
साहस को श्रद्धांजलि
फिल्म के बारे में अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म 'पृथ्वीराज' में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन से जुड़े तथ्यों को बिना छेड़छाड़ किए, वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. यह महान सम्राट की बहादुरी एवं साहस को एक श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा, ''पृथ्वीराज’ के टीज़र में फिल्म की आत्मा, महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सारांश बसा है. वह सम्राट जो किसी से नहीं डरते थे. यह उनकी वीरता और उनके जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है. उनके बारे में जितना भी पढ़ता हूं उतना ही और चकित हो जाता हूं, कैसे अंतिम सांस तक उन्होंने अपने जीवन के हर एक पल को अपने देश और अपने मूल्यों के लिए न्यौछावर किया.''
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.