• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Raat Akeli Hai का ट्रेलर इतना धांसू है तो फिल्म कैसी होगी?

    • आईचौक
    • Updated: 17 जुलाई, 2020 03:07 PM
  • 17 जुलाई, 2020 03:07 PM
offline
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) की फिल्म ‘रात अकेली है’ (Raat Akeli Hai Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस से भरपूर इस क्राइम ड्रामा में नवाज जटिल यादव नामक निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित फिल्म रात अकेली है 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स (Raat Akeli Hai Releasing On Netflix) पर रिलीज होगी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि बहुत ही जबरदस्त है. नवाज लंबे समय बाद एक बार फिर से बेखौफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए हैं, जिसे देख उनकी फिल्म कहानी का याद आ जाती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही डायरेक्टर हनी त्रेहान की इस पुलिस गैंग्सटर ड्रामा रात अकेली है के ट्रेलर में नवाज और राधिका के साथ ही बाकी सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी देख यकीनन कहा जा सकता है कि यह फिल्म इस साल की कुछ बेहद अच्छी फिल्मों में से हैं, चाहे वह कहानी के स्तर पर हो या एक्टिंग और डायरेक्शन के स्तर पर. रात अकेली है के 2 मिनट 16 सेकेंड्स के ट्रेलर में एक नेता के मर्डर की गुत्थी सुलझाती पुलिस और शक के घेरे में आई फैमिली के साथ ही फैमिली का पॉलिटिकल और गैंग्सटर कनेक्शन भी है, लेकिन एक जिद्दी पुलिसकर्मी जब बेखौफ होकर इस केस को सुलझाने की कोशिश में लग जाता है तो ऐसे-ऐसे रहस्य सामने आते हैं, जो बिल्कुल ही हैरान करने वाले हैं. रात अकेली है 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

बीते गुरुवार को ‘रात अकेली है’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की घोषणा की गई, जिसके एक दिन बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ ही इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी, स्वानंद किरकिरे, आदित्य श्रीवास्तव, निशांत दाहिया, इला अरूण और शिवानी रधुवंशी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अनुराग कश्यप, अभिषेक चौबे और तिग्मांशु धूलिया समेत अन्य डायरेक्टर्स की फिल्म याद आती है. मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और पुलिस ड्रामा से लैस रात अकेली है के ट्रेलर में सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी की झलक दिखती है और इससे पता चलता है कि यह फिल्म वाकई दर्शकों के लिए सरप्राइज साबित होगी.

क्या है कहानी और कैसे हैं किरदार?

इस फिल्म का टाइटल सुनने के बाद पहले तो लगा कि यह नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे की...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि बहुत ही जबरदस्त है. नवाज लंबे समय बाद एक बार फिर से बेखौफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए हैं, जिसे देख उनकी फिल्म कहानी का याद आ जाती है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही डायरेक्टर हनी त्रेहान की इस पुलिस गैंग्सटर ड्रामा रात अकेली है के ट्रेलर में नवाज और राधिका के साथ ही बाकी सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी देख यकीनन कहा जा सकता है कि यह फिल्म इस साल की कुछ बेहद अच्छी फिल्मों में से हैं, चाहे वह कहानी के स्तर पर हो या एक्टिंग और डायरेक्शन के स्तर पर. रात अकेली है के 2 मिनट 16 सेकेंड्स के ट्रेलर में एक नेता के मर्डर की गुत्थी सुलझाती पुलिस और शक के घेरे में आई फैमिली के साथ ही फैमिली का पॉलिटिकल और गैंग्सटर कनेक्शन भी है, लेकिन एक जिद्दी पुलिसकर्मी जब बेखौफ होकर इस केस को सुलझाने की कोशिश में लग जाता है तो ऐसे-ऐसे रहस्य सामने आते हैं, जो बिल्कुल ही हैरान करने वाले हैं. रात अकेली है 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

बीते गुरुवार को ‘रात अकेली है’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की घोषणा की गई, जिसके एक दिन बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ ही इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी, स्वानंद किरकिरे, आदित्य श्रीवास्तव, निशांत दाहिया, इला अरूण और शिवानी रधुवंशी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अनुराग कश्यप, अभिषेक चौबे और तिग्मांशु धूलिया समेत अन्य डायरेक्टर्स की फिल्म याद आती है. मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और पुलिस ड्रामा से लैस रात अकेली है के ट्रेलर में सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी की झलक दिखती है और इससे पता चलता है कि यह फिल्म वाकई दर्शकों के लिए सरप्राइज साबित होगी.

क्या है कहानी और कैसे हैं किरदार?

इस फिल्म का टाइटल सुनने के बाद पहले तो लगा कि यह नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे की रोमांटिक फिल्म होगी, लेकिन जब इसका ट्रेलर देखा को यह निकली सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री. रात अकेली है फिल्म की कहानी एक पॉलिटिशियन की मर्डर मिस्ट्री और एक निडर पुलिस वाले की हिम्मत के साथ ही एक परिवार के इर्द गिर्द धूमती है, जिसमें ईर्ष्या, वासना, डर समेत कई मानवीय भाव तह दर तह ढंके हैं. होता कुछ यूं है कि एक फैमिली फंक्शन में हर्ष फायरिंग हो रही होती है और इसी दौरान उस परिवार के मुखिया, जो कि एक जाने-माने पॉलिटिशियन हैं, को गोली लग जाती है. गोली लगने से उस नेता की मौत हो जाती है. पुलिस इस मामले की जांच को पहुंचती है. हाथों में सिगरेट सुलगाए पुलिस अधिकारी जटिल यादव की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एंट्री होती है, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते दिखते हैं.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲