• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

आदिपुरुष की तारीख बदली, दूर होंगी शिकायतें, बावजूद 'खराब' टीजर व्यूज के रिकॉर्ड बना रहा है

    • आईचौक
    • Updated: 07 नवम्बर, 2022 04:26 PM
  • 07 नवम्बर, 2022 04:26 PM
offline
आदिपुरुष की तारीख बदल चुकी है. क्यों बदली है, वजह भी सामने आ चुकी है. वैसे आईचौक ने पहले ही बता दिया था कि मेकर्स रिलीज डेट क्यों आगे बढ़ा रहे हैं और क्या करने वाले हैं. फिल्म का टीजर व्यूज के कीर्तिमान बना रहा है. जो फिल्म को लेकर दर्शकों के क्रेज और ग्लोबली सिनेमाघरों में इसके असर को बताने के लिए पर्याप्त है.

पिछले दिनों खबर आई थीं कि ओम राउत के निर्देशन में रामायण की महागाथा 'आदिपुरुष' को अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज नहीं किया जाएगा. जबकि मकर संक्रांति पर ही पहले रिलीज लॉक की गई थी. अब निर्माताओं ने रिलीज की नई आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया है. ओम राउत ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष को लेकर जानकारी दी कि फिल्म अब 16 जून 2023 में रिलीज होगी. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म क्यों नई तारीख पर रिलीज होगी, और क्यों वे इसके लिए और ज्यादा समय लेना चाहते हैं.

ओम राउत ने कहा- आदिपुरुष एक फिल्म नहीं, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति, और संस्कृति और इतिहास के प्रति हमारे दायित्व की प्रस्तुति भी है. दर्शकों को एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए, हमें फिल्म पर काम कर रही टीमों को और समय देने की जरूरत है. आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी. हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कमिटेड हैं जिसपर भारत गर्व करे. बताने की जरूरत नहीं कि फिल्म का टीजर आने के बाद रावण के भूतिया चित्रण को लेकर भारी विरोध जताया गया था. कुछ और आपत्तियां थीं और ज्यादातर मेकिंग से ही जुड़ी थीं. बावजूद जब रिलीज टलने की ख़बरें आईं तो यह नैरेटिव बनाने की कोशिश हुई जनवरी में शाहरुख खान की पठान आ रही है. निर्माताओं को डर है कि 12 जनवरी को रिलीज होने वाली आदिपुरुष को आगे के हफ़्तों में पठान (रिलीज 23 जनवरी) की वजह से कारोबारी नुकसान होगा.

आदिपुरुष में प्रभास.

रिलीज डेट टलने की खबर आई थी तो नैरेटिव क्या गढ़ा गया?

एक बड़ा नैरेटिव यह भी खड़ा किया गया कि तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर पर क्लैश से बचने के लिए आदिपुरुष की रिलीज टाली जा रही है. क्योंकि संक्रांति पर ही चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरैया' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' को भी...

पिछले दिनों खबर आई थीं कि ओम राउत के निर्देशन में रामायण की महागाथा 'आदिपुरुष' को अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज नहीं किया जाएगा. जबकि मकर संक्रांति पर ही पहले रिलीज लॉक की गई थी. अब निर्माताओं ने रिलीज की नई आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया है. ओम राउत ने सोशल मीडिया पर आदिपुरुष को लेकर जानकारी दी कि फिल्म अब 16 जून 2023 में रिलीज होगी. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म क्यों नई तारीख पर रिलीज होगी, और क्यों वे इसके लिए और ज्यादा समय लेना चाहते हैं.

ओम राउत ने कहा- आदिपुरुष एक फिल्म नहीं, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति, और संस्कृति और इतिहास के प्रति हमारे दायित्व की प्रस्तुति भी है. दर्शकों को एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए, हमें फिल्म पर काम कर रही टीमों को और समय देने की जरूरत है. आदिपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी. हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कमिटेड हैं जिसपर भारत गर्व करे. बताने की जरूरत नहीं कि फिल्म का टीजर आने के बाद रावण के भूतिया चित्रण को लेकर भारी विरोध जताया गया था. कुछ और आपत्तियां थीं और ज्यादातर मेकिंग से ही जुड़ी थीं. बावजूद जब रिलीज टलने की ख़बरें आईं तो यह नैरेटिव बनाने की कोशिश हुई जनवरी में शाहरुख खान की पठान आ रही है. निर्माताओं को डर है कि 12 जनवरी को रिलीज होने वाली आदिपुरुष को आगे के हफ़्तों में पठान (रिलीज 23 जनवरी) की वजह से कारोबारी नुकसान होगा.

आदिपुरुष में प्रभास.

रिलीज डेट टलने की खबर आई थी तो नैरेटिव क्या गढ़ा गया?

एक बड़ा नैरेटिव यह भी खड़ा किया गया कि तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर पर क्लैश से बचने के लिए आदिपुरुष की रिलीज टाली जा रही है. क्योंकि संक्रांति पर ही चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरैया' और नंदमुरी बालकृष्ण की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' को भी सिनेमाघरों में रिलीज होना है. दोनों तेलुगु फ़िल्में हैं. प्रभास भी असल में तेलुगु स्टार ही हैं. चिरंजीवी और बालकृष्ण की फिल्मों की वजह से दावा किया गया कि संक्रांति पर आदिपुरुष को क्लैश की वजह से तेलुगु क्षेत्रों में पर्याप्त स्क्रीन्स नहीं मिल पाते. मजेदार यह भी है कि आदिपुरुष पैन इंडिया फिल्म है. और उसमें तेलुगु बॉक्स ऑफिस कोई बड़ा फैक्टर नहीं था. बावजूद इसी नैरेटिव को आगे बढ़ाया गया.

हिंदी टीजर पर 100 मिलियन व्यूज, दुनिया का इकलौता सिनेमा

असल में आदिपुरुष को नुकसान पहुंचाने वाले फिल्म का टीजर आने के साथ ही फितरत में दिख रहे थे कि किसी ना किसी प्रकार फिल्म के खिलाफ माहौल बनाया जाए. और लोग आदिपुरुष के टीजर को लेकर व्यापक दर्शक समूह जिस एक निष्कर्ष पर पहुंचा है- रिलीज तक वही बना रहे. लोगों को पता ना चले कि आदिपुरुष को व्यापक दर्शकों की भावनाओं के अनुसार बदलाव किए जा रहे हैं. नैरेटिव किस तरह था- नीचे आईचौक की कहानी में पढ़ सकते हैं. आदिपुरुष का क्रेज दर्शकों में किस तरह है इसका अंदाजा सिर्फ फिल्म के हिंदी टीजर पर आए यूट्यूब व्यूज से लगाया जा सकता है. विश्लेषण लिखे जाने तक हिंदी टीजर 100 मिलियन व्यूज का महा रिकॉर्ड बना चुका है. सभी भाषाओं के व्यूज को मिला दिया जाए तो यह इकलौती फिल्म होगी जिसके टीजर को दुनिया में सर्वाधिक देखा जा चुका है. और यह इकलौती फिल्म होगी जिसके टीजर पर अबतक सबसे ज्यादा लिखा-पढ़ा गया है. जबकि राम की कहानी शायद ही कोई हो, कम से कम भारत में जिसे जानकारी ना हो. बावजूद सिर्फ टीजर के प्रति उनका आकर्षण फिल्म और मर्यादा पुरूषोत्तम राम की ताकत बताने के लिए यह पर्याप्त है.

प्रभास की आदिपुरुष पोस्टपोन, राम की फिल्म के खिलाफ बनाए जा रहे नैरेटिव पर नजर रखें!

ग्लोबली रिकॉर्ड बनाने से किओइ रोक नहीं सकता आदिपुरुष को

आदिपुरुष भारतीय सिनेमा इतिहास की कालजयी फिल्म बनने जा रही है. फिल्म के प्रति दिख रहे क्रेज से लगभग तय है. इसका बजट करीब 500 करोड़ रुपये है. बड़े परदे पर आदिपुरुष से पहले रामायण की कहानी को इस तरह बनाने का कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. यह फिल्म ना सिर्फ भारत बल्कि एशिया के तमाम हिस्सों रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है. बताने की जरूरत नहीं भगवान श्रीराम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि एशिया के कई देशों में आदिपुरुष की तरह ही मर्यादा पुरुष के रूप में देखे जाते हैं. और कहा जाए कि नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच यह फिल्म ग्लोबली एक बेंचमार्क बनाने जा रही है तो गलत नहीं होगा.

आदिपुरुष में प्रभास ने राघव यानी भगवान राम की भूमिका निभाई है. जबकि जानकी की भूमिका में कृति सेनन और लंकेश के किरदार में सैफ अली खान हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲