• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड की असली वजह इस इनसाइड स्टोरी में

    • डॉली बंसीवार
    • Updated: 02 अप्रिल, 2016 02:58 PM
  • 02 अप्रिल, 2016 02:58 PM
offline
मुंबई अपार संभावनाओं का शहर है. यहां रहने वाला कभी भूखा नहीं सोता लेकिन जितनी तेजी से ये शहर देता है उतनी ही तेजी से वापस भी ले लेता है और कब आप फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो जायेंगे आपको भी पता नहीं चलेगा

एक अप्रैल था. आज कुछ देर पहले ही एक करीबी मित्र ने बेहद दुखद खबर दी कि प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली है. आज एक अप्रैल है सुबह से न जाने कितनी ही फर्जी कहानियां सोशल मीडिया पर दौड़ रही थीं, लगा शायद उन्हीं में से एक होगी. लेकिन कुछ देर में टीवी और सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गयी. पिछले सितम्बर एक सेट पर प्रत्यूषा से मुलाकात हुई थी, एक इवेंट में शूट के दौरान. काफी मृदुभाषी, हंसमुख लड़की थी. क्या पता था कि आज ऐसी ह्रदय विदारक खबर मिलेगी. धारावाहिक ‘बालिका वधु’ में आनंदी का बेहद सशक्त किरदार निभा चुकी लड़की जो हर समय नारी-सशक्तिकरण की बात किया करती हुई छोटे परदे पर नजर आती थी, आज खुद इतनी नि:शक्त हो गयी की ऐसा कदम उठा लिया. जानने में आ रहा है बॉयफ्रेंड (राहुल राज सिंह) से हुई अनबन के चलते प्रत्यूषा ने घर के सीलिंग फेन से लटककर आत्महत्या कर ली. प्रत्यूषा के परिजनों पर इस वक्त क्या बीत रही होगी इसका मात्र अंदाज़ा भर लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- क्यों मौत जिंदगी से आसान लगती है सितारों को..

देखा जाए तो टेलीविज़न इंडस्ट्री से आत्महत्या की ये पहली खबर नहीं आ रही है. पिछले महीने ही लोकप्रिय तमिल टीवी एक्टर एस.प्रशांत ने भी इसी प्रकार आत्महत्या कर ली थी. वहीं टीवी एंकर निरोषा ने खुद को खत्म कर लिया. फेहरिस्त छोटी नहीं है. 24 वर्षीय कन्नड़ टीवी अभिनेत्री श्रुति, तेलगू अभिनेत्री दीप्ति (रामा लक्ष्मी), बंगाली अभिनेत्री दिशा गांगुली ने भी अपनी ज़िन्दगी को इसी प्रकार इतिश्री दे दी. इन सभी आत्महत्याओं के पीछे लगभग कॉमन वजहें ही रही हैं, और वो थीं ‘निराशा’ या ‘कुंठा’ फिर चाहे वो किसी भी कारण से रही हों. करियर का न चलना या साथी के साथ मनमुटाव.

एक अप्रैल था. आज कुछ देर पहले ही एक करीबी मित्र ने बेहद दुखद खबर दी कि प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली है. आज एक अप्रैल है सुबह से न जाने कितनी ही फर्जी कहानियां सोशल मीडिया पर दौड़ रही थीं, लगा शायद उन्हीं में से एक होगी. लेकिन कुछ देर में टीवी और सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गयी. पिछले सितम्बर एक सेट पर प्रत्यूषा से मुलाकात हुई थी, एक इवेंट में शूट के दौरान. काफी मृदुभाषी, हंसमुख लड़की थी. क्या पता था कि आज ऐसी ह्रदय विदारक खबर मिलेगी. धारावाहिक ‘बालिका वधु’ में आनंदी का बेहद सशक्त किरदार निभा चुकी लड़की जो हर समय नारी-सशक्तिकरण की बात किया करती हुई छोटे परदे पर नजर आती थी, आज खुद इतनी नि:शक्त हो गयी की ऐसा कदम उठा लिया. जानने में आ रहा है बॉयफ्रेंड (राहुल राज सिंह) से हुई अनबन के चलते प्रत्यूषा ने घर के सीलिंग फेन से लटककर आत्महत्या कर ली. प्रत्यूषा के परिजनों पर इस वक्त क्या बीत रही होगी इसका मात्र अंदाज़ा भर लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- क्यों मौत जिंदगी से आसान लगती है सितारों को..

देखा जाए तो टेलीविज़न इंडस्ट्री से आत्महत्या की ये पहली खबर नहीं आ रही है. पिछले महीने ही लोकप्रिय तमिल टीवी एक्टर एस.प्रशांत ने भी इसी प्रकार आत्महत्या कर ली थी. वहीं टीवी एंकर निरोषा ने खुद को खत्म कर लिया. फेहरिस्त छोटी नहीं है. 24 वर्षीय कन्नड़ टीवी अभिनेत्री श्रुति, तेलगू अभिनेत्री दीप्ति (रामा लक्ष्मी), बंगाली अभिनेत्री दिशा गांगुली ने भी अपनी ज़िन्दगी को इसी प्रकार इतिश्री दे दी. इन सभी आत्महत्याओं के पीछे लगभग कॉमन वजहें ही रही हैं, और वो थीं ‘निराशा’ या ‘कुंठा’ फिर चाहे वो किसी भी कारण से रही हों. करियर का न चलना या साथी के साथ मनमुटाव.

 प्रत्यूषा ने टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया

आज भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री इतनी बढ़ चुकी है कि यहां हर किसी के लिए अपार संभावनाएं हैं. क्षेत्र चाहे कोई भी हो एक लाइटमैन से लेकर एक्टर, प्रोड्यूसर तक की. हर साल टीवी इंडस्ट्री लगभग 24 फीसदी विकास कर रही है. क्योंकि रोजाना ऑन-एयर होने वाला मामला होता है, ऐसे में हर काम रोजाना ही होता है. एपिसोडिक कहानी से लेकर, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, शूटिंग, एडिटिंग और म्यूज़िक तक. ये ऐसी इंडस्ट्री है जहां रुकना और थकना सख्त मना होता है. एक वक्त था जब सप्ताह में केवल दो दिन एक धारावाहिक प्रसारित होता था. फिर बढ़ कर सोमवार से गुरुवार तक प्रसारण कर दिया. लेकिन अब सोमवार से शनिवार और कुछ सोमवार से रविवार तक कर दिए हैं. उसी में महासंगम और महा-एपिसोड्स का कांसेप्ट भी इजाद कर दिया गया है. चैनल्स की ‘नंबरवन’ बने रहने की आपसी होड़ और प्रोड्यूसर की अधिक से अधिक पैसे कमाने के लालच में अक्सर प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले लोगों को इस थकान का खामियाजा अपनी ज़िन्दगी से भुगतना पड़ता है. और खासकर एक्टर्स को. और अगर शो के लीड एक्टर हैं तो कई बार उन्हें केवल 2-3 घंटों के लिए ही सोने दिया जाता है. क्योंकि शूट ही इतना करना होता है. मेकअप, लाइट और व्यस्त दिनचर्या के चलते बड़ी जल्दी ही ये अभिनेता/अभिनेत्री अपनी उम्र से कई गुना बड़े लगने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से जुड़ी पांच बातें.....

वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो अधिकतर इस इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर मुंबई के बहर के होते हैं. ऐसे में इन्हें न सिर्फ मुंबई जैसे महंगे शहर में अपने खर्चे पर रह कर जीना होता है बल्कि रहने के साथ इस शहर की जीवनशैली भी अपनानी पड़ती है. उस जीवन शैली में न सिर्फ महंगा खाना और कपडे होते हैं बल्कि पार्टियों में जाना और लोगों से संबंध स्थापित भी करना होता है. क्योंकि इस शहर में रहने के लिए आपका काम करना उतना ही ज़रूरी है जितना सांस लेना.

अपने जन्मदिन की पार्टी में अपने दोस्तों के साथ प्रत्यूषा

कई सितारे इस होड़ में आगे निकल जाते हैं और कई पीछे रह जाते हैं. लेकिन जो पीछे रह जाते हैं वो न सिर्फ पीछे रह जाते हैं बल्कि भयावह कुंठा का शिकार भी हो जाते हैं, जो पार्टियों में पीने के बाद अक्सर गले मिलकर, या सेट पर ब्रेक के दौरान रोते हुए मिल जायेंगे. वजहें अक्सर दो ही होती हैं या तो कैरियर उतर चुका है या साथी से अनबन चल रह है. क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में लोगों की उम्र काफी छोटी होती है. कुछेक अपवादों को नज़रंदाज़ करें तो लोग दो धारावाहिकों के बाद एक्टर को देखना पसंद नहीं करते. साथ ही यहां रिश्तों की कोई अहमियत नहीं होती है. कब कौन किसके साथ है और किसके साथ नहीं है. कहना बेहद मुश्किल है. ऐसे में परेशानियां घेर ही लेती हैं. कुछ परेशानियों से निलकल जाते हैं लेकिन कुछ नहीं निकल पाते और एक बुरे अंजाम की ओर अग्रसर हो ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- आत्महत्या: अस्‍थाई समस्या का क्‍या ये है स्‍थाई उपाय!

मुंबई अपार संभावनाओं का शहर है. यहां रहने वाला कभी भूखा नहीं सोता लेकिन जितनी तेजी से ये शहर देता है उतनी ही तेजी से वापस भी ले लेता है और कब आप फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो जायेंगे आपको भी जानकारी नहीं लगेगी. अक्सर दोस्त यहां आने की बात करते हैं. और मैं हमेशा उन्हें हिदायत देती हूं कि दूर रहो इस शहर से खुश रहोगे क्योंकि दूर से देखने में ये काफी लोक-लुभावन लगता तो है लेकिन बहुत मुश्किल है यहां जीना. अपने अनुभव से बता रही हूं.

प्रत्यूषा तुम्हें भावभीनी श्रृद्धांजली!!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲