• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Masaba Masaba: नीना गुप्ता-विवियन रिचर्ड्स की तरह उनकी बेटी मसाबा की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है

    • आईचौक
    • Updated: 15 अगस्त, 2020 08:08 PM
  • 15 अगस्त, 2020 07:15 PM
offline
फैशन इंडस्ट्री की चर्चित हस्ती मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) और उनकी मां एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रफेशनल लाइफ लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज मसाबा मसाबा (Masaba Masaba Web Series) में आ रही हैं.

ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक जबरदस्त वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो ना सिर्फ भारत की टॉप फैशन डिजाइनर की कहानी है, बल्कि एक ऐसी मां की भी कहानी है, जिसने बिन ब्याही मां बन भारतीय समाज के सामने प्यार का ऐसा चेहरा पेश किया, जिसमें समर्पण, बेटी के लिए प्यार और उसे समाज में ऊंचा दर्जा दिलाने की जद्दोजहद दिखती है. 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस वेब सीरीज का नाम है- मसाबा मसाबा. यह वेब सीरीज मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की जिंदगी, उनके फैशन करियर में उतार-चढ़ाव, मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स से रिश्ता और पति मधु मंतेना वर्मा से शादी और फिर तलाक की पूरी कहानी वास्तविकता के साथ पेश करती है. मसाबा-मसाबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें सच्चाई, हंसी, रिश्तों की उलझन, इमोशन और एक फैशन डिजाइनर के सपनों की कहानी बेहतरीन तरीके से दिखाई गई है. मसाबा गुप्ता के एक्टिंग डेब्यू के साथ ही लेखक और डायरेक्टर सोनम नायर भी मसाबा मसाबा से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.

मसाबा मसाबा आजकल रिलीज होने वाली वेब सीरीज से काफी अलग है और यह आपको सुपरमॉडल और अमेरिकी सोशलाइट किम कार्दाशियां की टीवी सीरीज ‘कीपिंग अप विद द कार्दाशियां’ की याद दिलाती है, जिसमें कार्दाशियां फैमिली के डे टु डे लाइफ को बिल्कुल उसी अंदाज में पेश किया गया है. भारत में भी कुछ इसी तरह गौहर खान और निगार खान ने वेब शो खान सिस्टर्स में जलवा बिखेरने की कोशिश की, लेकिन वह शो कुछ खास नहीं कर पाई, अब मसाबा मसाबा भारतीय दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रही है, जिसमें भारत की टॉप 10 मोस्ट फेमस फैशन डिजाइनर में से एक मसाबा गुप्ता की पूरी जिंदगी दिखाई जाएगी और खुद मसाबा इस वेब सीरीज में एक्टिंग करती नजर आएंगी. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब कोई फैशन डिजाइनर एक्टिंग करती दिखेंगी. मसाबा मसाबा में मसाबा की मां नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही वेब सीरीज मसाबा मसाबा में मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता के साथ ही नील भूपलम, रत्याशा राठौर, स्मरण साहू और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिका में हैं. मसाबा मसाबा के ट्रेलर में कियारा आडवानी, फराह खान और गजराज राव की भी झलक दिखी है, हालांकि ये लोग बस कुछ सीन्स में दिखाई देंगे.

ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक जबरदस्त वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो ना सिर्फ भारत की टॉप फैशन डिजाइनर की कहानी है, बल्कि एक ऐसी मां की भी कहानी है, जिसने बिन ब्याही मां बन भारतीय समाज के सामने प्यार का ऐसा चेहरा पेश किया, जिसमें समर्पण, बेटी के लिए प्यार और उसे समाज में ऊंचा दर्जा दिलाने की जद्दोजहद दिखती है. 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस वेब सीरीज का नाम है- मसाबा मसाबा. यह वेब सीरीज मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की जिंदगी, उनके फैशन करियर में उतार-चढ़ाव, मां नीना गुप्ता और पिता विव रिचर्ड्स से रिश्ता और पति मधु मंतेना वर्मा से शादी और फिर तलाक की पूरी कहानी वास्तविकता के साथ पेश करती है. मसाबा-मसाबा का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें सच्चाई, हंसी, रिश्तों की उलझन, इमोशन और एक फैशन डिजाइनर के सपनों की कहानी बेहतरीन तरीके से दिखाई गई है. मसाबा गुप्ता के एक्टिंग डेब्यू के साथ ही लेखक और डायरेक्टर सोनम नायर भी मसाबा मसाबा से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.

मसाबा मसाबा आजकल रिलीज होने वाली वेब सीरीज से काफी अलग है और यह आपको सुपरमॉडल और अमेरिकी सोशलाइट किम कार्दाशियां की टीवी सीरीज ‘कीपिंग अप विद द कार्दाशियां’ की याद दिलाती है, जिसमें कार्दाशियां फैमिली के डे टु डे लाइफ को बिल्कुल उसी अंदाज में पेश किया गया है. भारत में भी कुछ इसी तरह गौहर खान और निगार खान ने वेब शो खान सिस्टर्स में जलवा बिखेरने की कोशिश की, लेकिन वह शो कुछ खास नहीं कर पाई, अब मसाबा मसाबा भारतीय दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रही है, जिसमें भारत की टॉप 10 मोस्ट फेमस फैशन डिजाइनर में से एक मसाबा गुप्ता की पूरी जिंदगी दिखाई जाएगी और खुद मसाबा इस वेब सीरीज में एक्टिंग करती नजर आएंगी. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब कोई फैशन डिजाइनर एक्टिंग करती दिखेंगी. मसाबा मसाबा में मसाबा की मां नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिका में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही वेब सीरीज मसाबा मसाबा में मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता के साथ ही नील भूपलम, रत्याशा राठौर, स्मरण साहू और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिका में हैं. मसाबा मसाबा के ट्रेलर में कियारा आडवानी, फराह खान और गजराज राव की भी झलक दिखी है, हालांकि ये लोग बस कुछ सीन्स में दिखाई देंगे.

कहानी क्या है Masaba Masaba की?

दुनिया मसाबा गुप्ता को मशहूर सिलेब्रिटी और फैशन डिजाइनर के रूप में जानती है, जिनके कलेक्शन को हाउस ऑफ मसाबा कहा जाता है. मसाबा के डिजाइन ड्रेस में समकालीनता, पारंपरिकता के साथ ही आधुनिकता की भी झलक दिखती है, जिसे देखकर आपकी नजरें बरबस उनके परिधानों पर ठहर सी जाती है. कई फ़िल्मों में मशहूर एक्ट्रेस मसाबा के डिजाइन ड्रेस पहने नजर आती हैं. यहीं नहीं, चाहे सोनम कपूर की शादी हो या अन्य मशहूर सिलेब्रिटीज की, मसाबा के डिजाइन ड्रेस महफिलों के साथ ही उस खास चेहरे की शान बढ़ाते हैं. मसाबा गुप्ता की जिंदगी भले फैशन के इर्द-गिर्द घूमती हो, लेकिन उनकी कहानी उनके बचपन से शुरू होती है, जो कि इतने उतार-चढ़ाव से भरी है कि आप हैरान रह जाएंगे.



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲