• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

2016 में इनका बजेगा बैंड..

    • आईचौक
    • Updated: 01 जनवरी, 2016 03:04 PM
  • 01 जनवरी, 2016 03:04 PM
offline
2015 में बॉलीवुड के बहुत सारे सितारों का बैंड बजा. 2016 में भी कुछ जाने माने सितारे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

2015 में शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, हरभजन सिंह-गीताबसरा, दिनेश कार्तिक-दीपिका, मिनिषा लाम्बा-रेयान थाम, सुरेश रैना-प्रियंका, कुणाल खेमू-सोहा अली खान जैसे नामी लोगों का बैंड बज गया. 2016 में भी कुछ जाने माने सितारों के शादी के बंधन में बंधने की खबर है.

असिन - राहुल शर्मा

'गजनी' फेम असिन की रियल लाइफ में भी रील लाइफ का असर पड़ता नजर आ रहा है. गजनी की ही तरह असल जिंदगी में भी असिन बड़े बिजनेस मैन से शादी करने वाली हैं. इत्तेफाक से उनके होने वाले पति भी टेलीफोन कंपनी के मालिक हैं. राहुल शर्मा 'माइक्रोमैक्स' के को-फाउंडर हैं. 23 जनवरी को ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अगस्त में असिन की अगली फिल्म 'ऑल इज वैल' रिलीज होने जा रही है, देखते हैं 2016 और कितना लकी साबित होता है असिन के लिए.

 

रणवीर कपूर - कटरीना कैफ

रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक पर्फेक्ट कपल की तरह रहे, फिल्मों में भी उनकी कैमेस्ट्री बहुत शानदार थी. पर इनके फैंस को इनके अलग होने का बहुत दुख हुआ. एक ओर दीपिका इस रिश्ते के टूटने से डिप्रेशन की शिकार हुईं, तो रणवीर कपूर की कैसानोवा इमेज पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. जल्दी ही कैटरीना और रणवीर के अफेयर की खबरें आम होने लगीं. स्पेन में उनके हॉलीडे की तस्वीरों ने उनके इस नए रिश्ते पर मुहर लगा दी. 2014 से रणवीर और कैटरीन लिवइन रिलेशनशिप में हैं. खबर ये भी थी कि दिसंबर 2014 में इन्होंने लंदन में सगाई कर ली थी. खबरें ये भी हैं कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अब कैटरीना को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है. लिहाजा इस साल इन दोनों का शादी के बंधन में बंध जाना तय है.

2015 में शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, हरभजन सिंह-गीताबसरा, दिनेश कार्तिक-दीपिका, मिनिषा लाम्बा-रेयान थाम, सुरेश रैना-प्रियंका, कुणाल खेमू-सोहा अली खान जैसे नामी लोगों का बैंड बज गया. 2016 में भी कुछ जाने माने सितारों के शादी के बंधन में बंधने की खबर है.

असिन - राहुल शर्मा

'गजनी' फेम असिन की रियल लाइफ में भी रील लाइफ का असर पड़ता नजर आ रहा है. गजनी की ही तरह असल जिंदगी में भी असिन बड़े बिजनेस मैन से शादी करने वाली हैं. इत्तेफाक से उनके होने वाले पति भी टेलीफोन कंपनी के मालिक हैं. राहुल शर्मा 'माइक्रोमैक्स' के को-फाउंडर हैं. 23 जनवरी को ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अगस्त में असिन की अगली फिल्म 'ऑल इज वैल' रिलीज होने जा रही है, देखते हैं 2016 और कितना लकी साबित होता है असिन के लिए.

 

रणवीर कपूर - कटरीना कैफ

रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक पर्फेक्ट कपल की तरह रहे, फिल्मों में भी उनकी कैमेस्ट्री बहुत शानदार थी. पर इनके फैंस को इनके अलग होने का बहुत दुख हुआ. एक ओर दीपिका इस रिश्ते के टूटने से डिप्रेशन की शिकार हुईं, तो रणवीर कपूर की कैसानोवा इमेज पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. जल्दी ही कैटरीना और रणवीर के अफेयर की खबरें आम होने लगीं. स्पेन में उनके हॉलीडे की तस्वीरों ने उनके इस नए रिश्ते पर मुहर लगा दी. 2014 से रणवीर और कैटरीन लिवइन रिलेशनशिप में हैं. खबर ये भी थी कि दिसंबर 2014 में इन्होंने लंदन में सगाई कर ली थी. खबरें ये भी हैं कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अब कैटरीना को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है. लिहाजा इस साल इन दोनों का शादी के बंधन में बंध जाना तय है.

 

दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह

रणवीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका को डिप्रेशन से बाहर आने के लिए बहुत संघर्ष करने पड़े. ऐसे समय उनका साथ दिया रणवीर सिंह ने. ये कहना गलत नहीं होगा कि रणवीर सिंह ने ही दीपिका का संभाला. 'राम लीला' में इनकी कैमेस्ट्री देखने लायक थी. और 'बाजीराव मस्तानी' ने ये साबित कर दिया कि ये दोनों एकदूसरे के लिए पर्फेक्ट हैं. अब सभी को इंतजार है कि ये दोनों भी जल्द अपनी शादी की तारीख सबको बताएं.

 

सलमान खान- यूलिया वेंतुर

बॉलिवुड के मोस्ट इलिजिबल बैचलर सलमान खान कब के शादी कर चुके होते अगर उनकी जिंदगी के प्यार उन्हें छोड़कर न जाते. एश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान खान की जिंदगी में प्यार बनकर लौटीं थीं कैटरीना. पर कैटरीना भी जल्दी ही सलमान खान को छोड़कर रणवीर कपूर के साथ हो लीं. प्यार के मामले में अब तक असफल रहे सलमान खान की उम्मीद अब रोमानियन मॉडल यूलिया वेंतुर से हैं. फिल्म 'जय हो' की शूटिंग के दौरान रोमानिया में सलमान यूलिया से मिले और अपना दिल दे बैठे. अपनी बहन अर्पिता की शादी में उन्होंने इयूलिया का परिचय अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में कराया था. अब तो सलमान 'हिट एंड रन केस' से भी आजाद हो चुके हैं और अपनी जिंदगी के 50 साल बेचलर की तरह बिता भी चुके हैं, ऐसे में उम्मीद यही है कि 2016 में सलमान अपनी शादी की खुशखबरी सुना ही देंगे.

 

सुशांत सिंह राजपूत- अंकिता लोखंडे

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे अंकिता और सुशांत. ये कपल पिछले 7 वर्षों से साथ है, और साथ रह भी रहा है. अपने रिश्तों को सबके सामने स्वीकार कर चुके सुशांत ने कहा भी है कि वो इसी साल शादी कर लेंगे. फिलहाल तो सुशांत अपनी आने वाली फिल्म 'एम.एस.धोनी' की रिलीज पर कंसन्ट्रेट कर रहे हैं जो इसी साल रिलीज हो रही है. शादी की शहनाइयां इसी फिल्म की रिलीज के बाद बजने वाली हैं.

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲