• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

ललित मोदी को हम सिर्फ भगोड़ा समझ रहे थे, वह तो सुष्मिता सेन के जबरा 'दीवाने' निकले!

    • आईचौक
    • Updated: 06 अगस्त, 2022 06:43 PM
  • 06 अगस्त, 2022 06:43 PM
offline
सुष्मिता सेन के लिए ललित मोदी की दीवानगी अलग तरह की है. एक्ट्रेस की थ्रोबैक वीडियो पर आई 58 साल के ललित मोदी की टिप्पणी से इसे समझना मुश्किल नहीं है.

पिछले दिनों आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन ललित मोदी ने जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सुस्मिता सेन के साथ अपने निजी रिश्तों पर से पर्दा हटाया था, खुलासे से हर कोई हैरान रह गया था. 58 साल के ललित मोदी ने बताया था कि वे सुष्मिता के साथ एक ख़ूबसूरत रिश्ते में हैं और उन्हें कुछ वक्त से डेट कर रहे हैं. बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस के साथ की अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं. खैर, इसके बाद हर कोई दोनों के रिश्तों पर पक्ष विपक्ष में राय देता नजर आया. कुछ लोगों के लिए ललित 'बुड्ढा ठरकी' भी बन गए. हालांकि दोनों सेलिब्रिटी की सक्रियता से यह नहीं लग रहा कि उनके लिए लोगों की राय कोई मायने रखती है. बल्कि दोनों अपने रिश्ते को अपनी तरह से एन्जॉय करते दिख रहे हैं. इसका उदाहरण फिर दिखा है.

असल में सुष्मिता ने मेडीटेरियन सी में छुट्टियों के दौरान का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया. उन्होंने इसके साथ ख़ूबसूरत पंक्तियां भी लिखीं. पोस्ट पर बड़े पैमाने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. मगर सबसे दिलचस्प चीज तो ललित की प्रतिक्रिया में दिखी. बिजनेसमैन ने लिखा- "सरडीना में हॉट लग रही हो." वैसे सुष्मिता के लिए इस प्रतिक्रिया पर मजा लेने वाले ट्रोल्स की कमी नहीं है, मगर यह प्रतिक्रिया एक्ट्रेस के प्रति बिजनेसमैन की भावनाओं को जाहिर करने के लिए पर्याप्त है. ललित मोदी सोशल मीडिया पर सुष्मिता के लिए इंगेज नजर आते हैं. एक्ट्रेस की कुछ और पोस्ट पर यह पहले भी नजर आया है.

सुष्मिता का पोस्ट और उसपर आई ललित की प्रतिक्रिया (घेरे में)

ललित ने इजहार किया, सुष्मिता ने मौन साधे हैं, क्या कहता है दोनों का रिश्ता?

मजेदार यह भी है कि भले ही ललित मोदी ने अपने प्यार का इजहार कर दिया हो, बावजूद सुष्मिता सेना ने आधिकारिक रूप से रिश्तों पर कुछ नहीं बोला है. मगर उन्होंने...

पिछले दिनों आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन ललित मोदी ने जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सुस्मिता सेन के साथ अपने निजी रिश्तों पर से पर्दा हटाया था, खुलासे से हर कोई हैरान रह गया था. 58 साल के ललित मोदी ने बताया था कि वे सुष्मिता के साथ एक ख़ूबसूरत रिश्ते में हैं और उन्हें कुछ वक्त से डेट कर रहे हैं. बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस के साथ की अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं. खैर, इसके बाद हर कोई दोनों के रिश्तों पर पक्ष विपक्ष में राय देता नजर आया. कुछ लोगों के लिए ललित 'बुड्ढा ठरकी' भी बन गए. हालांकि दोनों सेलिब्रिटी की सक्रियता से यह नहीं लग रहा कि उनके लिए लोगों की राय कोई मायने रखती है. बल्कि दोनों अपने रिश्ते को अपनी तरह से एन्जॉय करते दिख रहे हैं. इसका उदाहरण फिर दिखा है.

असल में सुष्मिता ने मेडीटेरियन सी में छुट्टियों के दौरान का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया. उन्होंने इसके साथ ख़ूबसूरत पंक्तियां भी लिखीं. पोस्ट पर बड़े पैमाने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. मगर सबसे दिलचस्प चीज तो ललित की प्रतिक्रिया में दिखी. बिजनेसमैन ने लिखा- "सरडीना में हॉट लग रही हो." वैसे सुष्मिता के लिए इस प्रतिक्रिया पर मजा लेने वाले ट्रोल्स की कमी नहीं है, मगर यह प्रतिक्रिया एक्ट्रेस के प्रति बिजनेसमैन की भावनाओं को जाहिर करने के लिए पर्याप्त है. ललित मोदी सोशल मीडिया पर सुष्मिता के लिए इंगेज नजर आते हैं. एक्ट्रेस की कुछ और पोस्ट पर यह पहले भी नजर आया है.

सुष्मिता का पोस्ट और उसपर आई ललित की प्रतिक्रिया (घेरे में)

ललित ने इजहार किया, सुष्मिता ने मौन साधे हैं, क्या कहता है दोनों का रिश्ता?

मजेदार यह भी है कि भले ही ललित मोदी ने अपने प्यार का इजहार कर दिया हो, बावजूद सुष्मिता सेना ने आधिकारिक रूप से रिश्तों पर कुछ नहीं बोला है. मगर उन्होंने ललित की घोषणा से इनकार भी नहीं किया है और लोगों की कुचर्चाओं पर कोई जवाब भी नहीं दिया है. ललित मोदी तो सुष्मिता के प्यार में 'टीनएजर' की तरह प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. बिल्कुल कच्ची उम्र के दीवानों की तरह ही. आईपीएल का इवेंट लाकर क्रिकेट की तस्वीर बदलने वाले ललित मोदी की एक पहचान देश में भगोड़े के रूप में है. पर वह तो भगोड़े के साथ-साथ जबर दीवाने भी नजर आ रहे हैं.

वित्तीय लीपापोती, आईपीएल से जुड़े विवाद और आर्थिक कदाचार की वजह से जांच एजेंसियों की रडार पर आए ललित मोदी ने बहुत पहले देश छोड़ दिया था. वे इस वक्त लंदन में रहते हैं. ललित मोदी देश की जानी मानी बिजनेस फैमिली से आते हैं. उनके पिता ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में "मोदीनगर" नाम का क़स्बा बसाया था जो आज की तारीख में एक भरेपूरे शहर का रूप धर चुका है. दुनिया ने ललित का नाम आईपीएल की वजह से जाना. साल 2018 में उनकी पत्नी का निधन हो गया था. ललित मोदी एक बेटी और एक बेटा के पिता हैं.

सुष्मिता सेन और ललित मोदी.

बेटे को पहले से थी बिजनेसमैन पिता के प्यार की खबर

भले ही लोगों को ललित और सुष्मिता सेन के आपसी रिश्ते के बारे में बिजनेसमैन की घोषणा के बाद पता चला, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके घरवाले इससे अंजान थे. पिछले दिनों जब दोनों के रिश्ते पब्लिक डिबेट में आ गए तो ललित के बेटे रुचिर मोदी ने एक प्रतिक्रिया में कहा था- मुझे अपने पिता और सुष्मिता के रिश्तों के बारे में पहले से जानकारी थी. हमारे घर में लोग एक-दूसरे के विचारों और व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करते. सबके विचार अलग होते हैं. रुचिर ने पिता के रिश्तों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.

रुचिर मोदी लंदन में अपने पिता के साथ ही रहते हैं. जबकि उनकी बहन यानी ललित की बेटी की शादी हो चुकी है और वो अपने ससुराल में रहती हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲